पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण अर्थशास्त्र के वन लाईनर (251-275) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण अर्थशास्त्र के वन लाईनर (251-275) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

251. देश में छोटे किसानों को परिभाषित किया गया हैं, वे किसान जिनके पास जोत क्षेत्र हैं- एक से दो हेक्टेयर
252. मिली-जुली खेती से क्या तात्पर्य हैं- पशु पालन और कृषि करना
253. भारत में कृषि आय को मापने के लिए किस पद्धति का प्रयोग किया जाता हैं- उत्पादन पद्धति
254. गांव से छोटे कस्बे और बाद में शहर तक लोगों के जाने को क्या कहते हैं- चरणवार प्रवास
255. विदेशों में कार्य कर रहे भारतीय बैंक का लाभ किसका भाग हैं- विदेश में अर्जित उद्यम वृत्ति  से आय
256. किस अवधि के दौरान केंद्र सरकार के कर्मचारियों का वेतन कम किया जा सकता हैं- वित्तीय आपात काल
257. कौन से उद्योग मुंबई पत्तन का लाभ उठाने वालों में प्रमुख है- सूती वस्त्र और पेट्रो रसायन उद्योग
258. ग्रीन बैंकिंग का अथ्र हैं- बैंको में तकनीक के माध्यम से कागजों के इस्तेमाल को हतोत्साहित करते हुए पर्यावरण को समृद्ध करना।
259. अल्पविकसित देशों में गरीबी का मुख्य कारण हैं- आय में असमानता
260. ग्रामीण बैंको पर कार्यकारी समूह की सिफारिशों के फलस्वरूप शुरू में 5 ग्रामीण प्रादेशिक बैंक स्थापित किए गए थे वर्ष- 1975 में
261. फर्मे जो भुगतान बाहर वालों को उनकी वस्तुओं और सेवाओं के लिए करती हैं, कहलाते हैं- सुस्पष्ट लागत
262. पेट्रोल और कार के बीच मांग की प्रतिलोच हैं- ऋणात्मक
263. वित्त आयोग हैं- संसाधनों के केंद्र और राज्यों के बीच बंटवारे पर निर्णय लेता हैं।
264. विनिवेश आयोग के प्रथम अध्यक्ष थे- जी.वी. रामकृष्ण
265. किसी वस्तु पर सकल घरेलू उत्पाद होता हैं- GDP में से अप्रत्यक्ष कर घटाकर और इमदाद जोडकर
266. किसी वस्तु की मांगी गई मात्रा का विस्तार या संकुचन किसमें परिवर्तन का परिणाम होता हैं- उस वस्तु की इकाई कीमत
267. 2011 की जनगणना हैं- 15वीं जनगणना
268. कीमत विश्लेषण मे समय तत्व किसने शुरू किया था- अल्फ्रेड मार्शल
269. मांग का नियम किसके बीच कार्यात्मक संबंध व्यक्त करता हैं- कीमत तथा मांगी गई मात्रा
270. मांग का नियम अभिव्यक्त करता हैं- किसी वस्तु की कीमत मे परिवर्तन का उसकी मांग पर प्रभाव
271. अर्थशास्त्र में यूटिलिटी और यूजफुलनेस शब्दो का अर्थ भिन्न होता हैं।
272. बढती हुई प्रति व्यक्ति आय एक बेहतर कल्याण की द्योतक होगी यदि उसके साथ हो- गरीबों के पक्ष में परिवर्तित आय वितरण
273. भारत में कृषि वस्तुओं के संबंध में न्यूनतम समर्थन मूल्य, प्रापण मूल्य आदि से संबंधित आयोग हैं- कृषि लागत और मूल्य आयोग
274. इस समय भारत में विनियम दरा अपनाई जाती है- अस्थिर विनियम दर
275. भारत में मौद्रिक नीति किसके द्वारा बनाई और लागू की जाती हैं- भारतीय रिजर्व बैंक

Important Previous Year Economics One Liner (251-275) Questions in English 

Important Economics (251-275) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS,  AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams

251. Small farmers are defined in the country as those farmers with holding area – one to two hectares
252. What is meant by mixed farming – animal husbandry and agriculture
253. Which method is used to measure agricultural income in India- Production method
254. What is the movement of people from the village to the small town and later to the city – step wise migration
255. The profit of Indian bank working abroad is a part of – Income from enterprise profession earned abroad
256. During which period the salary of central government employees can be reduced – Financial emergency
257. Which industries are the main beneficiaries of Mumbai port – cotton textile and petrochemical industries.
258. Green Banking is meant to enrich the environment by- discouraging the use of paper through technology in banks.
259. The main reason for poverty in underdeveloped countries is- income inequality.
260. As a result of the recommendations of the working group on rural banks, 5 rural regional banks were initially set up in- the year 1975.
261. Firms that make payments to outsiders for their goods and services are called- Explicit costs.
262. Demand between Petrol and Car is- negative.
263. Finance Commission – Decides on the sharing of resources between the Center and the States.
264. The first Chairman of the Disinvestment Commission was- G.V. Ramakrishna
265. Gross domestic product on an article is – by subtracting indirect tax from GDP and adding subsidies
266. The expansion or contraction of the quantity demanded of a commodity results in change in – the unit price of that commodity
267. Census of 2011- 15th Census
268. Who started the time element in price analysis- Alfred Marshall
269. The law of demand expresses the functional relationship between- price and quantity demanded
270. The law of demand expresses – the effect of changes in the price of a commodity on its demand
271. In economics, the terms utility and usefulness have- different meanings.
272. Increasing per capita income would indicate a better welfare if it is accompanied by- a changed income distribution in favor of the poor
273. In respect of agricultural commodities in India, there are commissions related to minimum support price, procurement price etc. – Agricultural Costs and Price Commission
274. Regulation rate is currently adopted in India – Unstable regulation rate
275. By whom is monetary policy made and implemented in India- Reserve Bank of India

 

हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

 

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

1 thought on “Economics One Liner(251-275) Questions in Hindi & English”

  1. please provide every subject important questions in PDF if you promise to do so …don’t try to harass the students by cheating

Leave a Reply to Vijay kumar Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + twelve =

error: Content is protected !!
Scroll to Top