Haryana की हर बड़ी से छोटी सरकारी नौकरी अपडेट व फ्री पीडीऍफ़ के लिए WhatsApp और Telegram चैनल ज्वाइन करे। |
नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में Haryana Current Affairs January 2024 की सीरीज में से हमने Haryana Current Affairs January 2024 (हरियाणा करेंट अफेयर्स जनवरी 2024) को कवर किया है, जो की हरियाणा की सभी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी हैं।
हरियाणा राज्य की सभी भर्ती परीक्षाओं जैसे Haryana CET, HPSC, HTET इत्यादि में हरियाणा सामान्य ज्ञान के साथ-साथ हरियाणा करेंट अफेयर्स का भी पूरा-पूरा योगदान रहता है, इसलिए हरियाणा सामान्य ज्ञान के साथ हरियाणा करेंट अफेयर्स पढ़ना भी बहुत ही ज़्यादा जरुरी है।
इस ब्लॉग पोस्ट में Haryana Current Affairs January 2024 के जितने भी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स बने है उन सभी को कवर किया है। Haryana Current Affairs January 2024 की PDF पोस्ट के अंत में दी गई है, वहाँ से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपके इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार के सवाल हों तो, आप उन्हें नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में लिखें।
हरियाणा जी.के के अलावा अन्य सभी बिषयों की PDF से संबंधित पोस्ट भी हमारी इस बेबसाइट पर उपलब्ध हैं, तो आप इस बेबसाइट को Regularly Visit करते रहिये ! कृपया कमेन्ट के माध्यम से जरूर बतायें कि आपको कौन से विषय पर PDF चाहिये ।
Monthly Haryana Current Affairs January 2024 |
1. हरियाणा सरकार द्वारा “ग्रामीण संवर्धन ग्रामीण जल आपूर्ति कार्यक्रम” कितने जिलों में 13 नई परियोजना लागू करने की मंजूरी प्रदान की गई है?
(a) 06
(b) 05
(c) 04
(d) 03
2. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में रखेती एक्सपो एवं पुष्प उत्सव-2024 का आयोजन कब किया जाएगा?
(a) 7-11 जनवरी, 2024 को
(b) 1-5 फरवरी, 2024 को
(c) 2 व 3 जनवरी, 2024 को
(d) 20 से 24 जनवरी, 2024 को
3. हरियाणा सरकार द्वारा आयुष्मान हरियाणा चिरायु योजना के तहत मिड-डे-मील कर्मचारियों को कितनी राशि तक मुफ्त ईलाज की सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है?
(a) 10 लाख
(b) 5 लाख
(c) 7 लाख
(d) 3 लाख
4. कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा “राज्य स्तरीय युवा महोत्सव” का आयोजन किस जिले में किया गया?
(a) पंचकूला
(b) कुरूक्षेत्र
(c) सोनीपत
(d) हिसार
5. पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए जाने की घोषणा की गई हैं-
(a) जस्टिस शील नागु
(b) जस्टिस मोहन चतुर्वेदी
(c) जस्टिस विक्रम नाथ
(d) जस्टिस संजीव खन्ना
6. 26 जनवरी, 2024 से हरियाणा के किन जिलों में इलेक्ट्रॉनिक बसे चलाने की शुरूआत की जाएगी?
(a) पानीपत और यमुनानगर
(b) रोहतक और सोनीपत
(c) हिसार और फ़रीदाबाद
(d) जींद और कैथल
7. हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के चैयरमेन जिन्हें नेशनल काउंसिल ऑफ स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड का चैयरमेन नियुक्त किया है-
(a) अमरीश पटेल
(b) सुनीता दुग्गल
(c) आदित्य देवीलाल चौटाला
(d) भजनलाल कुमावत
8. मुख्यमंत्री द्वारा किस जिले में पूर्व मुख्यमंत्री स्व.राव वीरेन्द्र सिंह के नाम पर स्पोर्टस कोम्पलेक्स बनाने की घोषणा की गई है?
(a) गोहाना (सोनीपत)
(b) वजीराबाद (गुरुग्राम)
(c) निजामपुर (अंबाला)
(d) अग्रोहा (हिसार)
9. अयोध्या में रामायण पर आधारित कला प्रदर्शिनी में हरियाणा के कितने कलाकारों को अयोध्या कला अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
(a) 15
(b) 10
(c) 12
(d) 08
10. सविता पूनिया को ओलंपिक क्वालीफायर के लिए घोषित भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान चुना गया है, यह हरियाणा के किस जिले से संबंध रखती है?
