पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण भारतीय राजव्यवस्था के वन लाईनर (76-100) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण भारतीय राजव्यवस्था के वन लाईनर (76-100) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

76. भारतीय संविधान के अनुसार क्या सांविधानिक निकाय हैं- वित्त आयोग
77. भारत के राष्ट्रपति द्वारा वित्त आयोग की नियुक्ति कितने वर्षां बाद की जाती हैं- 5 वर्ष
78. केंद्र सरकार किसकी सिफारिशों के आधार पर भारत की समेकित निधि से राज्यों को सहायता अनुदान देती हैं- वित्त आयोग
79. भारत के आकस्मिकता निधि का संरक्षण कौन हैं- राष्ट्रपति
80. भारत के अटाॅर्नी जनरल की नियुक्ति कौन करता हैं- भारत का राष्ट्रपति
81. देश की सशस्त्र सेनाओं का सर्वोच्च कमांडर-इन-चीफ कौन होता हैं- राष्ट्रपति
82. वे व्यक्ति जो अनुच्छेद 143 के अधीन किसी मामले को सलाहकारी राय के लिए भारत के उच्चतम न्यायालय को भेज सकते हैं- भारत के राष्ट्रपति
83. एकल हस्तांतरणीय मतदान पद्धति में हर मतदाता व्यक्त कर सकता हैं- उतने विकल्प जितने चुनाव में प्रत्याशी हैं।
84. भारत के पहले अराजनीतिज्ञ राष्ट्रपति कौन थें- डाॅ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
85. राष्ट्रपतिने अब तक कितनी बार राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की हैं- तीन बार
86. संवैधानिक प्रणाली के असफल हो जाने पर, किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन संविधान की किस धारा के अंतर्गत लागू किया जाता हैं- 356
87. यदि राष्ट्रापति त्यागपत्र देना चाहे, तो वह अपना त्यागपत्र किसे संबोधित करेगा- उपराष्ट्रपति
88. किस की नियुक्ति करना भारत के राष्ट्रपति के अधिकार में नहीं हैं- लोक सभा अध्यक्ष
89. भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए नागरिक को कितनी आयु पूरी कर लेनी चाहिए- 35 वर्ष
90. भारत के राष्ट्रपति पद के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा क्या हैं- कोई अधिकतम आयु सीमा नही हैं।
91. संसद के दोनों सदनों के बीच गतिरोध की स्थिति में संयुक्ति अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता हैं- लोक सभा अध्यक्ष
92. संविधान में कितने प्रकार के आपातकालों का प्रावधान हैं- तीन
93. भारत में, राष्ट्रपति कितनी बार वित्तिय आपात स्थिति की घोषणा कर चुके हैं- कभी नही
94. किस अनुच्छेद का उपयोग करके भारत के राष्ट्रपति वित्तीय आपातकाल को घोषित कर सकतें हैं- अनुच्छेद 360
95. भारत मे वित्तीय आपात की घोषणा कौन करता हैं- राष्ट्रपति
96. भारत में स्वतंत्रता के बाद कितनी बार राष्ट्रीय आपातकाल लागू हो चुकी हैं- तीन बार
97. भारत का राष्ट्रपति अपने पद पर पुनर्निर्वाचन के लिए कितनी बार खडा हो सकता हैं- जितनी बार चाहे
98. राष्ट्रपति का अध्यादेश कितनी अवधि के लिए लागू रहता हैं- छः महीने
99. भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव किया जाता हैं- संसद के सदस्यों द्वारा
100. भारत के उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के संबंध कोई विवाद- उच्चतम न्यायालय में अवश्य फाइल किया जाना चाहिए।

Important Previous Year Polity  One Liner (76-100) Questions in English 

76. What are the constitutional bodies according to the Constitution of India- Finance Commission
77. After how many years the Finance Commission is appointed by the President of India – 5 years
78. The Central Government grants grants to the States from the Consolidated Fund of India based on whose recommendations- Finance Commission
79. Who is the Protection of Contingency Fund of India – President
80. Who appoints Attorney General of India – President of India
81. Who is the supreme commander-in-chief of the country’s armed forces – President
82. Persons who can refer a matter under Article 143 to the Supreme Court of India for an advisory opinion- President of India
83. In a single transferable voting method, every voter can express – as many choices as the candidates in the election.
84. Who was the first non-political President of India – Dr. A.P.J. Abdul Kalam
85. How many times has the President declared a National Emergency – three times
86. After the constitutional system fails, under which section of the constitution the President’s rule is imposed in a state- 356
87. If the President wants to resign, to whom he will address his resignation- Vice President
88. The appointment of whom is not in the authority of the President of India – Speaker of Lok Sabha
89. How much age a citizen should have completed for the election of the President of India – 35 years
90. What is the maximum age limit set for the post of President of India – There is no maximum age limit.
91. In the event of a deadlock between the two houses of Parliament, who presides over the Joint Session – Speaker of Lok Sabha
92. How many types of emergencies are there in the Constitution – Three
93. In India, how many times has the President declared a financial emergency – never
94. By using which article the President of India can declare financial emergency- Article 360
95. Who declares financial emergency in India- President
96. How many times the National Emergency has been imposed after independence in India – three times
97. How many times the President of India can stand for re-election to his post – as many times as he wants.
98. How long the President’s Ordinance remains in force – six months
99. The Vice President of India is elected by the Members of Parliament.
100. Any dispute regarding election of Vice President of India – must be filed in the Supreme Court.

हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − one =

error: Content is protected !!
Scroll to Top