पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण अर्थशास्त्र के वन लाईनर (301-325) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण अर्थशास्त्र के वन लाईनर (301-325) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

301. राष्ट्रीय आय क्या हैं- यह एक वर्ष में किसी देश में उत्पादित सभी वस्तुओं तथा सेवाओं का धन मूल्य हैं।
302. वैयक्तिक प्रयोज्य आय होती हैं- वैयक्तिक आय और प्रत्यक्ष करों के अंतर के बराबर
303. विदेशों में काम कर रहे भारतीयों की आय हैं- भारत के निवल देशीय उत्पाद का अंश
304. आय और उपभोग में किस प्रकार का संबंध है- प्रत्यक्ष संबंध
305. सामूहिक खपत से तात्पर्य हैं- देश के नागरिक द्वारा की गई खपत
306. किसी निश्चित समयावधि में किसी देश में उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं के कुल मूल्य को क्या कहते हैं- राष्ट्रीय आय
307. राष्ट्रीय आय क्या होती हैं- उत्पादन लागत पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद
308. अंतरण अदायगियों का अभिप्राय हैं- पेंशन, बेरोजगारी राहत आदि के रूप में जनसाधारण द्वारा प्राप्त किए गए हित-लाभ
309. किसने कहा हैं कि ‘‘ब्याज उपभोग-स्थगन का पुरस्कार हैं’’- अर्थशास्त्री सीनियर
310. किसी परिवार द्वारा अपने निजी उपयोग के लिए मक्खन, घी तैयार करना किसका नाम हैं- निजी लेखा निर्माण
311. उपरि लागत का आश्य उन खर्चो से हैं, जो- मशीनरी तथा उपस्कर खरीदने के लिए किए जाएं
312. आंरकि सुलाभ- फर्म को तब होत हैं जब वह अपने उत्पाद का विस्तार करती हैं।
313. सकल घरेलू उत्पाद मूल्य होता हैं- एक वर्ष में किसी अर्थव्यवस्था में उत्पादित सभी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का बाजार मूल्य होता हैं।
314. भारत सरकार द्वारा अधिकतम कर आय की प्राप्ति किससे होती हैं- निगम कर
315. प्रत्यक्ष करों के मामले में, अदायगी दायित्व और कर का अंतिम भार किस पर स्थित होता हैं-वह व्यक्ति जिस पर यह अधिरोपित किया गया हैं। 
316. जो बैंक निक्षेप बिना नोटिस के निकाले जा सकतें हैं- मांग निक्षेप
317. जो खर्चा कर दिया गया हो और वसूल न हो सके, उसे कहतें हैं- निमग्त लागत
318. किस प्राकर की बाजार व्यवस्था में, बाजार अथवा उद्योग पर एक ही विक्रेता का वर्चस्व होता हैं- एकाधिकार
319. एकाधिकार शब्द का संबंध है- पूंजीवाद
320. द्विपक्षीय एकाधिकार किस बाजार स्थिति को दर्शाता हैं- एक विक्रेता और एक क्रेता
321. बाजारों के आत्यंतिक स्वरूप कौन से हैं- पूर्ण स्पद्र्धा; एकाधिकार
322. कहा जाता हैं कि ‘‘अच्छा बैंकर वह है, जो बंधक और किस के बीच अंतर जानता हैं- विनियम-पत्र
323. किसी अर्थव्यवस्था में उत्कर्ष अवस्था का अर्थ है- स्थिर वृद्धि प्रारंभ होती हैं।
324. वैश्वीकरण का अर्थ है- घरेलू अर्थव्यवस्था का वैश्विक अर्थव्यवस्था के साथ एकीकरण
325. किसी संस्था की लाभप्रदता निर्भर करती हैं- संसाधित न्यास की गुणता पर और संसाधित न्यास की मात्रा पर

Important Previous Year Economics One Liner (301-325) Questions in English 

Important Economics (301-325) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS,  AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams

301. What is National Income – It is the money value of all goods and services produced in a country in a year.
302. Personal disposable income is equal to the –difference between personal income and direct taxes.
303. Income of Indians working abroad – share of net domestic product of India
304. What is the relation between income and consumption – direct relationship
305. Collective consumption means- consumption by the citizen of the country.
306. What is the total value of goods and services produced in a country over a given period of time – National income
307. What is National Income – Net National Product at cost of production
308. Transfer payments mean the benefits received by- the public in the form of pension, unemployment relief, etc.
309. Who has said that “interest is the prize of consumption-postponement” – Economist Senior
310. Whose name is prepared by a family for butter and ghee for their personal use is- Personal account creation
311. Overhead costs are those expenses incurred- to purchase machinery and equipment.
312. Inward Sulabh – occurs to the firm when she expands her product.
313. Gross Domestic Product is the price – the market value of all final goods and services produced in an economy in a year.
314. Who receives maximum tax income by the Government of India – Corporation tax
315. In the case of direct taxes, the payment liability and the final burden of the tax are situated on- whom the person to whom it is imposed.
316. Bank deposits that can be withdrawn without notice – Demand Deposit
317. The expenses that have been incurred and cannot be recovered are called- the cost incurred
318. In which type of market system, only one vendor is dominated by market or industry – monopoly
319. The term monopoly is related to – capitalism
320. What market situation does a bilateral monopoly represent – a seller and a buyer
321. Which are the absolute forms of markets – complete competition; Monopoly
322. A good banker is said to be the one who knows the difference between a mortgage and whom – a letter of regulation
323. A rising state in an economy means- steady growth begins.
324. Globalization means- integration of domestic economy with global economy.
325. Profitability of an organization depends on- the quality of the processed trust and on the amount of the trust processed.

 

हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

 

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 4 =

error: Content is protected !!
Scroll to Top