101. राज्य के किस जिले में आदिवासी महिलाओं द्वारा गोबर की राखियाँ बनाई जा रही हैं?
(a) जयपुर
(b) उदयपुर
(c) पाली
(d) जोधपुर
102. राजीव गाँधी युवा सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत प्रदेश के कितने युवाओं को अन्य राज्यों में भम्रण करवाया जाएगा?
(a) 5 हजार
(b) 10 हजार
(c) 15 हजार
(d) 20 हजार
103. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा ‘मारवाड़ मेडिकल विवि’ का शिलान्यास कहाँ किया जाएगा?
(a) जयपुर
(b) पाली
(c) बीकानेर
(d) जोधपुर
104. राजस्थान में चौथी वन्देभारत ट्रेन किन स्टेशनों के मध्य चलेगी?
(a) जोधपुर से साबरमती
(b) जयपुर से उदयपुर
(c) जयपुर से दिल्ली
(d) जयपुर से चंडीगढ़
105. भारी भरकम बसों की मरम्मत के लिए चर्चा में रही मोहनी देवी का संबंध राज्य के किस जिले से है?
(a) बीकानेर
(b) कोटा
(c) जोधपुर
(d) उदयपुर
106. हाल ही में चर्चित गाँव कौन-सा है, जहाँ नशा पूरी तरह वर्जित है?
(a) आँधी गाँव, जयपुर
(b) फगोड़ियावाला गाँव, जयपुर
(c) देहमी कलां, जयपुर
(d) थोलाई गाँव, जयपुर
107. वीर दुर्गादास राठौड़ की 385वीं जयंती समारोह में किसे’लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ दिया जाएगा?
(a) डॉ. विक्रमसिंह राठौड़
(b) विष्णु चन्द्र प्रजापत
(c) योग्या सिंह
(d) विकल्प (a) व (b) दोनों
108. राजस्थान लघु उद्योग निगम एवं राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशनल काउंसिल द्वारा भारत सरकार की ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट’ (ODOP) के डिस्प्ले विंडो का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
(a) नई दिल्ली
(b) कलकता
(c) मुंबई
(d) जयपुर
109. NTCA द्वारा राज्य का 5वाँ टाइगर रिज़र्व किसे घोषित किया गया है?
(a) रणथंभौर नेशनल पार्क
(b) सरिस्का टाइगर रिज़र्व
(c) मुकुंदरा टाइगर रिज़र्व
(d) करौली-धौलपुर टाइगर रिज़र्व
110. पद्मश्री प्रो. रामहर्ष सिंह का निधन हो गया है, यह राजस्थान के किस विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति थे?
(a) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
(b) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर
(c) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् आयुर्वेद विश्व-विद्यालय, जोधपुर
(d) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
111. राज्य का पहला जिला कौन-सा है, जहाँ राज्य सरकार द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में पशु चिकित्सालय उपलब्ध हैं?
(a) सीकर
(b) कोटा
(c) चूरू
(d) झुंझुनूँ
112. राज्य के किस जिले में महिलाओं द्वारा 3 टन अनाज से विश्व की सबसे बड़ी राखी बनाई गई है?
(a) पाली
(b) उदयपुर
(c) जयपुर
(d) बीकानेर
113. राज्य सरकार द्वारा लक्खी मेलों हेतु रोडवेज बसों के किराए में मिलने वाली छूट को 30 प्रतिशत से बढ़ाकर कितना कर
दिया गया है?
(a) 40 प्रतिशत
(b) 35 प्रतिशत
(c) 60 प्रतिशत
(d) 50 प्रतिशत
114. भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद्, देहरादून द्वारा आफरी, जोधपुर के किस अधिकारी को ‘लाइफ टाइम मेरिटोरियस सर्विस अवॉर्ड’ दिया गया है?
(a) राजीव गौड़
(b) रतनाराम लोहरा
(c) पं. हरिप्रसाद चौरसिया
(d) एम. आर. बलूच
115. राज्य में उदयपुर बर्ड फेस्टिवल का आयोजन कब किया जाएगा?
(a) 11 से 14 जनवरी, 2024
(b) 1 से 4 जनवरी, 2024
(c) 11 से 14 सितम्बर, 2023
(d) 1 से 4 सितम्बर, 2023
116. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने राजस्थान में कुल कितने ‘खेलो इंडिया केंद्र’ बनाने और ‘नेशनल स्पोर्ट्स सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ खोलने की घोषणा की हैं?
