पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण भौतिक विज्ञान के वन लाईनर (276-300) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण भौतिक विज्ञान के वन लाईनर (276-300) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट, सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए 

276. जब किसी कुंडली में कुंडलो की संख्या कुंडली की लंबाई में कोई परिवर्तन किए बिना तिगुनी कर दी जाती है तो उसका प्रेरकत्व कितना हो जाता है- नौ गुना
277. इलेक्ट्राॅनिकी म टंकी-परिपथ (टैक-सर्किट) के अंतर्गत क्या आता है- प्रतिरोध (रेजिस्टेन्स) एंव धारिता (कैपोसिटेन्स)
278. बिजली के बल्ब के फिलामेंट के निर्माण के लिए टंगस्टन का प्रयोग किया जाता है, क्योकि- इसका गलनांक बहुत ऊँचा है।
279. बहुलमापी का प्रयोग किसे मापने के लिए किया जाता है- धारा, वोल्टता, प्रतिरोध
280. विद्युत उत्पादन के लिए प्रयुक्त नाभिकीय रिएक्टर आधरित है- नाभिकीय विखण्डन पर
281. किलोवाॅट-ऑवर एक यूनिट है- ऊर्जा का
282. हमारे घरेलू वैद्युत परिपथ में फ्यूज पिघल जाता है जब भारी वृद्धि होती है- धारा में
283. बिजली के पंखे की गति बदलने के लिए प्रयुक्त साधन है- रेगुलेटर
284. अतिचालक वह चालक है जिसका …….. शून्य होता है- प्रतिरोध
285. वैद्युत परिपथ में ‘करेंट’ को सीमित करने के लिए किस युक्ति का प्रयोग किया जाता है- फ्यूज
286. विद्युत धारा से लगी आग को बुझाने के लिए जल का प्रयोग नही किया जा सकता, क्योकि- उससे इलेक्ट्रोक्यूशन हो सकता है।
287. गतिशील वैद्युत आवेश पैदा करता है- चुंबकीय क्षेत्र
288. वैद्युत आवेश का SI  एकक है- कूलाॅम
289. घरेलूू विद्युत उपकारणों में प्रयुक्त सुरक्षा फ्यूज तार उस धातु से बनी होती है जिसका- गलनांक कम हो
290. विद्युत चुम्बकीय विकिरण के लिए उनके बढतें हुए तंरगदैध्य के क्रम में सही विन्यास बनाइए- एक्स-किरणें, अवरक्त, दृश्य, सूक्ष्म तरंग
291. “फैरड” किसकी इकाई है- धारिता का
292. फोटोन की कण बनने की प्रकृति किस पर टिकि होती है- प्रकाश वैद्युत प्रभाव
293. किसी विद्युत-अपघट्य की असंलग्ना का स्तर किस पर निर्भर है- तनुता
294. बिजली का फ्यूज एक मिश्रधातु है- टिन और लेड का
295. धारावाहक तार कैसा होता है- न्यूट्रल
296. विधुत चालकता की यूनिट क्या है- म्हो (mho)
297. धारा का वहन करने समय सुचालक कैसा होता है- ऋणात्मकतः आवेशित
298. ध्वनि प्रदुषण (स्तर) की युनिट क्या है- डेसीबल
299. ध्वनि की उच्चता किस पर निर्भर करती है- आयाम
300. वायु के तापमान में परिवर्तन से ध्वनि का कौन सा गुण परिवर्तन होता हैं- तरंगदैध्र्य

Important Previous Year General Science One Liner Physics(276-300) Questions in English

Important PHYSICS  (276-300) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS,  AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams

276. When the number of the coil in a horoscope is tripled without any change in the length of the coil, how much is its inductance – nine times
277. In electronics what comes under tank circuit – resistance (resistance) and capacitance
278. Tungsten is used to make the filament of an electric bulb, because- its melting point is very high.
279. Polymeter is used to measure – current, voltage, resistance
280. A nuclear reactor used for power generation is based on- nuclear fission.
281. A kilowatt-hour is a unit of- energy.
282. In our domestic electrical circuit the fuse melts when there is a huge surge – in the current
283. The instrument used to change the speed of electric fan is – Regulator
284. Superconducting is the conductor which has- zero resistance
285. Which device is used to limit current in electrical circuit- Fuse
286. Water cannot be used to extinguish a fire caused by electric current, because – it can cause electrocution.
287. Produces dynamic electrical charge – magnetic field
288. The SI unit of electric charge is- Coulam
289. Safety fuse wire used in household electrical appliances is made of a metal whose- melting point is low.
290. For electromagnetic radiation, make the correct configuration in the order of their increased frequency – X-rays, infrared, visible, microscopic waves.
291. Whose unit is “ferred” – of capacity
292. What is the nature of photon particle formation – light effect
293. The level of incompatibility of an electrolyte depends on- Tanuta
294. Electric fuse is an alloy of- tin and lead.
295. What is a conductor wire – neutral
296. What is the unit of electrical conductivity- mho
297. What is the conductor when carrying current – negatively charged
298. What is the unit of sound pollution (decibel) – decibel
299. Sound height depends on- amplitude
300. Which property of sound changes due to change in temperature of air – wavelength

 

If you want   to get regular free materials and updates join Our below social Facebook ,YouTube ,Twitter , Telegram and Instagram Pages and Groups :

To Like Our Facebook Page For Latest Job Alert & Free Material
CLICK HERE

To Follow Our Official Instagram Page For Get Latest Update 

CLICK HERE

To Follow Our Official Twitter Account

CLICK HERE

To Follow Our Official Telegram Account

CLICK HERE

Subscribe To Our Youtube Channel

CLICK HERE

हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − six =

error: Content is protected !!
Scroll to Top