राजस्थान की हर बड़ी से छोटी सरकारी नौकरी अपडेट व फ्री पीडीऍफ़ के लिए WhatsApp और Telegram चैनल ज्वाइन करे। |
नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में Rajasthan Current Affairs April 2024 की सीरीज में से हमने Rajasthan Current Affairs April 2024 (राजस्थान करेंट अफेयर्स April 2024) को कवर किया है, जो की राजस्थान की सभी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी हैं।
राजस्थान राज्य की सभी भर्ती परीक्षाओं जैसे RAS, REET, RTET, Rajasthan Police, Rajasthan Patwari इत्यादि में राजस्थान सामान्य ज्ञान के साथ-साथ राजस्थान करेंट अफेयर्स का भी पूरा-पूरा योगदान रहता है, इसलिए राजस्थान सामान्य ज्ञान के साथ राजस्थान करेंट अफेयर्स पढ़ना भी बहुत ही ज़्यादा जरुरी है।
इस ब्लॉग पोस्ट में Rajasthan Current Affairs April 2024 के जितने भी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स बने है उन सभी को कवर किया है। Rajasthan Current Affairs April 2024 की PDF पोस्ट के अंत में दी गई है, वहाँ से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपके इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार के सवाल हों तो, आप उन्हें नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में लिखें।
राजस्थान जी.के के अलावा अन्य सभी बिषयों की PDF से संबंधित पोस्ट भी हमारी इस बेबसाइट पर उपलब्ध हैं, तो आप इस बेबसाइट को Regularly Visit करते रहिये ! कृपया कमेन्ट के माध्यम से जरूर बतायें कि आपको कौन से विषय पर PDF चाहिये ।
April 2024 Monthly Rajasthan Current Affairs |
1.01 से 10 अप्रैल, 2024 तक पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय वायु सेना देश का सबसे बड़ा कौन-सा हवाई सैन्य अभ्यास आयोजित कर रही है?
(a) भारत शक्ति
(b) वायुशक्ति-2024
(c) गगन शक्ति
(d) तरंग शक्ति-2024
2.सीमा सुरक्षा बल (BSF) की महिला जवानों के लिए विशेष रूप से देश की पहली सीमा चौकी कहाँ स्थापित की गई है?
(a) खाजुवाला, बीकानेर
(b) शाहगढ़, जैसलमेर
(c) किशोरपुरा, कोटा
(d) बावलियान, जैसलमेर
3.75वें राजस्थान दिवस के अवसर पर डिजिटल बाल मेला के अभियान ‘रूट्स ऑफ राजस्थान’ को किसने लॉन्च किया है?
(a) दिया कुमारी
(b) मदन दिलावर
(c) भजनलाल शर्मा
(d) राज्यवर्धन सिंह राठौड़
4.राजस्थान की पहली पंप जल विद्युत परियोजना की शुरुआत कहाँ की गई है?
(a) शाहपुर, बाराँ
(b) सुमेरपुर, पाली
(c) बिसलपुर, टोंक
(d) बिलाड़ा, जोधपुर
5.ऑनलाइन पोर्टल ‘ट्रेवल एंड लीज़र’ ने वर्ष 2024 में घूमने के लिए बेहतरीन राज्यों में राजस्थान को किस डेस्टिनेशन रैंक पर रखा है?
(a) दुसरी
(b) पहली
(c) पाँचवीं
(d) तीसरी
6.92 वर्ष की किस महिला ने 44वीं नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में भाग लेकर तीन स्वर्ण पदक जीते हैं?
(a) निरमा मीणा (धोली मीणा)
(b) पाना देवी गोदारा
(c) नीरू यादव
(d) शीला आसोपा
7.राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, जोधपुर में किस अफ्रीकी देश के पुलिस के 25 जवानों को प्रशिक्षित किया गया है?
(a) सोमालिया
(b) घाना
(c) कांगो रिपब्लिक
(d) टोगो रिपब्लिक
8.चिकित्सा विभाग द्वारा मलेरिया की रोकथाम हेतु 1 अप्रैल, 2024 से कौन-सा कार्यक्रम चलाया गया है?
(a) मलेरिया क्रश कार्यक्रम
(b) टीबी क्रश कार्यक्रम
(c) हैजा क्रश कार्यक्रम
(d) डेंगू क्रश कार्यक्रम
9.30 व 31 मार्च, 2024 को बीकानेर में आयोजित ‘कला रंग राग महोत्सव’ में कला राग सम्मान का प्रथम पुरस्कार किस संस्था को दिया गया है?
(a) रूपायन संस्थान, जोधपुर
(b) कामायचा लोक संगीत संस्थान हमीरा, जैसलमेर
(c) लोकायन संस्थान, बीकानेर
(d) राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर
10.राजस्थान के किस जिले में स्थित खांभा फोर्ट को नेशनल जियोलॉजिकल म्यूजियम बनाया जाएगा?
