हरियाणा की हर बड़ी से छोटी सरकारी नौकरी अपडेट के लिए WhatsApp और Telegram चैनल ज्वाइन करे

 

नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में Haryana CET Group D Exam 22/10/2023 (Evening Shift) में आए सभी प्रश्न को कवर किया गया हैं जो कि आने वालीं सभी  ग्रुप डी  शिफ्टो व हरियाणा की सभी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी हैं।


1.निम्नलिखित में किन दो राज्यों / केंद्रशासित राज्यों का साझा उच्च न्यायालय है?
(1) बिहार और झारखंड
(2) राजस्थान और गुजरात
(3) पंजाब और हरियाणा
(4) दिल्ली और हरियाणा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

2. सक्रिय जीव (लिविंग आर्गेनिज्म) के संसार को कहा जाता है
(1) अजैव
(2) जैव
(3) आणविक
(4) परमाणविक
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

3. वायुमंडल में ऑक्सीजन का कुल कितना प्रतिशत है?
(1) 78%
(2) 21%
(3) 3%
(4) 71%
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

4. निम्नलिखित में से भारत के अंतिम मुगल सम्राट कौन थे?
(1) औरंगज़ेब
(2) अकबर
(3) जहांगीर
(4) बहादुर शाह जफर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

5. महासागर की औसत लवणता क्या है?
(1) 75 भाग प्रति हजार
(2) 20 भाग प्रति हजार
(3) 35 भाग प्रति हजार
(4) 25 भाग प्रति हजार
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

6. गुजरात में अंतर्राष्ट्रीय पतंग दिवस’ किस दिन मनाया जाता है।
(1) 14 नवंबर
(2) 14 फरवरी
(3) 14 जनवरी
(4) 14 दिसंबर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

7. ग्राम पंचायत में निर्वाचित सदस्य को क्या कहा जाता है?
(1) वार्ड सदस्य (पंच)
(2) सरपंच
(3) सचिव
(4) पार्षद
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

8. 7वीं आर्थिक जनगणना किस वर्ष नियोजित की गई है?
(1) 2021
(2) 2018
(3) 2022
(4) 2019
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

9. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का केंद्रीय बैंकिंग संस्थान है, जो भारतीय रुपए की मौद्रिक नीति का नियंत्रण करता है?
(1) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
(2) वित्तीय सेवा विभाग (DFS)
(3) नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट (NABFID)
(4) भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

10. निम्नलिखित में से किस राज्य का प्राचीन नाम कलिंगा है?
(1) तटीय ओड़िशा
(2) तमिलनाडु
(3) कर्नाटक
(4) बंगाल
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

11. कौन-सा राज्य / केंद्रशासित राज्य भारत का मुकुट’ के नाम से भी जाना जाता है?
(1) हिमाचल प्रदेश
(2) जम्मू एवं कश्मीर
(3) पंजाब
(4) दिल्ली
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

12. भारतीय संविधान में कुल कितने मौलिक अधिकार हैं?
(1) सात
(2) नौ
(3) तोन
(4) छ:
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

13. ‘नेशनल रूरल लाइवलीहुड मिशन’ का नया नाम है:
(1) दीनदयाल अंत्योदय योजना
(2) अन्नपूर्णा
(3) प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
(4) प्रधानमंत्री आवास योजना
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

14. रोउफ नृत्य निम्नलिखित में से किस राज्य का लोक नृत्य है?
(1) उत्तर प्रदेश
(2) आंध्र प्रदेश
(3) राजस्थान
(4) जम्मू एवं कश्मीर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

15. कौन प्रथम मौर्य शासक थे जिन्होंने अभिलेखों के माध्यम से आमजन तक अपना संदेश पहुँचाया?
(1) चाणक्य
(2) चंद्रगुप्त
(3) अशोक
(4) बिंदुसार
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