(a) 55
(b) 56
(c) 35
(d) 51
117. चन्द्रयान-3 में लैमिनेट मेटेरियल के रूप में उपयोग किये जाने वाला प्रोडक्ट राज्य के किस जिले से निःशुल्क भेजा गया है?
(a) उदयपुर
(b) भीलवाड़ा
(c) जोधपुर
(d) जयपुर
118. उत्तर पश्चिम रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड के द्वितीय एकता शिविर का आयोजन कब किया गया है?
(a) 20 अगस्त, 2023
(b) 19 अगस्त, 2023
(c) 22 अगस्त, 2023
(d) 23 अगस्त, 2023
119. वारसा, पोलैंड में आयोजित हो रही सीनियर, अंडर-20 व अंडर-17 ‘वर्ल्ड ग्रेपलिंग चैंपियनशिप’ में राज्य की कौन-सी खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं?
(a) समीक्षा चौधरी
(b) सृष्टि चौधरी
(c) मंजू चौधरी
(d) विकल्प (a) व (b) दोनों
120. हाल ही में राज्य सरकार द्वारा ‘लैब टेक्नीशियन’ का पदनाम बदलकर क्या रखा गया है?
(a) मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट
(b) सीनियर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट
(c) लैब टेक्निकल ऑफिसर
(d) मेडिकल लेबोरेट्री
121. इन्वेस्ट राजस्थान समिट-2022 के तहत अब तक कितनी परियोजनाओं का सफल क्रियान्वयन हो चुका है?
(a) 4195
(b) 2174
(c) 1234
(d) 1532
122. जनजातीय एवं पहाड़ी क्षेत्रों के बालक-बालिकाओं की शिक्षा एवं स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने हेतु राज्य में कितने ‘माँ – बाड़ी’ केंद्रों का संचालन किया जा रहा है?
(a) 1234
(b) 2838
(c) 3032
(d) 2535
123. जी -20 डिजिटल इनोवेशन अलायंस शिखर सम्मेलन में एग्री टेक के क्षेत्र में किस जिले के स्टार्टअप EF पॉलीमर को दूसरा स्थान मिला है?
(a) जयपुर
(b) उदयपुर
(c) पाली
(d) कोटा
124. मुख्यमंत्री द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को दो-दो सेट यूनिफॉर्म देने हेतु कितने करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है?
(a) 16.89 करोड़ रुपये
(b) 62.20 करोड़ रुपये
(c) 125.80 करोड़ रुपये
(d) 120.90 करोड़ रुपये
125. हाल ही में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली पहली मेवाड़ फिल्म कौन-सी है?
(a) अंगूठो
(b) नानेश
(c) मनहूस
(d) हाथ रुपया
126. राज्य का पहला लोक देवता मंदिर कौन-सा है, जिसका प्रसाद डाक विभाग द्वारा घर-घर पहुँचाया जाएगा?
(a) बाबा रामदेव जी, जैसेलमेर
(b) गोगाजी, चूरू
(c) पाबूजी, फलोदी
(d) तेजाजी, नागौर
127. स्मार्ट सिटीज मिशन (SCM) के तहत राज्य पुरस्कारों में राजस्थान का कौन-सा स्थान है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
128. मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के 30 हजार हस्तशिल्पियों एवं आर्टीजंस को कितने हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है?
(a) 5 हजार रुपये
(b) 4 हजार 500 रुपये
(c) 3 हजार 500 रुपये
(d) 10 हजार रुपये
129. मुख्यमंत्री द्वारा राज्य जीव-जंतु कल्याण बोर्ड का नाम बदलकर क्या रखा गया है?
(a) अमृता देवी
(b) हिम्मताराम भांभू
(c) पूनम सिंह
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
130. राज्य की किस शिक्षिका का ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार- 2023’ के लिए चयन हुआ है?
(a) आशा रानी सुमन
(b) शीला आसोपा
(c) सुनीता गुलाटी
(d) विकल्प (a) व (b) दोनों
131. राज्य के किस पर्वतारोही ने यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊँची पर्वत चोटी माउंट एलब्रुश पर तिरंगा फहराकर देश और राज्य का नाम रोशन किया है?
