पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण भूगोल के वन लाईनर (101-125) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

 

महत्वपूर्ण भारतीय भूगोल के वन लाईनर (101-125) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

101. बगान कृषि पैदा करती हैं- खाद्येतर फसलें
102. भारत में फसलों केसकल क्षेत्रफल में से खाद्यान्नों का क्षेंत्रफल हैं- 60 से 70 प्रतिशत
103. जूट उत्पादन में सबसे प्रचुर प्रदेश कौन सा हैं- पश्चिम बंगाल
104. भारत में जूट का अधिकतम क्षेत्र कहां पर हैं- पश्चिम बंगाल
105. हरित क्रांति पद का प्रयोग उच्च उत्पादन दर्शाने के लिए किया गया हैं- प्रति हेक्टेयर कृषि उत्पादकता बढ़ाकर
106. हरित क्रांति सबसे अधिक सफल रही- पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में
107. हरित क्रांति का संबंध किस फसल से हैं- गेहूं
108. HYV कार्यक्रम को भारत में ……… भी कहा जाता हैं- नव कृषि नीति
109. भारत में किस राज्य को धान का कटोरा कहतें हैं- आंध्र प्रदेश
110. ऑपरेशन फ्लड किस कार्य से संबंधित हैं- दुग्ध उत्पादन
111. भारत की कुल जनसंख्या का कृषि में नियुक्त प्रतिशत लगभग कितना हैं- 60 प्रतिशत
112. भारत में पीत क्रांति का संबंध हैं- तिलहन के उत्पादन के साथ
113. जहां तक कृषि मंत्रालय के सरकारी वर्गीकरण का संबंध हैं, भारत मे कितने कृषि जलवायवी क्षेत्र हैं- 127
114. सामाजिक वानिकी हैं- सरकारी स्वामित्व वाली भूमि पर उपयोगी पौंधों को उगाना और उनकी व्यवस्था करना।
115. किस राज्य को टैंक सिंचाई का परंपरागत क्षेत्र माना जाता हैं- तमिलनाडु
116. जादूगुडा का संबंध हैं- यूरेनियम के खनन से
117. हाल में आंध्र प्रदेश का तुमलापल्ली किस सर्वाधिक निक्षेप के लिए विश्व के नक्श में आ गया हैं- यूरेनियम निक्षेप
118. केरल राज्य किस खनिज के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हैं- लौह-अयस्क
119. ऊपरी ब्रह्ममुत्र घाटी में पाया जाने वाला मुख्य खनिज हैं- पेट्रोलियम
120. पश्चिम बंगाल में रानीगंज का संबंध हैं- कोयला क्षेत्रों से
121. कोयले का सबसे बडा भंडार किस राज्य में है- झारखंड
122. पन्ना मध्य प्रदेश में एक बहुत महत्व पूर्ण स्थान हैं यह किस के खनन के लिए प्रसिद्ध है- हीरा
123. कुंदे्रमुख से पाइपलाइन द्वारा ले जाए जा रहे लौह-अस्यक का गंतव्य स्थान कौन सा हैं- मंगलौर
124. खेतडी किसलिए प्रसिद्ध हैं- तांबा
125. असम राज्य में काम कर रही तेल परिष्करणशालाओं (रिफाइनरियों) की संख्या हैं- चार

Important Previous Year Indian Geography One Liner (101-125) Questions in English

Important Indian Geography (101-125) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS,  AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams

101. Bagan produces agriculture – non-food crops.
102. Area of ​​crops in India is- 60 to 70 percent of the area of ​​food grains
103. Which are the most abundant regions in jute production – West Bengal
104. Where is the maximum area of ​​jute in India – West Bengal
105. The term Green Revolution has been used to indicate higher production – by increasing agricultural productivity per hectare.
106. Green Revolution was most successful – in Punjab, Haryana and Uttar Pradesh
107. Green revolution is related to which crop – wheat
108. HYV program is also called ……… in India- New Agricultural Policy
109. Which state in India is called a rice bowl – Andhra Pradesh
110. Operation Flood is related to- Milk production
111. Approximately what percentage of India’s total population is employed in agriculture – 60 percent
112. The yellow revolution in India is concerned with the production of –oilseeds
113. As far as the official classification of the Ministry of Agriculture is concerned, how many agricultural climatic zones are in India – 127
114. Social forestry – growing and arranging useful plants on government owned land.
115. Which state is considered as the traditional area of ​​tank irrigation- Tamil Nadu
116. Jaduguda is concerned with the mining of- uranium.
117. Recently, Tumalapalli of Andhra Pradesh has come in the world map for which most deposits – uranium deposit
118. The state of Kerala is most famous for which mineral- iron-ore
119. The main minerals found in the upper Brahmamutra valley are petroleum.
120. Raniganj in West Bengal is related to- coal fields.
121. Which state has the largest coal reserves – Jharkhand
122. Panna is a very important place in Madhya Pradesh, it is famous for the mining of – diamond
123. Which is the destination of iron-ore transported by pipeline from Kundermukh – Mangalore
124. What is Khetri famous for- Copper
125. The number of refineries operating in the state of Assam are- four.

 

हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

 

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 2 =

error: Content is protected !!
Scroll to Top