SSC CHSL 25 May 2022 (Shift-1) Previous Paper
SSC CHSL 25 May 2022 (Shift-1) Previous Year Paper की PDF डाउनलोड करने के लिये इस Post के GS & Gk (सामान्य जागरूकता) वाले Section के अन्त में जाए वहाँ आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके PDF प्राप्त कर सकते हैं।
Mathematics (गणित)

51. नीचे दी गई तालिका में पांच अलग-अलग कॉलेजों के छात्रों की संख्या दी गई है,
जिन्होंने किसी दिए गए वर्ष के दौरान पांच अलग-अलग विषयों के ओलंपियाड में भाग लिया।

विषय कॉलेज
A
कॉलेज
B

कॉलेज
C

कॉलेज
D
कॉलेज
E
हिन्दी 110 100 125 103 112
अंग्रेज़ी 98 120 80 122 105
गणित 130 110 250 160 180
विज्ञान 100 100 150 200 80
जी.के 182 200 120 130 183

दिए गए वर्ष के दौरान ‘कॉलेज C से विभिन्न ओलंपियाड में प्रतिभागियों की संख्या की परिसर’ और ‘कॉलेज E से प्रति ओलंपियाड में प्रतिभागियों की औसत संख्या’ के बीच अंतर ज्ञात करें।
(A) 38
(B) 13
(C) 37
(D) 36

View Solution

52. 6 छात्र समूह के नेता ने बताया कि उनका औसत वजन 46 किलो है। जब समूह के सदस्यों से उनके व्यक्तिगत वजन के बारे में पूछा गया, तो उनमें से 5 ने अपना बजन क्रमश: 50 किग्रा, 52 किग्रा, 40 किग्रा, 44 किग्रा, 48 किग्रा बताया। छठे सदस्य ने कहा, “मुझे अपना वजन याद नहीं रहा है”। उसका वजन क्या है?
(A) 43 किग्रा
(B) 44 किग्रा
(C) 45 किग्रा
(D) 42 किग्रा
View Solution

53. संख्या ’23_45678′, 22 से पूर्णतः विभाजित है रिक्त स्थान में आ सकने वाली सबसे छोटी प्राकृतिक संख्या क्या होगी?
(A) 7
(B) 1
(C) 9
(D) 3
View Solution

54. यदि 70 वस्तुओं का क्रय मूल्य 40 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर है, तो लाभ प्रतिशत क्या होगा?
(A) 75%
(B) 65%
(C) 60%
(D) 70%
View Solution

55. कमल ₹11,180 में 80 वस्तुएँ खरीदता है और उन्हें 6 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर हानि पर बेचता है। 1 वस्तु का विक्रय मूल्य क्या होगा?
(A) ₹130
(B) ₹120
(C) ₹135
(D) ₹125
View Solution

56. यदि a + b + c = 10 और ab + bc + ca = 30 है, तो a2 + b2 + c2 का मान है:
(A) 40
(B) 38
(C) 30
(D) 25
View Solution

57. चीनी के 700 ग्राम विलयन में 60% चीनी है। विलयन में इसे 75% बनाने के लिए कितनी चीनी और मिलाई जानी चाहिए?
(A) 320 ग्राम
(B) 480 ग्राम
(C) 380 ग्राम
(D) 420 ग्राम
View Solution

58. यदि दो संख्याओं का योग 25 है और उनका गुणनफल 144 है, तो दोनों संख्याओं के बीच स्थिति का अंतर क्या है?
(A) 8
(B) 7
(C) 16
(D) 9
View Solution

59. A किसी कार्य को 24 दिनों में कर सकता है और B उसी कार्य को 80 दिनों में कर सकता है। B अकेले 2 दिन कार्य करता है और तीसरे दिन, A अकेले कार्य करता है। यह प्रक्रिया कार्य पूरा होने तक जारी रहती है। कार्य कितने दिनों में पूरा होगा?
(A) 42
(B) 45
(C) 48
(D) 44
View Solution

60. ₹1,000 पर 1 वर्ष के लिए 20% प्रति वर्ष की दर से अर्ध-वार्षिक रूप से संयोजित साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज के बीच का अंतर है:
(A) ₹ 8
(B) ₹ 5
(C) ₹ 10
(D) ₹ 12
View Solution

61. 21 सेमी त्रिज्या वाले एक अर्धगोले का आयतन ज्ञात कीजिए। (π = 22/7 का प्रयोग करें)
(A) 19400 सेमी3
(B) 18440 सेमी3
(C) 17404 सेमी3
(D) 19404 सेमी3
View Solution

62. राकेश, मुकेश से 4/3 गुना तेज दौड़ता है। एक दौड़ में, यदि राकेश, मुकेश को 60 मीटर की बढ़त देता है, आरंभिक बिंदु से वह दूरी ज्ञात कीजिए जहाँ दोनों मिलेंगे।
(A) 232 मीटर
(B) 240 मीटर
(C) 264 मीटर
(D) 255 मीटर
View Solution

63. दिए गए ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
वर्षों में राज्य द्वारा खाद्यान्न का उत्पादन (1000 टन)

2018 से 2019 तक खाद्यान्न के उत्पादन में कितने प्रतिशत की गिरावट आई (दो दशमलव तक मान लें)?
(A) 7.14%
(B) 5.14%
(C) 7.02%
(D) 6.14%
View Solution