(a) बाड़मेर
(b) जैसलमेर
(c) पाली
(d) नागौर
11.01 अप्रैल, 2024 को कहाँ स्थित शीतला माता मंदिर में ध्वजारोहण के मेले का शुभारंभ हुआ है?
(a) चाकसू, जयपुर
(b) कागा, जोधपुर
(c) देशनोक, बीकानेर
(d) नाडोल, पाली
12.केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मनरेगा के तहत अकुशल श्रमिकों के लिए राज्य में वार्षिक मजदूरी दर को बढ़ाकर कितना किया है?
(a) 245 रुपये
(b) 229 रुपये
(c) 234 रुपये
(d) 266 रुपये
13.राजस्थान नेत्रहीन विद्यालय के दो पैरा खिलाड़ियों ने 23वीं राष्ट्रीय पैरा स्विमिंग चैम्पियनशिप में कितने पदक जीते हैं?
(a) 1 स्वर्ण और 5 रजत पदक
(b) 5 स्वर्ण और 1 रजत पदक
(c) 3 स्वर्ण और 2 रजत पदक
(d) 2 स्वर्ण और 3 रजत पदक
14.पंचकुला में आयोजित 46वीं नेशनल मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप में उदयपुर की माया चावत ने डबल्स में कौन-सा पदक जीता है?
(a) स्वर्ण पदक
(b) रजत पदक
(c) काँस्य पदक
(d) उपर्युक्त सभी
15.रियल एस्टेट से जुड़े राज्य के सबसे बड़े फेस्टिवल ‘क्रेडाई रियल एस्टेट एक्सपो-2024’ का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
(a) राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर
(b) मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर, जोधपुर
(c) टाउन हॉल, जोधपुर
(d) अल्बर्ट हॉल, जयपुर
16.9वाँ महाकवि कन्हैयालाल सेठिया पुरस्कार कविता संग्रह ‘व्हेन गॉड इज ए ट्रैवलर’ के लिए किसे प्रदान किया गया है?
(a) प्रियंका शर्मा
(b) हिमानी पूनिया
(c) पाना देवी गोदारा
(d) अरुंधति सुब्रमण्यम
17.अंतर्राष्ट्रीय स्तर के जी-22 समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में झालावाड़ जिले की किस अध्यापिका को राजस्थान समरसता सम्मान से सम्मानित किया गया है?
(a) आशा रानी सुमन
(b) शीला आसोपा
(c) भावना मीणा
(d) नीरा सिंह
18.राजस्थान दिवस के अवसर पर मुम्बई में आयोजित कार्यक्रम में सिद्धि जौहरी को कौन-से अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?
(a) राजस्थान गौरव अवॉर्ड
(b) मिसेज इंडिया इंटरनेशनल अवॉर्ड
(c) जयपुर रत्न अवॉर्ड
(d) वुमन अचीवर अवॉर्ड
19.राज्य की किस विधानसभा सीट पर 26 अप्रैल, 2024 को उपचुनाव होगा?
(a) बागीदौरा, बाँसवाड़ा
(b) शिव, बाड़मेर
(c) श्रीकरणपुर, श्रीगंगानगर
(d) कांसली, कोटपुतली-बहरोड़
20.राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा उदयपुर में मेवाड़ महोत्सव का आयोजन कब किया जाएगा?
(a) 11 से 13 अप्रैल, 2024
(b) 13 से 16 अप्रैल, 2024
(c) 11 से 13 मई, 2024
(d) 13 से 16 मई, 2024
21.जारी इंडिया रोजगार रिपोर्ट 2024 के अनुसार रोजगार सूचकांक में राजस्थान का कौन-सा स्थान है?
(a) पहला
(b) चौथा
(c) तीसरा
(d) छठा
22.जारी ताजा पोषण ट्रेकर रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक कुषोषित बच्चे किस जिले में हैं?
(a) उदयपुर
(b) जैसलमेर
(c) दौसा
(d) श्रीगंगानगर
23.भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के 29वें राष्ट्रीय दिवस पर किस एयरपोर्ट को ‘कस्टमर सेटिस्फेक्शन अवॉर्ड’ से नवाज़ा गया है?
(a) सांगानेर एयरपोर्ट, जयपुर
(b) महाराणा प्रताप एयरपोर्ट, उदयपुर
(c) किशनगढ़ एयरपोर्ट, अजमेर
(d) रातानाडा एयरपोर्ट, जोधपुर
24.पर्यटन विभाग द्वारा कोटा की पहली ग्रामीण पर्यटन इकाई कहाँ तैयार की गई है?
