पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण भूगोल के वन लाईनर (126-150) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण भारतीय भूगोल के वन लाईनर (126-150) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट,सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

126. मुंबई उच्च तेल क्षेत्र कहां पर स्थित हैं- अरब सागर का महाद्वीपीय शेल्फ
127. इस समय भारत में कच्चे पेट्रोलियम का सबसे अधिकतम उत्पादन कौन करता हैं- अपतटीय मुंबई हाई
128. मुख्य आयरन और स्टील उद्योग किस पठार में स्थित हैं- छोटा नागपुर
129. भारत में ऊर्जा का मुख्य स्त्रोत क्या हैं- तापीय
130. भिलाई इस्पात संयंत्र किसकी मदद से स्थापित किया गया हैं- रूस
131. विश्वेश्वरैया आयरन एंड स्टील लिमिटेड स्थित हैं- भद्रावती में
132. भारत की सिलिकाॅन वैली स्थित है- बंगलुरू में
133. आंध्र प्रदेश मे अनंतपुर जिला किसके लिए प्रसिद्ध हैं- स्वर्ण
134. स्वतंत्रता के बाद विकसित किया गया पहला पत्तन था- कांडला
135. भारत मे सबसे ऊंचा बांध, भाखडा किस नदी पर बना हैं- सतलुज
136. टेहरी बांध का निर्माण किस नदी पर किया गया हैं- भागीरथी
137. भारत में कुल विद्युत शक्ति में जल विद्युत शक्ति का योगदान हैं, लगभग- पांचवां भाग
138. इंदिरा गांधी नहर को किन नदियों से पानी मिलता हैं- सतलुज

139. व्यास नागार्जुन सागर बांध किस नदी पर बना हैं- कृष्णा
139. सरदार सरोवर बांध किस नदी पर हैं- नर्मदा
140. भारत का सबसे लंबा बांध हैं- हीराकुंड बांध
141. सलाल जल विद्युत परियोजना किस राजय में हैं- जम्मू कश्मीर
142. मुल्लईपेरियार बांध का झगडा किन राज्यो के बीच हैं- तमिलनाडु और केरल
143. भारत में बिजली की चिरकालिक कमी रही हैं, क्योकि- बिजली की मांग बढती रही हैं, जबकि उसका उत्पादन और वितरण नही बढा हैं।
144. किशनगंगा परियोजना भारत तथा किस के बीच विवाद का मुख्य कारण है- पाकिस्तान
145. कोयले से वाणिज्यिक रूप से पैदा होने वाली ऊर्जा को कहते हैं-ताप ऊर्जा
146. तालचेर किसके लिए महत्वपूर्ण हैं- भारी जल संयंत्र
147. कौन सा समुद्र पत्तन राउरकेला स्टील संयंत्र के सबसे निकट हैं- पारादीप
148. भारत के पूर्वी तट पर स्थित पत्तन- पारादीप और हल्दिया
149. कांडला पत्तन (पोर्ट) कहां पर स्थित हैं- कच्छ की खाडी
150. कोलकता किस प्रकार के बंदरगाह का उदाहरण हैं- नदीय

Important Previous Year Indian Geography One Liner (126-150) Questions in English

Important Indian Geography (126-150) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS,  AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams

126. Where is Mumbai high oil field – continental shelf of Arabian Sea
127. Who currently produces the highest amount of crude petroleum in India – Offshore Mumbai High
128. The main iron and steel industries are located in which plateau – Chota Nagpur
129. What are the main sources of energy in India- Thermal
130. Bhilai Steel Plant has been set up with the help of- Russia
131. Visvesvaraya Iron and Steel Limited is located in- Bhadravati
132. The Silicon Valley of India is located in- Bangalore.
133. Anantapur district in Andhra Pradesh is famous for – Golden
134. The first port developed after independence was- Kandla
135. The highest dam in India, Bhakra is built on which river- Sutlej
136. The Tehri dam has been built on which river- Bhagirathi
137. Hydroelectric power contributes to the total electric power in India, about one- fifth
138. Which rivers get water from Indira Gandhi Canal – Sutlej andn Vyas Nagarjuna Sagar Dam is built on Krishna river. 

139. Sardar Sarovar Dam is on which river- Narmada
140. India’s longest dam – Hirakud Dam
141. Salal hydropower project is in which state – Jammu Kashmir
142. Between which states is the quarrel of Mullaipieriyar Dam – Tamil Nadu and Kerala
143. There has been a chronic shortage of electricity in India, because- the demand for electricity has been increasing, while its production and distribution have not increased.
144. The Kishanganga Project is the main cause of dispute between India and whom- Pakistan
145. Energy produced commercially from coal is called- thermal energy.
146. Talcher is important for – Heavy Water Plant
147. Which sea port is closest to Rourkela Steel Plant- Paradip
148. Ports located on the eastern coast of India – Paradip and Haldia.
149. Where is the Kandla port (port) situated – the Gulf of Kutch
150. Kolkata is an example of which type of port- Rivers

 

हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

 

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 5 =

error: Content is protected !!
Scroll to Top