हरियाणा की हर बड़ी से छोटी सरकारी नौकरी अपडेट के लिए WhatsApp और Telegram चैनल ज्वाइन करे। |
नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में Haryana CET Group D Exam 21/10/2023 (Evening Shift) में आए सभी प्रश्न को कवर किया गया हैं जो कि आने वालीं सभी ग्रुप डी शिफ्टो व हरियाणा की सभी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी हैं।
1. जब प्राकृतिक उत्पादों को विनिर्माण के माध्यमों से अन्य रूपों में परिवर्तित किया जाता है तो इसे किस रूप में जाना जाता है ?
(1) तृतीयक क्षेत्र
(2) औद्योगिक क्षेत्र
(3) प्राथमिक क्षेत्र
(4) द्वितीयक क्षेत्र
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
2. मध्य प्रदेश के किस जिले में खजुराहो समूह के स्मारक स्थित हैं ?
(1) छतरपुर
(2) जबलपुर
(3) ग्वालियर
(4) इंदौर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
3. भारत में निम्नलिखित में से कौन सा पंचायती राज प्रणाली का भाग नहीं है?
(1) जिला परिषद्
(2) ग्राम परिषद्
(3) ग्राम सभा
(4) ग्राम पंचायत
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
4. राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय कहाँ स्थित है?
(1) नई दिल्ली
(2) कोलकाता
(3) मुम्बई
(4) नागपुर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
5. भारत ने वर्ष 2023 में आयोजित एशिया कप एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में किस देश को पराजित किया था ?
(1) श्रीलंका
(2) नेपाल
(3) पाकिस्तान
(4) बंग्लादेश
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
6. संयुक्त राष्ट्र ने किस वर्ष में उपभोक्ता संरक्षण के लिए संयुक्त राष्ट्र दिशानिर्देशों को अपनाया?
(1) 1985
(2) 1990
(3) 1986
(4) 1987
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
7. सलारजंग संग्रहालय कहाँ स्थित है?
(1) मैसूर
(2) गोवा
(3) भोपाल
(4) हैदराबाद
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
8. लोकतांत्रिक सरकारों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए। कौन सा कथन सही नहीं है?
(1) लोकतंत्र को प्रतिनिधात्मक लोकतंत्र के रूप में जाना जाता है।
(2) लोकतंत्र सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार की गारंटी देताहै।
(3) लोकतंत्र में लोगों को अपने नेताओं को निर्वाचित करने का अधिकार होता है।
(4) लोकतंत्र को अल्पतंत्र के रूप में भी जाना जाता है।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते है।
(9) पृथ्वी को ‘नीला ग्रह’ क्यों कहा जाता है ?
(1) क्योंकि इसमें जीवन है।
(2) क्योंकि पृथ्वी का 91 प्रतिशत से अधिक पानी से आच्छादित है।
(3) क्योंकि इसका रंग नीला है।
(4) क्योंकि पृथ्वी का 71 प्रतिशत से अधिक पानी से आच्छादित है।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
10. गाँधीजी दक्षिण अफ्रीका से भारत में किस वर्ष में वापस आए थे?
(1) 1917
(2) 1921
(3) 1907
(4) 1915
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
11. भारत के राजनीतिक भविष्य को निर्धारित करने के लिए ब्रिटिश सरकार ने 1927 में एक आयोग को भेजा था, जिसका नेतृत्व किया था :
(1) लार्ड हेस्टिंग्स
(2) लार्ड साइमन
(3) जनरल डायर
(4) रोबर्ट क्लाइव
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
12. सुमेलित कीजिए :
सूची- -I सूची -II
(A) रयोद (I)गाँव
(B) महत्व (II)खेतिहर
(C) निज (III) रयोत की भूमि पर खेती करना
(D) रयोती (IV) अपनी भूमि पर खेती करना
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(1) (A)-(III), (B)-(II), (C)-(IV), (D)-(I)
(2) (A)-(I), (B)-(IV), (C)-(II), (D)-(III)
(3) (A)-(IV), (B)-(III), (C)-(II), (D)-(I)
(4) (A)-(II), (B)-(I), (C)-(IV), (D)-(III)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
13. किस महाद्वीप में देशों की संख्या सबसे अधिक है ?
