पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण भारतीय राजव्यवस्था के वन लाईनर (476-500) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण भारतीय राजव्यवस्था के वन लाईनर (476-500) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

476. जर्मनी में नाजीवाद की वकालत किसने की थी- एडोल्फ हिटलर
477. सेना द्वारा प्रशासन तथा न्यायपालिका को अपने नियंत्रण में लेने के बाद लागू कायदे कानून को क्या कहते हैं- मार्शल लाॅ
478. भारत की संसद ने पर्यावरण बिल किस वर्ष पारित किया- 1986
479. किस प्रकार के निर्णय आमतौर पर हानि-लाभ का सावधानीपूर्वक हिसाब लगाकर लिए जाते हैं- युक्तिपरक
480. भरतीय राजनीतिक पार्टी ‘सीपीआई-एम’ का पूरा नाम क्या हैं- कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया
481. संयुक्त राष्ट्र संघ कब अस्तित्व में आया- 1945 में
482. संयुक्त राष्ट्र संघ के पांच स्थायी सदस्य कौन-कौन हैं- रूस,अमेरिका,चीन,फ्रांस,ब्रिटेन
483. संयुक्त राष्ट्र संघ में फ्रेंच, ऐरेबिक, स्पेनिश तथा जापानी में से कौन सी काम-काज की भाषा नही हैं- जापानी
484. कौन सा देश इच्छा मृत्यु को कानूनी बनाने वाला विश्व का पहला देश हैं- नीदरलैंड्स
485. नौकरशाही के सिद्धांत के संस्थापक जनक कौन थे- मैक्स वेबर
486. वह प्रथम भारतीय कौन था जिसे कम्युनिस्ट इंटरनेशनल का नेता निर्वाचित किया गया था- एम.एन. राॅय
487. पैतृक संपत्ति पर जो कर लगता हैं उसे क्या कहते हैं- जायदाद कर
488. भारतीय दंड संहिता के अनुच्छेद 124 ए के अंतर्गत क्या आता हैं- राजद्रोह
489. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का अध्यक्ष कौन हैं- भारत के प्रधानमंत्री
490. नर्मदा जल विवाद न्यायाधिकरण का किन राज्यों के बीच जल के बंटवारे को सुलझाने के लिए गठन किया गया था- गुजरात, महाराष्ट्र,राजस्थान और मध्यप्रदेश
491. भारत में किस प्रकार का लोकतंत्र हैं- प्रतिनिधियों का
492. निवारक निरोध अधिनियम द्वारा क्या रोका जा सकता हैं- आजादी का हक
493. किस देश का संविधान विश्व के किसी भी सार्वभौम देश में सबसे बडा लिखित संविधान हैं- भारत
494. भारतीय संविधान कितने शब्दों का बना हैं- 80000 शब्दों का
495. द्विसदनीय विधायिका का अर्थ हैं- निचली और ऊपरी सदन
496. भारत में ‘पूर्व की तरफ देखों नीति’ किस प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ की गई थी- पी.वी. नरसिम्हा राव
497. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की स्थापना कब हुई थी- वर्ष 1998 में
498. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस किस राजनीतिक समूह का एक हिस्सा हैं- संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन का
499. संविधान का निर्माण करने वाला प्रथम देश कौनसा हैं- यूएसए
500. भारत का संविधान बजट को किस के रूप में दर्शाता हैं- वार्षिक वित्तीय विवरण

Important Previous Year Polity One Liner (476-500) Questions in English

476. Who advocated Nazism in Germany- Adolf Hitler
477. After the army has taken the administration and judiciary under its control, what is the applicable law called – Marshall Law
478. In which year the Parliament of India passed the Environment Bill – 1986
479. Which type of decisions are usually taken by carefully calculating the loss-gain – rational
480. What is the full name of the Indian political party ‘CPI-M’ – Communist Party of India
481. When did the United Nations come into existence – in 1945
482. Who are the five permanent members of the United Nations – Russia, America, China, France, Britain
483. Which of the French, Arabic, Spanish and Japanese are not working languages ​​in the United Nations- Japanese
484. Which country is the first country in the world to legalize death of desire – Netherlands
485. Who was the founding father of the principle of bureaucracy – Max Weber
486. Who was the first Indian who was elected the leader of Communist International – MN. Rye
487. What is called the tax on ancestral property- Property tax
488. What comes under Article 124A of the Indian Penal Code – Treason
489. Who is the Chairman of National Disaster Management Authority – Prime Minister of India
490. Narmada Water Disputes Tribunal was constituted to resolve the sharing of water between which states – Gujarat, Maharashtra, Rajasthan and Madhya Pradesh
491. What kind of democracy in India- Representatives
492. What can be prevented by Preventive Prevention Act – right to freedom
493. Which country’s constitution is the largest written constitution in any universal country of the world – India
494. How many words of Indian constitution are made – 80000 words
495. Bicameral legislature means – the lower and upper houses.
496. In India, the ‘Look East Policy’ was launched by which Prime Minister- P.V. Narasimha Rao
497. When was the National Democratic Alliance established in the year – 1998
498. The Indian National Congress is a part of which political group – the United Progressive Alliance
499. Which is the first country to make a constitution? – USA
500. The Constitution of India represents the budget as- Annual Financial Statement


हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

1 thought on “Polity One Liner (476-500) Questions Series in Hindi and English”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − 4 =

error: Content is protected !!
Scroll to Top