Haryana की हर बड़ी से छोटी सरकारी नौकरी अपडेट व फ्री पीडीऍफ़ के लिए WhatsApp और Telegram चैनल ज्वाइन करे

 

नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में Haryana Current Affairs December 2023 की सीरीज में से हमने Haryana Current Affairs December 2023 (हरियाणा करेंट अफेयर्स दिसंबर 2023) को कवर किया है, जो की हरियाणा की सभी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी हैं।

हरियाणा राज्य की सभी भर्ती परीक्षाओं जैसे Haryana CET, HPSC, HTET इत्यादि में हरियाणा सामान्य ज्ञान के साथ-साथ हरियाणा करेंट अफेयर्स का भी पूरा-पूरा योगदान रहता है, इसलिए हरियाणा सामान्य ज्ञान के साथ हरियाणा करेंट अफेयर्स पढ़ना भी बहुत ही  ज़्यादा जरुरी है।

 
इस ब्लॉग पोस्ट में Haryana Current Affairs December 2023 के जितने भी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स बने है उन सभी को कवर किया है। Haryana Current Affairs December 2023 की PDF पोस्ट के अंत में दी गई है, वहाँ से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपके इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार के सवाल हों तो, आप उन्हें नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में लिखें।

हरियाणा जी.के के अलावा अन्य सभी बिषयों की PDF से संबंधित पोस्ट भी हमारी इस बेबसाइट पर उपलब्ध हैं, तो आप इस बेबसाइट को Regularly Visit करते रहिये ! कृपया कमेन्ट के माध्यम से जरूर बतायें कि आपको कौन से विषय पर PDF चाहिये ।

 

