April 2023 Monthly Madhya Pradesh Current Affairs

नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में Madhya Pradesh Current Affairs April 2023 की सीरीज में से हमने Madhya Pradesh Current Affairs April 2023 (मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स April 2023) को कवर किया है, जो की मध्य प्रदेश की सभी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी हैं।

मध्य प्रदेश राज्य की सभी भर्ती परीक्षाओं जैसे MP Patwari, MPPEB High School Teacher, MPPEB Middle School Teacher, MP Police Sub-Inspector (SI), MP Police Constable, MP High Court, Madhya Pradesh Gramin Dak Seva इत्यादि में मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान के साथ-साथ  मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स का भी पूरा-पूरा योगदान रहता है, इसलिए मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान के साथ बिहार करेंट अफेयर्स पढ़ना भी बहुत ही  ज़्यादा जरुरी है।

इस ब्लॉग पोस्ट में मध्य प्रदेश Current Affairs April 2023 के जितने भी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स बने है उन सभी को कवर किया है। मध्य प्रदेश Current Affairs April 2023 की PDF पोस्ट के अंत में दी गई है, वहाँ से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपके इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार के सवाल हों तो, आप उन्हें नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में लिखें।

मध्य प्रदेश जी.के के अलावा अन्य सभी बिषयों की PDF से संबंधित पोस्ट भी हमारी इस बेबसाइट पर उपलब्ध हैं, तो आप इस बेबसाइट को Regularly Visit करते रहिये ! कृपया कमेन्ट के माध्यम से जरूर बतायें कि आपको कौन से विषय पर PDF चाहिये ।

April 2023 Monthly Current Affairs Madhya Pradesh

1. मध्य प्रदेश के देवास में कब से कब तक पंडित कुमार गंधर्व समारोह का आयोजन किया जाएगा?
(a) 28 से 29 अप्रैल, 2023 तक
(b) 28 से 30 अप्रैल, 2023 तक
(c) 29 से 30 अप्रैल, 2023 तक
(d) 1 से 2 मई 2023 तक

View Solution

2. संजीव सुधाकर कलगांवकर को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है, इनका संबंध मध्य प्रदेश के किस जिले से है?
(a) जबलपुर
(b) ग्वालियर
(c) इंदौर
(d) बालाघाट
View Solution

3. 25 अप्रैल, 2023 को भोपाल के बरखेड़ा पठानी क्षेत्र का नाम बदलकर किस प्रधानमंत्री के नाम पर रखा गया है?
(a) शंकर दयाल शर्मा
(b) अटल बिहारी बाजपेई
(c) लाल बहादुर शास्त्री
(d) पंडित जवाहरलाल नेहरू
View Solution

4. किसे “मध्य प्रदेश युवा आयोग” का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(a) सनवर पटेल
(b) डॉ निशांत खरे
(c) सीताराम बाथम
(d) श्री प्रताप करोसिया
View Solution

5. 27 अप्रैल, 2023 से मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान में “इंटरनेशनल वाइल्ड लाइफ कॉन्फ्रेंस का आयोजन प्रारंभ किया गया?
(a) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(b) वन विहार राष्ट्रीय उद्यान
(c) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान
(d) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
View Solution

6. मध्य प्रदेश के किस विभाग द्वारा छात्रावासों में मूलभूत सुविधाओं और समस्याओं के समाधान हेतु “मित्र हेल्पलाइन” जारी की गई है?
(a) खेल एवं युवा कल्याण विभाग
(b) शिक्षा विभाग
(c) जनजाति कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग
(d) महिला एवं बाल विकास विभाग
View Solution

7. ‘सरोगेसी (विनियमन) अधिनियम- 2021’ के क्रियान्वयन में कौन सा राज्य देश में पहले स्थान पर है?
(a) महाराष्ट्र
(b) केरल
(c) मध्य प्रदेश
(d) हरियाणा
View Solution

