पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण रसायन विज्ञान के वन लाईनर (301-325) प्रश्न हिंदी माध्यम मे
महत्वपूर्ण रसायन विज्ञान के वन लाईनर (301-325) प्रश्न रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट, सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस., वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए
301. कार्बन के किस अपरूपों (Allotropes) में से किसका प्रयोग काटने और छिद्र (Deilling) करने में किया जाता है- हीरा
302. एक रेडियोधर्मी पदार्थ किसका उत्सर्जन करता हैं- एल्फा कण, बीटा कण, गामा कण
303. ठोस का सीधे वाष्प में परिवर्तित होने को कहते है- उदात्तीकरण (Sublimation)
304. एक्स-किरणें (X-Rays) की खोज किसने की- डब्लयू. राॅन्टगन
305. फेलिंग विलयन है- अमोनिएकल काॅपर सल्फेट
306. कौन से ऐलकोहल में हाइड्रोजन आबन्ध सबसे मजबूत हो सकता हैं- प्राथमिक
307. फेलिंग विलयन हैं- अमोनिएकल काॅपर सल्फेट
308. प्राकृतिक बहुलक यौगिक का उदाहरण है- सेल्यूलोज
309. अर्ध-सैल अभिक्रियाएँ हैं.
Cu—>Cu2++ 2e– E= -0.34V
2Ag—>2Ag++ 2e– E= -0.80V
सैल का वद्युत वाहक बल होगा – -0-46v
310. कैल्सियम कार्बाइक पानी के साथ पतिक्रिया करने पर कौन-सा हाइड्रोकार्बन देता है- एसिटीलीन
311. जब प्रकृतिक रबर को गंधक के साथ गर्म किया जाता हैं। इस प्रक्रिया को कहते है- वल्कैनाइजेशन
312. ब्लीचिंक पाउडर का रासायनिक सुत्र हैं- Ca(oh)2
313. किसी उदासीन परमाणु से एक इलेक्ट्राॅन का नुकसान, कौन-सी प्रक्रिया कहलाती है- ऑक्सीकरण
314. स्टेनलेश स्टील किसके कारण संक्षारण (Corrosion) को रोकता है- क्रोमियम
315. सोडियम सक्सीनेट (Sodium Succinate) के विघुत अपघटन (Electrolysis) से किसके क्या प्राप्त होता है- C2H2
316. थायोसल्फेट आयन का I2 से उपचयन करने पर निम्न प्राप्त होता है- S4O6-2
317. K3[Fe (CN)6] में उपस्थित आयनों की संख्या है- 4
318. 2-पेन्टेनोल व 3-पेन्टेनोल मे किसके द्वारा अंतर किया जा सकता हैं- आयडोफोर्म प्रतिक्रिया
319. एक निष्क्रिय गैस जिसकी खोज पृथ्वी पर होने से पहले सूर्य में हुई थी- He
320. किस गैस का बढता हुआ इस्तेमाल, वैश्विक ऊष्मायण के लिए उत्तरदायी हैं- कार्बन डाइऑक्साइ
321. कार्बन मोनोक्साइड का मुख्य स्त्रोत हैं- परिवहन
322. संश्लिष्ट अपमार्जक किससे बनाए जाते हैं- बेन्जीन सल्फोनिक ऐसिड का सोडियम साल्ट
323. पेय जल में कुल कठोरता की अधिकतम अनुमत सांद्रता हैं- 200
324. वैद्युत परिष्करण के दौरान, विशुद्ध धातु कहाँ पर एकत्रित होता हैं- ऐनोड
325. अधिकांश ईंधन कार्बन यौगिक होते हैं- हाइड्रोजन के साथ
General Science One Liner Chemistry (301-325) Questions Series in English
Important Chemistry (301-325) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS, AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams
301. Which of the allotropes of carbon is used in cutting and deilling – diamond
302. Who emits a radioactive substance- alpha particle, beta particle, gamma particle
303. The conversion of solid directly into vapor is called – Sublimation.
304. Who discovered X-Rays – W. Rantagan
305. Failing solution – ammoniacal copper sulphate
306. Which alcohols may have the strongest hydrogen bond – primary
307. Failing solutions – ammoniacal copper sulphate
308. An example of a natural polymer compound is- cellulose.
309. There are half-cell reactions.
Cu —> Cu2 ++ 2e- E = -0.34V
2Ag —> 2Ag ++ 2e- E = -0.80V
The electrical carrying force of the sail will be- – 0.46v
310. Calcium carbide reacts with water, which hydrocarbon gives- Acetylene
311. When natural rubber is heated with sulfur. This process is called – Vulcanization
312. The chemical formula of bleach powder is- Ca(oh)2
313. Loss of an electron from a neutral atom, which process is known as- oxidation.
314. Stanley Steel prevents Corrosion due to- Chromium
315. Who gets what by electrolysis of Sodium Succinate – C2H2
316. Thiosulfate ion is oxidized to I2 with the following: S4O6-2
317. Number of ions present in K3[Fe (CN)6] is – 4
318. 2-Pentanol and 3-Pentanol can be differentiated by- Iodoform reaction
319. An inert gas that was discovered in the Sun before being discovered on Earth – He
320. Increased use of which gas is responsible for global incubation – Carbon dioxide
321. The main sources of carbon monoxide are- transport.
322. What are synthetic detergents made from – sodium salt of benzene sulfonic acid
323. The maximum permissible concentration of total hardness in drinking water is – 200
324. Where is pure metal collected during electrical refining – anode
325. Most fuels are carbon compounds – with hydrogen.
If you want to get regular free materials and updates join Our below social Facebook ,YouTube ,Twitter , Telegram and Instagram Pages and Groups :
To Like Our Facebook Page For Latest Job Alert & Free Material |
CLICK HERE |
To Follow Our Official Instagram Page For Get Latest Update |
CLICK HERE |
To Follow Our Official Twitter Account |
CLICK HERE |
To Follow Our Official Telegram Account |
CLICK HERE |
Subscribe To Our Youtube Channel |
CLICK HERE |
हमारालक्ष्य
इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।
You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know
Thanks For Visiting