पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण रसायन विज्ञान के वन लाईनर (101-150) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण रसायन विज्ञान के वन लाईनर (101-150) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

101. गोबर गैस में  मुख्य रूप से होता हैं- मिथेन  
102. भारी जल में- हाइड्रोजन की जगह ड्यूटीरियम होता हैं।
103. पाॅलिथीन का औद्योगिक उत्पादन किसके बहुलकीकरण द्वारा होता है- एथिलीन
104. प्लास्टिक उद्योग में पी.वी.सी. शब्द किसके लिए प्रयुक्त होता है- पाॅलिविनाइल क्लोराइड
105. हाइड्रोजन के कितने समस्थानिक हैं- तीन
106. विद्युत चुम्बकों में कौनसी धातु काम आती है- नर्म लोहा
107. स्टेनलैस इस्पात बनाने के काम आने वाले धातुओं का युगम है- क्रोमियम तथा इस्पात
108. लोहा का एक ग्राम परमाणु का अर्थ है- 55.8 परमाणु द्रव्यमान इकाई
109. किसी तत्व के समस्थानिकों में भिन्नता का कारण है उनमें किसकी संख्या का भिन्न होना- न्यूट्राॅन
110. संक्रामक रोगों को रोकने के लिए दी जाने वाली औषधि का नाम है- सल्फथियाजाॅल
111. ऊष्मा तथा दाब से हमेशा के लिए विरूपित किया जा सकने वाला पदार्थ कहलाता है- ताप-सुनम्य (Thermostat)
112. काॅनटेक्ट प्रकिया (Contact Process) में सल्फर डाइऑक्साइड को सल्फर ट्राइऑक्साइड में परिवर्तित करने की अभिक्रिया कहलाती है- ऊष्माक्षेपी
113. वायुमंडलीय हवा का सबसे बडा घटक है- नाइट्रोजन
114. किसके ऐसीटिलीकरण से हेरोइन बनाई जा सकती हैं- माॅर्फीन
115. प्राकृतिक कवक नाशक का एक उदाहरण है- व्येराॅन
116. सबसे पुराना पीडकनाशी है- नीकोटीन
117. लकडी के भंजक आसवन से उत्पन्न होने वाले कार्बानिक विलायक है- एसीटोन, मेथैनाॅल
118. रासायनिक रूप से इन्सुलिन ………. है- पेप्टाइड
119. वे प्रक्रिया जिन्हें कृत्रिम एन्जाइम बनाने के लिए काम में लाया जाने वाला प्रक्रम है- आनुवंशिक इंजीनियरी, क्राउन ईथन का संश्लेषण
120. एल्युमिनियम परक्लोरेट किस में काम आता हैं- संकर नोदक
121. रासायनिक तौर पर जल है- एक ऑक्साइड
122. अपमार्जक बनाने के लिए आमतौर से प्रयोग किया जाने वाला ऐल्कोहाॅल है- लाॅरिल ऐल्कोहाॅल
123. फ्लिंट (Flint) कांच में होता है- लेड क्रोमेट
124. अपवर्जन शब्द किस वैज्ञानिक द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत से संबंध हैं- पाॅउली
125. पेट्रोलियम में पाए जाने वाले हाइड्रोकार्बन के पृथक्करण में प्रायः यह प्रक्रिया अपनाई जाती है- प्रभाजी आसवन
126. आम जीवाण्वीय मरहम पट्टी में  काम आने वाला पीला ठोस पदार्थ है- आयोडोफाॅर्म
126. रासासनिक रूप में सफेद स्पीरिट है- पेट्रोलियम हाइड्रोकार्बनों का मिश्रण
128. ………… सोडियम का द्विअंगी (Binary) यौगिक है- सोडियम नाइट्रेट 
129. माइटोमादसिन नामक प्रतिजैविक किस रोग के कुछ विशेष प्रकारो के उपचार में काम आता हैं- कैंसर
130. हाइड्रोजन सल्फाइड अथवा हाइड्रोजन क्लोराइड की तुलना में जल का क्वथंनाक असामान्य रूप से अधिक होने का कारण होने का कारण है- हाइड्रोजन आबंधन
131. मिश्रण के घटकों के क्वथनांको की भिन्नता का उपयोेग करते हुए किसी मिश्रण के घटको को अलग करने की प्रक्रिया कहलाती हैं- प्रभाजी आसवन
132. ’ताम्र पिशाच (copper demon) नामक शब्द का प्रयोग किस धात्विक तत्व को दर्शाने के लिए किया गया था- ‘निकेल’
133. ’ऐक्वा रेजीया’ किसका मिश्रण है- HCI तथा  NHO3