(a) झज्जर
(b) पानीपत
(c) सिरसा
(d) रोहतक
11. मुख्यमंत्री द्वारा वन टाइम सेटलमेंट- 2023 योजना की शुरुआत किस जिले से की गई है?
(a) गुरुग्राम
(b) करनाल
(c) हिसार
(d) कुरुक्षेत्र
12. 16वें राजीव गोयल पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) प्रो. जगदीप कुमावत
(b) प्रो. कमलेश काठात
(c) प्रो. अरविंद जागोटिया
(d) प्रो. राजीव कुमार वाष्णेय
13. हरियाणा राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए आयुष्मान योजना के तहत केशलेस स्वास्थ्य सुविधा का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया?
(a) दुष्यंत चौटाला
(b) बंडारू दत्तात्रेय
(c) अनिल विज
(d) ज्ञानचंद गुप्ता
14. रोहित नरवाल ने गोल्फ खेल में देश में पहली रैंक हासिल की है, यह हरियाणा के किस जिले से संबंध रखता है?
(a) कैथल
(b) सोनीपत
(c) करनाल
(d) रोहतक
15. हरियाणा के किस कुलपति को प्रतिष्ठित एम.एस. स्वामीनाथन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?
(a) डॉ. रणपाल सिंह
(b) प्रो. बी.आर. कम्बोज
(c) प्रो. सुदेश
(d) प्रो. दिनेश कुमार
16. केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री द्वारा हरियाणा के किस जिले में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र की शाखा का वर्चुअल शिलान्यास किया गया है?
(a) अम्बाला
(b) रोहतक
(c) कुरुक्षेत्र
(d) सोनीपत
17. हरियाणा प्रदेश में वन क्षेत्र को बढ़ाने के लिए मियावाकी तकनीक का प्रयोग किया जाएगा, यह तकनीक किस देश से संबंधित है?
(a) अफ्रीका
(b) अमेरिका
(c) ब्रिटेन
(d) जापान
18. हरियाणा पुलिस की योजना के अनुसार सड़क हादसों में घायल व्यक्ति को कितने घंटों तक सरकारी और निजी अस्पतालों में निःशुल्क ईलाज प्रदान किया जाएगा?
(a) 12 घण्टों तक
(b) 57 घण्टों तक
(c) 48 घण्टों तक
(d) 24 घण्टों तक
19. मुख्यमंत्री द्वारा लोकप्रिय खेलों में युवाओं को प्रशिक्षित करने के किस प्रकार के सेंटर खोलने की रूपरेखा तैयार की गई है?
(a) स्पेशलाइज्ड हाई पावर परफॉर्मेंस सेंटर
(b) अटल परफॉर्मेंस सेंटर
(c) सरदार वल्लभ भाई पटेल परफॉर्मेंस सेंटर
(d) b व c दोनों
20. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा किस जिले में स्टडी सेंटर खोलने की घोषणा की गई है?
(a) सोनीपत
(b) पानीपत
(c) रोहतक
(d) कुरुक्षेत्र
21. टी.बी. मुक्त अभियान में किस रिफाइनरी द्वारा कृत्रिम बुद्धिमता आधारित टी.बी. जाँच मशीन प्रदान की जाएगी?
(a) मथुरा रिफाइनरी
(b) गुजरात रिफाइनरी
(c) जामनगर रिफाइनरी
(d) पानीपत रिफाइनरी
22. हरियाणा सरकार द्वारा “इको टूरिज्म के विकास की नीति” को मंजूरी प्रदान की है, इसके तहत संरक्षण दिया जाएगा-
(a) दो राष्ट्रीय उद्यान
(b) सात वन्यजीव अभयारण्य
(c) दो रामसर स्थल
(d) उपर्युक्त सभी
23. हरियाणा सरकार किसानों को किस देश में भेजकर कृषि क्षमताओं का लाभ उठाने की योजना बना रही है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) जापान
(c) अफ्रीका
(d) ब्रिटेन
24. पूर्व पुलिस महानिदेशक डॉ. के. पी. सिंह की तीन पुस्तकों का विमोचन किसके द्वारा किया गया?