64. यदि x2 = b – ax और x3(x3 + c) = d, है तो c और d का मान क्या हो सकता है?
(A) c = a3 – 3ab और d = b3
(B) c = -a3 – 3ab और d = b3
(C) c = a3 + 3ab और d = b3
(D) c = a3 + 3ab और d = -b3
View Solution

65. एक बाइक ₹ 50,000 में खरीदी गई। इसकी कीमत सालाना 10% से कम हो जाती है। कितने वर्षों में इसका मूल्य ₹36,450 हो जायेगा?
(A) 3
(B) 2
(C) 5
(D) 4
View Solution

66. यदि 2945 ÷ 19 – 11 × 5 = 29 + a है, तब a का मान ज्ञात कीजिए।
(A) 90
(B) 100
(C) 69
(D) 71
View Solution

67. यदि 15 किलोग्राम चीनी की कीमत ₹600 है, तो 25 किलोग्राम चीनी की कीमत क्या है?
(A) ₹1,100
(B) ₹900
(C) ₹1,000
(D) ₹800
View Solution

68. 20% छूट पर इत्र बेचने पर निखिल को ₹140 की हानि होती है। इत्र का अंकित मूल्य ज्ञात कीजिए यदि क्रय मूल्य ₹380 है।
(A) ₹280
(B) ₹300
(C) ₹310
(D) ₹290
View Solution

69. एक गोला 14 से.मी. भुजा वाले घन के आठ कोनों से होकर गुजरता है। गोले का आयतन (से.मी.3में) ज्ञात कीजिए। लीजिए π= 22/7
(A) 43123–√3
(B) 40123–√3
(C) 43122–√2
(D) 40122–√2
View Solution

70. यदि एक लम्ब वृत्तीय शंकु की ऊँचाई और तिरछी ऊँचाई क्रमशः 8 से.मी. और 10 से.मी. है, तो शंकु का आयतन (उपयोग π=22/7) है: (दो दशमलव स्थानों को सही करें)
(A) 200 से.मी.3
(B) 301.71 से.मी.3
(C) 258 से.मी.3
(D) 299.45 से.मी.3
View Solution

71. एक परिवार चीनी खरीदने के लिए प्रति माह ₹240 खर्च करता है। चीनी की कीमत में 25% की वृद्धि से परिवार को अपनी मासिक खपत में 1.5 किलो की कमी करने के लिए मजबूर होना पड़ता है क्योंकि वह वस्तु की खरीद पर उतनी ही राशि खर्च करने का निर्णय लेता है। प्रति किलोग्राम चीनी की बढ़ी हुई कीमत क्या है?
(A) ₹32
(B) ₹35
(C) ₹40
(D) ₹38
View Solution

72. नीचे दी गई तालिका एक निश्चित महीने के दौरान शहर में चार अलग-अलग मल्टी-ब्रांड स्टोर से बेचे गए तीन अलग-अलग ब्रांडों के लैपटॉप की संख्या देती है।

लैपटॉप ब्रांड डैल एच.पी लेनोवो
स्टोर
A 30 45 50
B 25  32 40
C 25 35 38
D 45 29 45

दिए गए महीने के दौरान स्टोर A द्वारा बेचे गए लेनोवो लैपटॉप की संख्या समान महीने के दौरान स्टोर D द्वारा बेचे गए डेल लैपटॉप की संख्या से लगभग कितना प्रतिशत अधिक है?
(A) 12.4
(B) 13.8
(C) 11.1
(D) 10.3

View Solution

73. निम्नलिखित आकृति में, ΔABC एक उत्कीर्ण त्रिभुज है जैसा कि दिखाया गया है और DE, C पर वृत्त की स्पर्श रेखा है। दिए गए विकल्पों में से कौन सा कोण आवश्यक रूप से ∠ACD के बराबर है?

(A) ∠BAC
(B) ∠BCE
(C) ∠ABC
(D) ∠BCA

View Solution

74. यदि  \(\style{font-family:’Times New Roman’}{\frac{x-x\cos ec^230˚}{1+cosec^230˚}}\) ,= cos260°+ 4cot245° – sec260° है तो x का मान ________ है।
(A) \(\frac5{12}\)
(B) \(-\frac5{12}\)
(C) \(\frac15\)
(D) \(-\frac1{12}\)
View Solution

75. यदि वस्तु के पूर्व मूल्य में 25% की कटौती की जाती है, तो वस्तु के नए मूल्य को उसके पूर्व मूल्य को पुनःस्थापन करने के लिए कितने प्रतिशत तक बढ़ाया जाना चाहिए?
(A) \(34\frac14\%\)
(B) \(33\frac13\%\)
(C) 33%
(D) 34%
View Solution

आज इस पोस्ट में SSC CHSL 2021 Held on 25 May 2022 (Shift-1) Previous Year Paper में आये प्रश्नों को दिया गया है, इस प्रश्न पत्र में आये SUBJECT-WISE प्रश्नों को देखने के लिए नीचे Box में दिये अपने SUBJECT को चुने और प्रश्नों का हल देखे।
English
(अंग्रेजी)
Reasoning
(तर्कशक्ति)
Math
(गणित)
GS & GK
(सामान्य जागरूकता)

error: Content is protected !!
Scroll to Top