पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण भौतिक विज्ञान के वन लाईनर (326-350) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण भौतिक विज्ञान के वन लाईनर (326-350) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट, सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए 

326. तेल की एक छोटी बूंद पानी फैलअ जाती हैं क्योंकि- जल का पृष्ठ तनाव अधिक होता हैं
327. मानव शरीर में विकिरण (X-किरणों या Y-किरणों आदि के कारण हुई क्षति को किस में मापा जाता हैं- रेम
328. एकपहिया ठेला किसके उदाहरण हैं- श्रेणी 11 लीवर
329. आपेक्षिक आर्द्रता को किस रूप में किया जा सकता हैं- प्रतिशत
330. एक नैनीमीटर बराबर है- 10-7 cm
331. कांच की एक प्लेट पर पानी की बुंद फैल कर एक पतली परत बन जाती हैं जबकि पारे की बुंद गोलाकार बनी रहती हैं क्योकि- कांच के साथ पारे की संबद्धता इसकी अनुशक्ति से अधिक होती हैं।
332. किस स्थान पर ‘g’ (गुरूत्वाकर्षण) का मान सर्वाधिक होगा- अन्टार्कटिक के कैम्प में
333. एस.एच.एम. दर्शाने वाली में यह आवश्यक होना चाहिए- प्रत्यास्थतता एवं जड़त्व, दोनो ही
334. एक समान गति वाला पिंड- त्वरित नहीं होता
335. गैस भरे गुब्बारे का नाखुन की तुलना में सुई से फॅटना आसान क्यों होता है- सुई गुब्बरा पर नाखुन की तुलना में अधिक दाब डालती हैं।
336. बर्फ को बुरादे में पैक क्यों किया जाता हैं- बुरादा ऊष्मा का सुचालक होता हैं
337. एक समान वेग से चल रही गाडी में से एक व्यक्ति प्लेटर्फाम पर एक गेंद गिरता हैं, प्लेटाॅफार्म पर खडे एक प्रेक्षक द्धारा देखा जाने वाला गेंद का पथ कैसा होगा- परवलय
338. बारिश के दिनों में ध्वनि दुरी से भी क्यों सुनाई देती हैं- ध्वनि आर्द्र वायू में अधिक तेज से यात्रा करती है
339. जब बर्फ के दो घनो को एक दूसरे के ऊपर दबाया जाता हैं तो उनके मिलकर एक हो जाने का कारण हैं- सहसंयोजक आकर्षण
340. बरनौली का सिद्धांत किसके संरक्षण का प्रकथन है- ऊर्जा
341. जब किसी बाॅडी का वेग दोगुना कर दिया जाता हैं, तोः – इसका संवेग दोगुना हो जाता है
342. पर्वतों पर आच्छादितर हिम, सुर्य की गर्मी द्वारा एक साथ न पिघलने का कारण है- इसकी विशिष्ट क्षमता कम होती है।
343. सीसे के एक टुकडे़ सहित बर्फ का एक ब्लाॅक (खण्ड) पानी में तैरता हैं तो पानी का स्तर- उतना ही रहता है
344. किसी गैस को द्रव में बुदलने के लिए सबसे सरल विधि कौन-सी स्थिति में होती हैं- उच्च तापमान और कम दाव
345. दाब बढ़ाने से बर्फ का गलनांक- घटता है
346. लैम्प की बत्ती में तेल ऊपर चढ़ता हैं क्योंकि- केशिकीय क्रिया परिघटना के कारण
347. किसमें निम्नतापी इंजोनों का प्रयोग किया जाता है- राॅकेट में
348. कौन सा नियम इस कथन को वैध ठहराता है कि द्रव्य का न सृजन किया जा सकता है न विनाश- द्रव्यमान संरक्षण का नियम
349. वायुमंडलीय दाब में सहसा पतन किस बात का संकेत हैं- तूफान का
350. गुरूत्वाकर्षण नियम की परिभाषा किसने दी थीं- न्युटन

Important Previous Year General Science One Liner Physics(326-350) Questions in English

Important PHYSICS  (326-350) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS,  AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams

326. A small drop of oil spills water because the surface tension of water is- high.
327. In the human body, the damage caused by radiation (X-rays or Y-rays etc.) is measured in- REM
328. Examples of a three-wheeler wheel – Category 11 lever
329. In what form can the relative humidity be- percentage
330. One nano meter is equal- 10-7 cm
331. Water droplets form a thin layer on a glass plate while mercury bundles remain circular because- the association of mercury with glass exceeds its observance.
332. At which place the value of ‘g’ (gravity) will be highest – in the Antarctic camp
333. S.H.M. It should be necessary in showing – both elasticity and inertia
334. Uniform motion objects – does not accelerate
335. Why is a gas-filled balloon easier to tear than a needle – the needle puts more pressure on the balloon than the nail.
336. Why ice is packed in sawdust – sawdust is a conductor of heat
337. A person in a car moving at the same velocity falls a ball on the platform, what will be the path of the ball as seen by an observer standing on the platform- parabola
338. Why the sound is heard even during rainy days – Sound travels faster in humid air.
339. When two cubes of ice are pressed on top of each other, the reason for their joining together is – Covalent attraction
340. The principle of Barnauli is the manifestation of whose conservation- energy
341. When the velocity of a body is doubled, its momentum is doubled.
342. Snow covered with mountains is the cause of melting together by the heat of the sun – its specific capacity is low.
343. If a block (ice) of ice floats in the water with a lead piece, the level of –  water remains the same
344. In which situation is the simplest method to dissolve a gas into a liquid – high temperature and low heat
345. Melting point of ice decreases by- increasing pressure
346. Oil goes up in the lamp light because of the- capillary action phenomenon.
347. In which the following enzymes are used – in the rocket
348. Which law validates the statement that matter cannot be created nor destroyed – law of mass conservation
349. What are the signs of sudden collapse in atmospheric pressure?
350. Who gave the definition of law of gravity – Newton

If you want   to get regular free materials and updates join Our below social Facebook ,YouTube ,Twitter , Telegram and Instagram Pages and Groups :

To Like Our Facebook Page For Latest Job Alert & Free Material
CLICK HERE

To Follow Our Official Instagram Page For Get Latest Update 

CLICK HERE

To Follow Our Official Twitter Account

CLICK HERE

To Follow Our Official Telegram Account

CLICK HERE

Subscribe To Our Youtube Channel

CLICK HERE

हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − sixteen =

error: Content is protected !!
Scroll to Top