Monthly Haryana Current Affairs December 2023

1. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किस जिले में 2 नए पुलिस स्टेशनों की स्थापना के लिए प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की है?
(a) सोनीपत
(b) कुरुक्षेत्र
(c) चरखी दादरी
(d) पानीपत
2. “अतुल्य हरियाणा” पुस्तक का विमोचन किया गया, इस पुस्तक के लेखक कौन है?
(a) डॉ. अमित सक्सेना
(b) डॉ. कृष्ण कुमार
(c) डॉ. प्रिया शर्मा
(d) डॉ. आकाश पटेल
3. हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण का चैयरमैन किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अनिल शर्मा
(b) राजवीर चौधरी
(c) सुभाषा बराला
(d) दुष्यंत जोशी
4. हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा ट्रीटेरी ट्रीटमेंट प्लांट (TTP) योजना तैयार की है, इसका ट्रायल किस जिले में किया गया है?
(a) सिरसा
(b) भिवानी
(c) करनाल
(d) हिसार
5. संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिष्ठित करमवीर चक्र पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) गोपाल चतुर्वेदी
(b) रमनीत एस. मुखर्जी
(c) दिनेश प्रजापत
(d) मुकेश शाह
6. विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा की शुरुआत हरियाणा में किस जिल से की गई?
(a) पलवल
(b) जींद
(c) फतेहाबाद
(d) फरीदाबाद
7. राष्ट्रीय टी बी उन्मूलन प्रोग्राम के तहत हरियाणा के किस जिले ने टी बी मुक्त पंचायत सालाना 10% रिटर्न अर्जित करें! एक एसआईपी शुरू करें और रिटायर हो जाएं?
(a) पंचकुला
(b) यमुनानगर
(c) रोहतक
(d) सोनीपत
8. हरियाणा के पंजोखरा गाँव का नाम बदलकर पंजोखरा साहिब किया गया है, यह गाँव किस जिले में स्थित है?
(a) कुरुक्षेत्र
(b) पानीपत
(c) अम्बाला
(d) पंचकुला
9. हरियाणा राज्य में स्थित राजकीय एंव निजी औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षित युवाओं को अपना सफल उद्यम स्थापित करने का प्रथम विजेता को कितनी राशि प्रदान की जाएगी?
(a) ₹ 7,500
(b) ₹ 5,000
(c) ₹ 12,000
(d) ₹ 10,000
10. हरियाणा के किस जिले में शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव का शुभारंभ किया गया है?
(a) करनाल
(b) कुरुक्षेत्र
(c) हिसार
(d) झज्जर
11. हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा किस जिले में 500 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ किया गया?
(a) कैथल
(b) पलवल
(c) जींद
(d) रोहतक
12. हरियाणा के किस विश्वविद्यालय में वैश्विक खाद्य-पोषण सुरक्षा, स्थिरता और स्वास्थ्य के लिए अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया?
(a) हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
(b) गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय
(c) भगतफूल सिंह महिला विश्वविद्यालय
(d) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
13. मुख्यमंत्री ने कितने राज्य राजमार्गों के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की है?
(a) 10
(b) 08
(c) 5
(d) 15
14. हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा कितने जिलों में केश कौशल विकास केंद्र खोलने की घोषणा की गई है?
(a) 03
(b) 04
(c) 05
(d) 07
15. तिगड़ाना खेड़ा पुरास्थल में उत्खनन कार्य प्रारंभ होगा, यह हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(a) भिवानी
(b) रोहतक
(c) करनाल
(d) कैथल
16. हरियाणा के किस गाँव में सरस्वती रिवर फ्रंट का निर्माण किया जाएगा?
(a) बावल (रेवाड़ी)
(b) पोलड़ गाँव (कैथल)
(c) गन्नौर (सोनीपत)
(d) महम (रोहतक)
17. पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रदेश की पहली ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन किस जिले में किया गया है?
(a) रोहतक
(b) गुरुग्राम
(c) पंचकुला
