पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण रसायन विज्ञान के वन लाईनर (226-250) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण रसायन विज्ञान के वन लाईनर (226-250) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट, सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

251. डीजल इंजन में ल्यूब ऑयल का उपयोग किस उद्देश्य के लिए होता है- घर्षण कम करने के लिए होता है, इंजन को ठण्डा करने के लिए
252. फोटोग्राफी में सोडियम थायोसल्फेट का प्रयोग किया जाता है- अनसमानीत सिल्वर को हटाने के लिए
253. अम्लता कम करने के लिए उपयोग की जाने वाली एल्लुजेल गोली में क्या होता है- एल्युमिनियम हाइड्राक्साइड
254. क्वार्ट्ज के अवयव है सिलिकाॅन तथा- ऑक्सीजन 
255. किस पदार्थ के अणुओं में एक ही प्रकार के परमाणु रहते है- ऑक्सीजन 
256. घर्षण को बढाया जा सकता है- खुरदरे सतहों द्वारा
257. स्फटिक रासायनिक दृष्टिकोण से है- SiO2

258. कौन सा विन्यास एक उत्कृष्ट गैस को निरूपित करता है-1s2,2s2,2p6

259. यदि किसी द्रव पर दाब बढता है तो उसका क्वथनांक- बढता है
260. खाद्य-पदार्थों के डिब्बों की आन्तरिक सतह टिन से पुती होती है न कि जस्ते में, क्योकि- जस्ता टिन से अधिक क्रियाशील होता है।
261. घाव पर फिटकरी लगाने से रक्तस्राव रूक जाता है, क्योंकि- फिटकरी रक्त को स्कंदित करके थक्का बना देती है
262. सल्फ्यूरिक अम्ल को तनु बनाने के लिए अम्ल को पानी में डालने की सलीह दी जाती है, क्योकि- अम्ल को तनु बनाने की प्रक्रिया अत्यधिक ऊष्माक्षेपी है
263. मरकरी है- द्रव धातु
264. रूमैटिक हृदय रोग का इलाज किसकी मदद से किया जाता है- एस्पिरिन
265. सहसंयोजक अणु का एक उदाहरण है- कार्बन टेट्राक्लोराइड
266. लोहे की कीलें नीले काॅपर सल्फेट विलयन में डुबोई जाती है। कुछ समय के बाद लोहे की कीलें- नहीं घुलती है और ताँबे की लाल-भूरी सतह कीलों पर जम जाती है
267. खाद्यान्नों/खाद्य पदार्थों को सुरक्षित रखने के लिए कौन सा रसायन प्रयुक्त किया जाता है- सोडियम बेन्जोएट
268. किस पदार्थ में सबसे अधिक विशिष्ट ऊष्मा होती है- पानी
269. कौन सा युग्म साधारण टाॅर्च सेल के टर्मिनलों को बनाता है- जिंक-कार्बन
270. स्वचालित इंजनो हेतु कौन सा एक हिमरोधी के तौर पर प्रयुक्त होता है- एथिलीन ग्लाइकाॅन
271. मोती का मुख्य घटक क्या है- केवल कैल्सियम कार्बोनेट
272. सीमेंन्ट के ग्राइन्डिंग प्रक्रम के अन्तर्गत क्ंलिकर चूर्ण में जिप्सम मिलाने का उद्देश्य है- सैटिंग की दर को मन्दित करना
273. न्यूट्रोन बम की मुख्य विशेषता है कि जब शहर पर गिराया जाए तो इससे क्षति पहुँचेगा- सजीव प्राणियों को, मगर भवनो को नहीं
274. काष्ठ स्पिरिट क्या होती हैं- मेथिल ऐल्कोहाॅल
275. बायोडीजल के उत्पादन में से कौन सी प्रक्रिया अपनाई जाती हैं- ट्रांस ऐस्टरीफिकेशन

General Science One Liner Chemistry (226-250) Questions Series in English

Important Chemistry  (226-250) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS,  AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams

251. For what purpose is lube oil used in diesel engines – to reduce friction, to cool the engine.
252. Sodium thiosulfate is used in photography – to remove unsolicited silver.
253. What is contained in the allogel pill used to reduce acidity- Aluminum Hydroxide
254. The components of quartz are silicon and – oxygen.
255. The molecules of which substance have the same type of atoms – oxygen
256. Friction can be increased by- rough surfaces.
257. Crystalline from the chemical point of view – SiO2

258. Which configuration represents an excellent gas-1s2,2s2,2p6

259. If the pressure on a fluid increases, its- boiling point increases.
260. The inner surface of food containers is made of tin and not in zinc, because- zinc is more functional than tin.
261. Application of alum on the wound stops bleeding, because- the alum makes the blood clot
262. To dilute sulfuric acid, it is recommended to dilute the acid in water, because- the process of diluting the acid is highly exothermic.
263. Mercury – Liquid Metal
264. Who is treated with the help of rheumatic heart disease- Aspirin
265. An example of a covalent molecule is- carbon tetrachloride.
266. Iron nails are immersed in blue copper sulphate solution. After some time, the iron nails do not dissolve and the reddish- brown surface of the copper settles on the nails.
267. Which chemical is used to keep food grains / food items safe – sodium benzoate
268. Which substance has the most specific heat – water
269. Which pair makes the terminals of ordinary torch cell – zinc carbon
270. Which one is used as an antimicrobial for automatic engines – ethylene glycan
271. What is the main ingredient of pearl – only calcium carbonate
272. Under the cement grinding process, the purpose of mixing gypsum in the clincher powder is- to reduce the rate of setting.
273. The main feature of a neutron bomb is that when dropped on the city, it will cause damage – not to living creatures, but to buildings.
274. What is wood spirit – methyl alcohol
275. Which process is followed in the production of biodiesel – Trans esterification

If you want   to get regular free materials and updates join Our below social Facebook ,YouTube ,Twitter , Telegram and Instagram Pages and Groups :

To Like Our Facebook Page For Latest Job Alert & Free Material
CLICK HERE

To Follow Our Official Instagram Page For Get Latest Update 

CLICK HERE

To Follow Our Official Twitter Account

CLICK HERE

To Follow Our Official Telegram Account

CLICK HERE

Subscribe To Our Youtube Channel

CLICK HERE

हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 5 =

error: Content is protected !!
Scroll to Top