(a) कैथुन
(b) डाबरी
(c) किशोरपुरा
(d) सांगोद
25.केंद्रीय वित्त मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार आयकर रिटर्न दाखिल करने में राजस्थान का कौन-सा स्थान है?
(a) चौथा
(b) पाँचवाँ
(c) तीसरा
(d) पहला
26.जम्मू में आयोजित खेलो इंडिया वुशु लीग में किस खिलाड़ी ने रजत पदक जीता है?
(a) पायल भाटी
(b) रिया मिश्रा
(c) ईशिता चौधरी
(d) छवि चौधरी
27.राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत होम वोटिंग के लिए 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कितने रिकॉर्ड पंजीकरण हुए हैं?
(a) 76,636
(b) 58,954
(c) 17,682
(d) 36,558
28.केंद्रीय मंत्रालय व स्विमिंग फेडरेशन के संयुक्त तत्त्वावधान में अस्मिता खेलो इंडिया वूमेंस तैराकी प्रतियोगिता में किस खिलाड़ी ने तीन स्वर्ण पदक जीते हैं?
(a) भक्ति शर्मा
(b) छवि जैन
(c) दक्षिणा जोशी
(d) अर्जुनलाल जाट
29.राजस्थान राज्य स्कूल शिक्षा परिषद् ने राज्य के कितने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों में रोबोटिक लैब स्वीकृत की है?
(a) 120
(b) 100
(c) 201
(d) 215
30.राजस्थान से राज्यसभा सांसद के रूप में किस पूर्व प्रधानमंत्री का कार्यकाल पूर्ण हो गया है?
(a) जगदीप धनखड़
(b) डॉ. मनमोहन सिंह
(c) सोनिया गांधी
(d) लालकृष्ण आडवाणी
31.भटिंडा, पंजाब में आयोजित 164वीं इंडियन ओपन प्रतियोगिता शॉटगन 2024 में किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?
(a) रुद्रांश खंडेलवाल
(b) संदीप कुमार
(c) आकाश
(d) महिपाल सिंह
32.गोवा में राज्य के किस युवा लोक कलाकार को ‘इंडियाज एक्सीलेंस अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है?
(a) रत्नकुमार सांभरिया
(b) डॉ. हरीदास व्यास
(c) शेर मोहम्मद
(d) डॉ. राजेश कुमार व्यास
33.आगरा में आयोजित तत खेल लैक्रोस की पहली राष्ट्रीय स्पर्द्धा के जूनियर पुरुष वर्ग का खिताब किसने जीता है?
(a) राजस्थान
(b) हरियाणा
(c) महाराष्ट्र
(d) गुजरात
34.राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा शत प्रतिशत मतदान के लिए 7 से 14 अप्रैल, 2024 तक किस अभियान चलाया जा रहा है?
(a) आओ बूथ चलें अभियान
(b) आओ सभी मिलकर मतदान करें
(c) अपना वोट अपना अधिकार
(d) वोट फ्रॉम होम
35.साइबर क्राइम के प्रति जन-जागरूकता अभियान चलाने हेतु राजस्थान पुलिस ने किसके साथ MoU किया है?
(a) भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र
(b) राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल
(c) CBS साइबर फाउंडेशन
(d) संयुक्त साइबर समन्वय दल
36.जगतपुरा, जयपुर में किस अत्याधुनिक भव्य सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण किया जा रहा है?
(a) हरे कृष्ण कल्चर सेंटर
(b) सीता राम कल्चर सेंटर
(c) अक्षर धाम कल्चरल सेंटर
(d) डेज़र्ट कल्चरल सेंटर
37.साउथ कोरिया में आयोजित 25 वें वर्ल्ड स्काउट जम्बूरी में शामिल हुए किस स्काउट को केन्द्र सरकार द्वारा ब्रॉन्ज़ पिन से सम्मानित किया गया है?
(a) मुनेश गुर्जर
(b) जितेंद्र शर्मा
(c) शेर मोहम्मद
(d) शुभम शर्मा
38.सेंटर फॉर साइंस एंड एन्वायरन्मेंट द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार किस शहर का 79.23 प्रतिशत हिस्सा हीट सेंटर (बेहद गर्म क्षेत्र) में रहा है? बदल
(a) कोटा
(b) चूरू
(c) जयपुर
(d) जैसलमेर
39.आंध्र प्रदेश के के.सी. पुल्लैया फाउंडेशन ने किसे ‘नेशनल सेवा रत्न- 2024’ से सम्मानित किया है?
(a) रूमा देवी
(b) डॉ. कृति भारती
(c) सिद्धि जौहरी
(d) नीरू यादव
40.33वीं सब-जूनियर बालिका राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने कौन-सा पदक जीता है?