(1) अफ्रीका
(2) दक्षिण अमरीका
(3) एशिया
(4) यूरोप
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
14. किस लकड़ी से सबसे बढ़िया बल्ले बनाए जाते हैं ?
(1) वट – वृक्ष
(2) विलो- वृक्ष
(3) ताड़ – वृक्ष
(4) चीड़ – वृक्ष
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
15. खबर लहरिया समाचारपत्र जो उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में आठ दलित महिलाओं द्वारा चलाया जाता है, किस स्थानीय भाषा में प्रकाशित होता है?
(1) पिशोनी
(2) अवधी
(3) बुंदेली
(4) तुलू
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
16. वे पदार्थ जो लाल लिट्मस को नीले रंग में बदल देते हैं, वे प्रकृतित: ———— होते हैं।
(1) उदासीन
(2) अम्लीय या क्षारीय
(3) अम्लीय
(4) क्षारीय
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
17. मनुष्य के शरीर का सामान्य तापमान होता है:
(1) 98.4°C
(2) 98°C
(3) 35°C
(4) 37°C
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
18. निम्नलिखित में से कौन रक्त के थक्के बनाने में सहायता करताहै?
(1) प्लेट्लेट्स
(2) सफेद रक्त कोशिकाएँ
(3) हिमोग्लोबिन
(4) लाल रक्त कणिकाएँ
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
19. संचारी रोगों का सबसे आम वाहक कौन है ?
(1) व्याध – पतंग
(2) चींटी
(3) घरेलू मक्खी
(4) फलमक्खी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
20. वे प्रजातियाँ जो एक विशेष क्षेत्र में ही पाई जाती हैं उन्हें कहते है।
(1) संकटापन्न
(2) स्थानिक
(3) दुर्लभ
(4) विलुप्त
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
21. निम्नलिखत में से अधातु का चयन करें:
(1) लोहा
(2) सोडियम
3) सल्फर
(4) तांबा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
22. कालम – I में दिए गए मदों को कालम – II में दिए गए मदों के साथ सुमेलित कीजिए।
I II
(A) क्लोरोप्लास्ट (I) फलीदार पौधा
(B) राइजोबियस (II) परजीवी पौधा
(C) अमरबेल (III) पत्ता
(D) पिचर पौधा (IV) कीटभक्षी पौधा
सही विकल्प चुनिए :
(1) (A)-(III), (B)-(II), (C)-(IV), (D)-(I)
(2) (A)-(II), (B)-(III), (C)-(I), (D)-(TV)
(3) (A)-(III), (B)-(I), (C)-(II), (D)-(IV)
(4) (A)-(III), (B)-(II), (C)-(I), (D)-(IV)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
23. कालम – I में दिए गए मदों को कालम – II, में दिए गए मदों के साथ सुमेलित कीजिए:
I II
(A) टाइफाइड (I) विषाणु
(B) हेपाटाइटिस (II) कवक
(C) मलेरिया (III) जीवाणु
(D) गेहूँ का किट्ट (IV) प्रोटोजोआ
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(1) (A)-(III), (B)-(II), (C)-(IV), (D)-(I)
(2) (2) (A)-(I), (B)-(III), (C)-(II), (D)-(IV)
(3) (A)-(II), (B)-(I), (C)-(III), (D)-(IV)
(4) (A)-(III), (B)-(I), (C)-(IV), (D)-(II)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
24. यदि एक पिंड 100 km की दूरी 5 घंटों में तय करता है तो इसकी रफ्तार होगी।
(1) 20 कि.मी./घंटा
(2) 500 कि.मी./घंटा
(3) 20 मीटर / घंटा
(4) 20 सेंटीमीटर / घंटा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
25. निम्नलिखित में से कौन-सा उष्मा का सबसे उत्तम चालक है?
