July 2023 Monthly Haryana Current Affairs |
नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में Haryana Current Affairs July 2023 की सीरीज में से हमने Haryana Current Affairs July 2023 (हरियाणा करेंट अफेयर्स July 2023) को कवर किया है, जो की हरियाणा की सभी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी हैं।
हरियाणा राज्य की सभी भर्ती परीक्षाओं जैसे Haryana CET, HPSC, HTET इत्यादि में हरियाणा सामान्य ज्ञान के साथ-साथ हरियाणा करेंट अफेयर्स का भी पूरा-पूरा योगदान रहता है, इसलिए हरियाणा सामान्य ज्ञान के साथ हरियाणा करेंट अफेयर्स पढ़ना भी बहुत ही ज़्यादा जरुरी है।
इस ब्लॉग पोस्ट में Haryana Current Affairs July 2023 के जितने भी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स बने है उन सभी को कवर किया है। Haryana Current Affairs July 2023 की PDF पोस्ट के अंत में दी गई है, वहाँ से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपके इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार के सवाल हों तो, आप उन्हें नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में लिखें।
हरियाणा जी.के के अलावा अन्य सभी बिषयों की PDF से संबंधित पोस्ट भी हमारी इस बेबसाइट पर उपलब्ध हैं, तो आप इस बेबसाइट को Regularly Visit करते रहिये ! कृपया कमेन्ट के माध्यम से जरूर बतायें कि आपको कौन से विषय पर PDF चाहिये ।
July 2023 Monthly Haryana Current Affairs |
1. डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के तहत देश की पहली जुड़वां सुरंग का निर्माण किया जाएगा, इसे किस वर्ष तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है?
(a) वर्ष 2024
(b) वर्ष 2026
(c) वर्ष 2025
(d) वर्ष 2028
2. हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी द्वारा कितने जिलों में अत्याधुनिक सुविधायुक्त सराय बनाए जाएँगे?
(a) 3
(b) 4
(c) 12
(d) 8
3. हरियाणा के किस जिले में भारत-ऑस्ट्रेलिया के सहयोग से लवणता निवारण परियोजना शुरू की जाएगी?
(a) रोहतक
(b) अम्बाला
(c) गुरुग्राम
(d) झज्जर
4. हाल ही में नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग में मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता है?
(a) 85.66 मीटर
(b) 86.66 मीटर
(c) 87.66 मीटर
(d) 88.66 मीटर
5. उत्तरी भारत में डेंगू मरीजों को निःशुल्क प्लेटलेट्स की सुविधा प्रदान करने वाला हरियाणा भारत का कौन-सा राज्य बना है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) पाँचवाँ
6. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कितने खिलाड़ियों का चयन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 के लिए हुआ है?
(a) 3
(b) 5
(c) 7
(d) 4
7. हाल ही में हरियाणा में आपदा के बारे में प्रारंभिक चेतावनी प्रदान करने के लिए किस मोबाइल एप को लॉन्च किया गया है?
(a) शक्ति एप
(b) सुदर्शन एप
(c) दामिनी एप
(d) सचेत एप
8. हरियाणा सेवा का अधिकार अधिनियम के कार्यान्वयन का अध्ययन करने के लिए किस राज्य सेवा आयोग ने हरियाणा का दौरा किया?
(a) जम्मू कश्मीर
(b) महाराष्ट्र
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
9. हरियाणा के किस विश्वविद्यालय में उत्तर भारत की सबसे बड़ी लॉजिस्टिक स्किल एकेडमी स्थापित की जाएगी?
(a) गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय
(b) हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
(c) केंद्रीय विश्वविद्यालय
(d) श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय
10. हरियाणा में कब से कब तक ‘डिजिटल इंडिया सप्ताह’ के रूप में मनाया जाएगा?
(a) 25 से 31 जुलाई
(b) 1 से 7 जुलाई
(c) 10 से 17 जुलाई
(d) 17 से 24 जुलाई
11. हरियाणा का पहला ऐसा जिला कौन-सा होगा जहाँ प्रत्येक गाँव में बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा उपलब्ध होगी?
(a) सोनीपत
(b) अम्बाला
(c) हिसार
(d) करनाल
12. हरियाणा मेडिकल कांउसिल की ओर से राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कितने डॉक्टरों को सम्मानित किया गया?
