पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण अर्थशास्त्र के वन लाईनर (376-400) प्रश्न हिंदी माध्यम मे
महत्वपूर्ण अर्थशास्त्र के वन लाईनर (376-400) प्रश्न रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस., वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए
376. किस पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य ‘तीव्र’ अधिक समावेशी तथा धारणीय विकास था- बारहवी
377. किस पंचवर्षीय योजना ने मानव विकास को सभी विकासों के प्रयास का मूल बताया था- आठवी पंचवर्षीय योजना
378. भारत सरकार की प्रथम पंचवर्षी योजना किस पर आधारित थी- हैराॅल्ड-डोमर माॅडल
379. कौन सी पंचवर्षीय योजना केवल चार वर्ष की थी- पांचवी
380. दूसरी योजना किसको प्राथमिकता दी थी- भारी उद्योग
381. सामाजिक वानिकी स्कीम इसके दौरान प्रारंभ की गई- पांचवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान
382. योजना आयोग की जगह NITI आयोग बनाया गया हैं NITI का पूर्व विस्तार क्या हैं- नेशनल इंस्टीट्यूट फाॅर ट्रांसफाॅर्मिंग इंडिया
383. भारत में आर्थिक सूधार नीतिंया किस वर्ष में प्रारंभ की गई- 1991
384. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पहले किस नाम से जाना जाता था- इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया
385. भारत में राष्ट्रीयकृत बैंकों की संख्या हैं- 19
386. कौन सा आयोग भारत में राजकोषीय नीति तैयार करता हैं- वित्त मंत्रालय
387. रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुआ- 1949
388. मुद्रास्फीति आय तथा धन को किसके पक्ष में पुनः वितरित करती हैं- धनवान
389. भारत किसको बिजली का निर्यात करता हैं- बांग्लादेश
390. एन.ए.बी.ए.आर.डी. इसका द्योतक हैं- नेशनल बैंक फाॅर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेेंट
391. नाबार्ड का संबंध किसके विकास के साथ हैं- कृषि क्षेत्र और ग्रामीण इलाकें
392. आर्थिक असमानताओं को दूर करने के लिए महात्मा गांधी ने किस सिद्धांत का उपयोग किया था- न्यासिता का सिद्धांत
393. भारत में एक रूपये के नोट तथा सिक्के और छोटे सिक्के जारी किए जाते हैं- भारत सरकार द्वारा
394. भारत में सिक्के जारी करने के लिए कौन प्राधिकृत हैं- वित्त मंत्रालय
395. एक रूपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं- भारतीय वित्त सचिव
396. भारत ने दाशमिक मुद्रा प्रणाली किस वर्ष शुरू की थी- 1957
397. 10वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे- के.सी. पंत
398. अल्प बाजार नीति को और क्या कहते हैं- सस्ती मुद्रा नीति
399. सीआरआर का संक्षिप्त रूप क्या हैं- नकद आरक्षित अनुपात
400. वाणिज्यिक बैंको द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक के पास रखे गए सांविधिक न्यूनतम से अधिक रिजर्व कहलाते हैं- बेशी रिजर्व
Important Previous Year Economics One Liner (376-400) Questions in English
Important Economics (376-400) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS, AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams
376. Which five-year plan was aimed at ‘faster’ more inclusive and sustainable development – Twelfth
377. Which five-year plan had described human development as the root of the effort of all the development – the eighth five-year plan
378. The first five-year plan of the Government of India was based on – Herald-Domar Model
379. Which five-year plan was only for four years – the fifth
380. Who had given priority to the second plan- Heavy Industries
381. Social Forestry Scheme launched during – During the Fifth Five Year Plan
382. NITI Aayog has been created in place of Planning Commission, what is the former extension of NITI – National Institute for Transforming India
383. In which year Economic Improvement Policy was launched in India – 1991
384. State Bank of India was earlier known as- Imperial Bank of India
385. Number of nationalized banks in India are – 19
386. Which Commission prepares fiscal policy in India- Ministry of Finance
387. In which year was the nationalization of the Reserve Bank – 1949
388. Inflation redistributes income and wealth in whose favor- Wealthy
389. To whom India exports electricity – Bangladesh
390. N.A.B.A.R.D. This implies – National Bank for Agriculture and Rural Development
391. NABARD is associated with whose development – agriculture sector and rural areas
392. What principle did Mahatma Gandhi use to remove economic inequalities – the principle of trustworthiness
393. One rupee notes and coins and small coins are issued in India – by the Government of India
394. Who is authorized to issue coins in India- Ministry of Finance
395. Who signs a rupee note – Finance Secretary of India
396. In which year did India start the Dashmic currency system – 1957
397. Who was the Chairman of 10th Finance Commission- K.C. Pant
398. What else is called a short market policy- cheap money policy
399. What is the short form CRR – Cash Reserve Ratio
400. Reserves in excess of the statutory minimum kept by the commercial banks with the Reserve Bank of India are called- surplus reserves.
हमारालक्ष्य
इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।
You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know
Thanks For Visiting