SSC GD 12.01.2023 (Shift – 1, 2) Exam Analysis
    • तीसरी पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी- तीसरी पंचवर्षीय योजना है। इसने 3.6% की लक्षित विकास दर हासिल की और मुख्य फोकस कृषि पर रहा। यह हारोड-डोमर मॉडल पर आधारित थी।
    • ऐसे कौन से प्रधानमंत्री हैं, जो आरबीआई के गवर्नर भी थे- मनमोहन सिंह
    • पानी का पर्यायवाची क्या हैं- जल, नीर, अंबु, पेय, पानी अंभ, उदक, तोय, जीवन, वारि, पय, अमृत
    • आईपीएल 2022 में ओरेंज कैप किस खिलाडी को दी गई- जोस बटलर और पर्पल कैप पर युजवेंद्र चहल
    • विश्व ब्रेल दिवस कब मनाया जाता हैं- संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 6 नवंबर 2018 को एक प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसमें हर साल 4 जनवरी को ब्रेल लिपि के आविष्कारक लुई ब्रेल के जन्मदिवस को उनके सम्मान में विश्व ब्रेल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था
    • स्फलेराइट किसका अयस्क/खनिज है?- जस्ता
    • ओयो के संस्थापक कौन है- रितेश अग्रवाल
    • ब्राजील दिवस मनाया जाता हैं- 7 सितम्बर को
    • सबसे बडा लिखित संविधान किस देश का है- भारत (छोटा- अमेरिका का, नवीनत्तम – नेपाल)
    • सीएसआईआर का फुल फॉर्म क्या हैं – वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद् (Council of Scientific & Industrial Research)
    • नीति आयोग में नीति का फुल फॉर्म हैं- नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया
    • फीफा विश्व कप 2022 की विजेता टीम के कप्तान कौन है- लियोनेल मेसी
    • अनुच्छेद 17- अस्पृश्यता का अंत किया जाता है और उसका किसी भी रूप में आचरण निषिद्ध किया जाता है । ‘अस्पृश्यता’ से उपजी किसी निर्योग्यता को लागू करना अपराध होगा जो विधि के अनुसार दंडनीय होगा
    • 2022 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन बने है- योगी आदित्यनाथ
    • मीरा बाई चानू किस राज्य की रहने वाली हैं- मणिपुर
    • घर में गंगा बहना मुहावरे का अर्थ क्या हैं- अच्छी चीज़ पास में ही मिल जाना
    • भारत में सबसे ज्यादा वर्षा कहां होती हैं- दुनिया में सबसे ज़्यादा नमी वाले जगह के तौर पर गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भारत के मेघालय में मासिनराम का नाम दर्ज है. यहां बंगाल की खाड़ी की वजह से काफी ज़्यादा नमी है और 1491 मीटर की ऊंचाई वाले खासी पहाड़ियों की बदौलत यह नमी संघनित भी हो जाती है. यहां औसतन सालाना बारिश 11,871 मिलीमीटर होती है
    • राष्ट्रीय खेल 2022 का आयोजन किस राज्य में किया गया –  गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 36वें राष्ट्रीय खेल आयोजन किया गया।
    • आँख का पर्यायवाची क्या हैं-  लोचन, अक्षि, नयन, नेत्र, चक्षु, दृग, अक्षि, दीदा , चख, नैन, अम्बक, विलोचन, दृष्टि आदि।
    • 2022 में कांग्रेस अध्यक्ष किसे बनाया गया हैं- वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
NATIONAL STUDY MATERIAL
EXAMS
STATE EXAM
Social Links

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 18 =

error: Content is protected !!
Scroll to Top