(a) 60
(b) 70
(c) 80
(d) 65
13. हरियाणा सरकार द्वारा कितने वर्ष की आयु के अविवाहित पुरुष एवं महिलाओं को पेंशन प्रदान की जाएगी?
(a) 30-45 वर्ष
(b) 45-60 वर्ष
(c) 40-60 वर्ष
(d) 35-40 वर्ष
14. दिल्ली मेट्रो रेल निगम द्वारा हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर क्या रखा गया है?
(a) डिजिटल सिटी सेंटर
(b) गुरुग्राम सिटी सेंटर
(c) मिलेनियम सिटी सेंटर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
15. भारत की पहली काठ और पुली हरियाणा के किस जिले में बनेगी?
(a) झज्जर
(b) पंचकला
(c) यमुनानगर
(d) पानीपत
16. खाद की ऑनलाइन बिक्री के लिए पॉयलट प्रोजेक्ट के तौर पर ऑनलाइन डिमांड को हरियाणा के किस जिले में लागू किया गया है?
(a) यमुनानगर
(b) अम्बाला
(c) हिसार
(d) करनाल
17. हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण का गठन किया है, इसका कोऑर्डिनेटर किसे नियुक्त किया है?
(a) राधेश्याम शर्मा
(b) शिवराज पटेल
(c) अमृत देशमुख
(d) सतीश खोला
18. हाल ही में टोक्यो में हुई एशिया अंतरराष्ट्रीय शार्ट शॉर्ट्स फिल्म प्रतियोगिता-2023 में भारत की लघु फिल्म ‘गिद्ध ने एशिया प्रतियोगिता जीती, इसके निदेशक कौन है?
(a) राकेश शर्मा
(b) मनीष सैनी
(c) कमलेश जोशी
(d) योगेश कुमार
19. हरियाणा सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं को लेकर पंचायत राज एक्ट 1995 में संशोधन किया है, इसके तहत ग्राम पंचायत को कुल कितने कार्य तक सीमित किया है?
(a) 7
(b) 13
(c) 19
(d) 29
20. हरियाणा सहित 5 राज्यों में ‘मेरा बिल मेरा अधिकार योजना’ कब शुरू की गई है?
(a) 1 जुलाई, 2023
(b) 1 जून, 2023
(c) 3 जुलाई, 2023
(d) 30 जून, 2023
21. हरियाणा के किस विश्वविद्यालय में एडवांस सॉयल टेस्टिंग लेबोरेटरी एवं वर्मी कम्पोस्ट प्रदर्शन यूनिट स्थापित की जाएगी?
(a) गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय
(b) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
(c) भगतफूल सिंह महिला विश्वविद्यालय
(d) हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
22. हाल ही में एसडी शिक्षण संस्थान के चेयरमैन जगदेव यादव को किसके द्वारा ‘वेल्स ऑफ हरियाणा’ अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया?
(a) मनोहरलाल खट्टर
(b) नितिन गडकरी
(c) अमित शाह
(d) राजनाथ सिंह
23. हरियाणा के कैथल जिले में किस राज्य की तर्ज पर प्रदेश का पहला क्लॉक टॉवर स्थापित किया जाएगा?
(a) जम्मू कश्मीर
(b) हिमालच प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) ओडिशा
24. किसकी अध्यक्षता में हरियाणा सूक्ष्म और लघु उद्यम सुविधा परिषद् (संशोधन) नियम, 2023 के संबंध में मंजूरी प्रदान की गई?
(a) जयप्रकाश दलाल
(b) अनिल विज
(c) दुष्यंत चौटाला खट्टर
(d) मनोहरलाल खट्टर
25. हाल ही में मानेसर औद्योगिक मॉडल टाउनशिप विस्तार के लिए किस पॉलिसी को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) नो लिटिगेशन पॉलिसी-2023
(b) एडवरटाइजिंग पॉलिसी-2023
(c) स्टार्टअप पॉलिसी-2022
(d) डाटा सेंटर पॉलिसी-2022
26. हाल ही में दीनबंधु छोटू राम विज्ञान प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल कुलपति किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अजमेर सिंह मलिक
(b) बी. आर. कम्बोज
(c) प्रो. अर्चना मिश्रा
(d) प्रो. सोमनाथ
27. हरियाणा उर्दू अकादमी के पूर्व साहित्यकार डॉ. चंद्र त्रिखा को किस राज्य सरकार द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर सम्मान से नवाजा जाएगा?