(a) रजत पदक
(b) काँस्य पदक
(c) स्वर्ण पदक
(d) उपर्युक्त सभी
41.शरीर में गंभीर बीमारियों का पता लगाने हेतु किस संस्थान ने नैनो सेंसर विकसित किया है?
(a) IIT, जोधपुर
(b) MNIT, जयपुर
(c) AIIMS, जोधपुर
(d) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर
42.अटल भूजल योजना के अंतर्गत नेशनल प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट की रैंकिंग में देश के टॉप-10 जिलों में पहला जिला कौन-सा है?
(a) बाँसवाड़ा
(b) जयपुर
(c) भीलवाड़ा
(d) बूँदी
43.उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भूगोल में शोध कार्य तथा NCC में उत्कृष्ट सेवा के लिए किसे महाराणी पद्मिनी पुरस्कार से सम्मानित किया है?
(a) डॉ. अर्जुनलाल मीणा
(b) डॉ. ओमप्रकाश
(c) डॉ. दिनेश गहलोत
(d) डॉ. ललित सिंह झाला
44.काठमांडू में होने वाले नेपाल साहित्य महोत्सव में किसे पशुपति प्रज्ञा सम्मान से अलंकृत किया जाएगा?
(a) डॉ. इंद्रा चतुर्वेदी
(b) डॉ. मधु मुकुल
(c) डॉ. गोवर्धन दत्त पुरी
(d) a और b
45.खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा प्रदेश के किस कोच को स्वर्ण अशोक स्तंभ पदक दिया जाएगा?
(a) महावीर सैन
(b) रविन्द्र यादव
(c) बसंत मान
(d) सागरमल धायल
46.05 अप्रैल से 19 अप्रैल, 2024 तक मल्लीनाथ पशु मेले का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?
(a) तलवाड़ा, बाँसवाड़ा
(b) तिलवाड़ा, बालोतरा
(c) देलवाड़ा, सिरोही
(d) मेड़ता सिटी, नागौर
47.’ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता’ का खिताब जीतने वाली राज्य की पहली यूनिवर्सिटी कौन-सी है?
(a) जे.जे.टी. यूनिवर्सिटी चुड़ैला, झुंझुनूँ
(b) राजस्थान यूनिवर्सिटी, जयपुर
(c) जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी, जोधपुर
(d) मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी, उदयपुर
48.08 अप्रैल, 2024 को किस एयर स्ट्रिप पर भारतीय वायुसेना द्वारा अभ्यास आयोजित किया गया है?
(a) सूरतगढ़
(b) किशनगढ़
(c) अगड़वा
(d) चांधण
49.राज्य के सबसे बड़े किस सांस्कृतिक मंच का 31वाँ स्थापना दिवस मनाया गया?
(a) पश्चिमी सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर
(b) ललित कला केन्द्र, जयपुर
(c) जवाहर कला केंद्र, जयपुर
(d) राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर
50.ग्वालियर, मध्य प्रदेश में आयोजित 23वीं नेशनल पैरा स्वीमिंग चैंपियनशिप 2023-24 में किसने दो काँस्य पदक जीते हैं?
(a) सुंदर गुर्जर
(b) श्याम सुंदर स्वामी
(c) अवनि लेखरा
(d) भैराराम मेघवाल
51.जयपुर में राजस्थान पर्यटन विकास निगम ESH (RTDC) कॉन्क्लेव 2024 का आयोजन कब किया 2024 का
(a) 01 अप्रैल, 2024
(b) 05 अप्रैल, 2024
(c) 14 मार्च, 2024
(d) 18 मार्च, 2024
52.सर्वोच्च न्यायालय ने किस पक्षी के संरक्षण हेतु दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए ऐतिहासिक फैसला दिया है?
(a) पन्ना कबूतर (एमरल्ड डव)
(b) नीलकंठ पक्षी (इंडियन रोलर)
(c) गोडावण (ग्रेट इंडियन बस्टर्ड)
(d) काला तीतर (ब्लैक फ्रैंकॉलिन)
53.राजस्थान कुटुंब ऑफ विक्टोरिया राजकोव की ओर से ऑस्ट्रेलिया में आयोजित गणगौर उत्सव में किसने प्रस्तुति दी है?
(a) रुमा देवी
(b) ईला अरुण
(c) बेगम बतूल
(d) पाना देवी गोदारा
54.काजल शिखर माता मंदिर के लिए रोप-वे शुरू किया गया है यह मंदिर कहाँ स्थित है?
(a) सामोद, जयपुर
(b) रेवासा, सीकर
(c) सुंधा पर्वत, जालोर
(d) पुष्कर, अजमेर
55.राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा 11 से 13 अप्रैल, 2024 तक मेवाड़ महोत्सव का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?