16.कॉलम-1 में दी गई संरचनाओं के साथ कॉलम – II में दिए गए कार्यों का मिलान कीजिए।
         कॉलम-I                      कॉलम-II
(a)     रंध्र                         (i) जल अवशोषण
(b)    जाइलम                 (ii) वाष्पोत्सर्जन
(c)    मूल रोम                (iii) खाद्य तत्व का परिवहन
(d)    पोषवाह(फ्लोएम) (iv) जल का परिवहन
सही विकल्प का चयन कीजिए।
(1) (a)-(ii), (b)-(i), (c)-(iii), (d)-(iv)
(2) (a)-(i), (b)-(ii), (c)-(iv), (d)-(iii)
(3) (a)-(i), (b)-(iii), (c)-(ii), (d)-(iv)
(4) (a)-(ii), (b)- (iv), (c)- (i), (d)-(iii)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

17. निम्नलिखित में से कौन-सा एंटीबायोटिक है?
(1) स्ट्रेप्टोमाइसिन
(2) अल्कोहल
(3) यीस्ट
(4) सोडियम बाइकार्बोनेट
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

18. सूर्योदय का पूर्वाभास और सूर्यास्त का पश्चाभास निम्नलिखित में से किसके कारण होता है?
(1) प्रकाश का वायुमंडलीय अपवर्तन
(2) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(3) प्रकाश का वायुमंडलीय परावर्तन
(4) प्रकाश प्रकीर्णन (टिंडल प्रभाव)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

19. निम्नलिखित में से कौन सा संचरणीय रोग नहीं है?
(1) हैजा
(2) छोटी माता (चिकेन पॉक्स)
(3) तपेदिक (क्षयरोग)
(4) मधुमेह
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

20. मलेरिया किससे होता है?
(1) विषाणु
(2) कवक
(3) प्रोटोजोआ
(4) जीवाणु
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

21. निम्नलिखित में से कौन सा जीव समूह से भिन्न है?
(1) हिरण
(2) याक
(3) पर्वतीय बकरी
(4) हिम तेंदुआ (स्नो लेपर्ड)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

22. गंधा हुआ आटा निम्नलिखित में से किस कारण से फूलता है?
(1) नमक डालने से
(2) खमीर (यीस्ट) कोशिकाओं में वृद्धि होने से
(3) महोन पिसाई के कारण
(4) गूंधने से
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

23. निम्नलिखित में से कौन सी वस्तु जैव निम्नीकरणीय नहीं है?
(1) टीन के डिब्बे
(2) लकड़ी
(3) ऊन के कपड़े
(4) कागज़
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

24. बाघ होता है क्योंकि यह केवल मांस खाता है।
(1) मांसाहारी
(2) सर्वाहारी
(3) मवेशी
(4) शाकाहारी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

25. शुद्ध सोना आभूषण बनाने के लिए उपयुक्त नहीं होता है। आभूषण बनाने हेतु इसे कठोर बनाने के लिए इसमें, अथवा मिलाया जाता है।
(1) जिंक, चांदी
(2) चांदी, तांबा
(3) ऐलुमिनियम, तांबा
(4) चांदी, ऐलुमिनियम
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

26. निम्नलिखित को सुमेलित करें:
             I (वस्तुएँ)               II (पदार्थ)
(a)          जूते                     (i) कागज
(b)          मेज                    (ii) इस्पात
(c)          नोटबुक              (iii) चमड़ा
(d)         गिलास                (iv) लकड़ी
सही विकल्प का चयन कीजिए।
(1) (a)-(ii), (b)-(iii), (c)-(i), (d)-(iv)
(2) (a)-(iii), (b)-(iv), (c)-(i), (d)-(ii)
(3) (a)-(iv), (b)-(ii), (c)-(iii), (d)-(i)
(4) (a)-(iii), (b)-(i), (c)-(iv), (d)-(ii)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

27. हरे और कोमल तने युक्त छोटे पौधे, जिनमें कुछ शाखाएँ हैं, निम्नलिखित में से किस श्रेणी के अंतर्गत आते हैं?
(1) वृक्ष
(2) झाड़ी
(3) आरोही लता
(4) शाक
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

28. जब किसी प्रिज्म से होकर कोई श्वेत प्रकाश गुजरता है तो एक स्पेक्ट्रम दिखायी देता है। किस रंग के प्रकाश में सर्वाधिक बंकन होता है?
(1) पीला
(2) नीला
(3) बैंगनी
(4) लाल
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

