सादृश्यता (Analogy)
Type – 1 Questions

241. ग्रे बुक, ब्लू बुक, ऑरेंज बुक     (RRB ALP 2010)
(A) पुस्तक
(B) रेड बुक
(C) सरकारी दस्तावेज
(D) येलो बुक

View Solution


निर्देश (प्र.सं. 242-245) निम्नलिखित प्रश्नों में तीन-तीन शब्द दिए गए हैं तथा
इनके नीचे वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं। इन वैकल्पिक शब्दों में से एक शब्द ऊपर दिए गए तीनों शब्दों के वर्ग का द्योतक है। उस एक वैकल्पिक द्योतक शब्द को चुनिए।


242. सिंह़, बाघ, तेन्दुआ

(A) चीता
(B) मांसाहारी
(C) सर्कस
(D) चिड़ियाघर
View Solution


243. डंडा, खम्भा, झण्डा (UPSSSC 2015)

(A) तख्ता
(B) शहतीर

(C) धुरा (दण्ड या शाफ्ट)
(D) इमारती लकड़ी
View Solution


244. प्राण-संचरण, जीवन, जीवित (UPSSSC 2015)

(A) नश्वरता/मरणशीलता/घातकता
(B) क्रियाशील होना

(C) विद्यमान होना/अस्तित्व रखना
(D) जीवनशक्ति
View Solution


245. गुफा, घोंसला, मांद

(A) अस्तबल
(B) शहर
(C) गाँव
(D) निवास स्थान
View Solution


निर्देश (प्र. सं. 246-254) नीचे तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें परस्पर कोई सम्बन्ध
है। वही सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के तीनों शब्दों में है। आपको इनमें से ऐसा विकल्प ज्ञात करना है, जिसमें वही सम्बन्ध हो जो ऊपर दिए गए शब्दों में है।


246. लोहा, चाँदी, सोना

(A) अभिभावक, पिता, माता
(B) पेड़, शाखा, फल

(C) हाथ, पैर, शरीर
(D) हिरण, शेर, भेड़
View Solution


247. सड़क, बस, ड्राइवर

(A) ट्रैक, ट्रैन, यात्री
(B) आकाश, हवाई जहाज, पॉयलेट

(C) कागज, पत्र, पढ़ने वाला
(D) घड़ी, जहाज, समुन्द्र
View Solution


248. वकील, न्यायधीश, न्यायालय

(A) रोगी, डॉक्टर, अस्पताल
(B) छात्र, नर्स, स्कूल
(C) घोड़ा, शेर, अस्तबल
(D) व्हेल, डालफिन, भूमिगत जल
View Solution


249. कक्षा, स्कूल, छात्र

(A) बॉल, बल्ला, पिच
(B) बहन, परिवार, भाई

(C) हाथ, शरीर, उंगलियाँ
(D) पत्ती, पेड़, जड़
View Solution


250. साँप, घड़ियाल, सरीसृप

(A) चमगादड़, गाय, स्तनधारी
(B) चमगादड़, तोता, पक्षी
(C) कछुआ, मेढ़क, स्तनधारी
(D) शेर, मगरमच्छ, सरीसृप
View Solution


251. खेल, हार, जीत

(A) दुर्घटना, मृत्यु, इच्छाशक्ति
(B) परीक्षा, सफलता, असफलता

(C) पढ़ना, पुस्तक, मैग्जीन
(D) संगीत, नृत्य, कला
View Solution


252. हरिद्वार, नैनीताल, उत्तराखण्ड

(A) कानपुर, ग्वालियर, उत्तर प्रदेश
(B) झांसी, कोटा, राजस्थान
(C) पटना, लखनऊ, बिहार
(D) मुम्बई, नागपुर, महाराष्ट्र
View Solution


253. साँप, मगरमच्छ, कछुआ

(A) छिपकली, लोमड़ी, हाथी
(B) मनुष्य, साँप, चमगादड़

(C) छिपकली, घड़ियाल, कोबरा
(D) हाथी, कोबरा, तोता
View Solution


254. गाय, हिरण, शाकाहारी

(A) कुत्ता, भैंस, शाकाहारी
(B) बकरी, गधा, शाकाहारी
(C) मनुष्य, शेर, मांसाहारी
(D) मगरमच्छ, बन्दर, मांसाहारी
View Solution


निर्देश (प्र.सं. 256-259) नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में चिह्न (: 🙂 के बाईं ओर एवं
दाईं ओर दो-दो पद दिए गए हैं, दोनों ओर के पदों में एक-एक पद लुप्त कर दिया गया है तथा उन्हें A एवं B द्वारा प्रदर्शित किया गया है। लुप्त पद प्रत्येक प्रश्न के नीचे दिए गए चार विकल्पों में से किसी एक में मौजूद हैं, आपको उस सही विकल्प को ज्ञात करना है, जिससे कि (: 🙂 के बाईं ओर के दोनों पदों में जैसा सम्बन्ध बनता हो, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिह्न (: 🙂 के दाईं ओर के दोनों पदों में भी बनता हो, सही विकल्प की अक्षर संख्या आपका उत्तर होगा। (SSC 10+2 2001)


256. A : शक्ति : : घोड़ा गाड़ी : B

(A) A. विद्युत,B. लगाम
(B) A. हाथ,B. गाड़ी

(C) A. मोटर,B. घोड़ा
(D) A. हैण्डिल,B. पहिया
View Solution


257. पैनीसिलिन : A : : B : रोग

(A) A. जीवन,B. मृत्यु
(B) A. औषधि,B. ब्रोंकाइटिस

(C) A. यक्ष्मा,B. निवारण
(D) A. वर्ण,B. जाति
View Solution


258. A : प्रकाश : : B : सूर्य

(A) A. अन्धकार, B. रात्रि
(B) A. परदा, B. बादल

(C) A. भारी, B. गर्मी
(D) A. प्रात:, B. संध्या
View Solution


259. A : श्वानीय : :B : गोजातीय

(A) A. कुत्ता, B. शेर
(B) A. गाय, B. बछड़ा

(C) A. भेड़िया, B. बैल
(D) A. कुत्ता, B. बिल्ली
View Solution

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − ten =

error: Content is protected !!
Scroll to Top