(a) भीलवाड़ा
(b) चित्तौड़गढ़
(c) राजसमंद
(d) उदयपुर
56.उत्कृष्ट सेवाओं और उपलब्धियों हेतु किसे ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड-2024’ से सम्मानित किया गया है?
(a) टीनू आनंद
(b) डॉ. ललित सिंह झाला
(c) डॉ. प्रभात कुमार सिंघल
(d) मुकेश कुमार व्यास ‘स्नेहिल’
57.ताज होटल्स समूह ने राजस्थान से किसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है?
(a) रवि विश्नोई
(b) डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़
(c) भावना शर्मा
(d) सिद्धि जौहरी
58.ऑस्ट्रेलिया में आयोजित एशिया ओशेनिया अल्ट्रा मैराथन चैम्पियनशिप 2024 में स्वर्ण पदक किसने जीता है?
(a) महावीर सैनी
(b) अमरसिंह
(c) रविन्द्र यादव
(d) दिव्यकृति सिंह
59.केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी ने कला प्रवाह श्रृंखला के तहत ‘शक्ति संगीत और नृत्य का एक उत्सव’ में देश के 9 स्थानों में राजस्थान के किस शहर को शामिल किया है?
(a) जयपुर
(b) कोटा
(c) जोधपुर
(d) उदयपुर
60.मारवाड़ क्षेत्र के प्रतिष्ठित ‘मारवाड़ रत्न महाराजा मानसिंह पुरस्कार’ से किसे सम्मानित किया जाएगा?
(a) शुभम शर्मा
(b) गुलाब कोठारी
(c) शेर मोहम्मद
(d) अरुंधति सुब्रमण्यम
61.राज्य का पहला एलिवेटेड रेवले ट्रेक कहाँ से कहाँ तक बनाया जाना प्रस्तावित है?
(a) दिल्ली-जोधपुर
(b) दिल्ली-जयपुर
(c) दिल्ली-श्रीगंगानगर
(d) दिल्ली-उदयपुर
62.राज्य में मॉडल पासपोर्ट ऑफिस की तर्ज पर कितने मॉडल उप पंजीयक कार्यालय खोले जा रहे हैं?
(a) 10
(b) 20
(c) 30
(d) 15
63.ऑल इंडिया इंटर जोनल महिला हैंडबॉल स्पर्द्धा कहाँ आयोजित की जा रही है?
(a) भरतपुर
(b) जोधपुर
(c) जयपुर
(d) उदयपुर
64.किसे जयपुर में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का ब्रांड A एंबेसेडर नियुक्त किया है?
(a) रवि विश्नोई
(b) डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़
(c) अंकित खंडेलवाल
(d) सिद्धि जौहरी
65.उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान द्वारा दिव्यांगजन हेतु हाईटेक ट्रेनिंग सेंटर कहाँ शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया है?
(a) नई दिल्ली
(b) जोधपुर
(c) कोलकाता
(d) जयपुर
66.केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने अध्यापक शिक्षा के लिए 4 वर्षों का IETEP कोर्स किस संस्थान को सौंपने का निर्णय लिया है?
(a) IIT, जोधपुर
(b) IIM, उदयपुर
(c) IIIT, कोटा
(d) GGTU, बाँसवाड़ा
67.भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से खेलो इंडिया के तहत किस जिले का चयन फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर के लिए हुआ है?
(a) बाराँ
(b) जोधपुर
(c) जयपुर
(d) कोटा
68.ग्रेटर नोएडा स्थित इंडियन एक्सपोज़िशन मार्ट में राजस्थान के कितने हस्तशिल्प निर्यातकों को सम्मानित किया जाएगा?
(a) 04
(b) 05
(c) 10
(d) 06
69.ऊँटनी के दूध व दुग्ध उत्पादों से प्रसंस्करण हेतु राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर ने किस कंपनी के साथ MoU किया है?
(a) पायस मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी, जयपुर
(b) बहुला फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, बीकानेर
(c) ग्रीनटेक मेगा फूड पार्क प्रा. लिमिटेड, अजमेर
(d) श्रीरुद्राक्ष एग्रो प्रोसेसिंग प्रा. लिमिटेड, जोधपुर
70.राज्य की ग्राम सेवा सहकारी समितियों में किसानों को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु शुरू सुविधा के पहले चरण की शुरुआत किस जिले से होगी?
(a) धौलपुर
(b) सीकर
(c) चूरू
(d) झुंझुनूँ
71.अमूल्य पांडुलिपियों और अभिलेखीय सामग्रियों को डिजिटल बनाने के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA) ने किस संस्थान के साथ MoU किया है?
(a) राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर
(b) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर
(c) MNIT, जयपुर
(d) IIT, जोधपुर
72.राजस्थान उच्च न्यायालय का रजिस्ट्रार जनरल किसे नियुक्त किया गया है?