(1) चाँदी
(2) अलुमीनियम
(3) काष्ठ
(4) एक किरोसीन
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
26. रतौंधी ——— की कमी के कारण होती है।
(1) विटामिन C
(2) विटामिन D
(3) विटामिन A
(4) विटामिन B
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
27. तिलचट्टा वायु नलिकाओं के नेटवर्क के माध्यम से साँस लेता है, जिन्हें —– —– कहा जाता है।
(1) झिल्ली
(2) रंध्र
(2) गलफड़ा
(4) श्वासनली
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
28. निम्नलिखित में से कौन सा अल्पता से संबंधित रोग नहीं है?
(1) घेघा
(2) स्कर्वी
(3) एनीमिया
(4) मलेरिया
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
29. निम्नलिखित में से कौन सा ग्रह लाल रंग का दिखता है?
(1) शुक्र
(2) मंगल
(3) पृथ्वी
(4) बुध
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
30. कालम – I में दिए गए मदों को कालम – II में दिए गए मदों के साथ सुमेलित करें :
I (पाचन अंग) II (प्रक्रिया)
(A) छोटी आँत (I) भोजन चबाना
(B) बड़ी आँत (II) भोजन का विलोडन
(C) उदर (III) भोजन का अवशोषण
(D) मुह (IV) मल का बनना
सही विकल्प चुनिए :
(1) (A)-(III), (B)-(IV), (C)-(I), (D)-(II)
(2) (A)-(III), (B)-(IV), (C)-(II), (D)-(I)
(3) (A)-(IV), (B)-(III), (C)-(I), (D)-(II)
(4) (A)-(IV), (B)-(I), (C)-(III), (D)-(II)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
31. दो कथन और उसके बाद दो निष्कर्ष (I) और (II) दिए गए हैं।
दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए चाहे वे सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्न ही क्यों न प्रतीत होते हों, निर्णय करें कि कौन सा/से निष्कर्ष दिए गए कथनों के आधार पर तर्कसंगत रूप से निकलता है/ निकलते हैं।
कथन: कुछ कुत्ते मछलियाँ हैं।
कुछ मछलियाँ पक्षी हैं।
निष्कर्ष : (I) कुछ कुत्ते पक्षी हैं।
(II) कुछ पक्षी कुत्ते हैं।
(1) निष्कर्ष (I) और (II) दोनों निकलते हैं।
(2) न तो निष्कर्ष (I) और न ही (II) निकलता है।
(3) केवल निष्कर्ष (I) निकलता है।
(4) केवल निष्कर्ष (II) निकलता है।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
32. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित
है जैसे दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।
मच्छर : मलेरिया : चूहा : ?
(1) रेबीज
(2) टाइफाइड
(3) प्लेग
(4) डेंगू
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
33. विषम का चयन कीजिए।
(1) गौरैया
(2) तोता
(3) कबूतर
(4) कीवी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
34. नीचे अंग्रेजी अक्षरों के समूह को अव्यवस्थित क्रम में दिया गया है। संख्याओं के उस संयोजन का चयन करे जिसके अनुसार अक्षरों को व्यवस्थित करने पर एक अर्थपूर्ण शब्द बनें।
L N S A I G
1 2 3 4 5 6
(1) 3, 5, 4, 2, 6, 1
(2) 2, 6, 3, 1, 4, 5
(3) 5, 4, 2, 1, 6, 3
(4) 3, 5, 6, 2, 4, 1
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
35. यदि एक निश्चित कूटभाषा में MUSSOORIE’ को ‘OTURQNTHG’ लिखा जाता है, तो उसी कूटभाषा में ‘DELHI’ को क्या लिखा जाएगा ?
(1) FCNFK
(2) FCNGJ
(3) FDMGK
(4) FDNGK
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
36. नीचे दी गई जानकारी को पढ़कर दिये गए प्रश्न का उत्तर दें।
A * B का अर्थ है, ‘B, A का भाई है’।
A $ B का अर्थ है, ‘A, B की पत्नी है’।
A # B का अर्थ है ‘B, A का पुत्र है’।
यदि P$ Q * R # S’ है, तो नीचे दिया गया कौन सा कथन सत्य है ?
