पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण रसायन विज्ञान के वन लाईनर (226-250) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण रसायन विज्ञान के वन लाईनर (226-250) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

226. पोर्टलैण्ड सीमेंट के प्रमुख संघटको में शामिल हैं- लाइम, सिलिका और ऐल्यूमिना
227. स्टील में कितना कार्बन होता हैं- 0.25-1.5 प्रतिशत
228. स्टील के संरक्षण प्रतिरोध में वृद्धि करने के लिए इसमें मिलाया जाता हैं- क्रोमियम
229. CaOCl2 एक यौगिक के लिए रासायनिक सूत्र हैं जिसे सामान्य रूप से जाना जाता हैं- ब्लीचींग पाऊडर
230. धातु की प्रकृति क्या है- उदासीन
231. हेमेटाइट अयस्क है- Fe का
232. सबसे शुद्ध कोयले का प्रकार कौन सा है- एन्थ्रासाइट
233. स्टेनलेस स्टील में रहता है- क्रोमियम, लोहा, निकेल एवं कार्बन
234. गन पाउडर क्या है- यह पोटैशियम नाइट्रेट तथा कार्बन और सल्फर का मिश्रण है
235. व्यापारिक वैसलिन का निष्कर्षण किससे किया जाता है- पेट्रोलियम
236. पाइरेक्स काँच मुख्यतः है- ऊष्मा-प्रतिरोधी काँच
237. ‘डाइक्लोरो-डाईफ्लोरो मिथेन’ बाजार में किस नाम से पाया जाता है- फ्रियोन-12
238. वाशिंग सोडा किसका सामान्य नाम है- सोडियम कार्बोनेट
239. आजकल वातावरण में CO2 की सघनता की मात्रा में पीपीएम में लगभग- 360
240. स्टोरेज बैटरी में कौन से पदार्थ का उपयोग किया जाता है- सीसा
241. स्टील को कठोरता प्रदान करने के लिए बढाई जाती है- कार्बन की मात्रा
242. सभी अम्लों का साझा तत्व है- हाइड्रोजन
243. सूर्य में नाभिकीय ईधन है- हाइड्रोजन
244. धातुओं के सल्फेट के कारण पानी के स्थायी खारेपन को दूर किस प्रयोग से किया जाता हैं- जेओलाइट्स
245. चार एक जैसी केतलियों के आधार समान मोटाई की विभिन्न धातुओं से बने हैं, जिनमें समान मात्रा में जल आता है, यदि इन केतलियों को एक जैसे तरीके से एक जैसी अग्नि (ताप) पर रखते है, तो जल सबसे पहले किस धातु की बनी हुई केतली में उबलेगा- काॅपर
246. कौन सा धातु बिजली का सबसे अच्छा चालक है- चाँदी
247. जब इस्पात को सूर्ख लाल गर्म किया जाता है एवं धीरे-धीरे ठंडा किया जाता है, तो यह प्रक्रिया कहलाती है- अनीलन
248. घरेलू रेफ्रिजरेटर में प्रयोग किया जाने वाला तत्व कौन है- फ्रियान
249. वाणिज्यिक बर्फ संयंत्र के लिए सबसे उपयुत प्रशीतक है- NH3

250. ऑटोमोबाइल के इंजनो में एंटी-फ्रीज के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है- ईथाइलीन ग्लाइकाॅल

General Science One Liner Chemistry (226-250) Questions Series in English

Important Chemistry  (226-250) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS,  AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams

226. Major constituents of Portland cement include – Lime, Silica and Alumina
227. How much carbon is in steel – 0.25-1.5 percent
228. To increase the protection resistance of steel it is added to- Chromium
229. CaOCl2 is the chemical formula for a compound commonly known as – bleaching powder
230. What is the nature of metal- neutral
231. Hematite ore – of Fe
232. Which is the purest type of coal – anthracite
233. Stainless steel – chromium, iron, nickel and carbon
234. What is Gun Powder – It is a mixture of potassium nitrate and carbon and sulfur.
235. Who is extracted from commercial vaseline – petroleum
236. Pyrex glass is mainly- heat-resistant glass
237. ‘Dichloro-difluoro methane’ is found in the market by which name- Freon-12
238. Whose common name is washing soda – sodium carbonate
239. Nowadays the density of CO2 in the atmosphere is approximately – 360 in ppm
240. Which substance is used in storage battery- lead
241. Steel is increased to provide hardness – the amount of carbon
242. The common element of all acids is- hydrogen.
243. Sun has nuclear fuel – hydrogen
244. Which use is done to remove permanent salinity of water due to sulfate of metals – zeolites
245. The bases of four identical kettles are made of different metals of the same thickness, which contain the same amount of water, if these kettles are kept on the same fire (heat) in the same manner, then water is the first metal of which Boiled in a made kettle – the copper
246. Which metal is the best conductor of electricity – Silver
247. When steel is dried red hot and cooled slowly, this process is called – annealing
248. Which element is used in domestic refrigerator- Freon
249. The most suitable refrigerant for a commercial ice plant is- NH3.

250. Which is used as an anti-freeze in automobile engines – ethylene glycol

If you want   to get regular free materials and updates join Our below social Facebook ,YouTube ,Twitter , Telegram and Instagram Pages and Groups :

To Like Our Facebook Page For Latest Job Alert & Free Material
CLICK HERE

To Follow Our Official Instagram Page For Get Latest Update 

CLICK HERE

To Follow Our Official Twitter Account

CLICK HERE

To Follow Our Official Telegram Account

CLICK HERE

Subscribe To Our Youtube Channel

CLICK HERE

हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 − five =

error: Content is protected !!
Scroll to Top