134. साधारण विसंक्रामक के रूप में और गर्भ निरोधक के घटक रूप में काम आने वाला रसायन हैं- पैराफाॅर्मेल्डीहाइड
135. बिटुमेनी कोयला से कोक उत्पादन निम्न प्रक्रम से होता है- भंजन आसवन
136. इन्सुलिन नियंत्रण रखती है- रक्त के शर्करा के स्तर का
137. इंटरफेराॅन किस का संदमन करता है- विषाणु
138. महत्वपूर्ण हाॅर्मोन सोमेटोस्टेटिन और सोमटोट्रोपिन का औद्योगिकीय उत्पादन किसके द्वारा किया जाता है- पनुर्याेगज (Recombitant) DNA प्रौद्योगिकी द्वारा
139. कार्बनिक संश्लेषण में उपयोग होने वाले एन्जाइम मुख्यतः- सुक्ष्मजैविक (Microbial) स्रोत से निकाले जाते है
140. ’चुना  पत्थर खनिज का मुख्य घटक कौन सा हैं- कैल्सियम कार्बाेनेट
141. अम्लीय विलयन का pH…………….हो सकता हैं- 3
142. किससे कैंसर होने की संभवना अधिक है- तेल-शोधक कारखाने, भारी जल, एक्स-रे, रंजक व पेन्ट
143. प्रकाश रासायनिक धूंध कुहरा (Smog) के उत्पाद है- परआॅक्सीलऐसीटिक नाइट्रेट, ओजान
144. ‘पेट्रों सस्य’ (पेट्रोक्राॅप) पौधों में क्या भरपूर होता है- हाइड्रोकार्बन, प्रोटीन
145. कैसर के लिए प्रसिद्ध चमत्कारी दवा,‘टेक्साॅल’ किस पेड से निकाली जाती है- यू (yew)
146. आवर्त सारणी की दीर्घ रूप किसके फलन के रूप में तत्व गुणधर्म पर आधारित होता है- परमाणु संख्या
147. फेरिक ऑक्साइड में लोहे की संयोजकता है- +3
148. किसी तत्व की परमाणु संख्या ……. की संख्या है- नाभिक में प्रोटाॅन
149. किसी तत्व के गुणों को प्रदर्शित करता है- परमाणु क्रमांक
150. किसी तत्व के परमाणमिक भार को किसमें व्यक्त किया जाता है- ए.एम.यू.

 

General Science One Liner Chemistry (101-150) Questions Series in English

Important Chemistry  (101-150) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS,  AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams

101. Dung gas mainly consists of- Methane
102. In heavy water- hydrogen is deuterium instead.
103. Industrial production of polythene is done by polymerization – ethylene
104. PVC in plastics industry What is the term used for – polyvinyl chloride
105. How many isotopes of hydrogen are – three
106. Which metal is used in electromagnets – soft iron
107. Stainless steel is used to make metals – chromium and steel
108. One gram atom of iron means – 55.8 atomic mass unit
109. The reason for the difference in isotopes of an element is due to the difference in their number – neutron
110. The name of the medicine given to prevent infectious diseases is sulfathiazole.
111. A substance that can be deformed forever by heat and pressure is called – Thermostat.
112. Contact process involves the reaction of converting sulfur dioxide into sulfur trioxide – exothermic
113. The largest component of atmospheric air is nitrogen.
114. Whose acetylation can heroin be made from- Morphine
115. An example of a natural fungicide is – Vyron
116. The oldest pesticide is nicotine.
117. The carbonic solvent resulting from distillation of wood is- acetone, methanol
118. Chemically Insulin ………. – Peptide
119. Processes that are used to make artificial enzymes – genetic engineering, synthesis of crown ethan.
120. Aluminum percolate is used in – hybrid propellant
121. Chemically water is – an oxide
122. A commonly used alcohol to make a detergent is lauryl alcohol.
123. Flint is in glass – lead chromate
124. The term exclusion is related to the theory propounded by which scientist – Pauli
125. This process is often adopted in the separation of hydrocarbons found in petroleum – efficient distillation
126. Common bacterial ointment is the yellow solid material used in the bandage- iodoform
126. Raspberry form is white spiritite – a mixture of petroleum hydrocarbons.
128. ………… sodium is a binary compound – sodium nitrate
129. In the treatment of some specific types of antibiotic, which is called mitomadicin, cancer is used.
130. The reason for water being unusually high is that of hydrogen sulfide or hydrogen chloride – hydrogen bonding.
131. The process of separating the components of a mixture using the boiling point of variation of the components of a mixture is called – Prabhaji distillation.
132. The term ‘copper demon’ was used to denote which metallic element- ‘Nickel’
133. ‘Aqua regia’ is a mixture of- HCI and NHO3

134. Chemicals used as simple disinfectants and as component of contraceptive are- paraformaldehyde.
135. Coke production from bitumeni coal is of the following process – Breaking distillation
136. Insulin controls blood sugar levels.
137. Interferon inhibits kiss- virus
138. Industrial production of important hormones somatostatin and somatotropin is done by- by Recombitant DNA technology
139. Enzymes used in organic synthesis are mainly extracted from a microbial source.
140. ‘Which are the main components of the chosen stone mineral- calcium carbonate
141. The pH of an acidic solution can be ……………. 3.
142. Who is more likely to get cancer – oil-refinery, heavy water, X-rays, dyes and paints
143. Photochemical smog is the product of smog – peroxyacetic nitrate, ozone.
144. What is plentiful in ‘Petron crop’ (Petrocrop) plants – Hydrocarbons, Proteins
145. The famous miracle drug for Kaiser, ‘Texal’ is extracted from which tree- U (yew)
146. The long form of the periodic table as a function of which is based on element properties – atomic number
147. Iron has a valency in ferric oxide- +3
148. The atomic number of an element is the number of …….- Proton in the nucleus.
149. Displays the properties of an element – atomic number
150. In which the atomic weight of an element is expressed as- AMU.

If you want   to get regular free materials and updates join Our below social Facebook ,YouTube ,Twitter , Telegram and Instagram Pages and Groups :

To Like Our Facebook Page For Latest Job Alert & Free Material
CLICK HERE

To Follow Our Official Instagram Page For Get Latest Update 

CLICK HERE

To Follow Our Official Twitter Account

CLICK HERE

To Follow Our Official Telegram Account

CLICK HERE

Subscribe To Our Youtube Channel

CLICK HERE

 

हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

 

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + fourteen =

error: Content is protected !!
Scroll to Top