29. रक्त में ———होते/होती हैं जो हमारे शरीर में प्रवेश करने वाले रोगाणुओं के विरुद्ध लड़ते / लड़ती हैं।
(1) प्लेटलेट्स
(2) लाल रक्त कणिकाएँ
(3) हिमोग्लोबिन
(4) श्वेत रक्त कणिकाएँ
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

30. लोहे में जंग लगने की प्रक्रिया हेतु निम्नलिखित में से किसकी/ किनकी विद्यमानता आवश्यक है?
(1) केवल ऑक्सीजन
(2) जल और ऑक्सीजन दोनों
(3) केवल तेल
(4) केवल जल
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

31. कुनाल 90 मीटर पूर्व की ओर चलता है। वहाँ से वह 60 मीटर पीछे पश्चिम की ओर चलता है। इसके बाद वह दाएँ मुड़कर 40 मीटर चलता है। वह अपने आरंभिक बिंदु से कितनी दूर तथा किस दिशा में है?
(1) 40 मीटर, उत्तर-पश्चिम
(2) 50 मीटर, उत्तर-पूर्व
(3) 60 मीटर, पूर्व
(4) 30 मीटर, उत्तर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

32.नीचे अंग्रेजी अक्षरों के समूह को अव्यवस्थित क्रम में दिया गया हैं। संख्याओं के उस संयोजन का चयन करें जिसके अनुसार अक्षरों को व्यवस्थित करने पर एक अर्थपूर्ण शब्द बने।
E L P I O C
1 2 3 4 5 6
(1) 3, 5, 2, 4, 6, 1
(2) 3, 5, 2, 6, 4, 1
(3) 3, 4, 5, 2, 6, 1
(4) 2, 1, 5, 4, 3, 6
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

33. दी गई श्रृंखला में लुप्त पद ज्ञात कीजिए।
4, 27, 16, 125, 36, —–?—–, 64, 729
(1) 216
(2) 343
(3) 512
(4) 121
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

34. एक निश्चित कूटभाषा में PHYSICS’ को ‘RJAUKEU’ लिखा जाता है, तो ‘BIOLOGY’ को उसी कूटभाषा में कैसे लिखा जाएगा?
(1) DKQNQIA
(2) DKQOQJA
(3) DKQPQJB
(4) DKQMQIB
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

35. A, B, C, D, E तथा F उत्तर की ओर मुँह करके एक पंक्ति में खड़े हैं, लेकिन आवश्यक नहीं है कि उसी क्रम में हों। ‘E’ और ” मध्य में हैं और ‘A’ और ‘B’ किनारे पर है। ‘C’, ‘A’ के ठीक बाईं ओर खड़ा है। ‘B’ के ठीक दाई ओर कौन खड़ा है?
(1) D
(2) C
(3) E
(4) F
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

36. दो कथन और उसके बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए चाहे वे सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्न ही क्यों न प्रतीत होते हों, निर्णय करें कि कौन सा/से निष्कर्ष दिए गए कथनों के आधार पर तर्कसंगत रूप से निकलता है / निकलते हैं?
कथन:    कुछ फूल गुलाब हैं।
               कुछ गुलाब लाल हैं।
निष्कर्ष : I. सभी गुलाब फूल हैं।
              II. कुछ फूल लाल हैं।
(1) केवल निष्कर्ष II निकलता है।
(2) निष्कर्ष I और II दोनों निकलते हैं।
(3) न तो निष्कर्ष I और न ही II निकलता है।
(4) केवल निष्कर्ष I निकलता है।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

37. विषम का चयन कीजिए।
(1) कलम
(2) रबर
(3) पुस्तक
(4) पेंसिल
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

38. एक परिवार में पाँच सदस्य ‘P’, ‘Q’ ‘R’, ‘S’ और ‘T’ हैं। कृ और ‘R’ भाई-भाई है। ‘T’ ‘Q’ का चाचा / मामा है। ‘S’ T का पुत्र हैं। ‘Q’, ‘R’ की बहन है ‘P’ ‘S’ से किस प्रकार संबंधित है?
(1) पिता
(2) चचेरा / ममेरा भाई
(3) चाचा/मामा
(4) भाई
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