8. “कंज्यूमर सर्विस रेटिंग ऑफ डिस्कॉम्स” के अनुसार मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी विद्युत उपभोक्ताओं को सेवाएं प्रदान करने के मामले में देश में किस स्थान पर है?
(a) पहले
(b) छठवे
(c) 10 वे
(d) 16 वे
View Solution

9. नर्मदापुरम जिले के स्वास्थ्य विभाग को क्षय रोग उन्मूलन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने हेतु राष्ट्रीय स्तर पर किस पदक से सम्मानित किया गया है?
(a) स्वर्ण पदक
(b) रजत पदक
(c) कांस्य पदक
(d) निम्न में से कोई नहीं थे मध्य
View Solution

10. मंत्री परिषद की बैठक में मध्य प्रदेश की किस सिंचाई परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गई?
(a) रूंझ मध्यम सिंचाई परियोजना
(b) मझगांय मध्यम सिंचाई परियोजना
(c) मलिखेड़ा जल विद्युत परियोजना
(d) (a) और (b) दोनो
View Solution

11. मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहां बाबा छीतू किराड़ का स्मारक बनाने की घोषणा की है?
(a) ग्राम सोरवा
(b) धाबाबावड़ी
(c) पातालपानी
(d) भंवरगढ़
View Solution

12. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश में कहां से विभिन्न क्षेत्र के लिए नवीन योजनाओं की घोषणा की है?
(a) सतना
(b) रीवा
(c) सीधी
(d) सिंगरौली
View Solution

13. मध्य प्रदेश की अंकिता श्रीवास्तव ने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित “वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम्स- 2023” में कितने मेडल जीते है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
View Solution

14. राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा किस राज्य में ट्रांसजेंडर संजना सिंह को “राज्य निर्वाचन आयोग की स्टेट आईकॉन” बनाया गया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) छत्तीसगढ़
View Solution

15. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में कहां “भगवान परशुराम लोक बनाए जाने की घोषणा की गई है?
(a) जानापाव
(b) चित्रकूट
(c) ओरछा
(d) सलकनपुर
View Solution

16. राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG ) के तहत् मध्य प्रदेश को जलमल प्रबंधन परियोजना के लिए कितने करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है?
(a) 77.39 करोड रुपए
(b) 92.78 करोड रुपए
(c) 638 करोड रुपए
(d) 152.35 करोड रुपए
View Solution

17. किसे मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(a) श्री प्रताप करोसिया
(b) सीताराम बाथम
(c) सनवर पटेल
(d) प्रेम सिंह भदोरिया
View Solution

18. मध्य प्रदेश के किस शहर से संबंधित अभिषेक चौबे ने इटली में “शोल्डर ब्लैड्स” के द्वारा 1294 किलोग्राम की गाड़ी को खींचकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?
(a) भोपाल
(b) इंदौर
(c) सागर
(d) रतलाम
View Solution

19. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्रदेश की किस प्रशासनिक अकादमी में “सिविल सेवा दिवस समारोह- 2023” का शुभारंभ किया गया है?
(a) नरोन्हा पुलिस प्रशिक्षण अकादमी, भोपाल
(b) जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी, सागर
(c) पुलिस प्रशिक्षण शाला, पचमढ़ी
(d) पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर
View Solution

20. मध्य प्रदेश के किस जिले में पदस्थ कलेक्टर “भव्या मित्तल” को ‘प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार- 2023’ से सम्मानित किया गया है?
(a) इंदौर
(b) बुरहानपुर
(c) हरदा
(d) उज्जैन
View Solution

21. मध्य प्रदेश के किस पुलिस प्रशिक्षण संस्थान को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण हेतु “यूनियन होम मिनिस्ट्री ट्रॉफी- 2021-22” प्रदान की गई है?
(a) मध्य प्रदेश पुलिस अकादमी, भौरी
(b) पुलिस प्रशिक्षण पाठशाला, पचमढ़ी
(c) पुलिस प्रशिक्षण अकादमी, सागर
(d) (a) और (b) दोनो
View Solution