(1) R, Q के पिता हैं।
(2) S, Q का भतीजा है।
(3) S, P का पुत्र है।
(4) R, P के ससुर हैं।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
37. दी गई श्रृंखला में लुप्त पद —-?—- को ज्ञात कीजिए ।
125, 25, 5, ? 1/5, 1/25, 1/125
(1) 1
(2) -2
(3) 2
(4) -1
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
38. सरिता 24 m पश्चिम की ओर चलने के बाद अपने दाएँ मुड़कर 24 m चलती है इसके बाद वह अपने बाएँ मुड़ती है और 16 m चलती है। पुन: वह अपने बाएँ मुड़कर 24 m चलती है। सरिता अब अपने आरंभिक बिंदु से कितनी दूर तथा किस दिशा में है?
(1) 40m, उत्तर
(2) 40m, पश्चिम
(3) 32m, उत्तर
(4) 48m, पश्चिम
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
39. छह मित्र P, Q, R, S, T और U उत्तर की ओर मुँह करके एक पंक्ति में खड़े हैं, लेकिन आवश्यक नहीं है कि उसी क्रम में हो। ‘P’, T के बाएँ और ‘R’ के दाएँ है । ‘Q’, T’ के दाएँ लेकिन ‘S’ के बाएँ है और ‘S’, ‘U’ के बाएँ ओर है। ‘Q’ के पड़ोसी कौन हैं ?
(1) T और S
(2) P और R
(3) T और U
(4) P और T
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
40. प्रियंका का जन्मदिन किसी महीने के तीसरे शुक्रवार को है। उसी महीने का चौथा दिन महीने का पहला सोमवार है। प्रियंका के जन्मदिन का दिनांक क्या है?
(1) 22
(2) 15
(3) 23
(4) 21
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
41. (0.5×0.5+0.5+5) बराबर है :
(1) 0.35
(2) 0.45
(3) 0.15
(4) 0.25
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
42. तीन संख्याओं 2p, 5 p तथा 7 p का L.C.M. है :
(1) 75 p
(2) 70 p3
(3) 70 p
(4) 65 p
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
43. किस राशि पर 3 सही 3/4% वार्षिक दर से 2 सही 1/2 वर्षों का साधारण ब्याज ₹210 है ?
(1) ₹2,800
(2) ₹2,500
(3) ₹1,580
(3) ₹2400
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
44. यदि a तथा b दो भिन्न पूर्णांक हैं, तो निम्न में से कौन-सा गलत है?
(1) a+0 = 0+a = a
(2) a-0 = a # 0 – a
(3) a+b = b+a
(4) a-b = b-a
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
45. एक संख्या को दो भागों में इस प्रकार विभाजित किया गया कि पहले भाग के 5 गुना को दूसरे भाग के 11 गुना में जोड़ने पर संख्या का 7 गुना प्राप्त हुआ। पहले भाग का दूसरे भाग से अनुपात है:
(1) 1:2
(2) 2:3
(3) 2:1
(4) 5:11
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
46. किसी संख्या का आधा दूसरी संख्या के 65% के बराबर है। पहली संख्या का दूसरी संख्या से अनुपात है:
(1) 13:8
(2) 13:10
(3) 10: 13
(4) 8:13
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
47. 10m x 10m x 5m विमाओं वाले कमरे में रखी जा सकने वाली लम्बी से लम्बी छड़ की लंबाई है?
(1) 10√2 m
(2) 5√3 m
(3) 15√3 m
(4) 15m
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
48. कितने वर्षों में, ₹800 की राशि 10% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से ₹926.10 हो जाएगी जबकि ब्याज प्रति छमाही संयोजित होता है?
(1) 2 सही 1/3 वर्ष
(2) 2 सही 1/2 वर्ष
(3) 1 सही 1/3 वर्ष
(4) 1 सही 1/2 वर्ष
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
49. 20 लीटर दूध तथा पानी के मिश्रण में दूध तथा पानी का अनुपात 3:1 है। इस मिश्रण में कितना दूध और डाला जाए कि यह अनुपात 4:1 हो जाए ?