39. यदि रविवार से प्रारंभ होने वाले किसी 30 दिन के महीने में प्रत्येक दूसरे, चौथे शनिवार तथा सभी रविवार को अवकाश हो तो उस महीने में कितने कार्य दिवस हैं?
(1) 21 दिन
(2) 24 दिन
(3) 22 दिन
(4) 23 दिन
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

40. उस शब्द-युग्म का चयन करें जिसमें शब्द उसी प्रकार संबंधित हैं जैसे कि दिए गए शब्द-युग्म में हैं।
अविवाहित : अविवाहिता
(1) घोड़ा : घोड़ी
(2) मठवासिनी : बहन
(3) उप-शिक्षक : शिक्षक
(4) महिला : औरत
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

41. हरीश ने एक पुराना स्कूटर ₹4,700 में खरीदा और इसकी मरम्मत पर र 800 खर्च किए। यदि वह इस स्कूटर को ₹5,800 में बेचे तो उसका लाभ प्रतिशत है:
(1) 5 सही 5/11 %
(2) 10%
(3) 12%
(4) 4 सही 4/7 %
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

42. एक स्कूल में छात्रों की संख्या और छात्राओं की संख्या में 4:5 का अनुपात है। जब 100 छात्राए स्कूल छोड़ देती है यह अनुपात 6:7 हो जाता है। स्कूल में कितने छात्र है?
(1) 1500
(2) 1200
(3) 1000
(4) 1800
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

43. एक आयत का क्षेत्रफल 460 वर्ग मी. है। यदि इसकी लंबाई, इसकी चौड़ाई से 15% अधिक है, तो निम्न में से आयत की चौड़ाई कौन सी है ?
(1) 26 मीटर
(2) 34.5 मीटर
(3) 20 मीटर
(4) 15 मीटर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

44. एक व्यक्ति एक कार्य को 15 दिन में पूरा कर सकता है। उसके पिता उसी कार्य को पूरा करने में 20 दिन लेते हैं जबकि उसका बेटा उसे 25 दिन में पूरा कर सकता है। तीनों मिलकर काम करें तो, उस कार्य को पूरा करने में कितना समय लेंगे?
(1) पूरे 6 दिन
(2) लगभग 6.4 दिन
(3) 7 दिन
(4) 6 दिन से कम
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

45. 14 x 627+ √1089 = x3 + 141 हैं तो x का मान है :
(1) 5√5
(2) 25
(3) 5
(4) 125
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

46. अंकों 4, 0, 3, 7 से बनने वाली 4 अंकीय बड़ी से बड़ी व छोटी से छोटी संख्याएँ क्रमश: हैं (प्रत्येक अंक एक बार ही प्रयोग होना है)
(1) 3740, 3047
(2) 7403, 3704
(3) 7430, 3047
(4) 4370,4307
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

47. तीन कारों की गति का अनुपात 2:3: 4 है। एक सी दूरी तय करने में, इन कारों द्वारा लिए गए समयों में अनुपात होगा:
(1) 4:3:2
(2) 4:3:6
(3) 6:4:3
(4) 2:3:4
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

48. यदि कोई राशि 10 वर्षों में दुगुनी हो जाती है, तो साधारण ब्याज की वार्षिक दर है:
(1) 5%
(2) 10%
(3) 20%
(4) 8%
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

49. 50 संख्याओं का औसत 38 है। यदि दो संख्याओं 45 तथा 55 की हटा दिया जाए तो बाकी बची संख्याओं का औसत क्या होगा?
(1) 37
(2) 37.5
(3) 37.52
(4) 36.5
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

50. A ने ₹ 63,000 लगा कर एक व्यापार आरम्भ किया। कुछ समय पश्चात् ₹ 1,08,000 लगा कर B ने व्यापार में साझेदारी कर ली। यदि वर्ष के अंत में लाभ बराबर-बराबर बंटा हो, तो कितने मास के बाद B ने साझेदारी की?
(1) 4
(2) 5
(3) 6
(4) 3
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