22. हाल ही में, किसे “मध्यप्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(a) श्री प्रताप करोसिया
(b) सीताराम बाथम
(c) प्रेम सिंह भदौरिया
(d) बसंत प्रताप सिंह
View Solution

23. Call before you dig” (CBuD) ऐप से संबंधित कार्यवाही करने में कौन सा राज्य देश में पहले स्थान पर है?
(a) राजस्थान
(b) महाराष्ट्र
(c) मध्य प्रदेश
(d) गुजरात
View Solution

24. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसे “मध्य प्रदेश मछुआ कल्याण बोर्ड” का अध्यक्ष नियुक्त किया गया?
(a) द्रविंद्र मोरे
(b) मनोहर ममतानी
(c) सीताराम बाथम
(d) राजेश लाल मेहरा
View Solution

25. मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित “गोदड़देव मंदिर” को राज्य सरकार द्वारा संरक्षित स्मारक घोषित किया गया है?
(a) छतरपुर
(b) पन्ना
(c) छिंदवाड़ा
(d) रायसेन
View Solution

26. मध्य प्रदेश से किसे “देश की पहली भारतीय ब्लाइंड़ महिला क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है?
(a) सुषमा पटेल
(b) प्रिया कीर
(c) कृतिका चारवे
(d) पूजा वस्त्रकर

View Solution

27. 16 अप्रैल, 2023 को मध्य प्रदेश के किस शहर में अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन किया गया था ?
(a) इंदौर
(b) ग्वालियर
(c) भोपाल
(d) जबलपुर
View Solution

28. मध्य प्रदेश के किस शहर में “यूनेस्को की सब रीजनल कॉन्फ्रेंस- 2023” का आयोजन किया गया है?
(a) इंदौर
(b) भोपाल
(c) माण्डू
(d) खजुराहो
View Solution

29. मध्य प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने प्रदेश में कहां दो मिलेट प्रोसेसिंग इकाई स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) पुरैना
(b) मण्डीदीप
(c) जावद
(d) मालनपुर
View Solution

30. मार्च, 2023 तक देश में सर्वाधिक पशु किसान क्रेडिट कार्ड किस राज्य के पशुपालकों को उपलब्ध करवाए गए?
(a) राजस्थान
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
View Solution

31. मध्य प्रदेश के किस शहर से संबंधित स्वतंत्रता सेनानी नवल किशोर शर्मा जी का निधन हो गया है?
(a) इंदौर
(b) सीहोर
(c) रीवा
(d) जबलपुर
View Solution

32. मध्य प्रदेश के किस विश्वविद्यालय को NAAC का A++ ग्रेड प्राप्त हुआ है?
(a) डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय
(b) जीवाजी विश्वविद्यालय
(c) देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय
(d) विक्रम विश्वविद्यालय
View Solution

33. कजाकिस्तान में आयोजित “सीनियर एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप- 2023” में मध्य प्रदेश के रतलाम रेल मंडल के पहलवान रूपिन ने कौन सा पदक जीता है?
(a) स्वर्ण पदक
(b) रजत पदक
(c) कांस्य पदक
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
View Solution

34. मध्य प्रदेश के किस उत्पाद को कृषि उत्पाद श्रेणी के तहत् भौगोलिक संकेतक प्रदान किया गया है?
(a) सीहोर का शरबती गेहूं
(b) मुरैना की गजक
(c) ग्वालियर के हस्तनिर्मित कालीन
(d) उज्जैन की बटिक प्रिंट
View Solution

35. मध्य प्रदेश के किस खिलाड़ी ने ” ऑरलियंस मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट- 2023″ के पुरुष सिंगल्स की ट्रॉफी जीती है?
(a) पार्थ गांगुली
(b) प्रियांशु राजावत
(c) सौरभ वर्मा
(d) समीर वर्मा
View Solution