(a) सोनीपत
18. यूनिवर्सिटी आईटी डेटा एण्ड कम्प्यूटर सेंटर का उद्घाटन किस विश्वविद्यालय में किया गया है?
(a) चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय
(b) हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
(c) गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय
(d) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
19. हरियाणा के किस जिले में लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएँगे?
(a) झज्जर
(b) कुरुक्षेत्र
(c) यमुनानगर
(d) करनाल
20. रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा बच्चों को मोबाइल से दूर करने के लिए किस अनूठी पहल की शुरुआत की है?
(a) मोबाइल बॉय कट
(b) मोबाइल को कहे बाय
(c) मोबाइल त्याग प्रोग्राम
(d) a व b दोनों
21. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत हरियाणा कृषि विभाग द्वारा बाजरा उत्सव का आयोजन कहाँ किया गया?
(a) आदमपुर (हिसार)
(b) नीलोखेड़ी (करनाल)
(c) परखोतमपुर (रेवाड़ी)
(d) गन्नौर (सोनीपत)
22. प्रदेश सरकार द्वारा यौन शोषण के आरोपियों को सरकारी सुविधा से वंचित रखने के लिए किस जिले में पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है?
(a) पंचकुला
(b) यमुनानगर
(c) हिसार
(d) रोहतक
23. हरियाणा विधानसभा में डॉ. भीमराव अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया? कौन-सा
(a) 65वाँ
(b) 67वाँ
(c) 66वाँ
(d) 68वाँ
24. हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना-2023 के तहत राज्य स्तरीय फ्लैगशिप योजना पुरस्कार में कितनी राशि प्रदान की जाएगी?
(a) 41,000
(b) 51,000
(c) 21,000
(d) 31,000
25. हरियाणा के किस जिले में एपल फोन की बैटरी बनाने का कारखाना स्थापित किया जाएगा?
(a) गुरुग्राम
(b) करनाल
(c) हिसार
(d) पानीपत
26. मुख्य सचिव द्वारा मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी गुरुग्राम परियोजना तक मेट्रो कनेक्टिविटी लागू करने के लिए किस नई कंपनी को बनाने का निर्णय लिया गया है?
(a) जीआरटी लिमिटेड कंपनी
(b) एनआइआई लिमिटेड कपंनी
(c) मेलिनियम लिमिटेड कंपनी
(d) गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड
27. दुर्घटना में घायल व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुँचाने के उद्देश्य से किस जिले में पायलेट प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है?
(a) पंचकुला
(b) यमुनानगर
(c) कुरुक्षेत्र
(d) रोहतक
28. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित महिला अंडर-15 वनडे ट्राफी का चैंपियन कौन-सा राज्य बना है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) हरियाणा
(d) गुजरात
29. अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव मीडिया सेंटर का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?
(a) बंडारू दत्तात्रेय
(b) अनिल विज
(c) ज्ञानचंद गुप्ता
(d) मनोहरलाल खट्टर
30. हरियाणा राज्य को ‘है 39/51: बनाने के लिए कितने विभाग साथ मिलकर कार्य करेंगे?
(a) 02
(b) 06
(c) 04
(d) 08
31. हरियाणा के किस समाजसेवी पर भारतीय डाक विभाग द्वारा टिकट जारी किया गया है?
(a) मनीष बिश्नोई
(b) बृजभूषण मिढ़ा
(c) गोपाल गुर्जर
(d) हरलाल चौधरी
32. हरियाणा राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गाँवों व शहरों में कुल कितने गरीब परिवारों को मकान दिए जाएँगे?
(a) 90000
(b) 97000
(c) 82000
(d) 78000
33. राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए हरियाणा राज्य को किस पुरस्कार से नवाजा गया?
(a) प्रथम पुरस्कार
(b) द्वितीय पुरस्कार
(c) तृतीय पुरस्कार
(d) चौथा पुरस्कार
34. हरियाणा रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी गुरुग्राम का चैयरमेन किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अरुण कुमार