51. तीन विभिन्न संख्याओं का L.C.M. 120 है। निम्न संख्याओं में से कौन सी संख्या इन तीनों संख्याओं का H. C. F. नहीं हो सकता?
(1) 12
(2) 24
(3) 35
(4) 8
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

52. ₹28.80 प्रति कि.ग्रा. वाले और ₹22.80 प्रति कि.ग्रा. वाले चावल किस अनुपात में मिलाये जाएँ ताकि मिश्रण का मूल्य ₹25.20 प्रति कि.ग्रा. हो जाए?
(1) 2:3
(2) 3:4
(3) 5:3
(4) 1:3
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

53. यदि (a + b) का 10% = (a + b) का 50% तो a: b है:
(1) 5:2
(2) 2:3
(3) 3:2
(4) 1:2
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

54. ₹8,000 की राशि 10% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज पर कितने वर्षो में ₹9,261 हो जाएगी, जबकि ब्याज प्रति छमाही संयोजित होता है?
(1) 1 सही 1/2 वर्ष
(2) 2 सही 1/3  वर्ष
(3) 2 सही 1/2 वर्ष
(4) 1 सही 1/3  वर्ष
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

55. आधार त्रिज्या 3 से.मी. तथा ऊँचाई 5 से.मी. वाले धातु के एक ठोस बेलन को पिघलाकर शंकु बनाए गए जिनमें प्रत्येक की ऊँचाई 1 से.मी. तथा आधार त्रिज्या 1 मि.मी. है। इस प्रकार बने शंकुओं की संख्या है:
(1) 1350
(2) 4500
(3) 13500
(4) 450
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

56. Select the alternative which best describes the underlined idiomatic expression.
You may rush from pillar to post, but you stand no chance of getting what you want without hard work.
(1) rush in all directions and suffer much harassment
(2) go to all post boxes and post offices
(3) go to many offices and post letters
(4) be very busy
(5) Not attempted

57. Choose the correct alternative to improve the underlined part of the following sentence. If no improvement is required, your answer is (3).
You will face many defeats in life but never let themselves be defeated.
(1) yourself be defeated
(2) yourself be defeating
(3) No improvement
(4) themself defeated
(5) Not attempted

58. Fill in the blank with correct form of Verb.
Time and tide ——— for none.
(1) waited
(2) waits
(3) waiting
(4) wait
(5) Not attempted

59. Pick out the correctly spelt word.
(1) tempestuous
(2) tempastuous
(3) tempestus
(4) tampestuous
(5) Not attempted

60. Pick out the antonym of the underlined word in the following sentence.
He was afraid of losing the match.
(1) nervous
(2) shaken
(3) confident
(4) hesitant
(5) Not attempted

61. Pick out the part of the sentence which has an error. If there is no error, your answer is (3).
The property / was divided/
      (A)                      (B)
among the two brothers.
               (C)
(1) (B)
(2) (C)
(3) No error
(4) (A)
(5) Not attempted

62. Choose the alternative which best expresses the given sentence into direct speech.
He told the boy not to sit there
(1) He said to the boy, “Don’t sit there.
(2) He said to the boy. “Didn’t sit there
(3) He said to the boy, “Don’t sit here.”
(4) He said to the boy, “Didn’t sit here.”
(5) Not attempted

63. Choose the correct passive voice form of the following sentence.
He was writing a book.
(1) A book was being written by me.
(2) He has written a book
(3) A book was being written by him.
(4) A book is written by him
(5) Not attempted

64.Rearrange the following parts of a sentence labelled as PQRS to make a meaningful sentence.
P – optimism is essential
Q – it is also the
R – foundation of true progress
S – to achievement and
(1) PQRS
(2) PSQR
(3) RQSP
(4) QSRP
(5) Not attempted

65. Find out the synonym of ‘proclaim’.
(1) advance
(2) declare
(3) license
(4) progress
(5) Not attempted

66. दिए गए किस शब्द में वर्तनी का शुद्ध रूप नहीं है?
(1) कर्पूर
(2) अश्रु
(3) वाष्प
(4) सुत्र
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