36. केंद्र सरकार द्वारा ‘एक जिला- एक उत्पाद’ योजना के तहत् मध्य प्रदेश में कितने नए क्लास्टर बनाए जाने को स्वीकृति प्रदान की?
(a) 11
(b) 13
(c) 27
(d) 100
View Solution

37. देश में पहली बार ऑर्गन डोनेशन के दौरान इस्तेमाल होने वाले ‘ट्रांसप्लांट फ्लूइड़’ का उत्पादन किस शहर में किया जाएगा?
(a) इंदौर
(b) भोपाल
(c) जबलपुर
(d) ग्वालियर
View Solution

38. नीति आयोग द्वारा जारी ‘ट्रांसफॉर्मिंग इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट रिपोर्ट- 2023’ के अनुसार मध्य प्रदेश के ITI संस्थानों को 5 में से औसतन कितने अंक प्राप्त हुए हैं?
(a) 1.13
(b) 5
(c ) 0
(d) 8
View Solution

39. केंद्र सरकार द्वारा मध्य प्रदेश में चुटका परमाणु विद्युत संयंत्र के निर्माण को स्वीकृत किया गया है। इसमें उत्पादित विद्युत में से केंद्र सरकार को कितनी विद्युत प्रदान की जाएगी?
(a) 20%
(b) 25%
(c) 50%
(d) 75%
View Solution

40. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में गर्भवती महिलाओं के लिए “जीवन जननी योजना” प्रारंभ करने की घोषणा की गई है, इस योजना में महिलाओं को पोषण आहार के लिए कितनी राशि प्रदान की जाएगी?
(a) 3000 रूपये
(b) 4000 रूपये
(c) 5000 रूपये
(d) 6000 रूपये
View Solution

41. केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय के इंडस्ट्री प्रमोशन एंड इंटरनल ट्रेड विभाग ने मध्य प्रदेश के कितने हस्तशिल्प उत्पादों को भौगोलिक संकेतक प्रदान किया है?
(a) 5
(b) 7
(c) 14
(d) 19
View Solution

42. मध्य प्रदेश के देवेंद्र बुंदेला को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ने बल्लेबाजी कोच के रूप में अंडर-19 टीम का कोच नियुक्त किया है, इनका संबंध प्रदेश के किस जिले से है?
(a) इंदौर
(b) रीवा
(c) शहडोल
(d) भोपाल
View Solution

43. मध्यप्रदेश में “देश का पहला ह्यूमन कैपिटल बैंक” कहां खोला गया है?
(a) नीमच
(b) शाजापुर
(c) इंदौर
(d) जबलपुर
View Solution

44. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कैबिनेट की बैठक में प्रदेश में कितने “पीएम श्री” स्कूल खोले जाने का निर्णय लिया गया है?
(a) 580
(b) 730
(c) 840
(d) 945
View Solution

45. इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट के द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2015-16 की तुलना में वर्ष 2021-22 में मध्यप्रदेश की GDP में कितनी वृद्धि हुई है?
(a) दोगुने से कम
(b) दोगुनी
(c) दोगुनी से अधिक
(d) तिगुनी
View Solution

46. इंडिया जस्टिस रिपोर्टस- 2022 के अनुसार मध्य प्रदेश “जज, पुलिस एवं न्यायपालिका के पैमानों पर देश में किस स्थान पर है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) छठवां
(d) आठवां
View Solution

47. मध्य प्रदेश में स्थित देश का पहला राष्ट्रीय उद्यान जिसका मास्टर प्लान बनाया जाएगा?
(a) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(b) पेंच राष्ट्रीय उद्यान
(c) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान
(d) पालपुर कूनो राष्ट्रीय उद्यान
View Solution

48. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सीहोर जिले के नसरुल्लागंज का नाम परिवर्तित किया गया है, इसका नया नाम क्या है?
(a) जगदीशपुर
(b) भैरुंदा
(c) मनोहर ग्राम
(d) कुंडेश्वर
View Solution

