पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण राजस्थान भूगोल के वन लाईनर (01-25) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण राजस्थान भूगोल के वन लाईनर (01-25) प्रश्न  राजस्थान पटवारी , आरपीएससी , राजस्थान पुलिस , राजस्थान  टेट, ग्रुप डी, जुनियर अकाउंटेंट ,एलडीसी क्लर्क और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए 

1. राजस्थान कि अधिकांश भू-पृष्ठीय संरचना किस का अवशेष हैं- टेथिस सागर
2. राजस्थान का विस्तार कौनसे अक्षांशो व देशान्तरों पर है – उत्तरी अक्षांशो व पूर्वी देशांतरो पर 
3. राजस्थान का अक्षांशीय विस्तार क्या हैं- 2303′ उत्तरी अक्षांश से 30012′ उत्तरी अक्षांश
4. राजस्थान का सबसे उत्तरी बिन्दु हैं- कौणा गांव (श्रीगंगानगर)
5. राजस्थान का सबसे दक्षिणी बिन्दु हैं- बौरकुण्ड (बाँसवाड़ा)
6. राजस्थान का उत्तर में कौणा गांव से दक्षिण में बौरकुण्ड तक अक्षांशीय विस्तार हैं- 709′
7. राजस्थान का देशान्तरीय विस्तार हैं- 69030′ पूर्वी देशान्तर से 78017′ पूर्वी देशान्तर
8. राजस्थान का सबसे पश्चिमी बिंदु हैं- कटरा गांव (सम, जैसलमेर)
9. राजस्थान का सबसे पूर्वी बिंदु हैं- सिलाना गांव (राजखेडा, धौलपुर)
10. राजस्थान का पश्चिम में कटरा गांव से पूर्व में सिलाना गांव तक देशांतरीय विस्तार हैं- 8047′
11. राजस्थान के किस जिले से कर्क रेखा होकर गुजरती हैं- कुशलगढ़ (बाँसवाड़ा)
12. राजस्थान के किस जिले की सीमा से कर्क रेखा छूती हुई निकलती है- डुँगरपुर
13. कटरा गांव से सिलाना गांव के मध्य स्थानीय समय में अंतर हैं- 35 मिनट 8 सैकिण्ड
14. राजस्थान की उत्तर से दक्षिण तक दूरी कितनी हैं- 826 कि.मी.
15. राजस्थान की पश्चिम से पूर्व तक दूरी कितनी हैं- 869 कि.मी.
16. राजस्थान की आकृति  किस के समान हैं- विषमकोणीय चतुर्भुज
17. राजस्थान को सर्वप्रथम राजपुताना नाम किस ने दिया- जाॅर्ज थाॅमस (1800 ई में)
18. भारतीय संविधान मे राजस्थान को राज्य के रूप में कब स्थापित किया गया- 26 जनवरी 1950
19. राजस्थान को वर्तमान स्वरूप कब मिला- 1 नवंबर 1956
20. राजस्थान दिवस कब मनाया जाता हैं- 30 मार्च
21. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का भारत में कौन सा स्थान हैं- पहला
22. राजस्थान भारत की कौन सी दिशा में स्थित हैं- उत्तर-पश्चिम
23. राजस्थान के किस जिले की अंतर्राष्ट्रीय सीमा सबसे अधिक हैं- जैसलमेर
24. राजस्थान का क्षेत्रफल कितना है – 342,239 km² 
25. राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत भाग हैं- 10.41 प्रतिशत  

Important Previous Year Rajasthan Geography One Liner (01-25) Questions in English

Important Rajasthan Geography (01-25) Question For Rajasthan Patwari , Rajasthan Police , Rajasthan Group D, REET , Junior Accountant , LDC Clerk and other RPSC Competitive Exams

1. Most of the terrestrial structure of Rajasthan is the remnant of – Tethys Sagar
2. Which latitudes and longitudes of Rajasthan extend – on northern latitudes and eastern longitudes
3. What is the latitudinal expansion of Rajasthan – 2303′ North latitude to 30012′ North latitude
4. The northernmost point of Rajasthan is – Kauna Village (Sriganganagar).
5. The southernmost point of Rajasthan is – Baurkund (Banswara).
6. The latitudinal extension of Rajasthan from Kauna village in the north to Bourkund in the south – 709′
7. Longitudinal extension of Rajasthan – 69030′ East Longitude to 78017′ Eastern Longitude
8. The westernmost point of Rajasthan – Katra village (Sama, Jaisalmer)
9. The easternmost point of Rajasthan is – Silana Village (Rajkheda, Dhaulpur)
10. The longitudinal extension of Rajasthan from Katra village in west to Silana village in east – 8047′
11. From which district of Rajasthan, the Tropic of Cancer passes through- Kushalgarh (Banswara)
12. The border of which district of Rajasthan touches the Tropic of Cancer – Dungarpur
13. Difference in local time between Katra village to Silana village is – 35 minutes 8 seconds
14. What is the distance of Rajasthan from North to South – 826 km²
15. What is the distance of Rajasthan from West to East – 869 km²
16. The shape of Rajasthan is similar to that- rhombus
17. Who first gave the name Rajputana to Rajasthan- George Thomas (in 1800 AD)
18. When was Rajasthan established as a state in the Indian Constitution – 26 January 1950
19. When did Rajasthan get its present form – 1 November 1956
20. When is Rajasthan Day celebrated – 30 March
21. Which place of Rajasthan in India in terms of area is- First
22. Rajasthan is located in which direction of India – North-West
23. Which district of Rajasthan has the highest international border – Jaisalmer
24. What is the area of ​​Rajasthan – 342,239 km²
25. The area of ​​Rajasthan is what percentage of the area of ​​India – 10.41 percent


हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 3 =

error: Content is protected !!
Scroll to Top