SSC MTS 8 October 2021 (Shift-1) Previous Paper
SSC MTS 8 October 2021 (Shift-1) Previous Year Paper की PDF डाउनलोड करने के लिये इस Post के GS & Gk (सामान्य जागरूकता) वाले Section के अन्त में जाए वहाँ आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके PDF प्राप्त कर सकते हैं।
Reasoning (तर्कशक्ति)

26. सात व्यक्ति, A, B, C, D, E, F और G, एक गोल मेज के इर्द-गिर्द विपरीत केंद्रोन्मुख होकर बैठे हैं। C, A के बाएँ दूसरे स्थान पर बैठा है लेकिन D के निकटस्थ दाएँ बैठा है। B, A के दाएँ तीसरे स्थान पर बैठा है जबकि G और E उनके बीच में बैठे हैं। F का बैठने का स्थान क्या है?
(A) C के दाएँ
(B) A के दाएँ
(C) D के बाएँ
(D) C और D के बीच में

View Solution

27. कोई बिक्री प्रतिनिधि U, V, W, X, Y और Z छह दुकानों में से प्रत्येक दुकान पर एक दिन में एक बार जाने की योजना बनाता है I वह निम्न शर्तों के अनुसार उस दिन के लिए अपने कार्यक्रम निर्धारित करता है :
(i) उसे दुकान U पर, V और Z से पहले जाना चाहिए।
(ii) उसे दुकान V पर Y से पहले जाना चाहिए।
(iii) वह जिस तीसरी दुकान पर जाता है वह X होनी चाहिए।
बिक्री प्रतिनिधि X के तुरंत बाद, ____ को छोड़कर निम्न में से किसी भी दुकान पर जा सकता है।
(A) U
(B) V
(C) Y
(D) W
View Solution

28. निम्नलिखित अक्षर – समूह श्रृंखला में कौन-सा अक्षर – समूह प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित करेगा?
SWA, CGK, MQU, ?
(A) WZC
(B) XAE
(C) WAE
(D) VZD
View Solution

29. दो कथन दिए गए हैं, जिसके बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। कथनों को सत्य मानते हुए, भले ही वे सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, निर्णय लीजिये कि कौन-सा निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
कथन:
1. कुछ प्लेट बाउल हैं।
2. कुछ बाउल कप हैं।
निष्कर्ष:
I. कुछ प्लेट कप हैं।
II. कुछ बाउल प्लेट हैं।
(A) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(B) न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(C) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(D) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
View Solution

30. निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में कौन-सी संख्या प्रश्नवाचक चिन्ह (?) का स्थान लेगी?
6, 15, 42, ?, 366, 1095
(A) 123
(B) 126
(C) 129
(D) 125
View Solution

31. उस विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरे अक्षर – समूह से उसी तरह संबंधित है जैसे दूसरा अक्षर – समूह, पहले अक्षर – समूह से संबंधित है।
JUDICIAL : LJAUIDCI :: OUTWARDS : ?
(A) UOSDWTRA
(B) UOWTRASD
(C) SODURTAW
(D) SDUORAWT
View Solution

32. निम्नलिखित संख्या शृंखला में कौन-सी संख्या प्रश्न चिन्ह (?) को प्रतिस्थापित करेगी?
12, 18, 21, 27, 30, ?
(A) 33
(B) 36
(C) 39
(D) 34
View Solution

33. उस विकल्प आकृति की पहचान कीजिए जिसे रिक्त स्थान में रखने पर दी गई प्रश्न आकृति में दिए गए स्वरूप को पूरा करता है।

(A)

(B)

(C)

(D)

View Solution

34. ‘गोल्फ’ का संबंध ‘कोर्स’ से उसी प्रकार है जिस प्रकार ‘मुक्केबाजी’ का संबंध ‘______’ से है।
(A) रिंग
(B) ट्रैक
(C) फील्ड
(D) कोर्ट
View Solution

35. उस विकल्प आकृति की पहचान कीजिए जो निम्नलिखित आकृति में सन्निहित है (घुमाने की अनुमति नहीं है)।

(A)

(B)

(C)

(D)

View Solution

36. दो कथन दिए गए हैं, जिसके बाद तीन निष्कर्ष I, II और III दिए गए हैं। कथनों को सत्य मानते हुए, भले ही वे सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, फिर निर्णय लीजिए कि कौन-सा निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
कथन:
1. कुछ रैकेट बैट हैं।
2. सभी बैट स्टिक हैं।
निष्कर्ष:
I. सभी रैकेट स्टिक हैं।
II. कुछ रैकेट स्टिक नहीं हैं।
III. कुछ स्टिक रैकेट हैं।
(A) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष III अनुसरण करता है।
(C) निष्कर्ष I और III दोनों अनुसरण करते हैं।
(D) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
View Solution

