पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण अर्थशास्त्र के वन लाईनर (76-100) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण अर्थशास्त्र के वन लाईनर (76-100) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

76. बैंकिंग की प्रवृत्तियों और प्रगति पर भारतीय रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में वर्ष 2008-09 के दौरान भारतीय बैंकों में गैर निष्पादन परिसंपत्तियों का प्रतिशत वर्ष 2008 में कितना था- 2.3 प्रतिशत
77. आपूर्ति वक्र के साथ-साथ चलने को ……… कहतें है- आपूर्ति में विस्तार तथा संकुचन
78. मांग वक्र कब अंतरित नहीं होता हैं- जब केवल वस्तुओं की कीमत बदलती हैं।
79. किस कारण आवश्यकता मांग बन जाती हैं- क्रय की इच्छा
80. मांग का एक सामान्य नियम हैं ‘मांगी गई मात्रा बढती हैं- कीमत घटने के साथ
81. वस्तुओं के युग्मों में से कौन सा युग्म संयुक्त मांग प्रदर्शित करता हैं- कंप्यूटर और प्रिन्टर
82. कौन सा अर्थशास्त्री यह मानता था कि बेरोजगारी असंभव हैं, और यह कि किसी भी उतार चढाव का सामना करने के लिए बाजार तंत्र की एक अंतर्निर्मित नियामक प्रणाली होती हैं- जे.बी सेय
83. बाजार नियम किसने प्रस्तुत किया था- जे.बी. सेय
84. श्रम की मांग को क्या कहते हैं- व्युत्पन्न मांग
85. किसी वस्तु के मांग वक्र के अनुसार, गतिशीलता किसमें आए परिवर्तन के कारण होती हैं- उपभोक्ताओं की आय
86. वे वस्तुएं जिनके मांग उपभोक्ता की आय की विपरीत दिशा में बढती हैं क्या कहलाती हैं- निम्नस्तरीय वस्तुएं
87. एचडीआर (HDR) में मानव निर्धनता सूचकांक वर्ष में शुरू किया गया था- 1997
88. उत्पादन फलन संबंध स्थापित करता है- निवेश का उत्पादन के साथ
89. एक फर्म का…… उपयोग में लाए गए आगतों तथा फर्म द्वारा उत्पादित निर्गतो के मध्य का संबंध हैं- उत्पादन फलन
90. भरतीय स्टाॅक बाजार का विनियमन और पर्यवेक्षण किसके द्वारा किया जाता हैं- SEBI
91. समाजवादी अर्थव्यस्था में उत्पादन के सभी कारक किसके स्वामित्व और नियंत्रण में रहते हैं- राज्य के
92. आर्थिक आयोजना एक अनिवार्य अभिलक्षण हैं- समाजवादी अर्थव्यवस्था का
93. IMF की पूंजी किसके योगदान से बनती हैं- सदस्य राष्ट्र
94. केंद्रीकृत योजनाबद्ध अर्थव्यवस्था के अंतर्गत ………. उस अर्थव्यवस्था के सभी महत्वपूर्ण क्रिया-कलापों की योजना बनाती हैं- सरकार
95. भारत में कितनी सी.पी.एस.ई. नवरत्न कंपनिया हैं- 17
96. भारतीय अर्थव्यवस्था में, क्षेत्रों को सार्वजनिक तथा निजी में किस आधार पर वर्गीकृत किया जाता हैं- उपक्रमों पर स्वामित्व
97. भारत में राष्ट्रीय आय का अनुमान सर्वप्रथम किसने लगाया था- दादाभाई नौरोजी
98. किसने ग्रामीण निर्धनता उन्मूलन के लिए च्न्त्। माॅडल अपनाने का समर्थन किया था- ए.पी.जे. अब्दूल कलाम
99. भारतीय आर्थिक समीक्षा ……… प्रकाशित करता हैं- वित्त मंत्रालय
100. भरत में योजना आयोग का गठन किस वर्ष में किया गया था- 1950

 

Important Previous Year Economics One Liner (76-100  ) Questions in English 

Important Economics (76 -100 ) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS,  AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams

76. According to RBI report on banking trends and progress, the percentage of non performing assets in Indian banks in India during the year 2008-09 was what in the year 2008 – 2.3 percent
77. Moving along the supply curve is called ……- expansion and contraction in supply
78. When the demand curve does not shift — when only the prices of goods change.
79. Why need becomes a demand – the desire to buy
80. A general rule of demand is’ quantity demanded increases – as price decreases
81. Which of the pairs of goods represents joint demand – computer and printer
82. Which economist believed that unemployment is impossible, and that market mechanisms have a built-in regulatory system to cope with any ups and downs – J.B. Seay
83. Who introduced the market rule- J.B. Seay
84. What is the demand for labor – derived demand
85. According to the demand curve of a commodity, the dynamics are due to the change in – Consumers’ income
86. Those goods whose demand increases in the opposite direction of the income of the consumer, what is called- Low-level goods
87. Human Poverty Index in HDR was launched in the year- 1997.
88. Production function establishes relationship with- investment output.
89. A firm’s …… relationship between the inputs used and the outputs produced by the firm is- the production function.
90. Who regulates and oversees the Indian stock market – SEBI
91. In the socialist economy, all the factors of production are owned and controlled by- the state.
92. Economic planning is an essential characteristic of- a socialist economy.
93. By whose contribution is the capital of the IMF – Member States
94. Under centralized planned economy ………. plans all the important activities of that economy- Government
95. How many C.P.S.E. in India Navratna companies- 17
96. In the Indian economy, on what basis are sectors classified into public and private – ownership of enterprises
97. Who first estimated the national income in India – Dadabhai Naoroji
98. Who has eradicated rural poverty. Had supported the adoption of the model – A.P.J. Abdul kalam
99. Indian Economic Review ……… publishes- Ministry of Finance
100. In which year was the Planning Commission formed in Bharata-1950

 

हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 4 =

error: Content is protected !!
Scroll to Top