(b) वरुण कुमार
(c) प्रेमचंद मीणा
(d) अश्विनी कुमार
35. साहित्यकार डॉ. विक्रमजीत द्वारा लिखित किन पुस्तकों का विमोचन किया गया है?
(a) शब्द स्तब्ध लोक (काव्य)
(b) रुहानी विज्ञान (गद्य)
(c) a और b दोनों
(d) हिन्दी गौरव
36. हरियाणा के किस विश्वविद्यालय में रोबोटिक्श एवं ऑटोमेशन लैब का उद्घाटन किया गया है?
(a) गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय
(b) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
(c) भगतफूल सिंह महिला विश्वविद्यालय
(d) हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
37. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रो. छत्तर सिंह चौहान का निधन हो गया, ये किस वर्ष विधानसभा अध्यक्ष पद पर कार्यरत थे?
(a) 1996 से 1999
(b) 1995 से 1998
(c) 1997 से 2000
(d) 1993 से 1997
38. मधु क्रांति योजना के तहत हरियाणा के कितने जिलों का चयन किया गया है?
(a) 22
(b) 02
(c) 04
(d) 14
39. न्याय प्रशासन विभाग द्वारा कितने नए उपमण्डल बनाए जाने की अधिसूचना जारी की है?
(a) 05
(b) 06
(c) 10
(d) 8
40. हरियाणा के किस पुरातात्विक स्थल से अफगानिस्तान व फारस के देशों से व्यापार होने के प्रमाण मिले हैं?
(a) कुणाल
(b) बनावली
(c) भिरड़ाना
(d) तिगड़ाना
41. हरियाणा का कौन-सा अभयारण्य विदेशी प्रजाति के पक्षियों के आगमन से चर्चा में बना हुआ है?
(a) अबुबशहर वन्यजीव अभयारण्य
(b) कालेसर वन्यजीव अभयारण्य
(c) छिलछिला वन्यजीव अभयारण्य
(d) भिंडावास पक्षी अभयारण्य
42. वर्तमान हरियाणा में कामकाजी महिलाओं के लिए कितने क्रेच संचालित किए जा रहे हैं?
(a) 335
(b) 165
(c) 173
(d) 150
43. प्रदेश के किस जिले में राज्य-स्तरीय बाल महोत्सव का आयोजन किया गया है?
(a) अम्बाला
(b) रेवाड़ी
(c) कुरुक्षेत्र
(d) रोहतक
44. खेलो इण्डिया पैरागेम्स-2023 में पूजा मोर ने स्वर्ण व रजत पदक जीता, यह हरियाणा के किस जिले से संबंध रखती है?
(a) पंचकुला
(b) यमुनानगर
(c) पानीपत
(d) झज्जर
45. डॉ. सोनिया त्रिखा खुल्लर को हरियाणा के किस आयोग की सदस्य नियुक्त किया गया है?
(a) हरियाणा सूचना आयोग
(b) हरियाणा मानवाधिकार आयोग
(c) हरियाणा लोक सेवा आयोग
(d) हरियाणा विधि आयोग
46. हरियाणा राजभवन में विकसित भारत @2047 के लिए किस पोर्टल को लॉन्च किया गया है?
(a) विकसित पोर्टल
(b) आइडियाज पोर्टल
(c) नवविचार पोर्टल
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
47. देश के टॉप-5 अमीरों की सूची में हरियाणा की किस महिला को स्थान मिला है?
(a) सावित्री जिंदल
(b) पवित्रा श्रीवास्तव
(c) सुनीता शर्मा
(d) हरदीप पुरी
48. हरियाणा पुलिस द्वारा चलाया गया ऑपरेशन स्माइल-2 संबंधित है-
(a) दिव्यांगजनों के लिए
(b) गरीब परिवारों की सहायता के लिए
(c) गुमशुदा बच्चों व भिखारियों से
(d) ट्रांसजेंडर के लिए
49. उप-मुख्यमंत्री द्वारा गैबी साहिब मंदिर तालाब को ऐतिहासिक धरोहर बनाने की घोषणा की है, यह हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(a) पानीपत
(b) जींद
(c) रोहतक
(d) कुरुक्षेत्र
50. हरियाणा राज्य में अब तक ‘ग्राम सचिवालय योजना’ के अंतर्गत कितने ग्राम सचिवालयों की स्थापना की गई है?
(a) 1754 ग्राम सचिवालय
(b) 1856 ग्राम सचिवालय
(c) 1254 ग्राम सचिवालय
(d) 1444 ग्राम सचिवालय
51. हरियाणा में स्थित किस इंस्टिट्यूट में ‘सेंटर फॉर मेडिकल इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप’ सेंटर स्थापित किया गया है?
(a) नेशनल कैंसर इंस्टिट्यूट (झज्जर)
(b) राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान
(c) राष्ट्रीय कैंसर संस्थान
(d) राष्ट्रीय न्यास संस्थान
52. हरियाणा के किस जिले में कुषाण कालीन कूबड़ वाले बैल की मूर्ति मिली है?
(a) पानीपत
(b) सोनीपत
