सादृश्यता (Analogy)
Type – 1 Questions

1. जिस प्रकार सैनिक का सम्बन्ध सेना से है, उसी प्रकार खिलाड़ी का सम्बन्ध किससे है?  (BOI PO 2010)
(A) खेल
(B) टूर्नामेण्ट
(C) खेलकूद
(D) कप्तान

(E) टीम

View Solution


2. वर्ग जिस प्रकार सम्बन्धित है घन से, उसी प्रकार वृत्त सम्बन्धित है?
(Central Bank of India Clerk 2009)
(A) गोला (आकाशीय पिण्ड)
(B) परिधि
(C) व्यास
(D) क्षेत्रफल
(E) इनमें से कोई नहीं
View Solution


3. गाय का दूध से वही सम्बन्ध है जो वृक्ष का ……. से है? (RRB Group D 2018)

(A) तने
(B) फल
(C) लकड़ी
(D) छाया
View Solution


4. खरगोश जैसे बिल से सम्बन्धित है उसी रूप में पागल सम्बन्धित है? (UPSSSC 2016)

(A) जेलखाना
(B) कोठरी

(C) बैरक
(D) पागलखाना
View Solution


5. जिस प्रकार लोहा सम्बन्धित है ठोस से, उसी प्रकार मरकरी सम्बन्धित है (Andhra Bank Clerk 2009)

(A) ठोस
(B) गैस
(C) द्रव
(D) वाष्प
(E) इनमें से कोई नहीं
View Solution


6. जिस प्रकार जर्नलिस्ट का सम्बन्ध होता है समाचारों से उसी प्रकार
फिलाटेलिस्ट का सम्बन्ध होता है? (UPSSSC 2015)

(A) ट्रेन
(B) मेडीसिन

(C) पोस्टल स्टाम्प
(D) एनीमल हसबैड्री
View Solution


7. स्टील जिस प्रकार मिश्रधातु से सम्बन्धित है, उसी प्रकार जिंक सम्बन्धित है? (Indian Bank Clerk 2009) 

(A) धातु
(B) मिश्रधातु
(C) अधातु
(D) हैलोजन
(E) मिश्रण
View Solution


8. बीमारी जैसे पैथोलॉजी से सम्बन्धित है वैसे ही ग्रह किससे सम्बन्धित है? (Delhi Police Constable 2014)

(A) सूर्य
(B) सैटेलाइट

(C) ज्योतिष
(D) खगोल विज्ञान
View Solution


9. पाउण्ड का मुद्रा से वही सम्बन्ध है, जो पोलो का …….. से है।

(A) खेल
(B) घोड़ा
(C) सवारी
(D) छड़ी
View Solution


10. कोशिका जैसे ऊतक से सम्बन्धित है वैसे ही ऊतक किससे सम्बन्धित है? (Delhi Police Constable 2014)

(A) वस्तु
(B) कान
(C) कागज
(D) अंग
View Solution


11. कॉ-कॉ का बत्तख से वही सम्बन्ध है, जो हिनहिनाहट का …….. से है।

(A) लोमड़ी
(B) घोड़ा
(C) मेंढक
(D) बिल्ली
View Solution


12. रक्त जैसे शिरा से सम्बन्धित है वैसे ही तेल किससे सम्बन्धित है? (Delhi Police Constable 2014)

(A) कार
(B) इंजन
(C) पाइपलाइन
(D) पेट्रोल
View Solution


13. शेर का मांद से वही सम्बन्ध है, जो खरगोश का …….. से है।

(A) छेद
(B) गड्ढा
(C) बिल
(D) खाई
View Solution


14. जहाज जैसे कप्तान से सम्बन्धित है वैसे ही अखबार किससे सम्बन्धित है? (Delhi Police Constable 2014)

(A) पाठक
(B) मुद्रक
(C) प्रकाशक
(D) सम्पादक
View Solution


15. अनूठापन का साधारण से वही सम्बन्ध है, जो पुरानापन का …….. से है।

(A) आदर्श
(B) पुरातनता
(C) नयापन
(D) संस्कृति
View Solution


16. मछली जैसे जल से सम्बन्धित है वैसे ही चिड़िया किससे सम्बन्धित है? (Delhi Police Constable 2014)

(A) जल
(B) भोजन
(C) आकाश
(D) वायु
View Solution


17. इच्छा का अनिच्छा से वही सम्बन्ध है, जो सन्तुष्टि का …….. से है।

(A) निराशा
(B) असन्तुष्टि
(C) तृप्ति
(D) अप्रसन्नता
View Solution


18. अच्छा जैसे बुरे से सम्बन्धित है वैसे ही छत किससे सम्बन्धित है? (Delhi Police Constable 2014)

(A) दीवार
(B) खम्भा

(C) खिड़की
(D) फर्श
View Solution


19. पहाड़ का घाटी से वही सम्बन्ध है, जो शत्रु का …….. से है।

(A) देश
(B) परदेशी
(C) संघर्ष
(D) मित्र
View Solution


20. अपराध जैसे पुलिस से सम्बन्धित है वैसे ही बाढ़ किससे सम्बन्धित है? (Delhi Police Constable 2014)

(A) वर्षा
(B) नदी
(C) बाँध
(D) जलाश्य
View Solution

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + 1 =

error: Content is protected !!
Scroll to Top