(a) मनोहरलाल खट्टर
(b) शत्रुजीत कपूर
(c) बंडारू दत्तात्रेय
(d) अनिल विज
25. हरियाणा सरस्वती धरोहर बोर्ड द्वारा सरस्वती नदी पर किस राज्य में रिसर्च सेंटर स्थापित किया जाएगा?
(a) राजस्थान
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) कर्नाटक
26. हरियाणा सरकार ने ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों के लिए प्रतिव्यक्ति कितनी राशि निर्धारित की गई है?
(a) 7000 रुपये
(b) 5000 रुपये
(c) 3000 रुपये
(d) 2000 रुपये
27. हरियाणा के किस विश्वविद्यालय में 36 ICAR सेंटर ऑफ एडवांस फैकल्टी ट्रेनिंग (कैफट) का उद्घाटन किया गया?
(a) भगतफूल सिंह महिला विश्वविद्यालय
(b) हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
(c) लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय
(d) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
28. 67वीं नेशनल स्कूल हैंडबॉल 19 प्रतियोगिता का आयोजन किस जिले में किया गया?
(a) अम्बाला
(b) हिसार
(c) करनाल
(d) पंचकुला
29. केन्द्र सरकार द्वारा हरियाणा राज्य को किस वर्ष तक मलेरिया मुक्त करने की योजना बनाई है?
(a) वर्ष 2024
(b) वर्ष 2025
(c) वर्ष 2030
(d) वर्ष 2027
30. हरियाणा सरकार द्वारा शहरों की तर्ज पर गाँवों में भी घर-घर से कूड़ा-कचरा एकत्र करने की योजना कितनी आबादी वाले गाँवों में शुरू की जाएगी?
(a) 2000 से अधिक आबादी
(b) 2000 से अधिक आबादी
(c) 5000 से अधिक आबादी
(d) 6000 से अधिक आबादी
31. सावित्री बाई फुले की जयंती पर कितनी महिलाओं को ‘वुमेन ऑफ इंस्पिरेशन अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया?
(a) 50
(b) 100
(c) 150
(d) 250
32. हरियाणा के कितने जिलों में जन्म के समय लिंगानुपात में कमी दर्ज की गई है?
(a) 15
(b) 22
(c) 12
(d) 09
33. हरियाणा के किस खिलाड़ी ने जर्मनी में आयोजित ‘क्रॉस कंट्री स्कीइंग चैंपियनशिप’ में देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता है?
(a) अविनाश वैष्णव
(b) विकास राणा
(c) लोकेश शर्मा
(d) अभिजीत पटेल
34. आवासीय एवं शहरी मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा के कितने शहरों को ओडीएफ प्लस-प्लस की श्रेणी से बाहर रखा गया है?
(a) 23
(b) 25
(c) 27
(d) 30
35. हरियाणा सरकार द्वारा किस कंपनी को अरावली जंगल सफारी पार्क का डिजाइन विकसित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है?
(a) रिलायंस कंपनी
(b) टोयोटा मोटर्स
(c) टैगविन कंपनी
(d) टाटा मोटर्स
36. हरियाणा राज्य ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत कितने आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) खोलकर अपना लक्ष्य पूरा किया है?
(a) 1.5 करोड़
(b) 1 करोड़
(c) 2 करोड़
(d) 3 करोड़
37. जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2023 में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करने के मामले में प्रथम जिला बना है?
(a) झज्जर
(b) रोहतक
(c) पानीपत
(d) कुरुक्षेत्र
38. हरियाणा के किस विश्वविद्यालय ने पेपर सेटिंग के लिए स्वयं का सॉफ्टवेयर तैयार किया है?
(a) गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
(b) हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
(c) भगतफूल सिंह महिला विश्वविद्यालय
(d) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
39. हरियाणा राज्य के कितने गाँवों को ड्रग्स मुक्त घोषित किया गया है?
(a) 09
(b) 05
(c) 10
(d) 75
40. 67वीं नेशनल स्कूली हैंडबॉल चैंपियनशिप में हरियाणा राज्य ने कौन-सा पदक जीत है?
(a) कॉस्य पदक
(b) रजत पदक
(c) स्वर्ण पदक
(d) a और b दोनों
41. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन का एक दल किस पुरातात्विक स्थल पर मिली वस्तुएँ पर शोध करने आया है?
