पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण राजस्थान इतिहास के वन लाईनर (26-50) प्रश्न हिंदी माध्यम मे
महत्वपूर्ण राजस्थान इतिहास के वन लाईनर (26-50) प्रश्न राजस्थान पटवारी , आरपीएससी , राजस्थान पुलिस , राजस्थान टेट, ग्रुप डी, जुनियर अकाउंटेंट ,एलडीसी क्लर्क और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए
26. लाल काल मृदभांण्ड वाली संस्कृति का प्रमुख केन्द्र था- आहड
27. आहड सभ्यता स्थित हैं- आयड नदी पर
28. किस प्राचीन सभ्यता केन्द्र को ताम्रवती नाम से जाना जाता हैं- आहड़
29. कीर्ति स्तम्भ प्रशस्ति के रचयिता थे- अत्रि कवि
30. पृथ्वीराज रासो के अनुसार प्रतिहारो की उत्पत्ति हुई थी- आबू पर्वत के अग्निकुण्ड से
31. अधिकांश इतिहासकारों का मत हैं- कि गुर्जर प्रतिहार- मूलतः भारतीय थे
32. 730 से 760 का समय गुर्जर प्रतिहार वंश के जिस राजा का था, उसका नाम था- नागभट्ट प्रथम
33. महेन्द्रपाल उत्तराधिकारी था- मिहिर भोज का
34. महीपाल प्रथम सिंहासन पर बैठा था लगभग- 913 ई. में
35. महिर भोज ने शासन किया था- 50 वर्ष
36. गुर्जर प्रतिहारो का राष्ट्रकूटों से युद्ध हुआ था- 806 से 708 के बीच
37. एक अभिलेख में नागभट्ट के एक सामन्त शंकर गण का मुंगेर युद्ध में भाग लेने का वर्णन है यह अभिलेख हैं- चाकसू का
38. देवराज के बाद सिंहासन पर बैठा था- वत्सराज
39. गणेश्वर सभ्याता के अवशेषण चिन्ह उपस्थित हैं- कांतली
40. बैराठ में किस सभ्यता के अवशेष मिले हैं- मौर्यकालीन सभ्यता
41. बैराठ प्राचीन काल में राजधानी थी- मत्स्य राजा की
42. बीजक की पहाडी कौन सी सभ्याता से संबंधित हैं- बैराठ
43. बीजक की पहाडी स्थित हैं- विराटनगर में
44. राजस्थान में बौद्ध संस्कृति के अवशेष मिले हैं- बैराठ से
45. मज्यमिका नगरी किस जिले में स्थित हैं- चित्तौडगढ़
46. किस इतिहासवेत्ता ने कालीबंगा को सिन्धु घाटी साम्राज्य की तृतीय राजधानी कहा हैं- दशरथ शर्मा
47. बडवा ग्राम से कितने मोखरी यूप अभिलेख प्राप्त हुए हैं- तीन
48. राजस्थान के किस जिले में युद्ध संग्रहालय की स्थापना अगस्त, 2015 में की गई- जैसलमेर
49. राजस्थान का विद्या प्रनिष्ठान स्थित हैं- जोधपुर में
50. कर्नल जेम्स टाॅड ने अपना यात्रा वृतान्त ‘ट्रेवल्स इन वेस्टर्न इंडिया’ किसे समर्पित किया हैं- लार्ड विलियम बैंटिक
Important Previous Year Rajasthan History One Liner (26-50) Questions in English
Important Rajasthan History (26-50) Question For Rajasthan Patwari , Rajasthan Police , Rajasthan Group D, REET , Junior Accountant , LDC Clerk and other RPSC Competitive Exams
26. Lal Kaal was the main center of pottery culture- Ahad
27. Ahad civilization is located on – the Aide river.
28. Which ancient civilization center is known as Tamravati- Ahad
29. Kirti Stambha was the author of the commendation – Atri Kavi
30. According to Prithviraj Raso, Pratiharo was originated from – the fire pit of Mount Abu.
31. Most historians are of the opinion that Gurjara Pratiharas – were originally Indians.
32. The king of the Gurjara Pratihara dynasty, whose time was from 730 to 760, was named – Nagabhatta I
33. Mahendrapal was the successor- Mihir Bhoj
34. Mahipala was seated on the first throne in about – 913 AD
35. Mahir Bhoja ruled – 50 years
36. Gurjara Pratiharo had war with Rashtrakutas – between 806 and 708
37. One inscription describes a feudatory of Nagabhatta, Shankar Gana, participating in the Munger War. These inscriptions are – Chaksu’s
38. Was sitting on the throne after Devaraj- Vatsaraj
39. Excavation signs of Ganeshwar civilization are present- Kantali
40. Remains of which civilization have been found in Bairath – Mauryan civilization
41. Bairath was the capital in ancient times- Matsya Raja
42. Which civilization belongs to the hill of Bijak – Bairath
43. The hill of Bejak is located in – Viratnagar.
44. Remains of Buddhist culture have been found in Rajasthan – from Bairath
45. In which district is the Magyamika Nagri – Chittorgarh
46. Which historian has called Kalibanga the third capital of the Indus Valley Empire – Dashrath Sharma
47. How many Mokhari UP records have been received from Badwa Village – Three
48. In which district of Rajasthan, War Museum was established in August 2015 – Jaisalmer
49. Vidya Prithanan of Rajasthan is located in – Jodhpur.
50. Colonel James Todd has dedicated his travelogue to ‘Travels in Western India’ – Lord William Bentinck
हमारालक्ष्य
इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।
You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know
Thanks For Visiting