(a) मध्य प्रदेश
(b) बिहार
(c) उत्तर प्रदेश
(d) तेलंगाना
28. गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में कितने एकड़ भूमि में मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जाएगा?
(a) 30 एकड़
(b) 20 एकड़
(c) 10 एकड़
(d) 25 एकड़
29. स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्टस के द्वारा पेशेवर कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए ……. लॉन्च करेगा।
(a) कौशल विकास प्रोग्राम
(b) एक्सचेंज प्रोग्राम
(c) स्किल हरियाणा प्रोग्राम
(d) फैशन डिजाईन प्रोग्राम
30. हरियाणा का कौन-सा विश्वविद्यालय प्रतिष्ठित शास्त्री इंडो- कैनेडियन इंस्टीट्यूट (SICI) का सदस्य बन गया है?
(a) हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय
(b) गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय
(c) महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय
(d) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
31. हाल ही में हरियाणा सरकार द्वारा बागवानी क्षेत्र को 22 लाख एकड़ उत्पादन को तीन गुना करने का लक्ष्य किस वर्ष तक निर्धारित किया है?
(a) वर्ष 2024
(b) वर्ष 2026
(c) वर्ष 2028
(d) वर्ष 2030
32. शिक्षा विभाग की र से कक्षा पहली से तीसरी तक के बच्चों का किस एप के माध्यम से बौद्धिक स्तर की जाँच की जाएगी?
(a) ENAM मोबाइल एप
(b) ईगल एप
(c) मेंटर एप
(d) प्रयास एप
33. स्वास्थ्य सेवाओं की मैपिंग करने के मामले में हरियाणा देश का कौन-सा राज्य बना है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
34. हरियाणा के किस शिक्षक को पैफी राष्ट्रीय पुरस्कार- 2023 से सम्मानित किया गया?
(a) तेजपाल दलाल
(b) यशपाल दलाल
(c) तेजवीर शर्मा
(d) यतीन्द्र गौड़
35. किसकी अध्यक्षता में विभिन्न उत्पादों के मानकीकरण और गुणवत्ता प्रणालियों की निगरानी के लिए 8वीं राज्य स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया?
(a) ज्ञानचंद्र गुप्ता
(b) दुष्यंत चौटाला
(c) मनोहरलाल खट्टर
(d) संजीव कौशल
36. हाल ही में सेल्फी विद सरोवर योजना की शुरुआत किसके द्वारा की गई?
(a) श्री सुंडाराम ट्रस्ट
(b) श्री अणदाराम ट्रस्ट
(c) श्री माहेश्वरी संस्थान
(d) श्री भगवती देवी ट्रस्ट
37. हरियाणा सरकार ने सरपंचों और पंचों के मानदेय में बढ़ोतरी करने के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है यह कब से लागू होगी?
(a) 1 मई, 2023
(b) 1 अप्रैल, 2023
(c) 1 जून, 2023
(d) 1 जुलाई, 2023
38. हरियाणा के किस विश्वविद्यालय द्वारा पूर्वी अफ्रीका के तंजानिया के सोकोइन कृषि विश्वविद्यालय के बीच अनुबंध हुआ है?
(a) गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय
(b) भगतफूल सिंह महिला विश्वविद्यालय
(c) चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
(d) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
39. स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं व बच्चों के टीकाकरण का रिकॉर्ड रखने के लिए किस पोर्टल का शुभारंभ किया है?
(a) आस पोर्टल
(b) स्वास्थ्य पोर्टल
(c) यू विन पोर्टल
(d) सरल पोर्टल
40. हाल ही में म्हारा गाँव जगमग गाँव योजना के तहत हरियाणा के कितने गाँवों को शामिल किया गया है?
(a) 11
(b) 15
(c) 20
(d) 18
41. हाल ही में पानीपत रिफाइनरी ने अपना कौन- सा स्थापना दिवस मनाया?
(a) 24वाँ
(b) 25वाँ
(c) 20वाँ
(d) 22वाँ
42. हरियाणा में स्वस्थ हरित पंचायत अभियान कब से कब तक चलाया जाएगा?