(c) कैथल
(d) गुरुग्राम
53. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में ‘सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन हैप्पीनेश’ की स्थापना के लिए किस फाउंडेशन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है?
(a) स्माइल फाउंडेशन
(b) रेखी फाउंडेशन
(c) आकांक्षा फाउंडेशन
(d) इंडिया विजन फाउंडेशन
54. राज्य सरकार ने किस थर्मल पॉवर प्लांट से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से उपचारित जल का पुनः उपयोग करने की पहल शुरू की गई है?
(a) दीनबंधु छोटूराम थर्मल पॉवर प्लांट (यमुनानगर)
(b) राजीव गाँधी विद्युत पॉवर प्लांट
(c) महात्मा गाँधी विद्युत पॉवर प्लांट
(d) इंदिरा गाँधी सुपर तापीय विद्युत पॉवर प्लांट
55. हरियाणा निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) अधिनियम के तहत किस जिले में संस्कारम विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा?
(a) पानीपत
(b) झज्जर
(c) रोहतक
(d) कुरुक्षेत्र
56. हरियाणा राज्य ने किस राज्य को हराकर पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी जीती है?
(a) राजस्थान
(b) तमिलनाडु
(c) उत्तर प्रदेश
(d) कर्नाटक
57. जारी लॉजिस्टिक प्रदर्शन सूचकांक- 2023 में हरियाणा राज्य को किस श्रेणी में शामिल किया गया है?
(a) लॉजिस्टिक श्रेणी
(b) निश्चित श्रेणी
(c) आकांक्षा श्रेणी
(d) सफल श्रेणी
58. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने असम में आयोजित ‘अगली पीढ़ी की खाद्य सुरक्षा और पर्यावरण स्थिरता के लिए तैयारी विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ में कौन-सा पुरस्कार प्राप्त किया है?
(a) पहला पुरस्कार
(b) दूसरा पुरस्कार
(c) पाँचवाँ पुरस्कार
(d) सातवाँ पुरस्कार
59. नई शिक्षा नीति 2020 को हरियाणा राज्य में कब तक लागू करने का लक्ष्य रखा गया है?
(a) वर्ष 2025
(b) वर्ष 2027
(c) वर्ष 2030
(d) वर्ष 2024
60. हरियाणा सरकार द्वारा किस देश को 10 हजार श्रमिक मदद के लिए देने की घोषणा की है?
(a) यूक्रेन
(b) फिलीस्तीन
(c) हमास
(d) इजरायल
61. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को सर्वाधिक मुआवजा देने वाले राज्यों की श्रेणी में हरियाणा ने कौन-सा स्थान प्राप्त किया है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) आठवाँ
(d) दसवाँ
62. हरियाणा बायोडायवर्सिटी बोर्ड का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अर्जुन पटेल
(b) प्रियंका पाटिल
(c) रणदीप एस. जौहर
(d) शिवम पालीवाल
63. हरियाणा सरकार द्वारा फसल अवशेष जलाने में अति-संवेदनशील गाँवों की श्रेणी से निकलकर शून्य फसल अवशेष जलाने की श्रेणी में आने वाली ग्राम पंचायतों को कितनी राशि प्रदान की जाएगी?
(a) 2 लाख रुपये
(b) 1 लाख रुपये
(c) 1.5 लाख रुपये
(d) 50 हजार रुपये
64. हरियाणा के किस जिले में देश का पहला हाइड्रोजन स्टेशन बनाया जाएगा?
(a) करनाल
(b) रोहतक
(c) जींद
(d) सोनीपत
65. सम्पन्न हुए खेलों इंडिया पैरा गेम्स में हरियाणा के हरविंद्र सिंह ने स्वर्ण पदक जीता है, यह किस खेल से संबंध रखते हैं?
(a) वॉलीबॉल
(b) बैडमिंटन
(c) मुक्केबाजी
(d) तीरंदाजी
66. हरियाणा उद्यान विभाग द्वारा एक दिवसीय प्रथम बागवानी एक्सपो-2023 का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
(a) गन्नौर (सोनीपत)
(b) बरवाला (हिसार)
(c) नारनौल (महेन्द्रगढ़)
(d) ज्योतिसर (कुरुक्षेत्र)
67. हरियाणा पुलिस और हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने संयुक्त तत्वावधान में एक अनूठी पहल हैकथॉन शुरू किया है, यह संबंधित है-
(a) नशीली दवाओं व पदार्थों का सेवन करने से रोकना
(b) भिखारियों को शिक्षा के क्षेत्र में लाना
(c) महिलाओं पर अत्याचार से संबंधित सुरक्षा हेतु
(d) उपर्युक्त सभी
