SSC MTS 7 October 2021 (Shift-2) Previous Paper
SSC MTS 7 October 2021 (Shift-2) Previous Year Paper की PDF डाउनलोड करने के लिये इस Post के GS & Gk (सामान्य जागरूकता) वाले Section के अन्त में जाए वहाँ आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके PDF प्राप्त कर सकते हैं।
General Awareness (सामान्य जागरूकता)

76. एड्स फैलाने के लिए कौन सा प्रेरक कारक जिम्मेदार है?
(A) बैक्टीरिया
(B) वायरस
(C) प्रोटोजोआ
(D) फंगस

View Solution

77. निम्नलिखित में से कौन सा केंद्रीय मंत्रालय केंद्र और राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के विभिन्न राजनीतिक दलों के सचेतकों के बीच उपयुक्त संबंध स्थापित करने के लिए अखिल भारतीय सचेतक सम्मेलन आयोजित करता है जो विधायिकाओं के व्यावहारिक कामकाज से संबंधित हैं?
(A) गृह मंत्रालय
(B) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
(C) संसदीय कार्य मंत्रालय
(D) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
View Solution

78. सिंथेटिक फाइबर आसानी से आग पकड़ लेते हैं। हालांकि, फायरमैन की वर्दी में ________ प्लास्टिक का लेप होता है जो उन्हें अग्नि प्रतिरोधी बनाता है।
(A) नायलॉन
(B) मेलामाइन
(C) ऐक्रेलिक
(D) रेयॉन
View Solution

79. निम्नलिखित में से कौन ‘द टेस्टामेंट्स’ पुस्तक के लेखक हैं?
(A) जोखा अलार्थी
(B) एंड्रयू शॉन ग्रीर
(C) अन्ना बर्न्स
(D) मार्गरेट एटवुड
View Solution

80. निम्नलिखित में से कौन सा देश फीफा महिला विश्व कप 2023 की मेजबानी करेगा?
(A) नॉर्वे और स्वीडन
(B) ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
(C) अमेरिका और कनाडा
(D) जापान और दक्षिण कोरिया
View Solution

81. निम्नलिखित में से कौन-सी कोशिकीय संरचना प्रोटीन संश्लेषण के लिए उत्तरदायी है?
(A) लाइसोसोम
(B) माइटोकॉन्ड्रिया
(C) क्लोरोप्लास्ट
(D) राइबोसोम
View Solution

82. निम्नलिखित में से किसे 1938 और 1939 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था?
(A) सुभाष चंद्र बोस
(B) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(C) सी. राजगोपालाचारी
(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल
View Solution

83. विटामिन ________ की कमी से पेलाग्रा होता है।
(A) B3
(B) B6
(C) B2
(D) B12
View Solution

84. भारत का सांख्यिकी दिवस प्रत्येक वर्ष 29 जून को किसकी जयंती के रूप में मनाया जाता है:
(A) के.सी. श्रीधरन पिल्लै
(B) सी.आर. राव
(C) रघु राज बहादुर
(D) पी.सी. महलानोबिस
View Solution

85. मानव विकास रिपोर्ट किसके द्वारा प्रकाशित की जाती है:
(A) व्यापार एवं विकास पर संयुक्त राष्ट्र का सम्मेलन
(B) संयुक्त राष्ट्र बाल और शिक्षा कोष
(C) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
(D) संयुक्त राष्ट्र पूंजी विकास कोष
View Solution

86. भारत सरकार के निम्नलिखित में से कौन सा मंत्रालय जून 2020 में शुरू किए गए ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’ के लिए नोडल मंत्रालय है?
(A) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(B) जल शक्ति मंत्रालय
(C) आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
(D) श्रम और रोजगार मंत्रालय
View Solution

87. निम्नलिखित में से किस टीम ने 1975 में पहला क्रिकेट विश्व कप जीता था?
(A) पूर्वी अफ्रीका
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) इंगलैंड
(D) वेस्टइंडीज
View Solution

88. भारत के संविधान के अनुसार, एक ही व्यक्ति को राज्यपाल के रूप में नियुक्त करने वाले राज्यों की अधिकतम संख्या कितनी है?
(A) कोई सीमा नही है
(B) एक राज्य
(C) दो राज्य
(D) तीन राज्य
View Solution