(a) 10 से 17 अगस्त
(b) 2 से 6 अगस्त
(c) 7 से 15 अगस्त
(d) 1 से 7 अगस्त
43. हरियाणा सरकार किस योजना के तहत सभी निराश्रित और अनाथ बच्चों की शिक्षा और पालन-पोषण का खर्च वहन करेगी?
(a) हरिहर योजना
(b) पालनहार योजना
(c) पोषण योजना
(d) किशोर सुरक्षा योजना
44. ‘मेरी फसल, मेरा ब्यौरा’ नामक मोबाइल एप्लीकेशन का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया?
(a) दुष्यंत चौटाला
(b) बंडारु दत्तात्रेय
(c) अनिल विज
(d) मनोहरलाल खट्टर
45. हरियाणा के किस विश्वविद्यालय में 135 फीट ऊँचे तिरंगें का अनावरण किया गया है?
(a) दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
(b) चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि, विश्वविद्यालय
(c) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
(d) केंद्रीय विश्वविद्यालय
46. किस अभियान के तहत प्रदेश भर के विभिन्न जिलों में रोजगार सृजन केंद्र खोले गए है?
(a) अपनी सुरक्षा अभियान
(b) स्वयं सहायता समूह
(c) स्वावलंबी भारत अभियान
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
47. हरियाणा द्वारा सिलिकोसिस पीड़ितों के ईलाज, मुआवजा, पुर्नवास के लिए सिलिकोसिस पुर्नवास नीति बनाई गई है, इसके तहत पीड़ित को कितनी सहायता राशि प्रदान की जाएगी?
(a) 3 लाख रुपये
(b) 5 लाख रुपये
(c) 2 लाख रुपये
(d) 1 लाख रुपये
48. हरियाणा के किस जिले में आकांक्षी जिला रूपांतरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया?
(a) पानीपत
(b) सिरसा
(c) झज्जर
(d) नूह
49. हरियाणा के किस शहर में प्रदेश की सबसे बड़ी डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा?
(a) नारनौल
(b) नरवाना
(c) जगाधरी
(d) मुरथल
50. भारत के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग संस्थानों में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूआईईटी संस्थान ने कौन-सा स्थान हासिल किया है?
(a) 33वाँ
(b) 34वाँ
(c) 30वाँ
(d) 32वाँ
51. हाल ही में इसरो द्वारा लॉन्च किए गए चंद्रयान- 3 मिशन में हरियाणा के किस वैज्ञानिक ने योगदान दिया है?
(a) सुरेश कुमार ओला
(b) देवेश कुमार ओला
(c) कमलेश कुमार
(d) रोशन चौहान
52. हरियाणा सरकार द्वारा दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 में संशोधन किया गया है, यह कब लागू हुआ था?
(a) 27 अप्रैल, 2019
(b) 15 अप्रैल, 2018
(c) 19 अप्रैल, 2017
(d) 25 अप्रैल, 2020
53. हरियाणा के किस विश्वविद्यालय में देश का पहला एक्सीलेंट सेंटर स्थापित किया जाएगा?
(a) चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
(b) पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय
(c) गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय
(d) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
54. हरियाणा के किस विश्वविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 7 दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर का शुभारंभ किया गया?
(a) भगतफूल सिंह महिला विश्वविद्यालय
(b) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
(c) केंद्रीय विश्वविद्यालय
(d) हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
55. हरियाणा के किस जिले में मेगा पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया?
(a) अम्बाला
(b) गुरुग्राम
(c) भिवानी
(d) रोहतक
56. हरियणा के किस जिले में नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का कैंपस शुरू किया जाएगा?
(a) यमुनानगर
(b) पंचकुला
(c) हिसार
(d) झज्जर
57. हरियाणा में मिशन इंद्रधनुष अभियान की शुरूआत कब से कब तक की जाएगी?
(a) 7 से 12 अगस्त
(b) 1 से 7 अगस्त
(c) 12 से 18 अगस्त
(d) 20 से 25 अगस्त
58. हाल ही में जीओ गीता एप का लोकार्पण किसके द्वारा किया गया?
(a) ज्ञानचंद गुप्ता
(b) दुष्यंत चौटाला
(c) अनिल विज
(d) बंडारू दत्तात्रेय
59. विभिन्न विकास कार्यों, योजनाओं व भविष्य में किए जाने वाले कार्यों का फीडबैक लेने की नई पहल करते हुए किस कार्यक्रम की शुरुआत की गई ?
