हरियाणा के पर्व-त्यौहार, उत्सव एवं मेले

61. ढोसी तीर्थस्थल का सम्बन्ध किस ऋषि से है?
(अ) विश्वामित्र
(ब) भृगु
(स) च्यवन
(द) इनमें से कोई नहीं

View Solution

62. च्यवन ऋषि की याद में मेला कहाँ आयोजित किया जाता है?
(अ) मुरथल
(ब) मोरनी पहाड़ी
(स) ढोसी पहाड़ी
(द) मोहाली
View Solution

63. हरियाणा के पेहोवा में किसके उपलक्ष्य में मेले का आयोजन किया जाता है?
(अ) कार्तिकेय
(ब) परशुराम
(स) च्यवन ऋषि
(द) ययाति
View Solution

64. निम्न में कौन-सा हरियाणा में साधु-सन्तों से सम्बन्धित मेला है?
(अ) बूढ़ला सन्त
(ब) बाबा सरसाई नाथ
(स) मोहनदास
(द) ये सभी
View Solution

65. सन्त यज्ञसेन की स्मृति में मेले का आयोजन कहाँ किया जाता है?
(अ) थानेसर
(ब) रोहतक
(स) फरीदाबाद
(द) चरखी-दादरी
View Solution

66. बाबा रामगिरि की स्मृति में करनाल जिले में किस स्थान पर प्रतिवर्ष मेला लगता है?
(अ) रायगंज
(ब) रसड़ा
(स) पूजम
(द) प्रज्ञानपुर
View Solution

67. निक्का पीर की स्मृति में प्रतिवर्ष मेला लगता है
(अ) सोनीपत में
(ब) कुरुक्षेत्र में
(स) फतेहाबाद में
(द) इनमें से कोई नहीं
View Solution

68. बाबा मोहनदेव का मेला किस माह में आयोजित किया जाता है?
(अ) पौष
(ब) माघ
(स) फाल्गुन
(द) श्रावण
View Solution

69. रक्षाबन्धन के अवसर पर किस जिले में बाबा खेड़े वाले का मेला लगता है?
(अ) अम्बाला
(ब) भिवानी
(स) कुरुक्षेत्र
(द) पानीपत
View Solution

70. सन्त नितानन्द की याद में किस स्थान पर प्रतिवर्ष मेले का आयोजन होता है?
(अ) माजरा (झज्जर)
(ब) नौरंगाबाद (भिवानी)
(स) वुझेड़ा (नूँह)
(द) इन्द्री (करनाल)
View Solution

71. किस सन्त की स्मृति में नारनौल में मेला लगता है?
(अ) स्वामी दयाल
(ब) बाबा जिन्दा (भोजवास)
(स) बाबा रामशरण दास
(द) बाबा भगवान दास
View Solution

72. बूढ़ा बाबा का मेला प्रतिवर्ष कब लगता है?
(अ) भाद्रपद मास की तृतीया को
(ब) शुक्ल पक्ष की नवमी को
(स) भाद्रपद मास की अमावस्या को
(द) शुक्ल पक्ष की द्वितीया को
View Solution

73. बाबा जोहरनाथ का मेला कहाँ लगता है?
(अ) महेन्द्रगढ़
(ब) दादरी
(स) नारनौल
(द) रेवाड़ी
View Solution

74. बाबा नारायण दास की स्मृति में मेला कहाँ लगता है?
(अ) दादरी
(ब) थानेसर
(स) मेवात
(द) ये सभी
View Solution

75. बाबा लडाना की समाधि पर मेले का आयोजन किस माह में होता है?
(अ) आश्विन मास
(ब) चैत्र
(स) फाल्गुन
(द) वैशाख
View Solution

76. कौन-सा मेला ‘बूढ़ा बाबा का मेला’ के नाम से प्रसिद्ध है?
(अ) खीगज देवता
(ब) साहब स्वामी
(स) सन्त वनखण्डेश्वर
(द) इनमें से कोई नहीं
View Solution

77. कौन-सा मेला नारनौल के कांटी में आयोजित किया जाता है?
(अ) बाबा सबाध
(ब) विस्साह सन्त
(स) बाबा जोहरनाथ
(द) बाबा नरसिंह दास
View Solution

78. बाबा हिम्मत नाथ का मेला किस जिले में लगता है?
(अ) पानीपत
(ब) बहादुरगढ़
(स) जीन्द
(द) सोनीपत
View Solution

79. हरियाणा के सोनीपत जिले के रभड़ा नामक स्थान पर किसकी स्मृति में मेला लगता है?
(अ) बाबा बालकनाथ
(ब) बाबा हरिहर
(स) बाबा भिलाई नाथ
(द) बाबा मस्तनाथ (शम्भू)
View Solution

80. फाल्गुन मास में रोहतक में किस सन्त की स्मृति में विशाल मेला लगता है?
(अ) बाबा मस्तनाथ
(ब) सन्त हरिदास
(स) गुरु गोरखनाथ
(द) बाबा चौरंगीनाथ
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top