पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण भौतिक विज्ञान के वन लाईनर (351-375) प्रश्न हिंदी माध्यम मे
महत्वपूर्ण भौतिक विज्ञान के वन लाईनर (351-375) प्रश्न रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट, सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस., वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए
351. हाइड्रोजन का गुब्बारा ऊपर की मंडराता है क्योंकि- गुब्बारे का वनज उसके द्वारा विस्थापित वायु के वनज से कम होता हैं।
352. कपडें को धाते समय हम नीले का प्रयोग करते है उसकी- सही वर्ण संयोजन के कारण
353. घड़ी के स्प्रिंग में भडारित ऊर्जा है- स्थितिज ऊर्जा
354. वायु में प्रचक्री क्रिकेट बाॅल के दोलन की व्याख्या की जा सकती हैं- वायु की उत्प्लावता के आधार पर
355. जब किसी वस्तु को पृथ्वी से चाँद पर ले जाया जाए, तो- भार बदल जाता है, परन्तु द्रव्यमान उतना ही रहता है
356. भिन्न-भिन्न द्रव्यमान के दो पत्थरों को एक भवन के शिखर से एक साथ गिराया गया- दोंनो पत्थर जमीन पर एक साथ पहुंचते हैं।
357. पहिए मे बाॅल बेयरिंग का काम हैं- गतिज ऊर्जा को बेल्लन घर्षण में बदलना
358. धक्का सह प्रायः स्टील के बनाए जाते है क्योकि- उसकी प्रत्यास्थता अधिक होती है।
359. लाइफ जैकेट का सिद्धान्त क्या होता हैं- यह व्यक्ति को तैरता रखने के लिए उसके आयतन में वृद्धि कर देती हैं।
360. खिलाडी किसका लाभ उठाने के लिए लम्बी कूद से पहले दौडता हैं- गति का जडत्व
361. पानी की बाल्टी को केवल एक हाथ में ले जाने के बजाए दो बाल्टियो को अलग अलग दोनो हाथो में ले जाना आसान होता है, क्योकि- गुरूत्व केन्द्र तथा संतुलन केन्द्र पैरो में होता हैं।
362. यदि तांबे के तार को दुगुना बढा दिया जाए तो उसका प्रतिरोध हो जाएगा- चार गुना
363. कुए से पानी खींचने के लिए एकल स्थिर पुली का प्रयोग किया जाता है क्योकि- वेग का अनुपात कम होता है।
364. यदि विरामावस्था में एक बम छोटे-छोटे अनेक टुकडो में फट जाता है तो सभी टुकडो का कुल संवेग होगा- शून्य
365. किसी राइफल से गोली दागी जाती हैं जो फायर किए जाने के बाद पीछे हट जाती है। उस गोली के प्रति राइफल का गतिज ऊर्जा अनुपात कितना होता हैं- एक
366. धातु की एक प्लेट के बीच काट कर छेद बनाया गया हैं और फिर उसे गरम किया गया हैं छेद का आकार- बढे़गा
367. किलोवाट ऑवर एक युनिट हैं- ऊर्जा का
368. सोडालाइम की एक बोतल को गर्दन से पकडा गया हैं और ऊध्र्वाधर वृत्त में तेजी से घुमाया गया हैं बोतल के किस भाग के निकट बुलबुले एकत्र होंगे- गर्दन के निकट
369. क्रिकेट की गेंद को केस कोण से मारा जाना चाहिए ताकि वह अधिकतम क्षैतिज दूरी तक जा सकें- क्षैतिज से 450 का कोण
370. जब हम भूमध्य रेखा से उत्तर धु्रव की ओर जाते हैं, गुरूत्वाकर्षण का त्वरण कैसा होता हैं- बढ़ता हैं
371. प्रत्यक्ष संपर्क किए बिना दूर से किसी वस्तु के बारे में सूचना एकत्र करने की तकनीक को क्या कहा जाता हैं- सुदूर संवेदन
372. कृत्रिम सैटेलाइट के अंदर व्यक्ति भारहीन महसूस करता हैं क्योकि पृथ्वी के आकर्षण का बल – उस स्थान पर शून्य होता हैैं।
373. यदि हम किसी पात्र के तल पर द्रव के दाब की गणना करना चाहे तो उसे निर्धारित करने के लिए कौन सी मात्रा आपेक्षित नहीं हैं- पात्र के तल के पृष्ठ का क्षेत्रफल
374. शीत काल मे हैंड पम्प का पानी गरम होता हैं, क्योकि- पृथ्वी के भीतर तापमान वायुमंडल के तापमान से अधिक होता हैं।
375. एक मकान की छत से भूमि की ओर एक पत्थर गिराया जाता हैं। उस पत्थर की गतिज ऊर्जा अधिकतम कब होगी- भूमि पर पहुंचने के ठीक पहले
Important Previous Year General Science One Liner Physics(351-375) Questions in English
Important PHYSICS (351-375) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS, AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams
351. Hydrogen balloon hovers above because- the balloon’s forest is less than the forest of air displaced by it.
352. While using cloth, we use blue because- of its correct character combination.
353. The energy stored in the spring of the clock is- potential energy.
354. The oscillation of the cricket ball in air can be explained – based on the buoyancy of the air
355. When an object is taken from the earth to the moon, the weight changes, – but the mass remains the same.
356. Two stones of different mass are dropped together from the summit of a building – both stones reach the ground together.
357. Ball bearings work in the wheel – converting kinetic energy into cylinder friction
358. Pushing is usually made of steel because- its elasticity is high.
359. What is the principle of life jacket – It increases the volume of a person to keep him floating.
360. To get the benefit of a player, who runs before a long jump – speed of speed
361. Instead of carrying a bucket of water in one hand, it is easier to carry two buckets in both hands separately, because- the center of gravity and balance center are in the legs.
362. If the copper wire is doubled, its resistance will be- four times.
363. Single stationary pulleys are used to draw water from the well because the velocity ratio is low.
364. If in a break, a bomb explodes in small pieces, then the total momentum of all the pieces will be– zero.
365. Bullets are fired from a rifle which retreats after firing. What is the kinetic energy ratio of the rifle against that bullet – One
366. Holes are made by cutting between a plate of metal and then it is heated. The size of the hole will- increase.
367. Kilowatt hours is a unit of energy.
368. A bottle of sodalime has been caught by the neck and rotated rapidly in the vertical circle, near which part of the bottle will the bubbles collect – near the neck
369. A cricket ball should be hit with a case angle so that it can reach the maximum horizontal distance – an angle of 450 from the horizontal.
370. When we move from the equator to the north pole, what is the acceleration of gravity – increases
371. What is the technique of collecting information about an object remotely without direct contact – remote sensing
372. Inside an artificial satellite, a person feels weightless because the force of attraction of the earth is- zero at that place.
373. If we want to calculate the pressure of a liquid on the bottom of a vessel, then to determine what quantity is not expected – the surface area of the surface of the vessel
374. The water of the hand pump is hot in winter, because- the temperature inside the Earth is higher than the temperature of the atmosphere.
375. A stone is dropped from the roof of a house towards the ground. When will the kinetic energy of that stone be maximum – just before it reaches the ground
If you want to get regular free materials and updates join Our below social Facebook ,YouTube ,Twitter , Telegram and Instagram Pages and Groups :
To Like Our Facebook Page For Latest Job Alert & Free Material |
CLICK HERE |
To Follow Our Official Instagram Page For Get Latest Update |
CLICK HERE |
To Follow Our Official Twitter Account |
CLICK HERE |
To Follow Our Official Telegram Account |
CLICK HERE |
Subscribe To Our Youtube Channel |
CLICK HERE |
हमारालक्ष्य
इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।
You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know
Thanks For Visiting