(a) सक्षम कार्यक्रम
(b) सरकार आपके द्वार कार्यक्रम
(c) आमजन सुरक्षा कार्यक्रम
(d) प्रत्यक्ष संवाद कार्यक्रम
60. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के चारा अनुभाग को किस फसल पर उत्कृष्ठ अनुसंधानों के लिए लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय स्तर सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान केन्द्र अवार्ड प्रदान किया गया है?
(a) गेहूँ
(b) बाजरा
(c) मक्का
(d) ज्वार
61. जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर को नल से जल पहुँचाने के मामले में हरियाणा देश का कौन-सा राज्य बना है?
(a) तीसरा
(b) दूसरा
(c) चौथा
(d) पाँचवाँ
62. आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान ‘आजादी अमृत कार्यक्रमों की श्रृंखला’ में हरियाणा को देश भर में कौन-सा स्थान मिला है?
(a) पाँचवाँ
(b) तीसरा
(c) पहला
(d) दूसरा
63. किस वरिष्ठ साहित्यकार को विद्यासागर सारस्वत सम्मान से सम्मानित किया गया?
(a) डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी
(b) डॉ. अल्कानंद किशोर
(c) डॉ. ज्ञानप्रकाश पीयूष
(d) डॉ. पीयूष चावला
64. हाल ही में जकार्ता, इंडोनेशिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मॉडल संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के किस व्यक्ति ने भारत का प्रतिनिधित्व किया?
(a) सुमित मलान
(b) अमित कोठारी
(c) सुनिल देवयानी
(d) अनिल चतुर्वेदी
65. हरियाणा के किस जिले में भारत अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक केंद्र स्थापित किया जाएगा?
(a) गुरुग्राम
(b) फरीदाबाद
(c) महेंद्रगढ़
(d) रोहतक
66. अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अंतिम पंघाल ने कितने किग्रा भार वर्ग में एशियन चैंपियनशिप के ट्रायल में प्रथम स्थान हासिल किया है?
(a) 60 किग्रा.
(b) 65 किग्रा.
(c) 53 किग्रा.
(d) 70 किग्रा.
67. हरियाणा के प्राध्यापकों को विज्ञान संबंधी नवाचारों और शिक्षण अधिगम को रुचिकर बनाने के लिए किस राज्य में प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है?
(a) मुम्बई (महाराष्ट्र)
(b) बेंगलुरु (कर्नाटक)
(c) कोयम्बटूर (तमिलनाडु)
(d) जोधपुर (राजस्थान )
68. ‘जींद अंटा स्टोरीज ऑफ सिक्सटीज’ नामक पुस्तक का विमोचन किया गया, यह किसके द्वारा रचित पुस्तक है?
(a) यश कुमार
(b) अरविन्द त्यागी
(c) डी. एस. ढेसी
(d) राजबीर देसवाल
69. हरियाणा प्रदेश क्रेच पॉलिसी लाने वाला देश का कौन-सा राज्य बना है?
(a) दूसरा
(b) तीसरा
(c) पाँचवाँ
(d) पहला
70. हरियाणा के किस जिले में शहीद उधम सिंह की 83वीं जयंती पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा?
(a) कुरुक्षेत्र
(b) गुरुग्राम
(c) पंचकुला
(d) यमुनानगर
71. हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री द्वारा किस देश का दौरा किया गया?
(a) चीन
(b) जापान
(c) अमेरिका
(d) ब्रिटेन
72. हरियाणा के किस पर्वतारोही ने तंजानिया की माउण्ट किलिमंजारों पर्वत चोटी को फतेह किया?
(a) राजेश रघुवंशी
(b) नरेन्द्र
(c) मीनू कालिराणा
(d) मोहित मलिक
73. हरियाणा राज्य के कितने खंडो में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण मशीनें लगाई जाएगी?
(a) 130
(b) 133
(c) 143
(d) 153
74. हाल ही में हरियाणा के किस जिले में जिला स्तरीय पुलिस-पब्लिक समन्वय कमेटी का गठन किया गया है?
(a) कैथल
(b) जींद
(c) हिसार
(d) रोहतक
75. सैनिक सोनू अहलावत को दूसरी बार वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, यह हरियाणा के किस जिले से संबंध रखते हैं?
