SSC MTS 7 October 2021 (Shift-1) Previous Paper |
SSC MTS 7 October 2021 (Shift-1) Previous Year Paper की PDF डाउनलोड करने के लिये इस Post के GS & Gk (सामान्य जागरूकता) वाले Section के अन्त में जाए वहाँ आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके PDF प्राप्त कर सकते हैं। |
Reasoning (तर्कशक्ति) |
26. दिए गए समीकरण को सही बनाने के लिए किन दो संख्याओं को आपस में बदलना चाहिए?
42 ÷ 7 × 5 + 35 – 49 = 18
(A) 42 और 49
(B) 35 और 49
(C) 5 और 35
(D) 42 और 35
27. एक निश्चित कूट भाषा में, ‘HOUSE’ को ‘81261922’ के रूप में और ‘INK’ को ‘181411’ के रूप में लिखा जाता है। तो उसी भाषा में ‘MISTAKE’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) 14901920261222
(B) 13181920261122
(C) 13181819261105
(D) 13091920011122
28. निम्नलिखित में से कौन सी संख्या दी गई श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित करेगी?
11, 22, 25, ?, 105, 630
(A) 29
(B) 55
(C) 75
(D) 100
29. उस विकल्प का चयन कीजिए जो स्वरूप को पूरा करने के लिए नीचे दी गई आकृति में प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित करेगा।
(A)
(B)
(C)
(D)
30. नीचे दिए गए प्रश्न में दो कथन दिए गए हैं और उन कथनों पर आधारित I और II से अंकित दों निष्कर्ष दिए गए हैं। दिए गए कथनों को सत्य मानना भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढ़िए और फिर तय कीजिए कि कौन सा निष्कर्ष सामान्यतः ज्ञात तथ्यों की अवहेलना करते हुए दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
कथन:
I. कोई गेंदबाज बल्लेबाज नहीं हैं।
II. कुछ गेंदबाज फील्डर हैं।
निष्कर्ष:
I. कोई फील्डर बल्लेबाज नहीं हैं।
II. कोई बल्लेबाज गेंदबाज नहीं हैं।
(A) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(B) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता हैं।
(C) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता हैं।
(D) न तो I और न ही II अनुसरण करता हैं।
31. दिए गए स्वरूप का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उस संख्या का चयन कीजिए जो उसमें प्रश्नवाचक चिह्न (?) को प्रतिस्थापित कर सके।
25 24 122
31 27 143
35 29 ?
(A) 197
(B) 157
(C) 114
(D) 222
32. एक कागज को मोड़ा और काटा जाता है जैसा कि नीचे दिखाया गया है। तो खोलने पर यह कैसा दिखाई देगा?
(A)
(B)
(C)
(D)
33. यदि T > H > K > L और V < K > Z = B है, तो निम्नलिखित में से कौन सा निष्कर्ष सही नहीं हैं?
(A) T > L
(B) V < T
(C) K = B
(D) H > Z
34. उस विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरे अक्षर-समूह से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा अक्षर-समूह पहले अक्षर-समूह से संबंधित है।
CANVAS : DCQZFY :: LOANER : ?
(A) MQDSKX
(B) MRDRJY
(C) MQDRJX
(D) MQERJY
35. पाँच विक्रेता A, B, C, D और E एक वृताकार मेज़ के चारों ओर एक बैठक में बैठे हैं। A, E के ठीक बाएँ ओर है। C, B के ठीक बाएँ ओर है। D, B और A के बीच में बैठा है। तो E के दाएँ ओर से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(A) B
(B) C
(C) D
(D) A
36. उस आकृति का चयन कीजिए जो निम्नलिखित आकृति श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित करेगी।
(A)
(B)
(C)
(D)
37. उस विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरी संख्या से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरी संख्या पहली संख्या से संबंधित है।
6 : 85 :: 12 : ?
(A) 302
(B) 210
(C) 313
(D) 346
38. वेन आरेख का चयन कीजिए जो निम्नलिखित वर्गों के बीच के संबंध को सबसे अच्छी तरह से दिखाता है।
महिलाएँ, माताएँ, बहनें
(A)
(B)
(C)
(D)
39. एक निश्चित कूट भाषा में, ‘FOSTER’ को ’36’ के रूप में लिखा जाता है और ‘DANCE’ को ’25’ के रूप में लिखा जाता है। तो उस भाषा में ‘ORCHARD’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) 64
(B) 36
(C) 49
(D) 45
40. उस विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है।
रुपया : मुद्रा :: ग्रीष्म : ?