68. हरियाणा के किस कुलपति को “नेशनल स्किल बेस्ड ट्रेनिंग एंड रिसर्च अवॉर्ड 2023″ के लिए चुना गया है?
(a) गजेन्द्र चौहान
(b) डॉ. राज नेहरू
(c) दिनेश कुमार
(d) हितेन्द्र कुमार
69. हरियाणा के किस विश्वविद्यालय ने लगातार दूसरी बार मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी में तीसरा स्थान प्राप्त किया है?
(a) कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय
(b) गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय
(c) हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय
(b) महर्षि मार्कण्डेश्वर विश्वविद्यालय
70. हरियाणा सरकार द्वारा किस नाम से मास्टर पोर्टल बनाने की घोषणा की गई है?
(a) पोर्टल मित्र
(b) पोर्टल सरस्वती
(c) पोर्टल गुरू
(d) पोर्टल अलका
71. हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना के तहत गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को दूसरे जीवित बच्चे (लड़का) के जन्म पर एकमुश्त कितनी सहायता राशि प्रदान की जा रही है?
(a) ₹ 3000
(b) ₹ 10,000
(c) ₹ 2000
(d) ₹ 5000
72. हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा किसगाँव/शहर में संत रविदास तथा सिख गुरूओं की स्मृति में स्मार्क बनाए जाने की घोषणा की है?
(a) नीलोखेड़ी (करनाल)
(b) नारायणगढ़ (अम्बाला)
(c) पीपली (कुरूक्षेत्र)
(d) सनपेड़ा (सोनीपत)
73. हरियाणा की किस शोधार्थी को प्रतिष्ठित ‘डाल्टन ट्रांजेक्शन पोस्टर पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है?
(a) सरिता कुमारी
(b) वनिता कुमारी
(c) संतोष गोदारा
(d) बबीता चौधरी
74. हरियाणा सरकार द्वारा ‘किसान रत्न पुरस्कार’ से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) अमित राठौड़
(b) हरबीर सिंह
(c) देवीसिंह पटेल
(d) हरीश चौधरी
75. हरियाणा सरकार द्वारा सुशासन दिवस पर राज्य-स्तरीय समारोह का आयोजन किस जिले में किया गया है?
(a) पंचकूला
(b) कुरूक्षेत्र
(c) कैथल
(d) सोनीपत
76. ‘परिवहन सुरक्षा योजना’ कब प्रारम्भ करने की घोषण की गई?
(a) 18 जनवरी, 2024
(b) 26 जनवरी, 2024
(c) 22 जनवरी, 2024
(d) 16 जनवरी, 2024
77. मुख्यमंत्री द्वारा गीता के 54 श्लोक किस कक्षा तक के पाठ्यक्रम मे शामिल करने की घोषणा की है?
(a) कक्षा 6-12 तक
(b) कक्षा 8-12 तक
(c) कक्षा 1-6 तक
(d) कक्षा 7-11 तक
78. हरियाणा सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में यौन शोषण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए किस योजना को तैयार किया गया है?
(a) बाल सुरक्षा सरंक्षण न्याय योजना
(b) बाल सुरक्षा कल्याण निःशुल्क प्रशिक्षण न्याय योजना
(c) बाल सुरक्षा का प्रशिक्षण योजना
(d) बाल सुरक्षा कल्याण योजना
79. हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सीमा विवाद को समाप्त करने के लिए खाली पड़े क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा-
(a) मित्र वन
(b) अटल वन
(c) सहेली वन
(d) सौंदर्य वन
80. 55 हजार से अधिक मोबाइल नंबर ब्लॉक करने वाला हरियाणा देश का कौन-सा राज्य बना है?
(a) द्वितीय
(b) तृतीय
(c) प्रथम
(d) चतुर्थ
81. ‘आत्मनिर्भर पोर्टल व_जनसहायक मोबाइल एप’ किसके द्वारा लॉन्च किया गया है?
(a) दुष्यंत चौटाला
(b) ज्ञानचंद गुप्ता
(c) कंवर पाल गुर्जर
(d) मनोहर लाल खट्टर
82. हरियाणा के किस अनुसंधान संस्थान को ‘अनुसंधान नेतृत्व पुरस्कार-2023’ प्रदान किया गया है?
(a) अश्व अनुसंधान संस्थान
(b) भैंस अनुसंधान संस्थान
(c) राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान (NDRI)
(d) गन्ना प्रजनन संस्थान
83. दीनबंधु छोटू राम चौधरी की जयंती पर राष्ट्रीय स्तर की सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता किस जिले में आयोजित की जाएगी?
(a) पंचकूला
(b) पानीपत
(c) सोनीपत
(d) कैथल


