पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण जीव विज्ञान के वन लाईनर (326-350) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण जीव विज्ञान के वन लाईनर (326-350) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

326. संकटग्रस्त प्रजातियों को किस रंग की डेटा कुक में दर्शाया जाता हैं- लाल
327. वन्य जीवन (संरक्षण) अधिनियम 1972 के अधीन किस जीव का संरक्षण किया जाता हैं- साही
328. जल उपचार में पराबैंगनी किरणों का प्रयोग किस रुप में किया जा सकता हैं- रोगाणुनाशक
329. मुर्गीपालन यूनिट में, लागत को सर्वाधिक प्रभावित करने वाला कारक किसकी लागत हैं- मुर्गीदाना
330. जीवों के उनके पर्यावरण के संबंध में अध्ययन को क्या कहते हैं- पारिस्थितिकी विज्ञान
331. कृषि भूमि को कुछ वर्षों के लिए अकृष्ट (खेती न करना) छोड़ देने को कहते हैं- परती छोड़ना
332. वर्गीकरण की कैरोलस लिनीयस प्रणाली हैं- द्विपद
333. सूक्ष्मजीवीय किस्म की सर्वधन का संग्रहण केंद्र कहां स्थित हैं- चंडीगढ़
334. खरगोश द्वारा पिछले अंगों से जमीन पर प्रहार करना किससे संबद्व व्यवहार हैं- सदस्यों को चेतावनी संकेत
335. पर्यावरण में प्रदूशकों की उपस्थिति को सामान्यतः पी पी एम में व्यक्त किया जाता हैं यहाँ पी पी एम का पूर्ण रुप क्या हैं- पार्टस पर मिलियन
336. कृषि से भारतीय औद्योगिक विकास का बढ़ावा किस प्रकार मिलता हैं- कच्चे माल की आपूर्ति कराके, श्रमिकों को रोटी और कपड़ा उपलब्ध कराके
337. मानव त्वचा को रंग देने वाला वर्णक हैं- मेलानिन
338. रुमैटिक हद्य रोग का इलाज किसकी मदद से किया जाता हैं- एस्पिरिन
339. मनुष्य की लाल रुधिर कोशिकाओं (आर.बी.सी.) का जीवन काल कितना होता हैं- 120 दिन
340. किनकी भित्तियों पर रक्त द्वारा डाले गए दबाव को रक्त-दाब कहा जाता हैं- धमनियों की
341. वह रुधिर वाहिका कौन-सी है जो जिगर को ऑक्सीजनित रुधिर ले जाती हैं- यकृत धमनी
342. कौन-सा अंग ग्लाइकोजिन को बालकोस में बदलता है और रक्त को शुद्व करता हैं- यकृत
343. हीमोग्लोबिन एक ऐसा श्वसन वर्णक हैं जो लार्वा के अलावा सभी रज्जुकी में पाया जाता हैं- ईल मछली
344. पशुओं में हीमोग्लोबिन के सदृश पौधों में कौन-सा अणु होता हैं- साइटोक्रोम
345. जब मानव हद्य में बायें निलय का संकुचन होता हैं तो रक्त किसकी तरफ जाता हैं- महाधमनी
346. दिल का दौरा किस कारण से होता हैं- हद्य में रक्त की आपूर्ति में कमी
347. यदि किसी व्यक्ति की रुधिर वाहिकाओं की त्रिज्या कम हो जाए तो उसके रक्तदाब पर क्या प्रभाव पडेगा- बढे़गा।
348. जब कोई बाहरी पदार्थ, मानव रुधिर प्रणाली में प्रविष्ट होता है तो प्रतिक्रिया कौन प्रारम्भ करता हैं- श्वेत रुधिर कणिकाएँ
349. जिस पदार्थ का निवेश किसी जीवित जीव में कर देने पर वह प्रतिरक्षियों के उत्पादन को प्रेरित करता हैं उसे क्या कहते हैं- प्रतिजन (ऐन्टीजन)
350. कोशिकाओं में तुरंत ऊर्जा उत्पादन के लिए हमको क्या लेना चाहिए- ग्लूकोस

Important Previous Year General Science One Liner Biology (326-350) Questions in English

Important Biology  (326-350) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS,  AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams

326. What color data are the threatened species represented in the cook- Red
327. Under the Wildlife (Protection) Act 1972, which animal is protected- Sahi
328. In what form can ultraviolet rays be used in water treatment- Germicidal
329. In a poultry unit, the most influential factor in cost is the cost of – Poultry
330. What is the study of organisms in relation to their environment – Ecology
331. It is said to leave agricultural land unattended (not farming) for a few years – leaving fallow
332. Carolus Linnaeus system of classification – Binomial
333. Where are the collection centers of microbiological variety – Chandigarh
334. What is the behavior of the rabbit hitting the ground with the hind limbs – warning signs to the members
335. Presence of pollutants in the environment is commonly expressed in PPMs. What is the full form of PPM here- parts per Million
336. How agriculture promotes Indian industrial development – By providing raw materials, providing bread and cloth to the workers
337. Melanin is the pigment that gives color to- human skin.
338. Rheumatic heart disease is treated with the help of- Aspirin
339. What is the life span of red blood cells (RBCs) of man – 120 days
340. The pressure exerted by blood on whose reefs is called blood pressure – of arteries
341. Which is the blood vessel that carries oxygenated blood to the liver – hepatic artery
342. Which organ converts glycogen into Balkos and purifies the blood- liver
343. Hemoglobin is a respiratory pigment found in all cords except larvae – ill fish
344. Which molecule in plants resembles hemoglobin in animals – cytochrome
345. When there is a contraction of the left ventricle in human heart, to whom does the blood go – aorta
346. What causes a heart attack- decrease in blood supply in the heart
347. If the radius of a person’s blood vessels is reduced, what will be the effect on his blood pressure – will increase.
348. When an external substance enters the human blood system, then who starts the reaction – white blood cells
349. What is the substance that is invested in a living organism when it inspires the production of antibodies – antigen
350. What should we take for immediate energy production in cells- Glucose

If you want   to get regular free materials and updates join Our below social Facebook ,YouTube ,Twitter , Telegram and Instagram Pages and Groups :

To Like Our Facebook Page For Latest Job Alert & Free Material
CLICK HERE

To Follow Our Official Instagram Page For Get Latest Update 

CLICK HERE

To Follow Our Official Twitter Account

CLICK HERE

To Follow Our Official Telegram Account

CLICK HERE

Subscribe To Our Youtube Channel

CLICK HERE

 

हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

 

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − nine =

error: Content is protected !!
Scroll to Top