(1) 5 लीटर
(2) 6 लीटर
(3) 7 लीटर
(4) 4 लीटर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
50. 0.2 x 0.2 + 0.01 को सरल करने पर, प्राप्त होगा :
0.1 x 0.1 + 0.02
(1) 41/4
(2) 9/5
(3) 5/3
(4) 41/12
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
51. यदि किसी वस्तु का विक्रय मूल्य उसके क्रय मूल्य का 4/3 गुना है, तो इस सौदे में लाभ प्रतिशत है :
(1) 25 सही ½ %
(2) 33 सही ½ %
(3) 16 सही 2/3 %
(4) 20 सही ½ %
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
52. A एक कार्य का 1/4 भाग 10 दिन में कर सकता है, B उसी कार्य का 40% भाग करने में 20 दिन लगाता है जबकि C उसी कार्य का 1/3 भाग 13 दिन में कर सकता है। तीनों में कौन उस पूरे कार्य को सबसे कम समय में कर सकता है?
(1) C
(2) A तथा C दोनों
(3) A
(4) B
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
53. यदि (a + b) : (b+c) : (c+a) = 6 : 7 : 8 तथा a+b+c=14 है, तो c है ?
(1) 8
(2) 14
(3) 6
(4) 7
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
54. A, B तथा C ने मिलकर एक व्यापार में ₹ 50,000 लगाए। यदि A ने B से ₹4,000 अधिक लगाए तथा B ने C से ₹ 5,000 अधिक लगाए, तो ₹ 35,000 के कुल लाभ में A का भाग है :
(1) 13,600
(2) 14,700
(3) 8,400
(4) 11,900
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
55. एक कार 1 सेकंड में 20 मीटर चलती है। किमी / घंटा में 5 इसकी गति है :
(1) 36
(2) 20
(3) 18
(4) 72
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
56.Choose the alternative which best expresses the given sentence in Active Voice. The invitation cards will be sent today.
(1) They will be sending the invitation cards today.
(2) They will send the invitation cards today.
(3) They will sent the invitation cards today.
(4) They will have sent the invitation cards today.
(5) Not attempted
57. Choose the most appropriate alternative to fill in the blank.
The noise comes from ___ the river.
(1) over
(2) across
(3) against
(4) besides
(5) Not attempted
58. Find out the correct indirect speech of the following sentence.
He said, “Do you know German ?”
(1) He asked me if I knew German.
(2) I asked him if he knew German.
(3) He asked me to know German.
(4) He asked me if he knew German.
(5) Not attempted
59. Find out the part of the sentence which has an error.
If he is a millionaire, he would help
(a) (b)
the Millennium Project, in the future.
(c) (d)
(1) (c)
(2) (d)
(3) (a)
(4) (b)
(5) Not attempted
60. Find out the antonym of ‘absurd’.
(1) sane
(2) refuse
(3) silly
(4) anxious
(5) Not attempted
61. Pick out the synonym of the underlined word in the following sentence.
The cellphone industry has ushered a new phase of communication.
(1) heralded
(2) collapsed
(3) completed
(4) given up
(5) Not attempted
62. Fill in the blank with the appropriate option given below.
If you ______ no confidence in self, you are twice defeated in life.
(1) have
(2) having
(3) has
(4) had not
(5) Not attempted
63. Choose the alternative which best expresses the meaning of the underlined idiom.
He had to confess his crime because he was caught red handed.
(1) Caught very late
(2) Caught while doing the crime
(3) Caught sleeping
(4) Caught easily
(5) Not attempted
64. Pick out the correctly spelt word.
(1) minipulation
(2) manipeulation
(3) manipulation
(4) menipulation
(5) Not attempted
65. Choose the most appropriate option to fill in the blank.
Many beggars sat ____ the wall of the temple.