(a) कुरुक्षेत्र
(b) पानीपत
(c) झज्जर
(d) जींद
76. साउथ कोरिया में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय स्काउट्स जंबूरी में जिला रोहतक स्काउट्स एवं गाइड्स का प्रतिनिधित्व किसके द्वारा किया जाएगा?
(a) रमेश कुमार आहुआ
(b) यशपाल हुड्डा
(c) सुनील कुमार मेहरा
(d) वीरेंद्र शर्मा
77. आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह का राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन कब से कब तक किया जाएगा?
(a) 16 से 25 अगस्त
(b) 1 से 15 अगस्त
(c) 20 से 27 अगस्त
(d) 10 से 17 अगस्त
78. हरियाणा के कितने जिलों में निजी कंपनी के कर्मचारियों की सुविधा के लिए कर्मचारी निधि योजना (EPF) के कार्यालय खोले जाएँगे?
(a) 18
(b) 15
(c) 20
(d) 22
79. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के अनुसार भारत के शीर्ष 10 वेजिटेरियन राज्यों की सूची में हरियाणा का कौन-सा स्थान है?
(a) दूसरा
(b) पहला
(c) दसवाँ
(d) सातवाँ
80. हरियाणा के किस जिले में लीवर और किडनी ट्रांसप्लांट सेंटर बनाया जाएगा?
(a) कुरुक्षेत्र
(b) रोहतक
(c) हिसार
(d) अम्बाला
81. ज्योतिसर में कितने करोड़ रुपये की लागत से महाभारत थीम पर आधारित ज्योतिसर अनुभव केंद्र का निर्माण किया जाएगा?
(a) 205 करोड़ रुपये
(b) 200 करोड़ रुपये
(c) 201 करोड़ रुपये
(d) 207 करोड़ रुपये
82. हरियाणा सरकार ने ‘हरियाणा उद्यम और रोजगार नीति (एचईईपी)- 2020 के तहत अधिसूचित किस योजना में संशोधन कर राज्य में स्थित सभी एमएसएमई की निर्यातक इकाइयों के लिये संशोधित योजना अधिसूचित की है।
(a) वस्तु विनिमय योजना
(b) ऋण मुक्त योजना जनानात्मक विकास योज
(c) आधारभूत संरचनात्मक विकास योजना
(d) माल ढुलाई सहायता योजना
83. चीन में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम में हिसार की संगीता मलिक ने काँस्य पदक जीता है. यह किस खेल से संबंध रखती है?
(a) तीरंदाजी
(b) मुक्केबाजी
(c) हॉकी
(d) जेवेलिन थ्रो
84. हरियाणा पुलिस की वर्दी पर सेवा, सुरक्षा और सहयोग के बैज पर गीता का एक श्लोक भी नजर आएगा यह श्लोक किसने डिजाइन किया है?
(a) डॉ. पुरुषोत्तम चौहान
(b) डॉ. रामलाल मिश्रा
(c) डॉ. अर्जुनराम चतुर्वेदी
(d) डॉ. श्रीनिवास एस. दुधगांवकर एस.
85. भारतीय राष्ट्रीय सहकारी फेडरेशन का प्रतिनिधि मण्डल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, इनमें हरियाणा का प्रतिनिधित्व किसके द्वारा क्रिया जाएगा?
(a) रणधीर सिंह
(b) दुष्यंत चौटाला
(c) बी. आर. कम्बोज
(d) ज्ञानचंद गुप्ता
86. हरियाणा के किस विश्वविद्यालय द्वारा MSME प्रौद्योगिकी केंद्र, रोहतक के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) पर हस्ताक्षर किया है?
(a) चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
(b) गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
(c) भगतफूल सिंह महिला विश्वविद्यालय
(d) केंद्रीय विश्वविद्यालय
87. हरियाणा के किस जिले में महाभारतकालीन ग्रेवियार्ड ऑब्जेक्ट मिला है?
(a) फतेहाबाद
(b) अम्बाला
(c) रोहतक
(d) जींद
88. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में आई बाढ़ से नागरिकों को हुई कठिनाइयों को कम करने के लिए किस पोर्टल के वृहत स्वरूप को लॉन्च किया है?
