सादृश्यता (Analogy)
Type – 1 Questions

221. कौन वैसा ही है, जैसे—शंकु, बेलन, घन, ?
(A) त्रिभुज
(B) घनाभ
(C) चतुर्भुज
(D) पंचभुज

View Solution


222. कौन वैसा ही है, जैसे—पटना, लखनऊ, राँची, ?

(A) देहरादून
(B) उदयपुर
(C) इलाहाबाद
(D) कानपुर
View Solution


223. हॉकी, क्रिकेट, पोलो

(A) कलम
(B) दिलीप ट्रॉफी
(C) खेल
(D) फुटबॉल
View Solution


224. कौन वैसा ही है, जैसे—बिहार, असम, सिक्किम, ?

(A) बांग्लादेश
(B) पाकिस्तान
(C) राजस्थान
(D) श्रीलंका
View Solution


225. कब, क्यों, कहाँ

(A) जब
(B) कौन
(C) तब
(D) कल
View Solution


निर्देश (प्र.सं. 226-237) निम्नलिखित प्रश्नों में तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें कुछ
सामान्य विशेषता है। इन शब्दों के नीचे उत्तर विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से किसी एक में वह समान विशेषता है, सही उत्तर विकल्प को चुनिए।

226. खरगोश, चूहा, बकरी [UP B.Ed 2007]
(A) मांसाहारी
(B) शाकाहारी
(C) अण्डज
(D) गाय
View Solution


227. पेिंग्वन, ऑस्ट्रिच, कीवी, एमू  (RRB NTPC 2016)

(A) ये सभी रेगिस्तान हैं
(B) ये सभी स्तनधारी हैं
(C) ये सभी समुद्री चिड़ियाँ हैं
(D) उपरोक्त में से कोई भी उड़ नहीं सकता है
View Solution


228. घोंसला, गुफा, बिल

(A) जानवर
(B) कुत्ता
(C) निवास स्थान
(D) अस्तबल
View Solution


229. नाटक, सिनेमा, दस्तावेजी, रा़ेड शो    (RRB NTPC 2016)

(A) इन सबका इस्तेमाल कोई सामाजिक सन्देश देने के लिए कियाजा सकता है
(B) ये सभी थियेटर्स में प्रदर्शित किए जाते हैं
(C) ये सब केवल अंग्रेजी भाषा में ही होते हैं
(D) कोई समानता नहीं है
View Solution


230. कुश्ती, कराटे, बॉक्सिंग

(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) जूड़ो
(D) पोलो
View Solution


231. पृथ्वी, मंगल, शुक्र (Delhi Police SI 2003)

(A) सूर्य
(B) चन्द्रमा
(C) तारा
(D) बुध
View Solution


232. बछड़ा, बिलौटा, शावक

(A) मेमना
(B) सन्तति
(C) निरीह
(D) बाघ
View Solution


233. टका, लीरा, दीनार

(A) मुद्रा
(B) राजधानी
(C) यूरो
(D) देश
View Solution


234. कायर, बहादुर, ईमानदार

(A) आडम्बरहीन
(B) प्रसन्न
(C) साहसी
(D) सुन्दर
View Solution


235. पाकिस्तान, भारत, अफगानिस्तान

(A) इस्लामाबाद
(B) कोलम्बो
(C) नेपाल
(D) पश्चिम बंगाल
View Solution


236. टमाटर, बैंगन, फूलगोभी

(A) सब्जी
(B) आलू
(C) मसाला
(D) खाद्य
View Solution


237. गंगा, दामोदर, कोसी

(A) नदी
(B) झरना
(C) पहाड़
(D) सतलज
View Solution


निर्देश (प्र.सं. 238 और 241) निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में समानता का पता
लगाइएँ।


238. हाथी, ऊँट, भैंस, जिराफ (RRB NTPC 2016)

(A) इन सभी के द्वारा उत्पादित दूध लोगों द्वारा सेवन नहीं किया जा सकता है
(B) इन सभी के सींग है
(C) ये सभी स्तनधारी हैं
(D) इन सभी के बच्चे नही होते हैं
View Solution


239. पेन्सिल, कलम, कागज (Delhi B.Ed 2009)

(A) स्टेशनरी
(B) रबड़
(C) टेबिल
(D) घड़ी
View Solution


240. टमाटर, अमरूद, तरबूज, सन्तरा (RRB NTPC 2016)

(A) ये सभी फल हैं
(B) ये सभी लाल रंग के होते हैं
(C) इनके अन्दर बड़े बीज होते हैं
(D) यह भारत में सभी मौसमों में मिलते हैं
View Solution

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × one =

error: Content is protected !!
Scroll to Top