67. निम्नलिखित किस विकल्प में क्रिया-विशेषण का प्रयोग नहीं हुआ है?
(1) सुस्त खिलाड़ी
(2) जल्द पहुँची
(3) तेज दौड़ो
(4) धीरे चलो
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

68. ‘चुल्लि: ‘ का तद्भव शब्द रूप है:
(1) चौथा
(2) चूल्हा
(3) चाय
(4) चौका
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

69. “घर का जोगी जोगड़ा आन गाँव का सिद्ध” । लोकोक्ति का सर्वाधिक उपयुक्त अर्थ है:
(1) निकट का गुणी व्यक्ति कम सम्मान पाता है, पर दूर का ज्यादा
(2) हमारी अपनी बात और है और दूसरे की बात और।
(3) योगी योगी ही होता है योगी सिद्ध नहीं हो सकता।
(2) अपना अपना होता है बाहर का बाहर का होता है।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

70. ‘विद्यालय में वार्षिक महोत्सव सम्पन्न हो गया।’ वाक्य के रेखांकित अंश का सर्वाधिक उपयुक्त संधि-विच्छेद हैं:
(1) महा+उत्सव
(2) म+होत्सव
(3) मह+ओत्सव
(4) महो+उत्सव
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

71. ‘आप मन में क्या सोचते रहते हैं?’ वाक्य सही उदाहरण है:
(1) कर्म कारक का
(2) करण कारक का
(3) संबंध कारक का
(4) अधिकरण कारक का
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

72. ‘बीता हुआ ‘ वाक्यांश के लिए सर्वाधिक उपयुक्त एक शब्द है:
(1) प्रदत्त
(2) आगत
(3) विगत
(4) निर्गत
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

73. ‘ईय’ प्रत्यय से बनने वाला सर्वाधिक उपयुक्त शब्द है-
(1) मायावी
(2) क्षत्रिय
(3) राधे
(4) पाणिनीय
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

74. ‘उल्लास’ शब्द का सर्वाधिक उपयुक्त पर्यायवाची शब्द है।
(1) हर्ष
(2) लालसा
(3) नेह
(4) रोप
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

75. दिए गए वाक्यों के किस विकल्प में विराम चिह्नों क उपयुक्त प्रयोग हुआ हैं?
(1) तुम कहाँ से आ रहे हो!
(2) सुनो, मैं तुम्हारी और प्रतीक्षा नहीं कर सकता।
(3) मैं आपके साथ अब कहीं नहीं जाऊँगा?
(4) क्या मैं घर जा रहा हूँ।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

76. हरियाणा के किस जिले में तिलयार झील स्थित है?
(1) अम्बाला
(2) पानीपत
(3) रोहतक
(4) कैथल
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

77. हरियाणा राज्य में कितनी (लगभग) ग्राम पंचायतें हैं?
(1) 5500-6000
(2) 6000-6500
(3) 6500 से अधिक
(4) 5000-5500
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

78. हरियाणा में किस वर्ष “दोनबंधु हरियाणा ग्राम उदय योजना” शुरू की गई थी?
(1) 2017-18
(2) 2011-12
(3) 2019-20
(4) 2015-16
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

79. किस स्थान पर विरासत परिवहन संग्रहालय स्थित है?
(1) गुरुग्राम
(2) कुरुक्षेत्र
(3) करनाल
(4) रेवाड़ी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

80. हाल में शुरू की गई कौनसी योजना हरियाणा में फसल विविधीकरण और जल संरक्षण पर बल देती है?
(1) मेरा पानी मेरी विरासत
(2) जल शक्ति अभियान
(3) प्रधान मंत्री सम्मान योजना
(4) प्रति बूंद अधिक फसल
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

81. हरियाणा में कितने लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र हैं?
(1) 10
(2) 11
(3) 12
(4) 9
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

82. चोर गुम्बद कहाँ स्थित है?
(1) गुरुग्राम
(2) फरीदाबाद
(3) नारनौल
(4) पलवल
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

