पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण अर्थशास्त्र के वन लाईनर (351-375) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण अर्थशास्त्र के वन लाईनर (351-375) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

351. जब किसी फर्म द्वारा किए गए निवेशों की संख्या बढती हैं, तो इसके प्रतिफल की आंतरिक दर- हासमान सीमांत उत्पादिता के कारण गिरती हैं।
352. यदि हासमान दर पर सीमांत प्रतिफल बढ जाता हैं तो कुल प्रतिफल- बढ जाता हैं
353. नया पूंजी निर्गम रखा जाता हैं- प्राथमिक बाजार में
354. अन्य बाते समान हाने पर किसी वस्तु की मांग की मात्रा में कमी किस कारण से हो सकती हैं- उस वस्तु की कीमत में वृद्धि
355. घरेलू बाजार में टमाटर का दाम बढेगा यदि- ताजे टमाटरों का निर्यात अन्य देशों को किया जाए।
356. मांग का नियम किस पर आधारित हैं- उपभोक्ता की प्राथमिकता पर
357. मांगजन्य स्फीति एक स्थिति हैं- अधिक मांग की
358. किसने स्वायत्त निवेश को प्रेरित निवेश से पृथक किया था- जाॅन राॅबिन्सन
359. किसी उत्पादन की वह मांग, जो वह अपने लिए चाहती हैं, क्या कहलाती हैं- व्युत्पन्न मांग
360. अनुप्रस्थ मांग कार्यात्मक संबंध को व्यक्त करती हैं- संबंधित वस्तुओं की मांग और किमतों के बीच
361. जब व्यक्ति को किसी वस्तु को छोडने के बजाए उसके लिए अधिक कीमत अदा करनी पडती हैं तो उसे क्या कहा जाता हैं- उत्पादक का अधिशेष
362. उत्पादन फलन अभिव्यक्त करता हैं- भौतिक निवेश और उत्पादन के बीच प्रौद्योगिक संबंध
363. कोई पूर्ति फलन, किसके बीच संबंध को व्यक्त करता हैं- कीमत तथा उत्पादन
364. लघु उद्योगों के लिए उच्चतम वित्त निकाय कौन सा हैं- SIDBI

365. भारतीय औद्योगिक विकास बैंक की स्थापना कब की गई थी- जुलाई, 1964
366. भारत में शेयर बाजार की कार्यप्रणाली का विनियम कौन करता हैं- सेबी
367. समाजवाद क्या प्राप्त करने में सफल रहता हैं- समाज में अधिकतम सामाजिक कल्याण
368. भारत में कृषि आय की गणना की जाती हैं- उत्पादन विधि से
369. यदि आय के उच्च स्तर पर कर की दर बढ़ जाए तो इसे कहा जाएगा- आरोही कर
370. हाल ही में भारतीय जहाजरानी निगम के ‘सार्वजनिक क्षेत्र नवरत्न उद्यमाे में शामिल हो जाने से उनकी संख्या हो गई हैं- 16
371. भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन पहली बार किसने किया था- दादाभाई नौरोजी ने
372. डाॅ. पी. रामारव समिति किस से संबंधित हैं- रक्षा
373. देश में कौन से तीन वर्षाे की अवधि को ‘योजना अवकाश’ के रूप में मनाया जाता हैं- 1966-69
374. वार्षिक योजनाओं की समय अवधि थी- 1990-1992
375. ‘गरीबी हटाओ’ नारा कौन सी योजना में शामिल किया गया हैं- पांचवीं योजना

Important Previous Year Economics One Liner (351-375) Questions in English 

Important Economics (351-375) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS,  AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams

351. When the number of investments made by a firm increases, its internal rate of return – Haasman falls due to marginal productivity.
352. If the marginal return increases at the rate of loss, then- the total yield increases.
353. New capital issue is maintained in- primary market
354. Due to what other things are equal, the reason for the decrease in the quantity of demand of a commodity can be – increase in the price of that commodity
355. Tomato prices will increase in domestic market if- fresh tomatoes are exported to other countries.
356. On what is the demand law based on- the priority of the consumer
357. Demand inflation is- a situation of excess demand
358. Who separated autonomous investment from motivated investment – John Robinson
359. What is the demand for a production, which she wants for herself- Derived demand
360. Transverse demand expresses the functional relationship between –demand and prices of related goods.
361. What is called when a person has to pay more for a commodity than to leave it – the producer’s surplus
362. Production function expresses – technological relationship between material investment and production
363. Any supply function expresses the relationship between – price and production
364. Which is the highest finance body for small scale industries- SIDBI

365. When was the Industrial Development Bank of India established – July 1964
366. Who regulates the functioning of the stock market in India- SEBI
367. What Socialism Succeeds in Achieving – Maximum Social Welfare in Society
368. Agricultural income in India is calculated by- production method.
369. If tax rate increases at higher level of income, it will be called- Ascending tax
370. Recently the number of Shipping Corporation of India has joined the ‘Public Sector Navratna Entrepreneurs’ – 16
371. Who was the first to assess the national income in India- Dadabhai Naoroji
372. Dr. P. Rama Rao committee belongs to- Defense
373. Which three rainy periods in the country are celebrated as ‘Planning Holiday’ – 1966-69
374. The time period of annual plans was- 1990-1992.
375. Which scheme is included in the slogan ‘Garibi Hatao’ – Fifth Plan

 

हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

 

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × one =

error: Content is protected !!
Scroll to Top