पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण रसायन विज्ञान के वन लाईनर (326-350) प्रश्न हिंदी माध्यम मे
महत्वपूर्ण रसायन विज्ञान के वन लाईनर (326-350) प्रश्न रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट, सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस., वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ
326. अभिक्रिया ऊष्मा निर्भर करती हैं- उस पथ पर जिससे अतिंम उत्पाद प्राप्त किया जाता हैं।
327. ग्रीन हाऊस गैसे हैं- CO2, CH4, NO and CFC
328. दाहक साडा कैसा होता हैं- प्रस्वेदी
329. एक श्वेत ठोस पदार्थ A गर्म करने पर एक गैस निकालता है, जो चूने के पानी को दूधिया बना देती है बचा हुआ पदार्थ गर्म अवस्था मे पीला रहता हैं, लेकिन ठंडा होने पर श्वेत हो जाता हैं तदनुसार वह ठोस A क्या हैं- जिंक कार्बोनेट
330. पानी से लोहा तथा मैंग्नीज, किस प्रक्रिया से हटाए जाते हैं- वायु-मिश्रण
331. पदपों द्वारा अवशोषित जल का अतिरिक्त अंश निकाला जाता हैं- वाष्पोत्सर्जन
332. उच्च ज्वर की स्थिति में ज्वर को नीचे लाने वाले पदार्थों को क्या कहते हैं- ज्वररोधी
333. सल्फयूरिक अम्ल हैं- द्विक्षारकी
334. गंदे पानी के उपचार मे अवसाद हौज का क्या कार्य हैं- निलंबित ठोस पदार्थाें को हटाना
335. जल में कठोरता पैदा करने वाले दो धातु आयन हैं- केल्सियम, मेग्निशियम
336. कौन सी धातुएँ पारिस्थितिकी में जैव आवर्ध समस्या में योगदान करती हैं- मर्करी
337. वह तत्व जो प्रकृति में नहीं होता लेकिन कृत्रिम रूप से उत्पन्न किया जा सकता हैं, क्या हैं- प्लूटोनियम
338. लोह अयस्क से लोह के विनिर्यास में कौन सी प्रक्रिया सम्मिलित होता हैं- उपचयन
339. दिष्टकारी का प्रयोग परिवर्तन करने के लिए किया जाता हैं- प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में
340. भिन्न भौतिक गुणधर्मों वाले परन्तु समान रासायनिक गूणधर्मों वाले तत्व कहलातें हैं- अपररूप
341. हेक्सावेलेेेंट क्रोमियम किसके बहिःस्त्राव में प्रबलता से मौजूद होता हैं- चर्मशोधक शालाएँ
342. ताप-अपघटन किसके निपटान के लिए अपनाई जाने वाली विधि हैं- जोखिमी अपशिष्ट
343. फुलेरिन एक नया खोजा गया क्रिस्टली कार्बन अपरूप हैं- 60C परमाणु
344. वर्मीकम्पोस्टिंग के लिए कम्पोस्टिंग मिश्रण की अधिकतम आर्द्रता मात्रा हैं- 65
345. पेय जल में अवश्ष्टि क्लोरिन की अनुमत सांद्रता, mg/L में,हैं- 0.2
346. फोटोग्राफिक फिल्मों को डेवेलप करने में प्रयुक्त किया जाने वाला रसायन कौनसा हैं- हाइपो
347. आर्सेनिक प्रदूषण से होता हैं- ब्लैक फुट रोग
348. ऐल्कोहाॅली किण्वन बनाया जाता हैं- खमीर द्वारा
349. तरल अवस्था में पाई जाने वाली अधातु हैं- ब्रोमीन
350. प्रकृति में पाया जाने वाला सबसे भारी तत्व हैं- यूरेनियम
General Science One Liner Chemistry (326-350) Questions Series in English
Important Chemistry (326-350) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS, AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams
326. Reaction is heat dependent – the path through which the maximum product is obtained.
327. Green house gases – CO2, CH4, NO and CFC
328. How is Dahk Sada – Praswadi
329. A white solid substance A, on heating, removes a gas, which turns lime water to milky, the remaining material remains yellow in hot state, but turns white when cooled accordingly. What is solid A- Zinc Carbonate
330. Iron and manganese are removed from water by which process – air mixture
331. Excess fraction of water absorbed by steps is extracted – transpiration
332. What are the substances that bring down fever in the condition of high fever- antipyretic
333. Sulfuric acid is- anisotropic.
334. What is the function of depressurization in the treatment of dirty water – removal of suspended solids
335. There are two metal ions that cause hardness in water – calcium, magnesium.
336. Which metals contribute to the bio-magnification problem in ecology – Mercury
337. Elements that are not in nature but can be produced artificially, what is- Plutonium
338. What is the process involved in the iron ore fermentation process – oxidation
339. The diagonal is used to change – the alternating current into the direct current
340. Elements having different physical properties but with similar chemical properties are called as- Allotropes
341. Hexavalent chromium is strongly present in the exclusion of which – tanning houses
342. Thermal decomposition is the method followed for disposal – hazardous waste
343. Fullerene is a newly discovered crystalline carbon molecule – 60C atom.
344. Maximum moisture content of composting mixture for vermicomposting is- 65
345. The permitted concentrations of residual chlorine in drinking water, in mg / L, are- 0.2
346. What is the chemical used to develop photographic films – hypo
347. Arsenic pollution – black foot disease
348. Alcoholic fermentation is made by- yeast.
349. Non-metals found in liquid state are- bromine.
350. The heaviest element found in nature is- uranium.
If you want to get regular free materials and updates join Our below social Facebook ,YouTube ,Twitter , Telegram and Instagram Pages and Groups :
To Like Our Facebook Page For Latest Job Alert & Free Material |
CLICK HERE |
To Follow Our Official Instagram Page For Get Latest Update |
CLICK HERE |
To Follow Our Official Twitter Account |
CLICK HERE |
To Follow Our Official Telegram Account |
CLICK HERE |
Subscribe To Our Youtube Channel |
CLICK HERE |
हमारालक्ष्य
इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।
You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know
Thanks For Visiting