89. निम्नलिखित में से किस लिपि को सभी आधुनिक भारतीय लिपियों की जननी माना जाता है?
(A) हड़प्पाई
(B) ब्राह्मी
(C) देवनागरी
(D) बंगाली-असमिया
View Solution

90. निम्नलिखित में से किस ग्रह का कोई उपग्रह नहीं है?
(A) शनि ग्रह
(B) शुक्र ग्रह
(C) अरुण ग्रह
(D) बृहस्पति ग्रह
View Solution

91. टेराकोटा मंदिरों के लिए प्रसिद्ध बिष्णुपुर निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(A) तेलंगाना
(B) गुजरात
(C) पश्चिम बंगाल
(D) मेघालय
View Solution

92. निम्नलिखित में से कौन सा विश्व का सबसे बड़ा मैंग्रोव वन है?
(A) गोदावरी-कृष्णा मैंग्रोव्स
(B) पिचवरम वन
(C) पनामा मैंग्रोव की खाड़ी
(D) सुंदरबन रिजर्व वन
View Solution

93. अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की स्थापना 1906 में कहाँ हुई थी?
(A) लाहौर
(B) बॉम्बे
(C) लखनऊ
(D) ढाका
View Solution

94. सेरिंग लाहडोल, जो पद्म भूषण 2020 पुरस्कार प्राप्त करने वालों में से एक थीं, वे हैं:
(A) सिक्किम
(B) मिजोरम
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) लद्दाख
View Solution

95. निम्नलिखित में से कौन सी नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है?
(A) नर्मदा
(B) महानदी
(C) तापी
(D) सिंधु
View Solution

96. भारत के संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद ने संसद को 25 जनवरी 1965 के बाद भी आधिकारिक उद्देश्यों के लिए अंग्रेजी के निरंतर उपयोग के लिए कानून द्वारा प्रदान करने का अधिकार दिया?
(A) अनुच्छेद 348 (2)
(B) अनुच्छेद 348 (3)
(C) अनुच्छेद 343 (3)
(D) अनुच्छेद 343 (2)
View Solution

97. जनसंख्या भूगोल _________ की एक शाखा है।
(A) बस्ती भूगोल
(B) सांस्कृतिक भूगोल
(C) मानव भूगोल
(D) प्राकृतिक भूगोल
View Solution

98. निम्नलिखित में से कौन सा ग्रंथ कश्मीर के इतिहास का सबसे विस्तृत विवरण देता है?
(A) ऋतुसंहार
(B) राजतरंगिणी
(C) अभिज्ञानशाकुंतलम
(D) मेघदूतम
View Solution

99. किशोरी अमोनकर का संबंध निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से था?
(A) भारतीय शास्त्रीय संगीत
(B) पाश्चात्य संगीत
(C) भारतीय शास्त्रीय नृत्य
(D) भारतीय शास्त्रीय वाद्य यंत्र
View Solution

100. व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (UNCTAD) के अनुसार, भारत वर्ष 2019 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) का _______ सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता था।
(A) 7वां
(B) 8वां
(C) 9वां
(D) 10वां
View Solution

SSC MTS 7 October 2021 (Shift-2) Previous Paper की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।

Download PDF

यदि आपको हमारी यह Post पसंद आयी हो, तो comment करके बताये और इस Post को अपने दोस्तों के पास Share करें, आपके इस समर्थन से हम आपके लिए ऐसी ही अच्छी – अच्छी PDF और Notes हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com पर Upload करते रहेंगे।
यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है, तो हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com Visit करते रहें और अपनी सरकारी नौकरी की तैयारी को मजबूत करें।

🙏🏽 धन्यवाद 🙏🏽

आज इस पोस्ट में SSC MTS 7 October 2021 (Shift-2) Previous Paper में आये प्रश्नों को दिया गया है, इस प्रश्न पत्र में आये SUBJECT-WISE प्रश्नों को देखने के लिए नीचे Box में दिये अपने SUBJECT को चुने और प्रश्नों का हल देखे।
English
(अंग्रेजी)
Reasoning
(तर्कशक्ति)
Math
(गणित)
GS & GK
(सामान्य जागरूकता)
error: Content is protected !!
Scroll to Top