(a) बनावली
(b) राखीगढ़ी
(c) कुणाल
(d) मिताथल
42. ‘मिस्टर एशिया सुपर मॉडल प्रतियोगिता 2023’ में मिस्टर हरियाणा का खिताब किसने जीता है?
(a) मुस्कान पटेल
(b) मीनाक्षी शर्मा
(c) रामलाल मिश्रा
(d) अंकित राणा
43. मुख्यमंत्री ने “भीमराव अंबेडकर जीवन और चिंतन” नामक पुस्तक का विमोचन किया, इस पुस्तक के लेखक कौन है?
(a) डॉ कृष्ण गोपाल
(b) डॉ. रवीन्द्र खैवाल
(c) महेश गोयल
(d) डॉ. संजीव कुमारी
44. चौधरी भरत सिंह स्पोर्ट्स स्कूल एक वर्ष में चार अर्जुन अवॉर्ड प्राप्त करने वाली देश की पहली संस्था बनी है, यह हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(a) जींद
(b) झज्जर
(c) पानीपत
(d) रोहतक
45. हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम का चैयरमेन किसे नियुक्त किया गया है?
(a) एस.के. पटेल
(b) ए.के. सिंह
(c) प्रो. एस.एन. श्रीवास्तव
(d) एल.के. माधव
46. हरियाणा राज्य द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में उपयोग लेने के लिए किस राज्य को पंचकूला में जमीन दी गई है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) राजस्थान
(d) हिमाचल प्रदेश
47. आलू प्रौद्योगिकी केंद्र (करनाल) द्वारा किस नई किस्म की खोज की गई है?
(a) कुफरी उदय
(b) कुफरी चन्द्रमुखी
(c) कुफरी लवकार
(d) कुफरी अशोका
48. सूरजकुण्ड हस्तशिल्प मेला-2024 का उद्घाटन किसके द्वारा किया जाएगा?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) अमित शाह
(c) द्रौपदी मुर्मू
(d) ओम बिरला
49. हरियाणा सरकार द्वारा कृषि वानिकी योजना शुरू की गई है, इसका संबंध है?
(a) कृषि भूमि को उपजाऊ बनाना
(b) फसल के साथ पेड़-पौधे लगाना
(c) कृषि के साथ-साथ जल बचाना
(d) किसानों को कृषि के क्षेत्र में आधुनिक प्रशिक्षण देना
50. हरियाणा सरकार द्वारा किसानों की आय बढ़ाने के लिए किस पॉलिसी को लागू करने की घोषणा की है?
(a) हरियाणा फॉर्मर प्रोड्यूसर्स ऑर्गेनाइजेशन पॉलिसी
(b) हरियाणा फॉर्मर निधि प्रोड्यूसर्स सम्मान पॉलिसी
(c) हरियाणा अटल ऑर्गेनाइजेशन सब्सिडी पॉलिसी
(d) हरियाणा फॉर्मर उपक्रम सीमांत किसान पॉलिसी
51. पंचकुला में बनने वाले मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का नाम रखा गया है-
(a) अटल मेडिकल कॉलेज
(b) डॉ. विकास गुप्ता
(c) डॉ. मंगल सेन
(d) उपर्युक्त सभी
52. हरियाणा की निशानेबाज नैंसी ने 10 मीटर एयर राइफल में विश्व रैंकिंग-2024 में प्रथम स्थान हासिल किया है, यह हरियाणा के किस जिले से संबंध रखती है?
(a) हिसार
(b) रोहतक
(c) पानीपत
(d) कुरुक्षेत्र
53. मुख्यमंत्री द्वारा किस देश के साथ हाइड्रोजन पॉलिसी बनाने के लिए सहमति प्रदान की गई है?
(a) जापान
(b) अमेरिका
(c) रूस
(d) साउथ अफ्रीका
54. हरियाणा के किस पुरातात्विक स्थल से प्रीहड़प्पा सभ्यता काल से संबंधित हवनकुण्ड मिला है?
(a) बनावली
(b) कुणाल
(c) राखीगढ़ी
(d) तिगड़ाना
55. 34वें अखिल भारतीय पोस्टल बॉस्केट बॉल टूर्नामेंट- 2023-24 का आयोजन किस जिले में किया गया है?
