पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण भूगोल के वन लाईनर (401-425) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण भारतीय भूगोल के वन लाईनर (401-425) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट,सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

401. सबसे कम क्षेत्र वाला भारत का पडोसी देश हैं- भूटान
402. भारत का कौन सा पडोसी देश बर्मा के नाम से भी जाना जाता है- म्यांमार
403. संसार की सबसे बडी कंक्रीट संरचना माना जाने वाला ‘थ्री गाॅर्जिज डैम’ किस देश में स्थित हैं- चीन
404. हेल्गोलैंड किस देश का द्वीप हैं- जर्मनी
405. अंधकारमय महाद्वीप हैं- अफ्रीका
406. विश्व का सबसे बडा द्वीप कौन सा हैं- ग्रीनलैंड
407. पुराने ‘स्माम’ प्रदेश का नया नाम क्या हैं- थाइलैंड
408. संसार का सबसे अधिक आर्द्र महाद्वीप हैं- दक्षिण अमेरिका
409. अफ्रीका का सबसे बडा देश कौन सा हैं- अल्जीरिया
410. कौन सा देश सबसे ज्यदा द्वीपो से मिलकर बना हैं- इंडोनेशिया
411. किस देश में काले वन पाए जाते हैं- जर्मनी में
412. ज्वालामुखी के कप या कटोरा आकार मुख को क्या कहते हैं- क्रेटर
413. भूकंप केंद्र के ठीक नीचे के बिंदु को क्या कहते हैं- भूकंप मूल
414. रिक्टर स्केल का प्रयोग किसके मापने के लिए किया जाता है- भूकंप की तीव्रता
415. एक ही समय में कंपन करने वाले स्थानों को जोडने वाली रेखाओं की श्रृंखला कहलाती हैं- सहभूकंप रेखाएं
416. सुनामी का मुख्य कारण क्या हैं- समुद्री सतह पर भूकंप
417. सुनामी बनने का कारण हैं- भूकंप
418. भूकंप का कारण हैं- भूपृष्ठ में विक्षोभ
419. ज्वालामुखी सक्रियता द्वारा किस प्रकार की झील बनती हैं- ज्वालामुखी झील
420. प्रचुर कैल्सियम वाली मृदा को क्या कहा जाता हैं- पेडोकल
421. उच्च अक्षांश के चीड के वन की राख जैसी धूसर मृदा किस नाम से जानी जाती हैं- पौड्साॅल्स
422. लाल मृदा में लाल रंग किसके आलेपन के कारण आ जाता हैं- लोहा
423. मृदा अपरदन क्षेत्र के उपचार हैं- समोच्च क्षेत्र की किनारा बंदी, भू-उपयोग का विनियम
424. मृदा के कटाव को रोकने के लिए बडे पैमाने पर वृक्ष लगाने को क्या कहते हैं- आश्रय पट्टी
425. ………. को सामान्य रूप से शैल, मलबा या ढाल से गिरने वाली मिट्टी के बृहत संचलन के रूप में परिभाषित किया जाता हैं- भूस्खलन

Important Previous Year Indian Geography One Liner (401-425) Questions in English

Important Indian Geography (401-425) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS,  AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive

401. The neighboring country of India with the lowest area is – Bhutan.
402. Which neighboring country of India is also known as Burma – Myanmar
403. Which country is considered to be the largest concrete structure in the world, in which country are the three gorges dam – China
404. Helgoland is the island of which country – Germany
405. Who is Dark continents – Africa
406. Which are the world’s largest islands – Greenland
407. What is the new name of the old ‘Smam’ region – Thailand
408. The world’s most humid continent – South America
409. Which is the largest country in Africa – Algeria
410. Which country is made up of the most islands – Indonesia
411. In which country black forests are found – in Germany
412. What is the cup or bowl shape of a volcano called a – crater
413. What is the point just below the earthquake center – earthquake origin
414. Richter scale is used to measure- earthquake intensity
415. A series of lines connecting the vibrating places at the same time is called the – cohesive lines.
416. What are the main causes of Tsunami- Earthquake at sea level
417. Reasons for Tsunamis – Earthquakes
418. What is the Cause of earthquake – Disturbance in the earth
419. What type of lake is formed by volcanic activity- Volcanic lake
420. Soil with abundant calcium is called- Pedocal
421. By what name is the gray soil like ash of high-lat pine forest known as – Poodles
422. Whose red color comes in red soil – iron
423. Soil erosion area remedies – edge contour of contour area, land use regulation
424. What is called planting trees on a large scale to prevent soil erosion – Shelter strip
425. ………. is commonly defined as the large circulation of soil falling from rock, debris or slope – landslides


हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + 1 =

error: Content is protected !!
Scroll to Top