83. हरियाणा राज्य में ‘दरी’ निर्माण का सबसे महत्वपूर्ण केन्द्र कहाँ स्थित हैं?
(1) पानीपत
(2) सिरसा
(3) भिवानी
(4) सोनीपत
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

84. सूची I में दिए गए प्रशासनिक प्रभागों को सूची – II में सम्मिलित जिलों के साथ सुमेलित कीजिए।
              सूची-1              सूची – II
(a)    फरीदाबाद          (i) पानीपत
(b)     गुरुग्राम             (ii) चरखी दादरी
(c)     रोहतक             (iii) महेन्द्रगढ़
(d)    करनाल             (iv) नूंह
नीचे दिए गए कोड का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए
(1) (a)-(iii), (b)-(iv), (c)-(i), (d)-(ii)
(2) (a)-(iv), (b)-(iii), (c)-(ii), (d)-(i)
(3) (a)-(iii), (b)-(iv), (c)-(ii), (d)-(i)
(4) (a)-(iv), (b)-(iii), (c)-(i), (d)-(ii)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

85. पंजाब का पुनर्गठन, जिसने हरियाणा को पूर्ण राज्य के रूप में स्थापित किया, किस वर्ष हुआ?
(1) 1962
(2) 1965
(3) 1966
(4) 1961
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

86. हरियाणा में प्रति वर्ष “गीता जयंती महोत्सव” कहाँ मनाया जाता है?
(1) सूरजकुण्ड
(2) पिंजौर
(3) सुल्तानपुर
(4) कुरुक्षेत्र
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

87. किसे हरियाणा का शेक्सपीयर और हरियाणा का सूर्यकवि के रूप में जाना जाता है?
(1) पंडित मांगेराम
(2) बंशीलाल
(3) रामसिंह नाय
(4) दादा लख्मी चंद
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

88. हरियाणा का राज्य पक्षी क्या है?
(1) धनेश (ग्रेट हार्नबिल)
(2) भारतीय बस्टार्ड
(3) हिमालयी मोनल
(4) श्याम फ्रैंकोलिन
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

89. राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर और स्वापक द्रव्य अकादमी कहाँ स्थित है?
(1) रोहतक
(2) हिसार
(3) फरीदाबाद
(4) पंचकुला
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

90. हरियाणा का सर्वाधिक घनत्व वाला शहर कौनसा है?
(1) गुरुग्राम
(2) फरीदाबाद
(3) पंचकुला
(4) रोहतक
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

91. माता मनसा देवी मंदिर हरियाणा की समकालीन कला का कौनसा स्वरूप है?
(1) वोरली कला
(2) भित्ति चित्र
(3) ढोकरा
(4) पट्टाचित्र
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

92. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
(a) हरियाणा में पुलिस रेंज का शीर्ष अधिकारी अपर महानिदेशक से कम पद का अधिकारी नहीं होता है।
(b) हरियाणा में पाँच पुलिस रेंज हैं।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(1) केवल (b)
(2) (a) और (b) दोनों
(3) न तो (a) और न ही (b)
(4) केवल (a)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

93. जनसंख्या की दृष्टि से हरियाणा का भारत में कौन-सा स्थान है?
(1) 17
(2) 18
(3) 19
(4) 16
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

94. निम्नलिखित में से हरियाणा का कौनसा जिला राजस्थान के साथ सीमा साझा नहीं करता है?
(1) रोहतक
(2) भिवानी
(3) महेन्द्रगढ़
(4) सिरसा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

95. राव तुलाराम ने राव गोपाल देव और राव धन सिंह के साथ अहिरों को कहाँ एकत्रित किया और 1857 में अंग्रेजों के साथ युद्ध किया?
(1) अम्बाला
(2) झज्जर
(3) रोहतक
(4) नसीबपुर किला
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

96. सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
(a) हरियाणा का जीएसडीपी, पंजाब के जीएसडीपी से कम है ।
(b) हरियाणा का जीएसडीपी राजस्थान के जीएसडीपी से कम है।
निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(1) केवल (b)
(2) (a) और (b) दोनों
(3) न तो (a) और न ही (b)
(4) केवल (a)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

