पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण भारतीय राजव्यवस्था के वन लाईनर (376-400) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण भारतीय राजव्यवस्था के वन लाईनर (376-400) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

376. भारत में अवशिष्ट शक्तियां निहित हैं- केंद्रीय सरकार के पास
377. किसने प्रधानमंत्री को समकक्षों में प्रथम कहा हैं- मोरले
378. किसने मंत्रिमंडलीय पद्धति को ‘‘राज्य रूपी जहाज का स्टीयरिंग व्हील’’ कहा हैं- म्यूर
379. भारत के प्रधानमंत्री का कार्य काल कितना हैं- जब तक उसे लोक सभा के बहुमत का समर्थन प्राप्त हैं।
380. वह प्रधानमंत्री कौन था जिसे संसद ने मतदान द्वारा अपदस्थ कर दिया था- वी.पी. सिंह
381. केंद्रीय मंत्रिपरिषद का पद और सदस्यता कौन निर्धारित करता हैं- भारत के राष्ट्रपति
382. राष्ट्रीय विकास परिषद में कौन शामिल होते हैं- सभी राज्यों के मुख्यमंत्री
383. मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की पीठ स्थित हैं- जबलपुर में
384. अंतिम अपीलीय न्यायालय कौन सा हैं- उच्चतम न्यायालय
385. भारतीय संविधान का अंतिम व्याख्याता हैं- सर्वाेच्चय न्यायालय
386. भारत के उच्चतम न्यायालय की केंद्र और राज्यों के बीच विवाद का निपटारा करने की शक्ति किसके अंतर्गत आती हैं- मौलिक अधिकारिता
387. उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनने के लिए कम से कम कितने वर्ष की उच्च न्यायालय के अधिवक्त के रूप में वकालत का अनुभव होना चाहिए- 10 वर्ष
388. उच्चतम न्यायालय में कितने न्यायाधीस हैं- 30
389. भारतीय संविधान के किस संशोधन के तहत उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 से 62 वर्ष की गई थी- 15वें
390. राज्य के लिए एक निर्वाचन याचिका का निर्णय करने का अधिकार किसको हैं- उच्च न्यायालय
391. सबसे पहले किस उच्च न्यायालय ने घोषणा की थी किस ‘बंद’ असवैधानिक हैं- केरल
392. भारतीय संविधान में न्यायिक पुनरीक्षण आधारित हैं- विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया पर
393. थ्जला न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियक्ति किसके द्वारा की जाती हैं- राज्यपाल
394. भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक की नियक्ति कितने वर्षाे के लिए की जाती हैं- 6
395. भारतीय महानियंत्रक और महालेखा परीक्षक किसके लिए एक मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक के रूप में कार्य करता हैं- लोकलेखा समिति
396. देश में पंचवर्षीय योजनाओं का अनुमोदन करने वाला सर्वाेच्च निकाय कौन सा हैं- राष्ट्रीय विकास परिषद्
397. संसद में अपनी राय देन के लिए किस अधिकारी को आमंत्रित किया जा सकता हैं- भारत का महान्यायावादी
398. भारत का योजना आयोग हैं- एक असांविधिक निकाय
399. अधिकारी वर्ग करता हैं- प्रशासनिक और अर्द्ध-नयायिक तथा अर्द्ध-विधायी कार्य
400. संघ लोक सेवा अयोग अखिल भारतीय सेवा कार्मिको का- चयन करता हैं

Important Previous Year Polity One Liner (376-400) Questions in English

376. Residual powers vest in India- Central Government
377. Who has called the Prime Minister first among the counterparts- Morley
378. Who has called the cabinet system “the steering wheel of a ship like state” – Mur
379. What is the working period of the Prime Minister of India – as long as he has the support of the majority of the Lok Sabha.
380. Who was the Prime Minister who was overthrown by Parliament by voting – V.P. Lion
381. Who determines the rank and membership of the Union Council of Ministers – President of India
382. Who joins the National Development Council – Chief Ministers of all states
383. The bench of Madhya Pradesh High Court is located in- Jabalpur.
384. Which are the last appellate courts- Supreme Court
385. The final lecturer of the Indian Constitution- Supreme Court
386. Under whom does the Supreme Court of India have power to settle disputes between the Center and the states – Fundamental jurisdiction
387. To become a Judge of High Court, at least how many years should have experience of advocacy as High Court Advocate – 10 years
388. How many judges are in the Supreme Court – 30
389. Under which amendment of the Constitution of India, the retirement age of High Court judges was 60 to 62 years – 15th
390. Who has the right to decide an election petition for the state- High Court
391. Which high court first declared which ‘closed’ is unconstitutional – Kerala
392. Judicial revision in Indian constitution is based on- the procedure established by law.
393. By whom are the judges of the Thazla Courts appointed – Governor
394. The Comptroller and Auditor General of India is appointed for how many rains- 6
395. For whom does the Indian Controller General and Auditor General act as a friend, philosopher and guide – Lok lekha Committee
396. Which is the highest body to approve five-year plans in the country – National Development Council
397. Which officer can be invited to express his opinion in the Parliament – Attorney General of India
398. Planning Commission of India- a non-statutory body
399. The officer class performs – administrative and semi-new and semi-legislative work.
400. Union Public Service Commission- selects All India Service personnel.


हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + 2 =

error: Content is protected !!
Scroll to Top