(1) along
(2) in
(3) on
(4) besides
(5) Not attempted
66. निम्नलिखित किस वाक्य में विराम चिन्ह का उपयुक्त प्रयोग हुआ है ?
(1) किसी समय में; एक न्यायप्रिय राजा था।
(2) पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
(3) बारिश बंद हो गई है ?
(A) तुम्हें यहाँ ! किसने बुलाया है।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
67. ‘आप विश्वास के योग्य नहीं हैं’ वाक्य के रेखांकित अंश के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द है :
(1) विश्वसनीय
(2) विश्वासदायी
(3) विश्वासवान
(4) विश्वासी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
68. ‘मेरी आत्मजा अब विदेश में रहती है ‘ वाक्य के रेखांकित शब्द के लिए सर्वाधिक उपयुक्त पर्यायवाची शब्द है :
(1) पत्नी
(2) बहन
(3) बेटी
(4) माँ
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
69. ‘चादर के बाहर पैर पसारना’ मुहावरे का उपयुक्त अर्थ है :
(1) थोड़े दिन का दुख
(2) दबी हुई बात फिर से उभारना
(3) कठिन परिश्रम करना
(4) आय से अधिक व्यय करना
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
70. ‘परमार्थ’ शब्द का सर्वाधिक उपयुक्त संधि-विच्छेद है।
(1) परम + मार्थ
(2) परम + अर्थ
(3) पर + मार्थ
(4) प + रमार्थ
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
71. निम्नांकित विकल्पों में से तद्भव शब्द का चुनाव कीजिए
(1) दूर्वा
(2) वक
(3) मूल्य
(4) दीप
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
72. ‘ऊँची दुकान फीका पकवान’ लोकोक्ति का अर्थ है:
(1) गुण के विरुद्ध नाम होना
(2) केवल
(3) उच्च और साधारण की तुलना कैसी
(4) न कारण होगा, न कार्य होगा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
73. दिए गए किस शब्द की वर्तनी शुद्ध नहीं है ?
(1) क्रमनिष्ठ
(2) पृथुल
(3) प्रतिनिधि
(4) वत्सल
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
74. शब्द और उसके विलोम का कौन-सा जोड़ा सर्वाधिक उपयुक्त है?
(1) अमर मर्त्य
(2) अति उत्तम
(3) अन्त उदय
(4) अस्त आदि
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
75. दिया गया कौन-सा विकल्प कर्मकारक का सही उदाहरण है ?
(1) भूखे को रोटी चाहिए
(2) सरिता ने भाषण दिया
(3) सुरेश पुस्तक पढ़ता है
(4) वह खेत जोतेगा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
76. हरियाणा में ‘महारा गाँव जगमग गाँव’ योजना के अन्तर्गत वर्तमान में लगभग कितने गाँवों को शामिल किया गया हैं ?
(1) 5,300
(2) 4,200
(3) 6,500
(4) 6,000
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
77. मोतीलाल नेहरू खेल विद्यालय के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
(a) यह राय, सोनीपत में स्थित है।
(b) यह सी.बी.एस.ई. से सम्बद्ध है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(1) (a) और (b) दोनों
(2) न तो (a) और न ही (b)
(3) केवल (a)
(4) केवल (b)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
78. हरियाणा की ग्रामीण जनसंख्या राज्य की कुल जनसंख्या का लगभग कितना प्रतिशत है?
(1)50%
(2) 45%
(3) 65%
(4) 55%
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
79. हरियाणा और भारत को खिलाड़ी देने के लिए प्रसिद्ध भैंसवाल कलां किस जिले में स्थित है?
(1) भिवानी
(2) सोनीपत
(3)रोहतक
(4) करनाल
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
80. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ियों के लिए जाना जाता है?
(1) पंचकुला
(2) शाहाबाद
(3) फरीदाबाद
(4) गुरुग्राम
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
81. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
(a) मसानी बैराज रेवाड़ी जिले में है।
(b) कौशल्या बाँध पिंजोर में स्थित है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(1) (a) और (b) दोनों
(2) न तो (a) और न ही (b)
(3) केवल (a)
(4) केवल (b)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
82. निम्न में से कौन-सा हरियाणा का नृत्य रूप नहीं है ?