97. भारत में एक मात्र सक्रिय वाष्प लोको शेड कहाँ अवस्थित है?
(1) अम्बाला
(2) सोनीपत
(3) रेवाड़ी
(4) पानीपत
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

98. निम्नलिखित में से हरियाणा का कौनसा जिला सुदूर उत्तर में स्थित है?
(1) पंचकुला
(2) कुरुक्षेत्र
(3) कैथल
(4) यमुनानगर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

99. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
(a) हरियाणा ने रणजी ट्राफी कभी नहीं जीती।
(b) हरियाणा ने एकबार ईरानी ट्राफी जीती।
उपर्युक्त में से कौन सी /से कथन सही है/हैं?
(1) केवल (b)
(2) (a) और। (b) दोनों
(3) न तो (a) और न ही (b)
(4) केवल (8)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

100. हरियाणा के निम्नलिखित खिलाड़ियों में से किसने 2020 में मेजर ध्यान चन्द खेल रत्न पुरस्कार जीता था?
(1) विनेश फोगाट
(2) दीपा मलिक
(3) सुशील कुमार
(4) विजेन्द्र सिंह
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

To download this book for free, you can click on the Below link and download the PDF.


Click Here to Download Haryana CET Group D 22 October 2023 Evening Shift Paper with Solution

 

हरियाणा CET Group D 2023 All Shift Paper Analysis यहाँ से Download करें
21 October 2023 (Morning Shift) paper Download Now
21 October 2023 (Evening Shift) paper Download Now
22 October 2023 (Morning Shift) paper Download Now
22 October 2023 (Evening Shift) paper Download Now

 

हरियाणा CET 2022 All Shift Paper यहाँ से Download करें
05 November 2022 (Morning Shift) paper Download Now
05 November 2022 (Evening Shift) paper Download Now
06 November 2022 (Morning Shift) paper Download Now
06 November 2022 (Evening Shift) paper Download Now

आप  सभी यहाँ से Haryana GK की Free में Pdf Download कर सकते है 

हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला गुरुग्राम (हिंदी & इंग्लिश )
CLICK HERE
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला मेवात (हिंदी & इंग्लिश )
CLICK HERE
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला चरखी दादरी (हिंदी & इंग्लिश )
CLICK HERE
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला रेवाड़ी (हिंदी & इंग्लिश )
CLICK HERE
हरियाणा राज्य की प्रमुख नहरें एवं सिचाई परियोजना
CLICK HERE
हरियाणा राज्य की प्रमुख नदिया 
CLICK HERE
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला पलवल
CLICK HERE
हरियाणा की जिलेवार प्रसिद्ध झीले
CLICK HERE
हरियाणा के जिलेवार प्रसिद्ध मेले  उत्सव CLICK HERE
1650+ Haryana GK One Liner Question Pdf in Hindi CLICK HERE
Haryana Gk 500+ MCQ’s  Question CLICK HERE
Haryana Gk 500+ One Liner Question In Hindi CLICK HERE
Haryana Gk 500+ One Liner Question In English CLICK HERE
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला महेन्द्रगढ़
CLICK HERE
Other Haryana Exam Pdf & Quiz CLICK HERE

आप  सभी यहाँ से Free में Pdf Download कर सकते है 

Biology 1100+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Biology 1100+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
SSC CGL General Awareness 1100+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Railway NTPC General Awareness 1000+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Railway NTPC General Awareness 1000+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Polity 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Polity 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Economics 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Economics 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
History 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
History  500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Geography 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Geography 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Chemistry 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Chemistry 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
SSC CGL General Awareness Practice Set Pdf In English CLICK HERE
Physics 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Physics 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Computer 300+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
DRDO / SSC MTS 500+ One Liner General Awareness Question pdf in Hindi CLICK HERE
DRDO / SSC MTS 500+ One Liner General Awareness Question pdf in English CLICK HERE

हमारालक्ष्य

इस  Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know

                    Thanks For Visiting

www.Naukriaspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − two =

error: Content is protected !!
Scroll to Top