पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण भारतीय राजव्यवस्था के वन लाईनर (276-300) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण भारतीय राजव्यवस्था के वन लाईनर (276-300) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

276. राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग की स्थापना कब हुई- 1993
277. भारत के संविधान के ऊपर सबसे अधिक प्रभाव किसका माना जाता हैं- भारत सरकार अधिनियम, 1935
278. किस देश का अलिखित संविधान हैं- यू.के
279. भारत की अंतः कालीन संसद में कितने सदस्य थे- 296
280. प्रथम केंद्रीय विधान सभा का गठन कब किया गया था- 1931
281. किस अधिनियम में नियंत्रक महालेखा परीक्षक पद का सुझाव दिया गया- 1919 का अधिनियम
282. स्वांतत्र्यवाद किसका द्योतक हैं- सामाजिक, राजनैतिक तथा आर्थिक पहलुओं की स्वतंत्रता
283. संविधान के अंतर्गत, भारतीय लोकतंत्र के आदर्शों को हम कहां देख सकतें हैं- प्रस्तावना
284. लोकप्रिय प्रभुसत्ता क्या हैं- जनता के प्रतिनिधि का प्रभुत्व
285. भारत के संविधान में भारत को किस रूप में वर्णित किया गया हैं- राज्योें का संघ
286. शक्तियों का विभाजन और स्वतंत्र न्यायपालिका किसकी दो महत्वपूर्ण विशेषताएं हैं- सरकार का संघीय स्वरूप
287. संघीय प्रकार के शासन का एक गंभीर दोष हैं- पृथकता का खतरा
288. लोकतांत्रिक केंद्रीकारण किसकी महत्वपूर्ण विशिष्टता हैं- समाजवादी राज्य
289. भारतीय संविधान ने सृदृढ़ केंद्र के साथ ‘संघीय प्रणाली कहां से ली हैं- कनाडा
290. विधि का शासन की संकल्पना कहां की संवैधानिक प्रणाली की एक विशेष विशिष्टता हैं- ब्रिटेन
291. क्या उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय दोनों की अधिकारिता के अधीन आता हैं- मूल अधिकारों का संरक्षण
292. भारतीय संविधान के किस अध्याय में जनता को गारंटी/मूल अधिकार दिए गए हैं- भाग III
293. संविधान की किस धारा के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति, मूलभूत अधिकारों के हनन का मामला सीधे उच्चतम न्यायालय में उठा सकता हैं- धारा 32
294. कौन सा न्यायिक आदेश उच्चतर न्यायालय एक निम्नतर न्यायालय को जारी करता हैं- प्रतिषेध
295. किस स्थिति में ‘बंदी प्रत्यक्षीकरण’ रिट जारी की जाती हैं- दोषपूर्ण पुलिस नजरबंदी
296. भारतीय संविधान में कितने प्रकार के न्यायिक आदेश हैं- 5
297. ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता’ किस मौलिक अधिकार के अंतर्गत आती हैं- स्वतंत्रता का अधिकार
298. 44वें संशोधन के अंतर्गत कौन सा विधिक अधिकार बन गया हैं- संपत्ति का अधिकार
299. किस अधिकार को मौलिक अधिकार से हटा कर एक सामान्य कानूनी अधिकार बना दिया गया हैं- संपत्ति का अधिकार
300. संपत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकारों की सूची से किसके शासनकाल के दौरान हटाया गया था- मोरारजी देसाई सरकार

Important Previous Year Polity One Liner (276-300) Questions in English

276. National Commission for Backward Classes was established when – 1993
277. Who is believed to have the most influence over the Constitution of India – Government of India Act, 1935
278. Which country has unwritten constitution – U.K.
279. How many members were there in the Parliament of India – 296
280. When was the first Central Legislative Assembly formed – 1931
281. In which act was suggested the post of Comptroller and Auditor General – Act of 1919
282. Whose independence is meant by – freedom of social, political and economic aspects
283. Under the Constitution, where can we see the ideals of Indian democracy- Preamble
284. What is popular sovereignty – dominance of the representative of the people
285. How India is described in the Constitution of India – Union of States
286. The division of powers and the independent judiciary are two important characteristics of which- the federal form of government
287. One serious drawback of federal type governance is- the threat of segregation.
288. Democratic centralization is the important peculiarity of which- socialist state
289. From where has the Indian Constitution taken the ‘federal system’ with a strong center – Canada
290. The concept of rule of law is a special feature of the constitutional system of – Britain
291. Whether subject to the jurisdiction of both the High Court and the Supreme Court – Protection of Fundamental Rights
292. In which chapter of Indian constitution are the people guaranteed / fundamental rights – Part III
293. Under which section of the constitution can any person raise the matter of violation of fundamental rights directly in the Supreme Court – Section 32
294. Which judicial order the higher court issues to a lower court- Prohibition
295. In which case ‘habeas corpus’ writ is issued – defective police detention
296. How many judicial orders are there in the Indian Constitution – 5
297. Under which fundamental right ‘freedom of expression’ comes – right to freedom
298. Which legal right has become under the 44th Amendment – Right to property
299. Which right has been removed from the fundamental right to become a general legal right – right to property
300. The right to property was removed from the list of fundamental rights during whose reign – Morarji Desai Government


हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + eleven =

error: Content is protected !!
Scroll to Top