49. भोपाल के जंबूरी मैदान से किसने मध्य प्रदेश में ‘तेल घानी बोर्ड’ गठित करने की घोषणा की है?
(a) मंगूभाई छगनभाई पटेल
(b) शिवराज सिंह चौहान
(c) ओमप्रकाश सकलेचा
(d) कमल पटेल
View Solution

50. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 3 अप्रैल, 2023 को मध्यप्रदेश कौन-सा नया कॉरिडोर के बनाए जाने की घोषणा की है?
(a) नर्मदा प्रगति पथ
(b) अटल पथ
(c) मां ताप्ती कॉरिडोर
(d) विंध्य एक्सप्रेस-वे
View Solution

51. मध्य प्रदेश के खनिज मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश खनिज विभाग ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में अपने निर्धारित राजस्व लक्ष्य से कितने प्रतिशत राजस्व प्राप्त किया है?
(a) 80%
(b) 95%
(c) 100%
(d) 101%
View Solution

52. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस- 2023” में सम्मिलित हुए, इस कांफ्रेंस का आयोजन कहां किया गया था?
(a) महू
(b) सागर
(c) भोपाल
(d) नीमच
View Solution

53. मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश का देश में कौन-सा स्थान है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
View Solution

54. हाल ही में, म संचालित किस ऐप को 20वॉ CSI SIG ई- गवनेंस अवार्ड 2022 प्रदान किया गया है?
(a) फार्म गेट ऐप
(b) आयुष क्योर ऐप
(c) sago buddy ऐप
(d) ई- विवेचना ऐप
View Solution

Monthly Current Affairs Madhya Pradesh April 2023  की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।


Download PDF

यदि आपको हमारी यह Post पसंद आयी हो, तो comment करके बताये और इस Post को अपने दोस्तों के पास Share करें, आपके इस समर्थन से हम आपके लिए ऐसी ही अच्छी – अच्छी PDF और Notes हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com पर Upload करते रहेंगे।
यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है, तो हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com Visit करते रहें और अपनी सरकारी नौकरी की तैयारी को मजबूत करें।

🙏🏽 धन्यवाद 🙏🏽

Madhya Pradesh Monthly Current 2023

Monthly Madhya Pradesh Current Affairs March 2023 CLICK HERE
Monthly Madhya Pradesh Current Affairs February 2023 CLICK HERE
Monthly Madhya Pradesh Current Affairs January 2023 CLICK HERE

आप  सभी यहाँ से Monthly National Current Affairs की Pdf

Free में Download कर सकते है 

Monthly Current Affairs April 2023
CLICK HERE
Monthly Current Affairs March 2023
CLICK HERE
Monthly Current Affairs February 2023 CLICK HERE

Monthly Current Affairs January 2023

CLICK HERE

Monthly Current Affairs December 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs November 2022

CLICK HERE
Monthly Current Affairs October 2022 CLICK HERE

Monthly Current Affairs September 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs August 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs July 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs June 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs May 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs April 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs March 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs February 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs January 2022

CLICK HERE

आप  सभी यहाँ से Free में Pdf Download कर सकते है 

Biology 1100+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Biology 1100+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
SSC CGL General Awareness 1100+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Railway NTPC General Awareness 1000+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Railway NTPC General Awareness 1000+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Polity 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Polity 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Economics 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Economics 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
History 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
History  500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Geography 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Geography 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Chemistry 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Chemistry 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
SSC CGL General Awareness Practice Set Pdf In English CLICK HERE
Physics 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Physics 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Computer 300+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
DRDO / SSC MTS 500+ One Liner General Awareness Question pdf in Hindi CLICK HERE
DRDO / SSC MTS 500+ One Liner General Awareness Question pdf in English CLICK HERE

हमारालक्ष्य

इस  Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know

                    Thanks For Visiting

www.Naukriaspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 11 =

error: Content is protected !!
Scroll to Top