(a) कुरुक्षेत्र
(b) फतेहाबाद
(c) यमुनानगर
(d) हिसार
56. हरियाणा राज्य में कितनी प्राथमिक कृषि ऋण समितियों ने पीएम भारतीय जन औषधि केन्द्रों के संचालन की सैद्धांतिक मंजूरी हासिल की है?
(a) 64
(b) 74
(c) 94
(d) 84
57. हरियाणा राज्य में राष्ट्रीय कृमि निवारण कार्यक्रम कब लागू किया जाएगा?
(a) 15 फरवरी, 2024
(b) 24 जनवरी, 2024
(c) 12 मार्च, 2024
(d) 17 अप्रैल, 2024
58. हरियाणा के किस जिले में 10 खेल नर्सरी खोलने की घोषणा की गई है?
(a) सिरसा
(b) सोनीपत
(c) पानीपत
(d) हिसार
59. हरियाणा सरकार द्वारा “दीन दयाल उध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना” किस वित्तीय वर्ष में शुरु करने की घोषणा की गई?
(a) 2020-2021
(b) 2021-2022
(c) 2022-2023
(d) 2023-2024
60. जल संसाधन व जल संचयन के लिए समेकित जल संसाधन कार्य योजना कब लाँच की गई थी?
(a) 11 अप्रैल, 2023
(b) 17 फरवरी, 2023
(c) 09 जून, 2023
(d) 11 दिसम्बर, 2023
61. प्रदेश की किस बालिका का ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2024’ के लिए चयन किया गया है?
(a) गरिमा
(b) अनिता
(c) सुषमा
(d) अस्मिता
62. हरियाणा के किस पुरातात्विक स्थल से मध्यकालीन युग की गणेश जी की अष्टधातु मूर्ति मिली है?
(a) बनावली
(b) कुणाल
(c) कर्ण कोट टीले
(d) मिताथल
63. मुख्यमंत्री द्वारा किन जिलों में साइंस सिटी का निर्माण करवाने की घोषणा की गई है?
(a) पानीपत, सोनीपत
(b) फरीदाबाद, गुरुग्राम
(c) रोहतक, जींद
(d) सिरसा, हिसार
64. हरियाणा कला परिषद् का निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अभिजीत उपाध्याय
(b) अशोक बेनीवाल
(c) राजेन्द्र कुमार मीणा
(d) नागेंद्र कुमार शर्मा
65. हाई स्पीड रेलवे कॉरिडोर के लिए सर्वेक्षण शुरू किया गया, इसमें हरियाणा के कितने जिले शामिल हैं?
(a) 10
(b) 08
(c) 05
(d) 15
66. मुख्यमंत्री द्वारा कितने अमृत सरोवर तालाबों के सौंदर्यकरण का लोकार्पण किया गया?
(a) 60
(b) 50
(c) 40
(d) 80
67. हरियाणा के किस वीटा प्लांट द्वारा ‘बीटा गृहिणी योजना’ लागू की गई है?
(a) वीटा प्लांट रोहतक
(b) वीटा प्लांट जींद
(c) वीटा प्लांट सिरसा
(d) वीटा प्लांट कुरुक्षेत्र
68. गणतंत्र दिवस-2024 के अवसर पर प्रदेश के सभी प्राइमरी स्कूलों में किस मेले का आयोजन किया जाएगा?
(a) निपुण मेला
(b) निष्ठा मेला
(c) स्माइल मेला
(d) समग्र मेला
69. गणतंत्र दिवस, 2024 के अवसर पर कर्तव्य पथ पर प्रदर्शन करने के लिए तीसरी बार हरियाणा की किस झाँकी का चयन किया गया है?
(a) मेरा-मित्र, मेरा-उत्सव
(b) मेरा-अभिमान, आपका स्वाभिमान
(c) मेरी-माटी, मेरा-देश
(d) मेरा-परिवार, मेरी-पहचान
70. हरियाणा सरकार ने श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के लिए किस एजेंसी को प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिंग एजेंसी नियुक्त किया है?
(a) हरियाणा नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (हरेडा)
(b) हरियाणा राज्य औद्योगिक अवसंरचना एवं विकास निगम
(c) हरियाणा वित्त विभाग
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
71. मुख्यमंत्री द्वारा किस विश्वविद्यालय में आयोजित राज्य-स्तरीय समारोह में 153 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया?