(a) मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव
(b) प्रमिल कुमार माथुर
(c) मनमोहन सिंह यादव
(d) अरुण भंसाली
73.जोधपुर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कौन-सा पोर्टल लॉन्च किया है?
(a) चक्षु
(b) सुगम्य
(c) राजसिम्स
(d) CVIGIL
74.16 अप्रैल, 2024 को हनुमानगढ़ जिले का नाम किस पहल के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है?
(a) वोट पाती
(b) वोट साथी
(c) सुगम्य
(d) लोक पाती
75.उदयपुर के बाद राजस्थान का दूसरा ‘बटरफ्लाई पार्क’ कहाँ बनाया जाएगा?
(a) अजमेर
(b) जयपुर
(c) जोधपुर
(d) कोटा
76.16 अप्रैल, 2024 को राजस्थान पुलिस का कौन-सा स्थापना दिवस मनाया गया है?
(a) 70वाँ
(b) 72वाँ
(c) 80वाँ
(d) 75वाँ
77.15 मार्च, 2024 को राज्य जल संसाधन सूचना प्रणाली डैशबोर्ड का लोकार्पण किसने किया है?
(a) सुरेश सिंह रावत
(b) राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़
(c) कलराज मिश्र
(d) दिया कुमारी
78.देश में पहली बार किस सरकारी संस्थान में वर्ष 2024-25 की दैनन्दिनी का प्रकाशन भारतीय नव संवत्सर 2081 के चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा से प्रारम्भ हो रहा है?
(a) मुख्यमंत्री कार्यालय
(b) राजस्थान विधानसभा
(c) राजभवन राजस्थान
(d) राजस्थान उच्च न्यायालय
79.MBC आरक्षण हेतु हुए गुर्जर आंदोलन जाँच हेतु कौन-सा आयोग गठित किया गया?
(a) जसराज चोपड़ा आयोग
(b) बंसल आयोग
(c) जस्टिस कुड़ी समिति
(d) धर आयोग
80.जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया राजस्थान किस साइट को यूनेस्को की ग्लोबल जियो पार्क की श्रेणी में संरक्षित करने हेतु सूचीबद्ध किया गया है?
(a) कायलाना पहाड़ी
(b) मेहरानगढ़ पहाड़ी
(c) रामगढ़ क्रेटर
(d) अरावली पहाड़ियाँ
81.राजस्थान की सोलर वुमन कौन है जिसे प्लेटिनम शक्ति अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है?
(a) पाना देवी गोदारा
(b) डॉ. मंजू जैन
(c) नीरू यादव
(d) शीला आसोपा
82.कानून-व्यवस्था व यातायात व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पाँच पुलिसकर्मियों को किस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?
(a) कांस्टेबल ऑफ द मंथ अवॉर्ड-2024
(b) शौर्य अवॉर्ड
(c) कस्टमर सेटिस्फेक्शन अवॉर्ड-2024
(d) राजस्थान गौरव अवॉर्ड-2024
83.मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा किसे ‘प्राइड ऑफ राजस्थान अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है?
(a) सुशांत पंत
(b) मुकेश गुप्ता
(c) के.डी. माहेश्वरी
(d) गुलाब कोठारी
84.राज्य की किस एकमात्र पैरा महिला एथलीट खिलाड़ी का चयन खेलो इंडिया के नेशनल शिविर के लिए किया गया है?
(a) हिमानी पूनिया
(b) अवनि लेखरा
(c) पूनम चौधरी
(d) शीतल देवी
85.NTPC का कोयला आधारित पहला संयंत्र राजस्थान में कहाँ स्थापित किया गया है?
(a) कोटा
(b) बाराँ
(c) बूँदी
(d) दौसा
86.IIT, जोधपुर के नए निदेशक के रूप किसे नियुक्त किया गया है?
(a) प्रो. अविनाश अग्रवाल
(b) प्रमिल कुमार माथुर
(c) प्रो. निष्ठा जसवाल
(d) प्रो. शांतनु चौधरी
87.राजस्थान सीनियर स्टेट टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
(a) उदयपुर
(b) जोधपुर
(c) भरतपुर
(d) जयपुर
88.IIT, जोधपुर ने किस संस्थान के साथ मिलकर संयुक्त रूप से रक्षा क्षेत्र में नवाचार व अनुसंधान हेतु ‘एकेडमिक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ का उद्घाटन किया है?
(a) हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)
(b) रक्षा अनुसंधान व विकास संस्थान (DRDO)
(c) भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC)
(d) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL)
89.तत्कालीन भारतीय नौ सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह ने किस प्रसिद्ध मंदिर के दर्शन किए हैं?