(1) लूर
(2) खोरिया
(4) तालगडी
(3) फाग
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
83. हरियाणा किस वर्ष पूर्ण राज्य बना ?
(1) 1971
(2) 1963
(3) 1962
(4) 1966
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
84. हरियाणा में कितने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र है ?
(1) 92
(2) 94
(3) 88
(4) 90
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
85. निम्नलिखित में कौन संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्यों में से हरियाणा काडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे ?
(1) माता प्रसाद
(2) सुबीर दत्ता
(3) पी.सी. होता
(4) एस. के. मिश्रा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
86. निम्नलिखित में से कौन हरियाणा की नहर नेटवर्क प्रणाली में नहीं है ?
(1) यमुना प्रणाली
(2) सिंधु प्रणाली
(3) भाखड़ा प्रणाली
(4) लिफ्ट प्रणाली
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
87. निम्नलिखित में से हरियाणा का कौन सा जिला पंजाब और राजस्थान के साथ सीमा साझा करता है ?
(1) हिसार
(2) सिरसा
(3) कैथल
(4) जिंद
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
88. हरियाणा का राज्य पशु कौन सा है ?
(1) ऊँट
(2) काला हिरण
(3) हाथी
(4) बाघ
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
89. निम्नलिखित में से कौन-सा हरियाणा का पारंपरिक पोशाक का हिस्सा नहीं है ?
(1) दामन
(2) चोरनो
(3) पगड़ी
(4) चुंदर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
90. बीर शिकारगढ़ वन्यजीव अभ्यारण्य कहाँ अवस्थित है ?
(1) पंचकुला
(2) करनाल
(3) कैथल
(4) जीन्द
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
91. ‘कीर्ति चक्र’ पुरस्कार विजेता को कितने एकबारगी नकद धन राशि दी जाती है ?
(1) 75,00,000
(2) 25,00,000
(3) 51,00,000
(4) 1,00,00,00
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
92. चिंकारा प्रजनन केन्द्र कहाँ अवस्थित है ?
(1) मोरनी, पंचकुला
(2) कैरू, भिवानी
(3) पिपली, कुरूक्षेत्र
(4) हिसार
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
93. भारतीय प्रबंधन संस्थान हरियाणा में कहाँ अवस्थित है ?
(1) भिवानी
(2) करनाल
(3) पंचकुला
(4) रोहतक
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
94. राज्य के दो सबसे महत्वपूर्ण स्मारक “लाट और हुमायूं मस्जिद” किस स्थान पर स्थित हैं ?
(1) कुरूक्षेत्र
(2) नौरंगाबाद
(3) फतेहाबाद
(4) महेन्द्रगढ़
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
95. उस जगह की पहचान कीजिए जहाँ गुरु गोविंद सिंह पहाड़ी राजाओं के साथ युद्ध के बाद 52 दिनों तक रूके थे ?
(1) धामताना साहिब
(2) गुरुद्वारा लखन माजरा
(3) गुरुद्वारा कपाल मोचन
(4) गुरुद्वारा दमदमा साहिब
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
96. पानीपत का तीसरा युद्ध निम्नलिखित में से किसके बीच हुआ था ?
(1) शाह आलम और मोहम्मद शाह
(2) गुरु गोविंद सिंह और औरंगजेब
(3) नादिर शाह और औरंगजेब
(4) अहमद शाह अब्दाली और मराठा
(5) उत्तर नहीं
97. प्रत्येक माह का कौन-सा दिन “तिथि भोजन बेटी का जन्मदिन स्कूल में अभिनंदन” के रूप में मनाया जाता है?
(1) तीसरा मंगलवार
(2) चौथा मंगलवार
(3) पहला मंगलवार
(4) दूसरा मंगलवार
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
98. भारत की पर्यावरण रिपोर्ट, 2022 के अनुसार सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी -2030) हासिल करने में हरियाणा राज्य का कौन-सा स्थान है ?