(a) आस पोर्टल
(b) क्षतिपूर्ति पोर्टल
(c) सरल पोर्टल
(d) CM विण्डो
89. प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट के तत्वावधान में होने वाले राज्य स्तरीय माता तारामनी देवी उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह में प्रदेश के कितने शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा?
(a) 35
(b) 11
(c) 21
(d) 31
90. हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिज विज द्वारा ‘होम मिनिस्टर मेडल’ किसे प्रदान करने की घोषणा की गई?
(a) नरेश कुमार
(b) मनोज कोठारी
(c) देवेन्द्र जोशी
(d) अभिषेक कच्छवाहा
Monthly Current Affairs Haryana July 2023 की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।
Download PDF |
यदि आपको हमारी यह Post पसंद आयी हो, तो comment करके बताये और इस Post को अपने दोस्तों के पास Share करें, आपके इस समर्थन से हम आपके लिए ऐसी ही अच्छी – अच्छी PDF और Notes हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com पर Upload करते रहेंगे। 🙏🏽 धन्यवाद 🙏🏽 |
आप सभी यहाँ से Haryana GK की Free में Pdf Download कर सकते है |
|
Haryana Current Affair June 2023 |
|
Haryana Current Affair May 2023 | |
Haryana Current Affair April 2023 | |
Haryana Current Affair March 2023 |
|
Haryana Current Affair February 2023 | |
Haryana Current Affair January 2023 |
|
Haryana Current Affair October 2022 | |
Haryana Current Affair September 2022 | |
Haryana Current Affair August 2022 | |
Haryana Current Affair July 2022 | |
Haryana Current Affair June 2022 | |
Haryana Current Affair May 2022 | |
Haryana Current Affair April 2022 | |
Haryana Current Affair March 2022 | CLICK HERE |
Haryana Current Affair February 2022 | CLICK HERE |
Haryana Current Affair January 2022 | CLICK HERE |
Haryana Yearly Current Affair 2021 | CLICK HERE |
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला गुरुग्राम (हिंदी & इंग्लिश ) |
CLICK HERE |
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला मेवात (हिंदी & इंग्लिश ) |
CLICK HERE |
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला चरखी दादरी (हिंदी & इंग्लिश ) |
CLICK HERE |
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला रेवाड़ी (हिंदी & इंग्लिश ) |
CLICK HERE |
हरियाणा राज्य की प्रमुख नहरें एवं सिचाई परियोजना |
CLICK HERE |
हरियाणा राज्य की प्रमुख नदिया |
CLICK HERE |
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला पलवल |
CLICK HERE |
हरियाणा की जिलेवार प्रसिद्ध झीले |
CLICK HERE |
हरियाणा के जिलेवार प्रसिद्ध मेले व उत्सव | CLICK HERE |
1650+ Haryana GK One Liner Question Pdf in Hindi | CLICK HERE |
Haryana Gk 500+ MCQ’s Question | CLICK HERE |
Haryana Gk 500+ One Liner Question In Hindi | CLICK HERE |
Haryana Gk 500+ One Liner Question In English | CLICK HERE |
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला महेन्द्रगढ़ |
CLICK HERE |
Other Haryana Exam Pdf & Quiz | CLICK HERE |
आप सभी यहाँ से नेशनल Monthly Current Affairs की Free में Pdf Download कर सकते है |
|
Monthly Current Affairs July 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs June 2023 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs May 2023 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs April 2023 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs March 2023 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs February 2023 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs January 2023 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs December 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs November 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs October 2022 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs September 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs August 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs July 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs June 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs May 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs April 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs March 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs February 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs January 2022 |
CLICK HERE |
आप सभी यहाँ से Free में Pdf Download कर सकते है |
|
Biology 1100+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Biology 1100+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
SSC CGL General Awareness 1100+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Railway NTPC General Awareness 1000+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Railway NTPC General Awareness 1000+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Polity 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Polity 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Economics 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Economics 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
History 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
History 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Geography 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Geography 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Chemistry 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Chemistry 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
SSC CGL General Awareness Practice Set Pdf In English | CLICK HERE |
Physics 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Physics 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Computer 300+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
DRDO / SSC MTS 500+ One Liner General Awareness Question pdf in Hindi | CLICK HERE |
DRDO / SSC MTS 500+ One Liner General Awareness Question pdf in English | CLICK HERE |
हमारालक्ष्य
इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।
You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know
Thanks For Visiting