(A) ऊष्मा
(B) ऋतु
(C) नमी
(D) तापमान
41. एक श्रंखला दी गई है जिसमें एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प का चयन कीजिए जो श्रृंखला को पूर्ण करेगा।
FUV, IXW, LAX, ?, RGZ
(A) PCY
(B) PCX
(C) ODY
(D) OCW
42. नीचे दिए गए प्रश्न में दों कथन और उसके बाद I, II और III से अंकित तीन निष्कर्ष दिए गए हैं। दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढ़िए और फिर तय कीजिए कि कौन सा निष्कर्ष सामान्यतः ज्ञात तथ्यों की अवहेलना करते हुए दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
कथन:
I. कुछ ब्यूटीशियन आर्किटेक्ट हैं।
II. सभी आर्किटेक्ट कैशियर हैं।
निष्कर्ष:
I. कुछ आर्किटेक्ट ब्यूटीशियन हैं।
II. कुछ कैशियर आर्किटेक्ट हैं।
III. कुछ कैशियर ब्यूटीशियन हैं।
(A) केवल निष्कर्ष I और III अनुसरण करते हैं।
(B) केवल निष्कर्ष II और III अनुसरण करते हैं।
(C) सभी निष्कर्ष अनुसरण करते हैं।
(D) केवल निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।
43. एक निश्चित कूट भाषा में, ‘ROMAN’ को ‘YVTHU’ के रूप में लिखा जाता है। तो उस भाषा में ‘THING’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) AORSN
(B) BCPUN
(C) APQUM
(D) AOPUN
44. उस विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है।
आनंददायक : सुखद : : अति उत्तम : ?
(A) समृद्ध
(B) अनोखा
(C) उत्कृष्ट
(D) प्रसन्न
45. एक निश्चित कूट भाषा में ‘CLASS’ को ‘TTBMD’ के रूप में लिखा जाता है। तो उसी भाषा में ‘DINOSOUR’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) SVPTPOJE
(B) SVPRPJKF
(C) SWPUPOJE
(D) SXOSPOJE
46. निम्नलिखित में से कौन सी संख्या दी गई श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित करेगी?
50, 86, ?, 127, 136, 140, 141
(A) 123
(B) 99
(C) 111
(D) 103
47. दी गई आकृति के सही दर्पण प्रतिबिंब का चयन कीजिए जब दर्पण को MN पर नीचे दिखाए गए अनुसार रखा जाता है।
(A)
(B)
(C)
(D)
48. यदि A ‘जोड़’ को दर्शाता है, B ‘गुणा’ को दर्शाता है, C ‘घटाव’ को दर्शाता है, और D ‘भाग’ को दर्शाता है, तो निम्नलिखित व्यंजक का मान क्या होगा?
5 B 5 B 3 A 14 C (28 D 7) A 5 B (13 C 9)
(A) 105
(B) 112
(C) 95
(D) 45
49. आठ मित्र P, Q, R, S, T, U, V और W दो पंक्तियों में बैठे हैं, प्रत्येक पंक्ति में चार मित्र बैठे हैं। दोनों पंक्तियाँ उत्तर की ओर उन्मुख हैं। पिछली पंक्ति में चार व्यक्ति सामने वाली पंक्ति में चार व्यक्तियों के ठीक पीछे हैं। P, T और W के बीच में है। Q, T के ठीक पीछे है। Q, जो S के ठीक बाएँ ओर है, पिछली पंक्ति के किसी एक कोने पर भी है। R, S और U के बीच में है। तो P और V के बीच में कौन बैठा है?
(A) S
(B) W
(C) T
(D) U
50. उस विकल्प आकृति का चयन कीजिए जो दी गई आकृति (X) में उसके भाग के रूप में सन्निहित (घूर्णन की अनुमति नहीं है) है।
(A)
(B)
(C)
(D)
आज इस पोस्ट में SSC MTS 7 October 2021 (Shift-1) Previous Paper में आये प्रश्नों को दिया गया है, इस प्रश्न पत्र में आये SUBJECT-WISE प्रश्नों को देखने के लिए नीचे Box में दिये अपने SUBJECT को चुने और प्रश्नों का हल देखे। |
English (अंग्रेजी) |
Reasoning (तर्कशक्ति) |
Math (गणित) |
GS & GK (सामान्य जागरूकता) |