पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण भारतीय राजव्यवस्था के वन लाईनर (351-375) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण भारतीय राजव्यवस्था के वन लाईनर (351-375) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

351. सरकार की मंत्रिमंडल प्रणाली की सबसे महत्वपूर्व विशेषता हैं- सामूहिक उत्तरदायित्व
352. संसद मे शामिल हैं- राष्ट्रपति,लोकसभा और राज्यसभा
353. विधानमंडल का प्रमुख कर्तव्य क्या है- नियमों को अधिनियमित करना
354. कौन विधायकीय सत्र को स्थगित करने की अधिसूचना जारी करता हैं- राष्ट्रपति
355. यह कौन तय करता हैं कि संसद में रखा जाने वाला कोई विधेयक, विशेष धन विधेयक हैं या नही- अध्यक्ष, लोकसभा
356. केंद्रीय विधानमण्डल का अध्यक्ष बनने वाले पहले भारतीय कौन थे – विट्ठल भाई पटेल
357. विधायिका को किस प्रकार की सरकार में कार्यपालिका से अधिक प्राथमिकता मिलती हैं- संसदीय सरकार
358. जब सरकार कें विभिन्न अंगो के बीच सत्ता  का बंटवारा हो, तो उसे क्या कहा जाता हैं- अधिकारों का वितरण
359. स्वतंत्र भारत की लोक सभा का पहला अध्यक्ष कौन था- जी.वी. मावलंकर
360. संसद के किसी सदन के दो सत्रो  के बीच अंतराल किससे अधिक नहीं होना चाहिए- छः महीने से
361. केंद्रीय मंत्रिपरिषद के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव कहां प्रस्तुत किया जा सकता हैं- केवल लोक सभा में
362. भारतीय संसद राज्य के किसी विषय पर कानून बनाने के लिए सक्षम है, यदि- अनुच्छेद 352 के अंतर्गत आपत स्थिति लागू हो और देश के दो या अधिक राज्यों की विधान सभाएं इसका अनुरोध करें।
363. भारतीय संसद की सबसे महत्वपूर्व विशेषता हैं कि- इसमें राष्ट्रपति भी शामिल हैं।
364. राज्य सभा का कार्यकाल जो मूल संविधान के अंतर्गत पांच वर्ष था, 42 वें संशोधन द्वारा बढाकर कितना कर दिया गया- छः वर्ष
365. भारतीय संविधान कें अधिकांश उपबंधो का संशोधन किया जा सकता हैं- अकेले संसद द्वारा
366. यदि केंद्रीय संसद को राज्य सूची में शामिल विधायी शक्तियों और विषयों का ग्रहण करना हो तो इस आशय का प्रस्ताव किसके द्वारा पारित किया जाएगी- राज्य सभा
367. उत्तराखंड में कुल कितनी संसदीय सींटे हैं- 5
368. गैर धन विधेयक के संसद के हर सदन में कितने वाचन होते हैं- तीन
369. भारतीय संसद के कामकाज में ‘शून्यकाल’ का अर्थ हैं- प्रश्नकाल और अगली कार्यसूची के बीच का समय
370. लोकसभा अध्यक्ष के वेतन और भत्ते कौन निर्धारित करता हैं- संसद
371. ऐसे व्यक्ति कौन हैं जो राज्य सभा के सदस्य होते हुए राज्य सभा और लोक सभा दोनों में बोल सकते हैं- वे मंत्री जो राज्य सभा के सदस्य हैं।
372. ‘हाऊस ऑफ द पीपुल’ को लोकसभा का नाम किस वर्ष दिया गया हैं- 1954
373. संसद के दोंनो संदनों में से किसी एक सदन में न्यूनतम कितने सदस्य होने अनिवार्य हैं जिससे सदन की कार्य वाही चलती रहें- कुल सदस्यों का दसवां भाग
374. लोकतंत्र की महत्वपूर्ण विशेषता किसको प्रमुखता देने की हैं- नागरिक
375. भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए अपेक्षित न्यूनतम आयु क्या हैं- 25 वर्ष

Important Previous Year Polity One Liner (351-375) Questions in English

351. The most important feature of the Cabinet system of government is – collective responsibility.
352. Parliament consists of – President, Lok Sabha and Rajya Sabha.
353. What is the main duty of the Legislature – enacting rules
354. Who issues notification of postponement of legislative session- President
355. Who decides whether a bill to be laid in Parliament is a special money bill or not – Speaker, Lok Sabha
356. Who was the first Indian to become the President of the Central Legislature – Vitthalbhai Patel
357. In which type of government does the legislature get more priority than the executive – parliamentary government
358. When government is divided between different organs, what is it called- Distribution of rights
359. Who was the first Speaker of the Lok Sabha of Independent India – G.V. Mavalankar
360. The interval between two sessions of a House of Parliament should not be more than – six months.
361. Where can a motion of no confidence be presented against the Union Council of Ministers – only in the Lok Sabha
362. The Parliament of India is competent to legislate on any subject of the state, if – the emergency situation applies under Article 352 and the Legislative Assemblies of two or more states of the country request it.
363. The most important feature of the Indian Parliament is that – it also includes the President.
364. The tenure of the Rajya Sabha, which was five years under the original constitution, was increased by the 42nd amendment to how much – six years
365. Most of the provisions in the Constitution of India can be amended by –the only Parliament .
366. If the Central Parliament is to take over the legislative powers and subjects included in the State List, then a resolution to this effect will be passed by- Rajya Sabha
367. How many parliamentary seats are there in Uttarakhand – 5
368. How many readings of the Non-Money Bill in each House of Parliament – three
369. ‘Zero Hour’ in the working of the Indian Parliament means – the time between the Question Hour and the next agenda.
370. Who determines the salary and allowances of the Speaker of the Lok Sabha – Parliament
371. Who are the persons who, being members of Rajya Sabha, can speak in both Rajya Sabha and Lok Sabha – Ministers who are members of Rajya Sabha.
372. ‘House of the People’ has been named the year of Lok Sabha- 1954
373. In either of the two houses of Parliament, it is compulsory to have a minimum number of members so that the work of the house can continue – one tenth of the total members.
374. Who is to give prominence to the important feature of democracy- Citizens
375. What is the minimum age required to become the Prime Minister of India – 25 years


हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − seven =

error: Content is protected !!
Scroll to Top