पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण भारतीय राजव्यवस्था के वन लाईनर (301-325) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण भारतीय राजव्यवस्था के वन लाईनर (301-325) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

301. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद को डाॅ. बी.आर. अंबेडकर ने ‘‘भारतीय संविधान का हृदय और आत्मा’’ कहां हैं- अनुच्छेद 32
302. ‘‘कोई राज्य उन अधिकारों द्वारा जाना जाता हैं जिन्हे वह बनाए रखता हैं’’ यह किसका गथन हैं- लास्की
303. ‘प्रेस की स्वतंत्रता’ भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद से मिलती हैं- अनुच्छेद 19
304. भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्तव्य उल्लिखित हैं- ग्यारह
305. मौलिक अधिकारो को भोगने को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी किसको सौंपी गई हैं- उच्च न्यायालय को और उच्चतम न्यायालय
306. भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों को निलंबित किया जा सकता हैं- राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान
307. किस अनुच्छेद मे ‘समता का अधिकार’ का प्रावधान है- अनुच्छेद-14
308. अल्पसंख्यकाें के हितों की सुरक्षा पर किस अनुच्छेद में विचार किया गया हैं- 29
309. भारतीय संविधान में राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत किस देश के संविधान से लिए गए थें- आरयलैंड
310. भारतीय संविधान के किस भाग में भारत को एक कल्याणकारी राज्य के रूप में स्थापित करने की बात कही गई हैं- राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत
311. भारतीय संविधान के किस भाग में सामाजिक एंव आर्थिक लोकतंत्र को सुनिश्चित किया गया हैं- राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत
312. भारतीय संविधान नागरिकों के लिए आर्थिक न्याय किसके माध्यम से सुनिश्चित करता हैं- राज्य की नीति के निदेशक सिद्धांत
313. संविधान का कौन सा भाग राज्य नीति के निदेशक सिद्धांतो से संबधित हैं- भाग-IV 
314. किस निदेशक सिद्धांत पर गांधीजी के नैतिक दर्शन का प्रत्यक्ष प्रभाव हैं- गोवध पर निषेध
315. ‘‘ग्राम राज्य के माध्यम से राम राज्य’’ के बारे मेेें किसने कहा था- महात्मा गांधी
316. संविधान के किस संशोधन से राज्य नीति के निदेशक सिद्धांतो को मौलिक अधिकारों पर प्रमुखता की स्थिति मिली- 42वां संशोधन
317. भारतीय संविधान के अनुसार कार्यपालिका का प्रमुख कौन हैं- राष्ट्रपति
318. उपराष्ट्रपति- सांसद नहीं होता हैं।
319. किसने दो पूर्ण-अवधियों तक भारत के उपराष्ट्रपति का पद संभाला था- एस. राधाकृष्णन
320. राष्ट्रपति द्वारा संसद के दोनों सदनों के लिए कुल कितने सदस्यों को नामित किया जा सकता हैं- 14
321. भारतीय संविधान के अनुसार केंद्रीय मंत्री किसकी इच्छा रहने तक पद संभालेंगे- भारत के राष्ट्रपति
322. सरकार की राष्ट्रपति प्रणाली के अधीन कार्यकारिणी के सदस्य- विधान मंडल के किसी भी सदन के सदस्य नही होतें
323. पहले वित्त आयोग का गठन हुआ था- 1951 में
324. वित्त आयोग की नियुक्ति करता हैं- राष्ट्रपति
325. केंद्र और राज्य के बीच केंद्रीय संसाधनों के निर्णय पर परामर्श करने के लिए राष्ट्रपति द्वारा किस निकाय का गठन किया गया हैं- वित्तआयोग

Important Previous Year Polity One Liner (301-325) Questions in English

301. Which article of Indian constitution is Dr. B.R. Where is Ambedkar the “heart and soul of the Indian Constitution” – Article 32
302. “A state is known by- the rights which it maintains.”
303. ‘Freedom of the press’ meets which article of Indian constitution – Article 19
304. How many fundamental duties are mentioned in the Indian Constitution – eleven
305. Who has been entrusted with the responsibility of ensuring the payment of fundamental rights – to the High Court and the Supreme Court
306. Fundamental rights of Indian citizens can be suspended – during national emergency
307. In which article is there a provision of ‘Right to Equality’ – Article -14
308. In which article is the protection of the interests of minorities considered – 29
309. Directive Principles of State Policy in Indian Constitution were taken from the constitution of which country – Ireland
310. In which part of the Indian Constitution, there has been talk of establishing India as a welfare state – Directive Principles of State Policy
311. In which part of Indian constitution social and economic democracy has been ensured – Directive Principles of State Policy
312. Through which the Indian Constitution ensures economic justice for the citizens – Directive Principles of State Policy
313. Which part of the Constitution deals with the Directive Principles of State Policy – Part-IV
314. Which Directive Principles have a direct effect of Gandhi’s moral philosophy – prohibition on cow slaughter
315. Who said about “Ram Rajya through Village Rajya” – Mahatma Gandhi
316. Which amendment of the constitution gave the Directive Principles of State Policy a position of prominence on fundamental rights – 42nd Amendment
317. According to Indian Constitution, who is the head of executive – President
318. Vice President – There is no MP.
319. Who held the office of Vice President of India for two full-terms – S.K. Radhakrishnan
320. How many members can be nominated by the President for both Houses of Parliament – 14
321. According to the Constitution of India, the Union Minister will hold the post till the time he wishes – President of India
322. Members of the Executive under the Presidential system of Government – are not members of any House of the Legislature
323. The first Finance Commission was formed – in 1951
324. Finance Commission appoints- President
325. Which body has been formed by the President to consult on the decision of central resources between the Center and the State- Finance Commission


हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − nine =

error: Content is protected !!
Scroll to Top