37. पांच मित्र एकांतर रूप से उत्तर और दक्षिण दिशा के सम्मुख एक बेंच पर बैठे हैं। R, बाएं कोने पर बैठा है और उत्तर दिशा के सम्मुख है और T, R के दाएं दूसरे स्थान पर है। यदि P, Q के बाएं तीसरे स्थान पर है, जिसका मुख उत्तर की ओर है। तो S की बैठने की स्थिति क्या है?
(A) दक्षिण के सम्मुख और T के दाएं
(B) उत्तर के सम्मुख और Q के दाएं
(C) उत्तर के सम्मुख और T के दाएं
(D) दक्षिण के सम्मुख और P के बाएं
View Solution

38. जिस प्रकार ‘हिरणी’, ‘बारहसिंगा’ से संबंधित है, उसी प्रकार ‘रानी मधुमक्खी’, ‘______’ से संबंधित है I
(A) बछेड़ा
(B) हंस
(C) मक्खी
(D) नर मधुमक्खी
View Solution

39. उस वेन आरेख का चयन कीजिए जो निम्नलिखित वर्गों के बीच संबंध को सर्वोत्तम रूप से दर्शाता है।
माताएँ, महिलाएँ, बहनें

(A)

(B)

(C)

(D)

View Solution

40. एक निश्चित कूट भाषा में, यदि BUBBLE को FQFXPA लिखा जाता है, तब उसी कूट भाषा में FALCON को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) JEPGSR
(B) BWHYKJ
(C) JWPYSJ
(D) BEHGKR
View Solution

41. यदि ‘INHABIT’ को ‘106’ के रूप में और ‘JUNCTURE’ को ’99’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो ‘KEYSTONE’ को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा?
(A) 145
(B) 135
(C) 154
(D) 153
View Solution

42. दी गई आकृति की सही दर्पण छवि का चयन कीजिए जब दर्पण को आकृति के दाईं ओर रखा जाता है।

(A)

(B)

(C)

(D)

View Solution

43. उस विकल्प आकृति का चयन कीजिए जो निम्नलिखित आकृति श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित करेगी।

(A)

(B)

(C)

(D)

View Solution

44.उस विकल्प का चयन कीजिए जिसमें संख्याएँ उसी प्रकार संबंधित हैं जैसे निम्नलिखित समूह की संख्याएँ हैं।
(8, 18, 32)
(A) (35, 52, 80)
(B) (46, 68, 102)

(C) (52, 78, 128)
(D) (50, 72, 98)
View Solution

45. उस विकल्प का चयन कीजिए जिसमें संख्या-युग्म वही संबंध साझा करता है जो निम्न संख्या-युग्म की संख्याओं द्वारा साझा किया जाता है।
84 : 21
(A) 72 : 12
(B) 65 : 65
(C) 54 : 27
(D) 60 : 12
View Solution

46. एक निश्चित कूट भाषा में, यदि GLAZED को EDAZGL के रूप में लिखा जाता है, तब उसी कूट भाषा में DAYOUT को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) TUOYAD
(B) UTDAYO
(C) YADTUO
(D) UTYODA
View Solution

47. दिए गए समीकरण को संतुलित करने के लिए किन दो चिह्नों को आपस में बदला जा सकता है?
8 – 13 + 32 ÷ 8 × 17 = 91
(A) + और –
(B) – और ×
(C) + और ×
(D) ÷ और ×
View Solution

48. एक कागज को आकृतियों में दिखाए गये अनुसार मोड़ा और काटा जाता है। खोलने पर यह किस प्रकार दिखाई देगा?

(A)
(B)
(C)
(D)

View Solution

49. यदि किसी कूट प्रणाली में HECTARE को 8532195 और MONARCH को 4651938 के रूप में लिखा जाता है, तो उसी कूट प्रणाली में OPINION को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) 7795975
(B) 4735345
(C) 6785865
(D) 6795965
View Solution

50. दिए गए समीकरण को संतुलित करने के लिए किन दो प्रतीकों और दो अंकों को आपस में बदला जा सकता है?
75 ÷ 15 – 18 × 12 + 17 = 79
(A) – और ÷; 2 और 5
(B) × और -; 2 और 5
(C) – और ×; 7 और 5
(D) + और ×; 5 और 8
View Solution

आज इस पोस्ट में SSC MTS 8 October 2021 (Shift-1) Previous Paper में आये प्रश्नों को दिया गया है, इस प्रश्न पत्र में आये SUBJECT-WISE प्रश्नों को देखने के लिए नीचे Box में दिये अपने SUBJECT को चुने और प्रश्नों का हल देखे।
English
(अंग्रेजी)
Reasoning
(तर्कशक्ति)
Math
(गणित)
GS & GK
(सामान्य जागरूकता)

error: Content is protected !!
Scroll to Top