पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण अर्थशास्त्र के वन लाईनर (101-125) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण अर्थशास्त्र के वन लाईनर (101-125) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

101. योंजना अवकाश किसके बाद घोषित किया गया- तृतीय पंचवर्षीय योजना
102. ग्रीबी हटाने के लिए पहली बार किस योजना पर जोर दिया गया था- पांचवीं
103. किस पंचवर्षीय योजना के समय कार्य के लिए खाद्य योजना आरंभ की गई थी- दसवीं
104. भारत में पंचवर्षीय योजना के प्रारूप का अनुमोदन किया जाता हैं- राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा
105. पहली पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था- कृषि विकास
106. समय-सीमा से एक वर्ष पहले किस पंचवर्षीय योजना को समाप्त कर दिया गया हैं- पांचवीं योजना
107. द्वितीय पंचवर्षीय योजना आधारित थी- महालनोबिस माॅडल पर
108. किस पंचवर्षीय योजना में भारी उद्योग को प्राथमिकता दी गई थी- दूसरी
109. योजना आयोग का अध्यक्ष कौन हैं- प्रधानमंत्री
110. नीति आयोग का निर्माण किस संस्था के स्थान पर किया गया हैं- योजना आयोग
111. योजना पत्रिका का प्रकाशन किसके द्वारा होता हैं- सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
112. कौन सा बैंक पहले इम्पीरियल बैंक आॅफ इंडिया कहलाता था- आर.बी.आई.
113. भारत में सभी राष्ट्रीयकृत व्यापारिक बैंकों में बचत लेखों पर ब्याज दर का निर्धारण किसके द्वारा किया जाता हैं- भारतीय रिजर्व बैंक
114. मौद्रिक ओर उधार नीति किसक द्वारा घोषित की जाती हैं- भारतीय रिजर्व बैंक
115. भारत में केंद्रीय बैंक का कर्तव्य कौन सा बैंक निभाता हैं- भारतीय रिजर्व बैंक
116. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुआ था- 1949
117. भारत में चैदह प्रमुख बैंको का राष्ट्रीय करण किस वर्ष में किया गया था- 1969
118. सीमांत  उपभोग प्रवृति रहती हैं- 0 से 1 के बीच
119. NABARD किस का संक्षिप्त रूप हैं- नेशनल बैंक फाॅर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट
120. कौन सा बैंक कृषि एवं ग्रामीण वित्त की आवश्यकताओं तक सीमित हैं- नाबार्ड
121. आरआरबी का स्वामित्व किसके पास हैं- केंद्र सरकार, राज्य सरकार, प्रायोजित बैंक सबके पास संयुक्त रूप से
122. कौन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको को प्रयोजित करता हैं- राष्ट्रीय वाणिज्यिक बैंक
123. किस यूरोपीय संघ के देश की अपनी निजी मुद्रा हैं और उसने युरो को नहीं अपनाया हैं- स्वीडन
124. एक रूपये के नोट किसके द्वारा जारी किए जातें हैं- भारत सरकार
125. एक रूपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होतें हैं- वित्त मंत्रालय के सचिव के

Important Previous Year Economics One Liner (101-125) Questions in English 

Important Economics (101 -125 ) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS,  AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams

101. Yonna holiday after which – Third Five Year Plan
102. Which scheme was first emphasized for the removal of Grabi – fifth
103. In which five-year plan, food scheme was started for work – Tenth
104. The Five Year Plan format is approved in India by- the National Development Council
105. What was the main objective of the first five-year plan – agricultural development
106. Which five-year plan has been terminated one year before the deadline – the fifth plan
107. The Second Five-Year Plan was based on the- Mahalanobis model.
108. In which five-year plan, heavy industry was given priority – second
109. Who is the Chairman of Planning Commission – Prime Minister
110. NITI Aayog has been created in place of which institution- Planning Commission
111. By whom is the publication of Yojana magazine – Ministry of Information and Broadcasting
112. Which bank was formerly called Imperial Bank of India – RBI.
113. Who determines the interest rate on savings accounts in all nationalized commercial banks in India – Reserve Bank of India
114. Monetary and lending policy is announced by- Reserve Bank of India
115. Which bank performs the duty of central bank in India- Reserve Bank of India
116. In which year the Reserve Bank of India was nationalized – 1949
117. In which year fourteen major banks were nationalized in India – 1969
118. Marginal consumption trends – 0 to 1
119. NABARD is an abbreviation of Kiss – National Bank for Agriculture and Rural Development
120. Which banks are limited to the requirements of agriculture and rural finance- NABARD
121. Who owns RRB – Central government, state government, sponsored banks jointly with everyone
122. Who sponsors Regional Rural Banks – National Commercial Bank
123. Which European Union country has its own personal currency and has not adopted Euro – Sweden
124. By whom are the rupee notes issued – Government of India
125. Who signs a rupee note – Secretary of the Ministry of Finance


हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 1 =

error: Content is protected !!
Scroll to Top