SSC MTS 6 October 2021 (Shift-2) Previous Paper |
General Awareness (सामान्य जागरूकता) |
76. कोणार्क का सूर्य मंदिर किस राजा के शासन काल में बनवाया गया था?
(A) अनंत पद्मनाभन
(B) समुद्रगुप्त
(C) अनंतवर्मन चोडगंगा
(D) नरसिंहदेव 1
77. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व बेकिंग सोडा का घटक नहीं है?
(A) ऑक्सीजन
(B) हाइड्रोजन
(C) कैल्शियम
(D) सोडियम
78. अमेरिका के 40वें राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने 1981 में अपने देश के इतिहास में सबसे बड़ी कर कटौती पर हस्ताक्षर किए। यह नीति किस आर्थिक सिद्धांत पर केंद्रित थी
(A) कुजनेट वक्र
(B) लोरेंज वक्र
(C) स्वीज़ी का किंकड डिमांड वक्र
(D) लाफ़र वक्र
79. निम्नलिखित में से किसने 1885 में हैजा का टीका विकसित किया था?
(A) जैमे फेरैन
(B) लियोन कैल्मेट
(C) जोनास साल्क
(D) एडवर्ड जेनर
80. 1864 में निम्नलिखित में से किस शहर में वेद समाज की स्थापना हुई थी?
(A) कलकत्ता (अब कोलकाता)
(B) कालीकट
(C) मद्रास (अब चेन्नई)
(D) बॉम्बे (अब मुम्बई)
81. भारत के संविधान में राज्यसभा के लिए सदस्यों के नामांकन की प्रक्रिया निम्नलिखित में से किस देश के संविधान से ली गई है?
(A) आयरलैंड
(B) अमेरिका
(C) रूस
(D) जर्मनी
82. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह को अलग करने वाले जलमार्गों की पहचान कीजिये।
(A) पाल्क जलसंधि
(B) डंकन जलमार्ग
(C) मलिकू कंडु
(D) टेन डिग्री चैनल
83. यूरोपियन चैंपियंस कप या हेनेकेन कप किस खेल से संबंधित है?
(A) फुटबॉल
(B) रग्बी
(C) क्रिकेट
(D) हॉकी
84. आर्निथोलॉजी किससे संबंधित है?
(A) पक्षियों का अध्ययन
(B) मछली का अध्ययन
(C) सरीसृप और उभयचरों का अध्ययन
(D) कीड़ों का अध्ययन
85. ‘द गोल्डन थ्रेशोल्ड’ पुस्तक के लेखक कौन थे?
(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(B) सरोजिनी नायडू
(C) जेड.ए. भुट्टो
(D) जवाहरलाल नेहरू
86. 17वीं लोकसभा की राज्यवार सूची के अनुसार लोकसभा में बिहार को कितनी सीटें आवंटित की गई हैं?
(A) 40
(B) 48
(C) 60
(D) 78
87. निम्नलिखित में से किस स्मारक को ‘दक्कन का ताज’ भी कहा जाता है?
(A) चांद मीनार
(B) बीबी का मकबरा
(C) कुतुब मीनार
(D) महाबत मकबरा
88. पैठानी साड़ी बुनाई उद्योग किस राज्य में है?
(A) असम
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) राजस्थान
89. निम्नलिखित में से कौनसा भारत का पहला अंग्रेजी भाषा का समाचार पत्र था?
(A) हिक्की का बंगाल गजट
(B) द मद्रास कुरियर
(C) बॉम्बे हेराल्ड
(D) मराठा
90. एग्रफिया क्या है?
(A) समझने की क्षमता की हानि
(B) वाक क्षमता की हानि
(C) श्रवण क्षमता की हानि
(D) लेखन क्षमता की हानि
91. दो महाकाव्य, ‘रघुवंश’ और ‘कुमारसंभव’ ______ की रचनाएँ हैं।
(A) शिवानंद
(B) कालिदास
(C) रामदास
(D) वाल्मिकी
92. दशहरा उत्सव के दौरान किया जाने वाला ‘वीरगासे’ नृत्य ______ राज्य के लोक नृत्यों में एक विशेष स्थान रखता है।
(A) असम
(B) उड़ीसा
(C) सिक्किम
(D) कर्नाटक
93. निम्नलिखित में से किस राज्य में सर्वाधिक कोयला भंडार है?
(A) छत्तीसगढ़
(B) ओडिशा
(C) झारखंड
(D) पश्चिम बंगाल
94. अंजुम मौदगिल ने किस खेल के लिए 2019 का अर्जुन पुरस्कार जीता?
(A) मुक्केबाजी
(B) भारोत्तोलन
(C) निशानेबाजी
(D) क्रिकेट
95. ‘हर्षचरित’ (द डीड्स ऑफ हर्ष), जो भारतीय सम्राट हर्ष की जीवनी है, _______ द्वारा लिखी गई थी।
(A) रविंद्रनाथ टैगोर
(B) बाणभट्ट
(C) स्वामी शिवानंद
(D) वाल्मिकी
96. भारत के संविधान का अनुच्छेद 360 क्या प्रदान करता है?
(A) वित्तीय आपातकाल
(B) जीवन का अधिकार
(C) मौलिक कर्तव्य
(D) सम्पत्ति का अधिकार
97. विश्व व्यापार संगठन कब अस्तित्व में आया?
(A) 2000
(B) 2005
(C) 1995
(D) 1990
98. पहली शताब्दी ईसा पूर्व में गंगा नदी के बाढ़ के पानी को प्रवाहित करने वाली जल संचयन प्रणाली किस स्थान पर थी?
(A) श्रृंगवेरापुरा
(B) कानपुर
(C) मिर्जापुर
(D) गोरखपुर
99. राजस्व प्राप्तियों और गैर-ऋण पूंजीगत प्राप्तियों (एनडीसीआर) और कुल व्यय के बीच के अंतर को ______ कहा जाता है।
(A) राजस्व घाटा
(B) राजकोषीय घाटा
(C) प्रभावी राजस्व घाटा
(D) प्राथमिक घाटा
100. निक्टलोपिया, जिसे आमतौर पर रतौंधी के रूप में जाना जाता है, किस पोषक तत्व की कमी के कारण होता है?
(A) पोटाशियम
(B) विटामिन A
(C) विटामिन C
(D) मैगनीशियम
SSC MTS 6 October 2021 (Shift-3) Previous Paper की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।
Download PDF |
यदि आपको हमारी यह Post पसंद आयी हो, तो comment करके बताये और इस Post को अपने दोस्तों के पास Share करें, आपके इस समर्थन से हम आपके लिए ऐसी ही अच्छी – अच्छी PDF और Notes हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com पर Upload करते रहेंगे। 🙏🏽 धन्यवाद 🙏🏽 |
आज इस पोस्ट में SSC MTS 6 October 2021 (Shift-3) Previous Paper में आये प्रश्नों को दिया गया है, इस प्रश्न पत्र में आये SUBJECT-WISE प्रश्नों को देखने के लिए नीचे Box में दिये अपने SUBJECT को चुने और प्रश्नों का हल देखे। |
English (अंग्रेजी) |
Reasoning (तर्कशक्ति) |
Math (गणित) |
GS & GK (सामान्य जागरूकता) |