(a) लाल लाजपत राय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय
(b) हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
(c) भगतफूल सिंह महिला विश्वविद्यालय
(d) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
72. हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने किस कक्षा तक के प्रत्येक सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए प्रोजेक्ट ई अधिगम लॉन्च किया गया है?
(a) कक्षा-1 से 5 तक
(b) कक्षा-5 से 8 तक
(c) कक्षा-8 से 10 तक
(d) कक्षा-10 से 12 तक
73. आब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा राज्य में कृषि कार्यों के लिए कितने प्रतिशत भूजल का प्रयोग होता है?
(a) 50 प्रतिशत
(b) 80 प्रतिशत
(c) 90 प्रतिशत
(d) 60 प्रतिशत
74. हरियाणा सरकार द्वारा किस योजना के तहत सरकारी जमीन पर बनी दुकानों एवं घरों को 20 वर्ष के लिए स्वामित्व अधिकार देने का निर्देश दिया है?
(a) प्रधानमंत्री शहरी निकाय स्वामित्व योजना
(b) मुख्यमंत्री ग्रामीण निकाय स्वामित्व योजना
(c) शहरी विकास अवसंरचना स्वामित्व योजना
(d) मुख्यमंत्री शहरी निकाय स्वामित्व योजना
75. गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरियाणा के कितने व्यक्तियों को पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने की घोषणा की है?
(a) 04
(b) 02
(c) 05
(c) 01
76. अम्बाला कैंट में बनाए जा रहे शहीदी स्मारक के लिए मुख्यमंत्री द्वारा कितने करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की गई है?
(a) 112 करोड़
(b) 115 करोड़
(c) 120 करोड़
(d) 170 करोड़
77. जल संसाधन प्राधिकरण के प्रथम चेयरमैन कौन थे?
(a) दिनेश मेहता
(b) अविनाश चौधरी
(c) केशवी आनंद अरोड़ा
(d) प्रिया भार्गव
78. गीता महोत्सव-2024 का आयोजन किस देश में किया जाएगा?
(a) ब्रिटेन
(b) जापान
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) श्रीलंका
79. हरियाणा के किन पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित करने के लिए चयन किया गया है?
(a) संजय कुमार (IG)
(b) राजेन्द्र कुमार (IG)
(c) a और b दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
80. हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा किस योजना के तहत 127 श्रमिक केंटीन का संचालन शुरू किया है?
(a) मुख्यमंत्री श्रमिक कल्याण योजना
(b) अटल आहार योजना
(c) मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना
(d) अंत्योदय आहार योजना
81. मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा श्री कृष्ण के विराट स्वरूप की मूर्ति तैयार की जाएगी, यह मूर्ति किस तीर्थ स्थल पर स्थापित की जाएगी?
(a) ब्रह्मसरोवर
(b) सन्निहित सरोवर
(c) ज्योतिसर सरोवर
(d) कालेश्वर तीर्थ
82. हरियाणा सरकार द्वारा प्रतिमाह बिजली बल देने के लिए कितने जिलों में पायलेट प्रोजेक्ट चलाया गया है?
(a) 10
(b) 02
(c) 04
(d) 08
83. सूरजकुण्ड अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की तर्ज पर किसकी मूर्ति स्थापित की जाएगी?
(a) महात्मा गाँधी
(b) सरदार वल्लभभाई पटेल
(c) सुभाषचन्द्र बोस
(d) पंण्डित जवाहरलाल नेहरू
84. किस जोड़ी ने आई.एस.एस.एफ. विश्वकप में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया है?
(a) अर्जुन बबुता और सोनम
(b) अर्जुन बबुता और उज्जवल
(c) रिदम सांगवान और उज्जवल
(d) रिदम सांगवान और सोनम
85. चेन्नई में आयोजित किए गए खेलों इंडिया गेम्स में कलरीपायटू खेल में स्वर्ण पदक जीतने वाला हरियाणा का पहला खिलाड़ी बना
(a) प्रीतम
(b) भवानी
(c) आर्यन
(d) हरिश
86. राजस्थान से अयोध्या जाने वाली देश की पहली आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई है, यह हरियाणा के किस जिले से गुजरेगी?
