सादृश्यता (Analogy)
Type – 1 Questions

61. पैर का मनुष्य से वही सम्बन्ध है, जो खुर का —— से है।
(A) कुत्ता
(B) गाय
(C) बिल्ली
(D) खरगोश

View Solution


62. जिस प्रकार पंखों का सम्बन्ध ब्लेड से है, उसी प्रकार पहिया का सम्बन्ध किससे है?

(A) कार
(B) गोल
(C) तिल्लियाँ
(D) वायु
(E) घूर्णन
View Solution


63. गणित का तर्क से वही सम्बन्ध है, जो विज्ञान का —— से है।

(A) प्रयोग
(B) प्रयोगशाला
(C) वैज्ञानिक
(D) तथ्य
View Solution


64. ताले का चाबी से वही सम्बन्ध है, जो अपराध का —— से है।

(A) जाँच
(B) रहस्य
(C) अपराधी
(D) दोषसिद्धि
View Solution


65. True, False से सम्बन्धित है, जैसे कि straight सम्बन्धित है? (RRB 2018)

(A) Lend 
(B) Tend
(C) Curve
(D) Mend
View Solution


66. रेडियो का श्रोता से वही सम्बन्ध है, जो चलचित्र का —— से है।

(A) प्रसारण
(B) आलोचक
(C) अभिनेता
(D) दर्शक
View Solution


67. जिस प्रकार Knife सम्बन्धित है Cut से उसी प्रकार बन्दूक (Gun) सम्बन्धित है? (RRB NTPC 2016)

(A) Dig
(B) Grip
(C) Shoot
(D) Scoop
View Solution


68. पुस्तक का पुस्तकालय से वही सम्बन्ध है, जो पशु का —— से है।

(A) पालतू
(B) शिकारी
(C) जंगली
(D) चिड़ियाघर
View Solution


69. जिस प्रकार raveller का सम्बन्ध व्दल्rहाब् से है, उसी प्रकार Journey का सम्बन्ध किससे है? (IBPS PO 2011)

(A) Ship
(B) Crew
(C) Water
(D) Voyage
(E) Navy
View Solution


70. जिस प्रकार Sink का सम्बन्ध Float से है, उसी प्रकार Destroy का सम्बन्ध किससे है?  (UBI PO 2010)

(A) Enemy
(B) Demolish
(C) Alive
(D) Peace
(E) Create
View Solution


71. स्वास्थ्य का बीमारी से वही सम्बन्ध है, जो आनन्द का —— से है।

(A) औषधि
(B) उपचार
(C) दु:ख
(D) प्रसन्नचित
View Solution


72. गुरुत्व का कर्ष से वही सम्बन्ध है, जो चुम्बकत्व का —— से है।

(A) पृथ्वी
(B) स्वर्ण
(C) आकर्षण
(D) भार
View Solution


73. जिस प्रकार Cow का सम्बन्ध Herbivorous से है, उसी प्रकार Tiger का सम्बन्ध किससे है? (IBPS PO 2011)

(A) Omnivorous
(B) Carnivorous
(C) Herbivorous
(D) Multivorous
(E) इनमें से कोई नहीं
View Solution


74. मुख का अभिव्यक्ति से वही सम्बन्ध है, जो संगीत का —— से है।

(A) ध्वनि
(B) कर्ण
(C) धुन
(D) यन्त्र
View Solution


75. दिवस का रात्रि से वही सम्बन्ध है, जो गोधूलिवेला का —— से है।

(A) प्रात:काल
(B) मध्याह्न
(C) सायंकाल
(D) ऊषाकाल
View Solution


निर्देश (प्र. सं. 76-183) निम्नलिखित प्रश्नों में चिह्न (: 🙂 के बाईं ओर दो शब्द दिए
गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिह्न (: 🙂 के दाईं ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।


76. चौड़ा : संकीर्ण : : पैना : ? (UPSSSC 2018)

(A) धारहीन
(B) नुकीला
(C) चाकू
(D) खुरदरा
View Solution


77. स्वरसमता : संगीतकार : : पुस्तक : ? (UPSSSC 2018)

(A) प्रकाशक
(B) लेखक
(C) मुद्रक
(D) प्रायोजक
View Solution


78. पक्षी : पक्षी वैज्ञानिक : : कीट : ? (UPSSSC 2018)

(A) पशु वैज्ञानिक
(B) जीव वैज्ञानिक

(C) कीट वैज्ञानिक
(D) मुद्रा वैज्ञानिक
View Solution


79. गड़बड़ : दोष : : प्रवेशक : ? (UPSSSC 2018)

(A) भीड़भाड़
(B) मौन
(C) शान्ति
(D) मार्गदर्शक
View Solution


80. कीड़ा : रोग : : युद्ध : ? (JSSC 2017)

(A) सेना
(B) पराजय
(C) शस्त्रागार
(D) विनाश
View Solution

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × three =

error: Content is protected !!
Scroll to Top