दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल पुरस्कार 2023 विजेता सूची

  • दादा साहब फाल्के पुरस्कार 1969 में प्रारंभ किया गया और अभिनेत्री देविका रानी को पहला फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। भारत सरकार द्वारा भारतीय सिनेमा में दादा साहब फाल्के के योगदान को याद करने के लिए इसकी शुरूआम की गई। जिन्होंने 1913 में भारत की पहली पूर्ण लंबाई वाली फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र का निर्देशन किया था।
  • सिनेमा के क्षेत्र में सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित, प्राप्तकर्ताओं को उनके ‘भारतीय सिनेमा के विकास और विकास में उत्कृष्ट योगदान’ के लिए पहचाना जाता है। इस पुरस्कार में एक स्वर्ण कमल (गोल्डन लोटस) पदक, एक शॉल और ₹10 लाख का नकद पुरस्कार शामिल है।
  • दादा साहेब फाल्के पुरस्कार सिनेमा के क्षेत्र में देश का सर्वोच्च पुरस्कार है।
  • यह पुरस्कार दादासाहेब फाल्के की स्मृति में दिया जाता है, जिन्हें ‘भारतीय सिनेमा का जनक’ माना जाता है।
  • उन्होंने पहली हिंदी फिल्म राजा हरिश्चंद्र बनाई।
  • 2023 के विजेताओं का खुलासा फिल्म समारोह निर्देशालय द्वारा किया गया था।
  • मुंबई 2023 दादा साहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव समारोह की मेजबानी करेगा।
  • ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता।
  • आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता।
दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल पुरस्कार 2023 विजेता सूची की PDF डाउनलोड करने के लिये इस Post के अन्त में जाए वहाँ आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके PDF प्राप्त कर सकते हैं।
दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल पुरस्कार 2023 विजेता सूची
क्षेत्र (केटेगरी) विजेता
सर्वश्रेष्ठ फिल्म  द कश्मीर फाइल्स
फिल्म ऑफ़ द इयर आर आर आर
बेस्ट एक्टर रणबीर कपूर (ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा)
बेस्ट एक्ट्रेस आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी)
क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर वरुण धवन (भेड़िया)
क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस विद्या बालन (जलसा)
बेस्ट डायरेक्टर आर बाल्की (चुप)
वेस्ट सिनेमेटोग्राफर पीएस विनोद (विक्रम वेधा)
मोस्ट प्रोमिसिंग एक्टर ऋषभ शेट्टी (कांतारा)
बेस्ट एक्टर इन अ सपोर्टिंग रोल मनीष पॉल (जुगजुग जियो)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर  (मेल) सचेत टंडन (मैय्या मैनू – जर्सी)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल) नीति मोहन (मेरी जान – गंगूबाई काठियावाड़ी)
बेस्ट वेब सीरीज रूद्र : द  एज ऑफ़  डार्कनेस  (हिंदी)
मोस्ट  वर्सटाइल  एक्टर अनुपम खेर (द कश्मीर फाइल्स)
टेलीविज़न सीरीज ऑफ़ द  इयर अनुपमा
बेस्ट एक्टर इन अ टेलीविज़न सीरीज फना के लिए ज़ैन इमाम (इश्क में मरजावां)
बेस्ट एक्ट्रेस  इन अ टेलीविज़न सीरीज तेजस्वी प्रकाश (नागिन)
दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2023 फॉर आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन इन द फिल्म इंडस्ट्री रेखा
दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2023 फॉर आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन इन द म्यूजिक इंडस्ट्री हरिहरन

दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल पुरस्कार 2023 विजेता सूची की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।

Download PDF

यदि आपको हमारी यह Post पसंद आयी हो, तो comment करके बताये और इस Post को अपने दोस्तों के पास Share करें, आपके इस समर्थन से हम आपके लिए ऐसी ही अच्छी – अच्छी Static GK संबंधित PDF और Notes हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com पर Upload करते रहेंगे।
यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है, तो हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com Visit करते रहें और अपनी सरकारी नौकरी की तैयारी को मजबूत करें।

🙏🏽 धन्यवाद 🙏🏽

error: Content is protected !!
Scroll to Top