पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण भारतीय राजव्यवस्था के वन लाईनर (251-275) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण भारतीय राजव्यवस्था के वन लाईनर (251-275) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

251. सर्वसत्तासंपन्न संसद की अवधारणा किस देश की देन हैं- इंग्लैंड
252. द्वंद्वात्मक भौतिकवाद किस सिद्वांत के साथ जुडा हुआ हैं- साम्यवाद
253. केन सा एक देश अब भी राजा द्वारा शासित हैं- सऊदी अरब
254. जन-इच्छा की संकल्पना का समर्थन किया था- रूसो ने
255. किस स्थिति में स्वेच्छाचारी शासन संभव हैं- एकदलीय राज्य
256. लोकतंत्र के दो रूप कौन से हैं- प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष
257. लोकतांत्रिक संस्थाओं के विकास के लिए कौन सा कारक आवश्यक हैं- व्यक्तिगत अधिकारों के प्रति सम्मान
258. छाया मंत्रिमंडल की रीति कहां शुरू हुई थी- ग्रेट ब्रिटेन
259. लोक सभा और राज्य सभा में लाकपाल बिल और अधिक सख्त संशोधनों के साथ कब पारित हुआ- 2013
260. भारतीय दंड संहिता की कौन सी धारा समलैंगिक, लम्पट उभयलैंगिक और परालैंगिक समुदाय से संबंधित हैं- 377
261. भारत में सांप्रदायकिता के विकास का मुख्य कारण हैं- अल्पसंख्यक का शैक्षिक और आर्थिक पिछडापन
262. किस राज्य के अंदर बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद एक स्वायत्त स्वशासी निकाय, बनाया गया था- असम
263. किसका अभाव लोकतंत्र से उसके कार्य संचालन को असंभव बनाती हैं- राजनीतिक दल
264. जब भारत और रूस के बीच मैत्री और सहयोग की संधि पर हस्ताक्षर किए गए तब रूसी नेता कौन था- लियोनिड ब्रेझनेव
265. मत पत्रों को सबसे पहले प्रयोग किया गया था- प्राचीन यूनान में
266. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड किस मंत्रालय के अंतर्गत आता हैं- पर्यावरण और वन
267. किस देश में संघीय न्यायालय के न्यायाधीशों का चयन संघीय विधानमंडल के दोनों सदनों द्वारा किया जाता हैं- स्विट्जरलैंड, जर्मनी
268. स्विट्जरलैंड में प्रत्यक्ष विधान में क्या होता हैं- सहज संवृद्धि
269. स्विस संघीय सभा के दो चैम्बरो को क्या कहते हैं- राष्ट्रीय परिषद और राज्य सभा
270. राज्य के विषय में फाॅसीवाद क्या हैं- राज्य राजा के नियंत्रण में रहता है।
271. किस देश में फाॅसीवाद का राजनीतिक सिद्धांत शुरू हुआ- इटली
272. भारत के पडोसी देश भूटान किस प्रकार की सरकार हैं- संविधानिक राजशाही
273. संविधान सभा ने राष्ट्रगान कब अपनाया- 24 जनवरी, 1950
274. ‘शटल कूटनीति’ का विचार किस शांति समझौतों के साथ निकटता से जुडा हुआ हैं- मध्य-पूर्व जुडा हुआ हैं।
275. केंद्रीय अन्वेषण और आसूचना ब्यूरो भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची में दी गई किस सूची में सूचीबद्ध हैं- केंद्रीय

Important Previous Year Polity One Liner (251-275) Questions in English

251. The concept of a sovereign Parliament is the product of which country – England
252. Dialectical materialism is associated with which theory- Communism
253. Ken Sa is a country still ruled by the king- Saudi Arabia
254. The concept of public will was supported by- Ruso
255. In which case arbitrary governance is possible – unilateral state
256. What are the two forms of democracy – direct and indirect
257. What factors are necessary for the development of democratic institutions – respect for individual rights
258. Where did the practice of the Shadow Cabinet begin – Great Britain
259. When was the Lokpal Bill passed in Lok Sabha and Rajya Sabha with more stringent amendments – 2013
260. Which sections of the Indian Penal Code are related to gay, lustful, bisexual and transsexual communities – 377
261. The main reason for the development of communalism in India is- the educational and economic backwardness of the minority.
262. Within which state was the Bodoland Territorial Council an autonomous autonomous body formed- Assam
263. The absence of which makes it impossible for a democracy to function – political parties
264. Who was the Russian leader when signed the Treaty of Friendship and Cooperation between India and Russia- Leonid Brezhnev
265. Ballot papers were first used in- ancient Greece.
266. Central Pollution Control Board comes under which ministry – Environment and Forests
267. In which country judges of the Federal Court are selected by both houses of the Federal Legislature – Switzerland, Germany
268. What happens in direct legislation in Switzerland – easy growth
269. What are the two chambers of the Swiss Federal Assembly – National Council and Rajya Sabha
270. What is fascism about the state- The state remains under the control of the king.
271. In which country did political theory of fascism begin – Italy
272. What kind of government is Bhutan, the neighboring country of India – constitutional monarchy
273. When did the Constituent Assembly adopt the national anthem – January 24, 1950
274. The idea of ​​’shuttle diplomacy’ is closely associated with which peace agreements – the Middle East.
275. Central Bureau of Investigation and Intelligence is listed in which list given in the Seventh Schedule to the Constitution of India- Central 


हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + sixteen =

error: Content is protected !!
Scroll to Top