पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण अर्थशास्त्र के वन लाईनर (426-450) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण अर्थशास्त्र के वन लाईनर (426-450) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

426. जब पूर्ण उत्पाद वर्द्धमान दर से बढता हैं तो- सीमांत उत्पाद मे वृद्धि होती हैं।
427. ‘परिमाणमूलक सुलाभ’ का अर्थ हैं- उत्पादन की इकाई लागत में कमी
428. प्रकटित अधिमान सिद्धांत प्रस्तुत किया गया था- पी.ए. सैमुएल्सन द्वारा
429. अपवादी मांग वक्र वह होती हैं जो- ऊपर की ओर दाएं जाए
430. स्टैगफ्लेशन की स्थिति वह होती हैं, जब- वृद्धि की दर कीमत बढ़ने की दर से धीमी हो
431. किस प्रकार के उत्पादों के लिए CACP न्यूनतम समर्थन कीमत की सिफारिश करता हैं- कृषि उत्पाद
432. भारत में समाजिक लेखांकन प्रणाली को किस में वर्गीकृत किया जाता हैं- आय, उत्पाद और व्यय
433. निवेश और बचत से संबंधित योजना ‘जीवन आस्था’ 2008-09 में शुरू की गई थी- एल.आई.सी.द्वारा
434. संसद की किस वित्तीय सतिति में राज्य सभा का कोई प्रतिनिधित्व नही होता- प्राकलन समिति
435. भारत में मुद्रा आपूर्ति की स्थिति के संबंध में कहा जा सकता हैं कि- जनता के पास मुद्रा बैंको में जमा से कम हैं।
436. भारत में कृषि में बेरोजगारी का स्वरूप हैं- केवल मौसमी, केवल प्रच्छन्न
437. किसी अर्थव्यवस्था में क्षेंत्रो को सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में किस आधार पर वर्गीकृत किया जाता हैं- उद्यमों का स्वामित्व
438. अधिकांशतः प्राकृतिक प्रक्रिया द्वारा किसी वस्तु का उत्पादन किसका क्रियाकलाप हैं- प्राथमिक क्षेत्र
439. भारतीय रिजर्व बैंक करेंसी नोट जारी करता हैं- नियत न्यूनतम आरक्षण प्रणाली के अंतर्गत
440. ‘इंदिरा आवास योजना’ किन लोगों को आवास में सहायता देने वाली योजना हैं- गरीब ग्रामीणों को आवास
441. राष्ट्रीय नवीकरण निधि किस प्रयोजन से संस्थापित की गई थी- सामाजिक सुरक्षा
442. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत किस की अवधि में आश्वासित आवधिक लाभ दिया जाएगा- 10 वर्ष
443. पी.एम.जी.एस.वाई. का असंक्षिप्त रूप क्या हैं- प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना
444. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में कितने लाख तक का मुद्रा ऋण प्रदान करता हैं- दस
445. वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना का क्रियान्वयन किस ने किया- भारतीय जीवन बीमा निगम
446. वर्ष 2013 में शुरू की गई ‘रूसा’ योजना का सर्वप्रमुख उद्देश्य क्या हैं- राज्यों की उच्चतर शैक्षिक संस्थाओं को वित्त मुहैया करना
447. किस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं में बचत को बढावा देना हैं- महिला समृद्धि योजना
448. रिकाॅर्ड के लगान सिद्धांत में किस प्रकार के बाजार के अस्तित्व की अवधारणा है- पूर्णाधिकार
449. उत्पादन के निमित्त, उसके उद्यमी को मिलने वाले परिश्रमिक को क्या कहते हैं- शुद्ध लाभ
450. महामंदी के परिणामस्वरूप् आर्थिक प्रतिलब्धि के लिए ‘नई व्यवस्था’ की घोषणा किस अमेरिकी राष्ट्रपति ने की थी- रूजवेल्ट

Important Previous Year Economics One Liner (426-450) Questions in English 

Important Economics (426-450) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS,  AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams

426. When the absolute product increases at increasing rate, then – the marginal product increases.
427. ‘Quantitative advantage’ means – reduction in unit cost of production
428. The revealed preferential principle was presented- P.A. By samuelson
429. Exposure demand curves are those that – go right up
430. Stagflation is when the – rate of increase is slower than the rate of increase
431. For which types of products does the CACP recommend a minimum support price – agricultural products
432. Social accounting system in India is classified into- Income, excise and expenditure
433. ‘Jeevan Aastha’, a scheme related to investment and savings, was launched in 2008-09 – by LIC
434. Rajya Sabha has no representation in which financial condition of Parliament – Estimates Committee
435. With regard to the state of money supply in India, it can be said that –the public has less than the deposits in the currency banks.
436. Unemployment pattern in agriculture in India – seasonal only, disguised only
437. On what basis are sectors classified in the public and private sectors in an economy – ownership of enterprises
438. Production of an object mostly by natural process is the activity of- Primary sector
439. Reserve Bank of India issues currency notes – under fixed minimum reservation system
440. ‘Indira Awaas Yojana’ is a scheme to assist people in housing- Housing to poor villagers
441. For what purpose was the National Renewal Fund set up – Social Security
442. In which period, the assured periodic benefit will be given under Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana – 10 years
443. P.M.G.S.Y. What is the incompatible form of – Prime Minister’s Village Road Scheme
444. In Pradhan Mantri Mudra Yojana, how many lakhs of Mudra loans are provided – ten
445. Who implemented the Senior Pension Insurance Scheme during the financial year 2017-18 – Life Insurance Corporation of India
446. What are the main objectives of the RUSA scheme launched in the year 2013 – to provide finance to higher educational institutions of the states
447. Which program aims to promote savings among rural women – Mahila Samridhi Yojana
448. In the Lagaard theory of record, the concept of what kind of market exists is – carte blanche
449. For the sake of production, what is said to be the hard work received by its entrepreneur – Net profit
450. Which US President had announced the ‘new system’ for economic achievement as a result of the Great Depression- Roosevelt

 

हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 5 =

error: Content is protected !!
Scroll to Top