(1) छठा
(2) आठवाँ
(3) पहला
(4) तीसरा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
99. हरियाणा राज्य की एक राज्य योजना- विधवा पेंशन के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ।
(a) 21 वर्ष और इससे अधिक आयु की महिला पात्र है।
(b) इसमें ₹ 1,800 प्रति माह भत्ता दिया जाता है। उपर्युक्त में से कौन-सा /से कथन सही है/हैं?
(1) (a) और (b) दोनों
(2) न तो (a) और न ही (b)
(3) केवल (a)
(4) केवल (b)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
100. सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जी.एस.डी.पी.) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
(1) हरियाणा का जी.एस.डी.पी. कर्नाटक के जी.एस.डी.पी. से अधिक है।
(b) महाराष्ट्र का जी. एस. डी. पी. हरियाणा के जी. एस. डी. पी. से अधिक है।
उपर्युक्त में से कौन-सा /से कथन सही है/हैं?
(1) (a) और (b) दोनों
(2) न तो (a) और न ही (b)
(3) केवल (a)
(4) केवल (b)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
To download this book for free, you can click on the Below link and download the PDF.
Click Here to Download Haryana CET Group D 21 October 2023 Evening Shift Paper with Solution
हरियाणा CET Group D 2023 All Shift Paper Analysis यहाँ से Download करें | |
21 October 2023 (Morning Shift) paper | Download Now |
21 October 2023 (Evening Shift) paper | Download Now |
22 October 2023 (Morning Shift) paper | Download Now |
22 October 2023 (Evening Shift) paper | Download Now |
हरियाणा CET 2022 All Shift Paper यहाँ से Download करें | |
05 November 2022 (Morning Shift) paper | Download Now |
05 November 2022 (Evening Shift) paper | Download Now |
06 November 2022 (Morning Shift) paper | Download Now |
06 November 2022 (Evening Shift) paper | Download Now |
आप सभी यहाँ से Haryana GK की Free में Pdf Download कर सकते है |
|
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला गुरुग्राम (हिंदी & इंग्लिश ) |
CLICK HERE |
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला मेवात (हिंदी & इंग्लिश ) |
CLICK HERE |
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला चरखी दादरी (हिंदी & इंग्लिश ) |
CLICK HERE |
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला रेवाड़ी (हिंदी & इंग्लिश ) |
CLICK HERE |
हरियाणा राज्य की प्रमुख नहरें एवं सिचाई परियोजना |
CLICK HERE |
हरियाणा राज्य की प्रमुख नदिया |
CLICK HERE |
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला पलवल |
CLICK HERE |
हरियाणा की जिलेवार प्रसिद्ध झीले |
CLICK HERE |
हरियाणा के जिलेवार प्रसिद्ध मेले व उत्सव | CLICK HERE |
1650+ Haryana GK One Liner Question Pdf in Hindi | CLICK HERE |
Haryana Gk 500+ MCQ’s Question | CLICK HERE |
Haryana Gk 500+ One Liner Question In Hindi | CLICK HERE |
Haryana Gk 500+ One Liner Question In English | CLICK HERE |
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला महेन्द्रगढ़ |
CLICK HERE |
Other Haryana Exam Pdf & Quiz | CLICK HERE |
आप सभी यहाँ से Free में Pdf Download कर सकते है |
|
Biology 1100+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Biology 1100+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
SSC CGL General Awareness 1100+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Railway NTPC General Awareness 1000+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Railway NTPC General Awareness 1000+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Polity 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Polity 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Economics 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Economics 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
History 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
History 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Geography 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Geography 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Chemistry 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Chemistry 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
SSC CGL General Awareness Practice Set Pdf In English | CLICK HERE |
Physics 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Physics 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Computer 300+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
DRDO / SSC MTS 500+ One Liner General Awareness Question pdf in Hindi | CLICK HERE |
DRDO / SSC MTS 500+ One Liner General Awareness Question pdf in English | CLICK HERE |
हमारालक्ष्य
इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।
You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know
Thanks For Visiting