पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण रसायन विज्ञान के वन लाईनर (351-375) प्रश्न हिंदी माध्यम मे
महत्वपूर्ण रसायन विज्ञान के वन लाईनर (351-375) प्रश्न रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट, सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस., वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ
351. अम्ल वर्षा के बनने का कारण हैं- वायु प्रदूषण
352. किसी तत्व के रासायनिक गुण कौन तय करता हैं- इलेक्ट्राॅनो की संख्या
353. सबसे खराब वायु प्रदूषण उत्पन्न करने वाला पदार्थ हैं- कार्बन मोनो ऑक्साइड
354. किसके द्वारा जल के प्रदूषण को साफ करने में बायो फिल्टर के रूप में पाइला ग्लोबोसा प्रयुक्त किया जाता हैं- कैडमियम
355. कार्बोहइड्रेट (कार्बाेज) किसके यौगिक हैं- कार्बन, ऑक्सीजन और हाइड्रोजन
356. उपकरणों को किससे घेर कर उन्हें बाह्य चुंबकीय प्रभावों से बचाया जा सकता हैं- पीतल का शील्ड
357. एमाइडों को किस अभिक्रिया द्वारा एमाइनों में बदला जा सकता हैं- हाॅफमान
358. आयरन को जंग लगने से रोकने के लिए कौन सी प्रक्रिया लाभकारी नहीं हैं- अनीलन
359. प्रदूषकों के रूप में फीनोलिक्स को गंदे पानी से किसका प्रयोग करके निकाला जा सकता हैं- बहुलक अधिषोधक
360. किसको रंगाई में स्थापक के तौर पर इस्तेमाल किया जाता हैं- क्रोमियम लवण
361. किसी तत्व के तुल्यांकी भार तथा संयोजकता का गुणनफल किसके बराबर होता हैं- अणु भार
362. पैन्सिल का लैड हैं- ग्रेफाइट
363. ऑक्टेन संख्या गुणवत्ता का माप हैं- पेट्रोल की
364. फाॅसिल ईंधन पेट्रोल को संपूरित करने के लिए किण्वन द्वारा जीवोर्जा स्त्रोत हैं- एथेनाॅल
365. पी. वी. सी. किसके बहुलकीकरण द्वारा प्राप्त किया जा सकता हैं- विनाइल क्लोराइड
366. रेफ्रिजरेटर में, शीतलन किसके द्वारा उत्पन्न किया जाता हैं- एक वाष्पशील द्रव के वाष्पित होने से
367. इटाई-इटाई रोग किसके द्वारा होने वाली विषाक्तता के कारण होता हैं- कैडमियम
368. काँच को नीला रंग कौन प्रदान करता हैं- कोबाल्ट ऑक्साइड
369. आयोडीनीकृत नमक क्या होता हैं- पोटैशियम आयोडाइड और साधारण नमक का मिश्रण
370. आवर्त सारणी में मूल तत्व किस आधार क्रम में व्यवस्थित किये होते हैं- परमाणु क्रमांक
371. कैल्सियम एल्युमिनेट तथा कैल्सियम सिलिकेट का मिश्रण कहलाता हैं- सीमेंट
372. आधुनिक परमाणु सिद्धांत का प्रणेता कौन माना जाता हैं- जाॅन डाॅल्टन
373. क्लोरो-फ्लोरो कार्बन को किस नाम से जाना जाता हैं- ग्लिसराॅल
374. α,β औन γ की वेधन शक्तियाँ अपने अवरोही क्रम में किस क्रम में होती हैं- γ,β,α
375. सोडियम क्लोराइड को सामान्यतः जाना जाता हैं- सामान्य नमक के रूप में
General Science One Liner Chemistry (351-375) Questions Series in English
Important Chemistry (351-375) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS, AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams
351. Causes of formation of acid rain- air pollution
352. Who determines the chemical properties of an element – number of electrons
353. The worst air polluting substances are- carbon monoxide.
354. By which Pyla globosa is used as a bio filter to clean water pollution- Cadmium
355. Carbohydrate (carbase) whose compounds are- carbon, oxygen and hydrogen.
356. By which devices can they be shielded from external magnetic effects – brass shield
357. By which reaction amides can be converted into amines – Hoffmann
358. Which processes are not beneficial to prevent iron from rusting – annealing
359. Phenolics as pollutants can be extracted from dirty water by using- polymer adsorbent
360. Who is used as the founder in dyeing – chromium salts
361. What is the product of equal weight and valency of an element- molecular weight
362. Pencil lead- graphite
363. Octane numbers are a measure of quality – of petrol
364. Fossil fuels are the source of energy through fermentation to supplement petrol – ethanol.
365. PVC can be obtained by polymerization- vinyl chloride
366. In the refrigerator, cooling is generated by- by the evaporation of a volatile liquid
367. Itai-itai disease is caused by poisoning by- Cadmium
368. Who gives blue color to glass- Cobalt oxide
369. What is iodized salt – a mixture of potassium iodide and ordinary salt
370. In which base order are the basic elements arranged in the periodic table- Atomic number
371. A mixture of calcium aluminate and calcium silicate is called- Cement
372. Who is considered the pioneer of modern nuclear theory- John Dalton
373. By what name is chloro-fluoro carbon- glyceral
374. In what order are the drilling powers of α, β and γ in their descending order – γ, β, α
375. Sodium chloride is commonly known as- the common salt.
If you want to get regular free materials and updates join Our below social Facebook ,YouTube ,Twitter , Telegram and Instagram Pages and Groups :
To Like Our Facebook Page For Latest Job Alert & Free Material |
CLICK HERE |
To Follow Our Official Instagram Page For Get Latest Update |
CLICK HERE |
To Follow Our Official Twitter Account |
CLICK HERE |
To Follow Our Official Telegram Account |
CLICK HERE |
Subscribe To Our Youtube Channel |
CLICK HERE |
हमारालक्ष्य
इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।
You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know
Thanks For Visiting