पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण भौतिक विज्ञान के वन लाईनर (451-475) प्रश्न हिंदी माध्यम मे
महत्वपूर्ण भौतिक विज्ञान के वन लाईनर (451-475) प्रश्न रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट, सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस., वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए
451. आकाश में तारा टिमटिमाता हुआ दिखाई देने का कारण हैं- वायुमंडल द्वारा प्रकाश का अपवर्तन
452. जब कोलाइडी विलयन से प्रकाश का प्रबल किरण पुंज गुजारा जाए, तो प्रकाश- छितरा जाएगा
453. किस विकिरण में सबसे कम तरंगदैध्र्य होता हैं- ϒ किरणें
454. दृष्टि के स्थायित्व का सिद्धांत किसके पीछे का सिद्धांत है- सिनेमा
455. प्रकाश के विद्युत-चुंबकीय स्वरूप की खोज किसने की- मैक्सवेल
456. किसी पदार्थ का फोटोग्राफ लेने के लिए अपेक्षा उद् भासन काल किस पर निर्भर करता है- पदार्थ की चमक
457. क्या न्युटन के रंग चक्रिका परीक्षण कार्य प्रणाली के लिए उत्तरदायी है- दृष्टि के स्थायित्व
458. पृथ्वी के वायुमंडल की किस परत में ओजोन की परतहोती हैं- समताप मंडल
459. पर्वतीय क्षेत्रो में जल का क्वथनांक क्या होगा- जितना समुद्र जल पर होता है, उससे कम
460. किस प्रक्रिया में अणुओं की वास्तविक गति के माध्यम से उच्च तापमान से निम्नतर तापमान को ऊष्मा का संचरण होता है- संवहन
461. सुर्यास्त के बाद भी पृथ्वी की सतह के निकट वायु किस कारण ऊष्मा प्राप्त रकती रहती है- स्थलीय विकिरण
462. किस युक्ति ( साधन ) को विकिरण ऊष्मा का पता लगाने के लिए प्रयुक्त किया जा सकता हैं- ताप-वैद्युत पुंज
463. ऊष्मागतिकी का कौन सा नियम कहता हैैं कि बिना किसी बाह्य कारक की सहायता के किसी कम तापवाली वस्तु से किसी उच्च तापवाली वस्तु की ऊष्मा स्थानांतरित नहीं की जा सकती- दुसरा
464. उबलतें जल द्वारा जलने की तुलना में भाप द्वाराजलना अधिक कष्टदायक होता हैं। क्योंकि- भाप में गुप्त ताप होता है।
465. एक उत्क्रम्य और एक अनुत्क्रम्य इंजन ताप के सामने सीमाओं के बीच कार्य कर रहें, तो- उत्क्रम्य इंजन की दक्षता अनुत्क्रम्य इंजन से अधिक होगी।
466. तापगतिकी का प्रथम नियम सामान्यतया किससे संबद्ध मामला हैं- ऊर्जा के संरक्षण के नियम
467. सूर्यास्तप के बाद भी पृथ्वी की सतह के निकट वायु किस कारण ऊष्मा प्राप्त करती रहती हैं- स्थलीय विकिरण
468. गियर हील बनाने के लिए सामान्यतः प्रयोग में लाया जाने वाला प्लास्टिक का पदार्थ है- पाॅलिस्टाइरीन
469. किसका प्रयोग बन्द-चूल्हे (ओवन) में किया जाता हैं- सूक्ष्म तरंगें (माइक्रो-वेव)
470. सूर्य में ऊर्जा का निरन्तर सृजन किस कारण रहता है- नाभिकीय संलयन (न्युक्लियर फ्यूजन)
471. भिन्न-भिन्न तारों के भिन्न-भिन्न रंग किसकी विविधता के कारण होता हैं- तापमान
472. कुहासा किसके द्वारा बनता हैं – निम्न तापमान पर जल वाष्प द्वारा
473. रेफ्रिजरेटर में रूाीतलन किस प्रकार होता होता हैं- वाष्पशील द्रव के समान द्वारा
474. किसी कमरे के एक कोने में सेंट की खुली रख देने से उसकी खुशबु कमरे के सभी भागों में फैल जाती हैं। ऐसा किस कारण सेद होता हैं- विसरण
475. सूर्य की ऊष्मा पृथ्वी पर कैसे पहुंचती हैं- विकरण द्वारा
Important Previous Year General Science One Liner Physics(451-475) Questions in English
Important PHYSICS (451-475) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS, AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams
451. The reason why the star appears twinkling in the sky – refraction of light by the atmosphere
452. When a strong beam of light passes through a colloidal solution, the light will – disperse
453. Which radiation has the lowest wavelength – ϒ rays
454. The principle behind the stability of vision is the theory behind- Cinema
455. Who discovered the electromagnetic form of light – Maxwell
456. What is the time of exhalation required to take a photograph of a substance – the brightness of the substance
457. Is the color disc test function of Newton responsible for the – stability of vision
458. Which layer of the Earth’s atmosphere contains ozone layer – stratosphere
459. What will be the boiling point of water in mountainous areas – less than the sea water
460. In which process is the transmission of heat through the actual motion of molecules from high temperature to low temperature – Convection
461. Even after sunset, due to which the air near the surface of the earth keeps getting heat – terrestrial radiation
462. Which device (instrument) can be used to detect radiative heat – thermoelectric mass
463. Which law of thermodynamics says that the heat of a high-temperature object cannot be transferred from a low-temperature object without the help of any external factor – 2nd
464. Burning by steam is more painful than boiling water. Because – steam contains latent heat.
465. If an inert and an inertial engine are working between the limits in front of the heat,- the efficiency of the inertial engine will be higher than the inertial engine.
466. The first law of thermodynamics is generally related to the matter – conservation of energy
467. Even after sunset, what causes the air near the surface of the earth to receive heat – terrestrial radiation
468. The commonly used plastic material for making gear heels is – polystyrene.
469. Which is used in closed- oven (micro-wave)
470. What causes the continuous creation of energy in the Sun- nuclear fusion
471. Different colors of different stars are due to the variation of – temperature
472. Whom is made by – water vapor at low temperature
473. How does refrigeration occur in the refrigerator- by the volatile liquid
474. By keeping the Saint open in one corner of a room, its scent spreads to all parts of the room. What is the reason for this – diffusion
475. How the heat of the Sun reaches the Earth – by radiation
If you want to get regular free materials and updates join Our below social Facebook ,YouTube ,Twitter , Telegram and Instagram Pages and Groups :
To Like Our Facebook Page For Latest Job Alert & Free Material |
CLICK HERE |
To Follow Our Official Instagram Page For Get Latest Update |
CLICK HERE |
To Follow Our Official Twitter Account |
CLICK HERE |
To Follow Our Official Telegram Account |
CLICK HERE |
Subscribe To Our Youtube Channel |
CLICK HERE |
हमारालक्ष्य
इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।
You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know
Thanks For Visiting