(a) करणी माता, देशनोक
(b) सच्चियाय माता, ओसियां
(c) तनोट माता, तनोट
(d) नागणेची माता, नागाणा
90.राजस्थान जूनियर टेनिस प्रतियोगिता के अंडर-18 आयु वर्ग में क्रमशः बालक और बालिका वर्ग का एकल खिताब किसने जीता है?
(a) मुकेश चौधरी और पूनम चौधरी
(b) रुद्रांश खंडेलवाल और प्रियंका शर्मा
(c) अंकित खंडेलवाल और वृंदा शर्मा
(d) अमित चौधरी और सिल्वी पाल
91.रिसर्च सोसाइटी ऑफ एनेस्थिसिया क्लीनिकल फार्मोकीलॉजी कॉन्फ्रेंस कहाँ आयोजित किया जा रहा है?
(a) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर
(b) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर
(c) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर
(d) मारवाड़ चिकित्सा विश्वविद्यालय, जोधपुर
92.राजस्थान में पहली बार किस विश्वविद्यालय में जियो इनफॉर्मेटिक्स कोर्स की शुरुआत की गई है?
(a) कृषि विश्वविद्यालय, कोटा
(b) स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय,बीकानेर
(c) कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर
(d) श्री करण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर
93.किस राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी का निधन हो गया है?
(a) ऋतुराज सिंह
(b) देवेंद्र आज़ाद
(c) देवेन्द्र आर्य
(d) पं. लक्ष्मण भट्ट तैलंग
94.भारत में पहली बार कॉर्डेलिया क्रूज़ पर हुए ब्यूटी पेजेंट में मिसेज काम्पेशनेट का टाइटल किसने जीता है?
(a) ज्योति चौधरी
(b) अंतिमा खत्री
(c) सिद्धि जौहरी
(d) हर्षा दरवानी
95.कौन-सी कंपनी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी चांदी उत्पादक कंपनी बन गई है?
(a) राजस्थान स्टेट माइंस एंड मिनरल्स लिमिटेड
(b) हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड
(c) जेनियस इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड
(d) राजदर्शन इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड
96.18वीं लोकसभा के लिए राज्य में पहले चरण की 12 सीटों पर सर्वाधिक मतदान किस जिले में हुआ है?
(a) चूरू
(b) श्रीगंगानगर
(c) बीकानेर
(d) जयपुर
97.राजस्थान के किस विश्वविद्यालय में स्थित में इनोवेशन एंड स्टार्टअप सेल द्वारा ‘आइडियाथॉन 1.0’ का आयोजन किया गया?
(a) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर
(b) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
(c) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर
(d) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
98.शिक्षा विभाग के द्वारा राज्य में कितनी भाषाओं का सर्वे कर प्राथमिक शिक्षा के पाठ्यक्रम में राजस्थानी शब्द जोड़े जाएंगे?
(a) 20 भाषा
(b) 30 भाषा
(c) 15 भाषा
(d) 35 भाषा
99.प्रिंटर्स क्लब द्वारा ‘नेशनल प्रिंटिंग एक्सपो 2024’ का आयोजन कहाँ किया गया?
(a) कोटा
(b) जयपुर
(c) अलवर
(d) अजमेर
100.’राजस्थान स्टेट रोड डवलपमेंट कॉर्पोरेशन’ का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) राज्यवर्धन सिंह राठौड़
(b) दिया कुमारी
(c) भजन लाल शर्मा
(d) प्रेमचंद बैरवा
101.राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की गठित एडहॉक कमेटी का संयोजक किसे बनाया गया है?
(a) जयदीप बिहानी
(b) हरलाल सारण
(c) धनंजय बिश्नोई
(d) धनंजयसिंह खींवसर
102.ऑल इंडिया इंटर जोनल महिला हैंडबॉल स्पर्द्धा कहाँ आयोजित की जा रही है?
(a) बीकानेर
(b) उदयपुर
(c) सीकर
(d) डूंगरपुर
103.18 अप्रैल को विश्व विरासत दिवस मनाया गया, अब तक राजस्थान के कितने स्थल यूनेस्को की सूची में शामिल है?
(a) 12
(b) 10
(c) 09
(d) 06
104.सांची (मध्य प्रदेश) को पहली सोलर सिटी बनाने के बाद IIT कानपुर, IIT जोधपुर के सहयोग से किस शहर को दूसरी सोलर सिटी बनाने पर कार्य कर रहे हैं?
(a) जोधपुर
(b) जयपुर
(c) जैसलमेर
(d) बीकानेर
105.भारतीय सेना और सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने संयुक्त अभियानों को आकार देने के लिए जैसलमेर में कौन-सा कार्यक्रम आयोजित किया है?