(a) पार्थ सोमानी
(b) ललित सैनी
(c) भाविका सनाढ्य
(d) निवेदिता चौधरी
132. वन विभाग द्वारा राज्य में शाकाहारी वन्यजीवों का कुनबा बढ़ाने हेतु कहाँ ग्रासलैंड तैयार किया जाएगा?
(a) जयपुर
(b) उदयपुर
(c) अलवर
(d) बाराँ
133. राजस्थान की किस महिला ने ‘मिस अर्थ इंडिया-2023’ का खिताब पहली बार जीता है?
(a) वैष्णवी शर्मा
(b) तरूशी राय
(c) प्रियंका भास्कर
(d) प्रियन सैन
134. मुख्यमंत्री द्वारा किस विश्वविद्यालय में यूनानी महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई है?
(a) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर
(b) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर
(c) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
(d) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
135. राज्य में IPL की तर्ज़ पर चल रही ‘राजस्थान प्रीमियर लीग’ का ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया गया है?
(a) सौरव गांगुली
(b) कपिल देव
(c) वीरेंद्र सहवाग
(d) रवि शास्त्री
136. राज्य के कितने स्थानों पर पेनोरमा बनाए जाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा 35 करोड़ रुपये की वित्तीय मंजूरी प्रदान की गई है?
(a) 3
(b) 5
(c) 7
(d) 4
137. राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों को आर्थिक एवं सामाजिक संबल देने हेतु न्यूनतम मजदूरी की दरों में कितने रुपये प्रतिदिन बढ़ाने की घोषणा की गई है?
(a) 50 रुपये प्रतिदिन
(b) 35 रुपये प्रतिदिन
(c) 21 रुपये प्रतिदिन
(d) 26 रुपये प्रतिदिन
138. राज्य के किस जिले में लौह अयस्क भण्डार हेतु केन्द्र सरकार द्वारा 4 ब्लॉक के कंपोजिट लाइसेंस के लिए नीलामी की अनुमति मिल गई है?
(a) करौली
(b) कोटा
(c) भरतपुर
(d) धौलपुर
139. राज्य के किस विश्वविद्यालय ने मक्का की कड़ब से बायो हाइड्रोजन व मीथेन गैस बनाने की उपलब्धि हासिल की है?
(a) कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर
(b) महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर
(c) श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर (जयपुर)
(d) कोटा विश्वविद्यालय, कोटा
140. 29 अगस्त, 2023 को राजस्थान हाईकोर्ट का कौन-सा स्थापना दिवस मनाया गया?
(a) 70 वां
(b) 72 वां
(c) 75 वां
(d) 71 वां
Monthly Current Affairs Rajasthan August 2023 की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।
Download PDF |
यदि आपको हमारी यह Post पसंद आयी हो, तो comment करके बताये और इस Post को अपने दोस्तों के पास Share करें, आपके इस समर्थन से हम आपके लिए ऐसी ही अच्छी – अच्छी PDF और Notes हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com पर Upload करते रहेंगे। 🙏🏽 धन्यवाद 🙏🏽 |
Rajasthan Monthly Current Affairs |
|
Monthly Current Affairs July 2023 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs June 2023 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs May 2023 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs April 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs March 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs February 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs January 2023 | CLICK HERE |
आप सभी यहाँ से National Monthly Current Affairs की Free में Pdf Download कर सकते है |
|
Monthly Current Affairs August 2023 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs July 2023 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs June 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs May 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs April 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs March 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs February 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs January 2023 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs December 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs November 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs October 2022 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs September 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs August 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs July 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs June 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs May 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs April 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs March 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs February 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs January 2022 |
CLICK HERE |
आप सभी यहाँ से Free में Pdf Download कर सकते है |
|
Biology 1100+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Biology 1100+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
SSC CGL General Awareness 1100+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Railway NTPC General Awareness 1000+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Railway NTPC General Awareness 1000+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Polity 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Polity 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Economics 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Economics 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
History 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
History 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Geography 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Geography 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Chemistry 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Chemistry 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
SSC CGL General Awareness Practice Set Pdf In English | CLICK HERE |
Physics 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Physics 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Computer 300+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
DRDO / SSC MTS 500+ One Liner General Awareness Question pdf in Hindi | CLICK HERE |
DRDO / SSC MTS 500+ One Liner General Awareness Question pdf in English | CLICK HERE |
हमारालक्ष्य
इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।
You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know
Thanks For Visiting