Monthly Current Affairs Haryana December 2023
 की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।

 

Download PDF

यदि आपको हमारी यह Post पसंद आयी हो, तो comment करके बताये और इस Post को अपने दोस्तों के पास Share करें, आपके इस समर्थन से हम आपके लिए ऐसी ही अच्छी – अच्छी PDF और Notes हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com पर Upload करते रहेंगे।
यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है, तो हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com Visit करते रहें और अपनी सरकारी नौकरी की तैयारी को मजबूत करें।

🙏🏽 धन्यवाद 🙏🏽

आप  सभी यहाँ से Haryana GK की Free में Pdf Download कर सकते है 

Haryana Current Affair October 2023

CLICK HERE

Haryana Current Affair August and September 2023

CLICK HERE

Haryana Current Affair July 2023

CLICK HERE

Haryana Current Affair June 2023

CLICK HERE

Haryana Current Affair May 2023

CLICK HERE

Haryana Current Affair April 2023

CLICK HERE

Haryana Current Affair March 2023

CLICK HERE

Haryana Current Affair February 2023

CLICK HERE

Haryana Current Affair January 2023

CLICK HERE

Haryana Current Affair October 2022

CLICK HERE

Haryana Current Affair September 2022

CLICK HERE

Haryana Current Affair August 2022

CLICK HERE

Haryana Current Affair July 2022

CLICK HERE

Haryana Current Affair June 2022

CLICK HERE

Haryana Current Affair May 2022

CLICK HERE

Haryana Current Affair April 2022

CLICK HERE

Haryana Current Affair March 2022 CLICK HERE
Haryana Current Affair February 2022 CLICK HERE
Haryana Current Affair January 2022 CLICK HERE
Haryana Yearly Current Affair 2021 CLICK HERE
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला गुरुग्राम (हिंदी & इंग्लिश )
CLICK HERE
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला मेवात (हिंदी & इंग्लिश )
CLICK HERE
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला चरखी दादरी (हिंदी & इंग्लिश )
CLICK HERE
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला रेवाड़ी (हिंदी & इंग्लिश )
CLICK HERE
हरियाणा राज्य की प्रमुख नहरें एवं सिचाई परियोजना
CLICK HERE
हरियाणा राज्य की प्रमुख नदिया 
CLICK HERE
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला पलवल
CLICK HERE
हरियाणा की जिलेवार प्रसिद्ध झीले
CLICK HERE
हरियाणा के जिलेवार प्रसिद्ध मेले  उत्सव CLICK HERE
1650+ Haryana GK One Liner Question Pdf in Hindi CLICK HERE
Haryana Gk 500+ MCQ’s  Question CLICK HERE
Haryana Gk 500+ One Liner Question In Hindi CLICK HERE
Haryana Gk 500+ One Liner Question In English CLICK HERE
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला महेन्द्रगढ़
CLICK HERE
Other Haryana Exam Pdf & Quiz CLICK HERE

आप  सभी यहाँ से नेशनल Monthly Current Affairs की Free में Pdf Download कर सकते है 

Monthly Current Affairs November  2023 CLICK HERE
Monthly Current Affairs October  2023 CLICK HERE
Monthly Current Affairs September 2023 CLICK HERE
Monthly Current Affairs August 2023 CLICK HERE
Monthly Current Affairs July 2023 CLICK HERE

Monthly Current Affairs June 2023

CLICK HERE

Monthly Current Affairs May 2023

CLICK HERE

Monthly Current Affairs April 2023

CLICK HERE

Monthly Current Affairs March 2023

CLICK HERE

Monthly Current Affairs February 2023

CLICK HERE

Monthly Current Affairs January 2023

CLICK HERE

Monthly Current Affairs December 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs November 2022

CLICK HERE
Monthly Current Affairs October 2022 CLICK HERE

Monthly Current Affairs September 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs August 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs July 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs June 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs May 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs April 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs March 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs February 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs January 2022

CLICK HERE

आप  सभी यहाँ से Free में Pdf Download कर सकते है 

Biology 1100+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Biology 1100+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
SSC CGL General Awareness 1100+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Railway NTPC General Awareness 1000+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Railway NTPC General Awareness 1000+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Polity 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Polity 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Economics 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Economics 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
History 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
History  500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Geography 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Geography 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Chemistry 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Chemistry 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
SSC CGL General Awareness Practice Set Pdf In English CLICK HERE
Physics 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Physics 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Computer 300+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
DRDO / SSC MTS 500+ One Liner General Awareness Question pdf in Hindi CLICK HERE
DRDO / SSC MTS 500+ One Liner General Awareness Question pdf in English CLICK HERE

हमारालक्ष्य

इस  Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know

                    Thanks For Visiting

www.Naukriaspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × three =

error: Content is protected !!
Scroll to Top