(a) भारत शक्ति
(b) डेज़र्ट सिम्फनी
(c) फ्रंटलाइन फ्यूज़न
(d) गगन शक्ति
106.राजस्थान ओलिव कल्टीवेशन सेंटर का उत्कृष्ट केंद्र और अनार उत्कृष्ट केंद्र कहाँ स्थापित किया गया है?
(a) देवड़ावास, टोंक
(b) सगरा भोजका, जैसलमेर
(c) बस्सी, जयपुर
(d) नान्ता, कोटा
107.राजस्थान साहित्य अकादमी के पूर्व सचिव और साहित्यकार लक्ष्मी नारायण नंदवाना की किस पुस्तक का विमोचन किया है?
(a) टाबरां री दुनिया
(b) पळकती प्रीत
(c) स्मृतियों की सुगंध
(d) अंतस रो ओळमो
108.पीएमश्री योजना के तहत पहली बार राज्य के किस सरकारी विद्यालय में संविधान कक्ष बनाया गया है?
(a) महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, जयपुर
(b) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावड़ी, जोधपुर
(c) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भीलवाड़ा
(d) राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शेरपुर, धौलपुर
109.पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ. राधेश्याम पारीक का संबंध किस जिले से है?
(a) झुंझुनूँ
(b) जयपुर
(c) जोधपुर
(d) अजमेर
110.जारी राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम की स्टेट रैंकिंग में कौन-सा जिला राज्य में पहले स्थान पर रहा है?
(a) बाराँ
(b) बाँसवाड़ा
(c) प्रतापगढ़
(d) डूंगरपुर
111.25 अप्रैल, 2024 को वायुसेना का UAV टोही विमान कहाँ क्रैश हुआ है?
(a) जजिया गाँव, जैसलमेर
(b) भड़ला गाँव, जोधपुर
(c) लूणकरणसर, बीकानेर
(d) चोटिला गाँव, पाली
112.राज्य की कौन-सी शख्सियत संयुक्त राष्ट्र (UN), न्यूयॉर्क में होने वाले वार्षिक सम्मेलन में शिरकत करेंगी?
(a) कृति भारती
(b) रूमा देवी
(c) नीरू यादव
(d) छवी जैन
113.प्रशासन और नाबार्ड के सहयोग से बीकानेर की ग्रामीण महिलाओं के समूह ने किस स्टार्टअप की शुरुआत की है?
(a) धरा
(b) शक्ति
(c) मुक्ति
(d) नवरतन
114.पुणे महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान की छात्र-छात्रा टीम ने कौन-सा स्थान प्राप्त किया है?
(a) पाँचवाँ व छठा स्थान
(b) पहला व दूसरा स्थान
(c) तीसरा व चौथा स्थान
(d) चौथा व पाँचवाँ स्थान
Monthly Current Affairs Rajasthan April 2024 की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।
Download PDF |
यदि आपको हमारी यह Post पसंद आयी हो, तो comment करके बताये और इस Post को अपने दोस्तों के पास Share करें, आपके इस समर्थन से हम आपके लिए ऐसी ही अच्छी – अच्छी PDF और Notes हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com पर Upload करते रहेंगे। 🙏🏽 धन्यवाद 🙏🏽 |
Rajasthan Monthly Current Affairs |
|
Monthly Current Affairs March 2024 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs February 2024 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs January 2024 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs December 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs November 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs September and October 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs August 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs July 2023 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs June 2023 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs May 2023 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs April 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs March 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs February 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs January 2023 | CLICK HERE |
आप सभी यहाँ से National Monthly Current Affairs की Free में Pdf Download कर सकते है |
|
Monthly Current Affairs April 2024 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs March 2024 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs February 2024 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs January 2024 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs December 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs November 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs October 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs September 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs August 2023 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs July 2023 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs June 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs May 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs April 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs March 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs February 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs January 2023 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs December 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs November 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs October 2022 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs September 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs August 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs July 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs June 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs May 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs April 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs March 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs February 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs January 2022 |
CLICK HERE |
आप सभी यहाँ से Free में Pdf Download कर सकते है |
|
Biology 1100+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Biology 1100+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
SSC CGL General Awareness 1100+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Railway NTPC General Awareness 1000+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Railway NTPC General Awareness 1000+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Polity 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Polity 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Economics 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Economics 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
History 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
History 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Geography 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Geography 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Chemistry 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Chemistry 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
SSC CGL General Awareness Practice Set Pdf In English | CLICK HERE |
Physics 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Physics 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Computer 300+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
DRDO / SSC MTS 500+ One Liner General Awareness Question pdf in Hindi | CLICK HERE |
DRDO / SSC MTS 500+ One Liner General Awareness Question pdf in English | CLICK HERE |
हमारालक्ष्य
इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।
You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know
Thanks For Visiting