(a) पंचकुला
(b) हिसार
(c) भिवानी
(d) रेवाड़ी
87. मनदीप जांगड़ा ‘इंटरकॉटिनेंटल टाइटल’ जीतने वाले भारत के पहले बॉक्सर बने हैं, यह हरियाणा के किस जिले से संबंध रखते हैं?
(a) जींद
(b) हिसार
(c) यमुनानगर
(d) फरीदाबाद
88. मुख्यमंत्री द्वारा हरियाणा मूल के अप्रवासी भारतीयों की शिकायत निवारण के लिए किसका गठन किया गया है?
(a) अप्रवासी भारतीय शिकायत निवारण प्रकोष्ठ
(b) मुख्यमंत्री शिकायत निवारण प्रकोष्ठ
(c) नवोदय शिकायत निवारण प्रकोष्ठ
(d) उपर्युक्त सभी
Monthly Current Affairs Haryana January 2024 की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।
Download PDF |
यदि आपको हमारी यह Post पसंद आयी हो, तो comment करके बताये और इस Post को अपने दोस्तों के पास Share करें, आपके इस समर्थन से हम आपके लिए ऐसी ही अच्छी – अच्छी PDF और Notes हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com पर Upload करते रहेंगे। 🙏🏽 धन्यवाद 🙏🏽 |
आप सभी यहाँ से Haryana GK की Free में Pdf Download कर सकते है |
|
Haryana Current Affair December 2023 | |
Haryana Current Affair November 2023 | |
Haryana Current Affair October 2023 | |
Haryana Current Affair August and September 2023 | |
Haryana Current Affair July 2023 | |
Haryana Current Affair June 2023 |
|
Haryana Current Affair May 2023 | |
Haryana Current Affair April 2023 | |
Haryana Current Affair March 2023 |
|
Haryana Current Affair February 2023 | |
Haryana Current Affair January 2023 |
|
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला गुरुग्राम (हिंदी & इंग्लिश ) |
CLICK HERE |
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला मेवात (हिंदी & इंग्लिश ) |
CLICK HERE |
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला चरखी दादरी (हिंदी & इंग्लिश ) |
CLICK HERE |
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला रेवाड़ी (हिंदी & इंग्लिश ) |
CLICK HERE |
हरियाणा राज्य की प्रमुख नहरें एवं सिचाई परियोजना |
CLICK HERE |
हरियाणा राज्य की प्रमुख नदिया |
CLICK HERE |
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला पलवल |
CLICK HERE |
हरियाणा की जिलेवार प्रसिद्ध झीले |
CLICK HERE |
हरियाणा के जिलेवार प्रसिद्ध मेले व उत्सव | CLICK HERE |
1650+ Haryana GK One Liner Question Pdf in Hindi | CLICK HERE |
Haryana Gk 500+ MCQ’s Question | CLICK HERE |
Haryana Gk 500+ One Liner Question In Hindi | CLICK HERE |
Haryana Gk 500+ One Liner Question In English | CLICK HERE |
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला महेन्द्रगढ़ |
CLICK HERE |
Other Haryana Exam Pdf & Quiz | CLICK HERE |
आप सभी यहाँ से नेशनल Monthly Current Affairs की Free में Pdf Download कर सकते है |
|
Monthly Current Affairs December 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs November 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs October 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs September 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs August 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs July 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs June 2023 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs May 2023 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs April 2023 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs March 2023 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs February 2023 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs January 2023 |
CLICK HERE |
आप सभी यहाँ से Free में Pdf Download कर सकते है |
|
Biology 1100+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Biology 1100+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
SSC CGL General Awareness 1100+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Railway NTPC General Awareness 1000+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Railway NTPC General Awareness 1000+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Polity 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Polity 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Economics 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Economics 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
History 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
History 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Geography 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Geography 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Chemistry 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Chemistry 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
SSC CGL General Awareness Practice Set Pdf In English | CLICK HERE |
Physics 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Physics 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Computer 300+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
DRDO / SSC MTS 500+ One Liner General Awareness Question pdf in Hindi | CLICK HERE |
DRDO / SSC MTS 500+ One Liner General Awareness Question pdf in English | CLICK HERE |
हमारालक्ष्य
इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।
You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know
Thanks For Visiting
Sir,haryana current affairs January 2024 ki pdf send krna
Website par already available hain